31/05/2025
तिथि: 29 मई 2025
बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मचारी सत्य कुमार कन्नौजिया की मौत – अब तक नहीं मिली कोई सरकारी सहायता
गोरखपुर:
दिनांक 10 मई 2025 को बिजली विभाग की लापरवाही के चलते शास्त्री चौक स्थित बिजली उपकेंद्र पर कार्यरत संविदा कर्मचारी श्री सत्य कुमार कन्नौजिया के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसकी वजह से अंततः उनकी 28 मई 2025 को मृत्यु हो गई।
घटना के अनुसार, श्री कन्नौजिया को नगर निगम परिसर स्थित गेट के पास 11000 वोल्ट की लाइन को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ना पड़ा। उन्होंने विभाग को पहले ही सूचना दी थी और विभाग ने उन्हें बिजली कटने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन बिजली आपूर्ति चालू रही, जिससे उन्हें करंट लग गया। गंभीर रूप से घायल श्री कन्नौजिया को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां 25 मई को उनका दाहिना हाथ काटना पड़ा। इलाज के बाद 26 मई को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, परंतु तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गोरखनाथ चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ा, जहां 28 मई को उनका निधन हो गया।
इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद न तो बिजली विभाग ने कोई सहायता दी है और न ही शासन की ओर से कोई मदद अब तक उनके परिवार को दी गई है।
गौरतलब है कि श्री कन्नौजिया न केवल बिजली विभाग में संविदा कर्मी थे, बल्कि नागरिक सुरक्षा कोर में सेक्टर वार्डेन के रूप में भी बिना वेतन के जनसेवा में सक्रिय थे। यह जिम्मेदारी वे स्वयंसेवक के रूप में निभा रहे थे, जो प्रशासन की सुरक्षा योजनाओं में सहयोग हेतु होती है।
परिजनों का कहना है कि अब तक न विभाग की ओर से कोई अधिकारी मिलने आया है और न ही कोई मुआवज़ा या सहायता राशि प्रदान की गई है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और मांग की है कि –
दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए
मृतक के परिवार को कम से कम ₹50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए
परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए
संविदा कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ठोस नीति बनाई जाए
यदि इस प्रकार की लापरवाही पर समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो यह न केवल अन्य कर्मचारियों के जीवन के लिए खतरा बनेगा बल्कि शासन की जवाबदेही पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करेगा।