Dastak Ek Awaz

  • Home
  • Dastak Ek Awaz

Dastak Ek Awaz Media/Social activities

प्राथमिक सरकारी स्कूल किए जा रहे बंद जिसका विरोध आजाद समाज पार्टी ने किया
04/07/2025

प्राथमिक सरकारी स्कूल किए जा रहे बंद जिसका विरोध आजाद समाज पार्टी ने किया

03/07/2025

आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जी ज्ञापन सौपा जिला अधिकारी को

30/06/2025

नगीना सांसद को पुलिस ने रोका,

31/05/2025

तिथि: 29 मई 2025

बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मचारी सत्य कुमार कन्नौजिया की मौत – अब तक नहीं मिली कोई सरकारी सहायता

गोरखपुर:
दिनांक 10 मई 2025 को बिजली विभाग की लापरवाही के चलते शास्त्री चौक स्थित बिजली उपकेंद्र पर कार्यरत संविदा कर्मचारी श्री सत्य कुमार कन्नौजिया के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसकी वजह से अंततः उनकी 28 मई 2025 को मृत्यु हो गई।

घटना के अनुसार, श्री कन्नौजिया को नगर निगम परिसर स्थित गेट के पास 11000 वोल्ट की लाइन को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ना पड़ा। उन्होंने विभाग को पहले ही सूचना दी थी और विभाग ने उन्हें बिजली कटने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन बिजली आपूर्ति चालू रही, जिससे उन्हें करंट लग गया। गंभीर रूप से घायल श्री कन्नौजिया को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां 25 मई को उनका दाहिना हाथ काटना पड़ा। इलाज के बाद 26 मई को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, परंतु तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गोरखनाथ चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ा, जहां 28 मई को उनका निधन हो गया।

इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद न तो बिजली विभाग ने कोई सहायता दी है और न ही शासन की ओर से कोई मदद अब तक उनके परिवार को दी गई है।

गौरतलब है कि श्री कन्नौजिया न केवल बिजली विभाग में संविदा कर्मी थे, बल्कि नागरिक सुरक्षा कोर में सेक्टर वार्डेन के रूप में भी बिना वेतन के जनसेवा में सक्रिय थे। यह जिम्मेदारी वे स्वयंसेवक के रूप में निभा रहे थे, जो प्रशासन की सुरक्षा योजनाओं में सहयोग हेतु होती है।

परिजनों का कहना है कि अब तक न विभाग की ओर से कोई अधिकारी मिलने आया है और न ही कोई मुआवज़ा या सहायता राशि प्रदान की गई है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और मांग की है कि –

दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए

मृतक के परिवार को कम से कम ₹50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए

परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए

संविदा कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ठोस नीति बनाई जाए

यदि इस प्रकार की लापरवाही पर समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो यह न केवल अन्य कर्मचारियों के जीवन के लिए खतरा बनेगा बल्कि शासन की जवाबदेही पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करेगा।

23/05/2025

दुदही गांव, चौरी चौरा (गोरखपुर) में गाना बजाने को लेकर राजभर समाज और दलित समाज के बीच हुआ विवाद। विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। देखिए पूरी घटना का वीडियो और जानिए पक्षों की ओर से क्या कहा गया।

स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

#गोरखपुर #चौरीचौरा #दुदहीगांव #राजभरसमाज #दलितसमाज #मारपीट #गाना_विवाद

22/05/2025
https://youtu.be/Ur5lhSOJDOo?si=HjUZb9f-94Pe7gT4
29/04/2025

https://youtu.be/Ur5lhSOJDOo?si=HjUZb9f-94Pe7gT4

लोगों को जिसका था इंतजार अखिर कार गोरखपुर के PVR में लग गई PHULE।लोगों द्वारा इसको बहुत पसंद किया जा रहा है।मूवी में महा.....

https://youtu.be/Ur5lhSOJDOo?si=HzoFqQs0VimAvprl
29/04/2025

https://youtu.be/Ur5lhSOJDOo?si=HzoFqQs0VimAvprl

लोगों को जिसका था इंतजार अखिर कार गोरखपुर के PVR में लग गई PHULE।लोगों द्वारा इसको बहुत पसंद किया जा रहा है।मूवी में महा.....

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dastak Ek Awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dastak Ek Awaz:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share