PCM

PCM Factual news no slogans

People Communicating Media is committed as a news portal to gather and disseminate factual and unbiased news.

It is for the people to comprehend the essence of the news. Founder Editor Arun Kumar हमारे बारे में -

PCM (PEOPLE COMMUNICATING MEDIA ) एक न्यूज़ पोर्टल है।

यहाँ खबरें सत्य और तथ्य आधारित होती हैं, खबरें, विचार, विमर्श, सूचनाएं व् अन्य उनकी अपनी-अपनी प्रकृति में।

अपने आसपास देखिये, समाचारों के नाम पर एक संक्रामक-भ्रामक माहौल है, जातीय, क्षेत्रियता, साम्प्रदायिकता, पहचान, कट्टरता, लैंगिकता, अराज

कता, अस्मितावादी तथा कहीं-कहीं तो शांति-भाईचारा विरोधी भी। और, खबरें इन्हीं से संक्रमित कर आपको परोसी जा रही हैं।

समाज में 'बोलना कुछ और करना कुछ' एक आम रिवाज है जो सत्तासीन और सत्ताविरोधियों में समान है और संस्थानों में भी।

आज सत्य व् तथ्य को ख़ारिज कर उसकी जगह विभिन्न जातियों, साम्प्रदायिक, क्षेत्रियता आदि विचारों में घटना को लपेट कर परोसा जाता है ताकि समाज में सदभाव की जगह घृणा फैल सके। और, इससे वे आम जनता के सामूहिक सोच को नियंत्रित कर अपनी योजनाओं के अनुसार खबर गढ़ते हैं।

वे आम लोगों तक खबरों को ज्ञान की तरह परोसते हैं और खबरों से ज्यादा ज्ञान परोसते हैं।

निश्चित तौर पर वे जैसा सोचते और बोलते हैं, वैसे हीं लिखते भी हैं। न्यूज़ भी और व्यूज भी और इनके पार बसी हर चीज भी।

हम आपको सिर्फ सत्य और तथ्य से अवगत कराते हैं, विचार आप चुने व् तय करें !

-- संस्थापक संपादक, अरुण कुमार

24/10/2024

In Tamil Nadu, about 57 acres of land of Hindu farmers was recovered from the possession of Waqf.

The Hindu farmer family thanks the BJP leadership and Th H Raja Avl for this significant achievement.

Jio को बड़ा झटका लगा है!रिचार्ज के दाम बढ़ाने के बाद Jio को झटका ! 1 करोड़ से ज्यादा Jio ग्राहकों ने JIO सिम छोड़ दिए है...
21/10/2024

Jio को बड़ा झटका लगा है!

रिचार्ज के दाम बढ़ाने के बाद Jio को झटका ! 1 करोड़ से ज्यादा Jio ग्राहकों ने JIO सिम छोड़ दिए हैं। Jio ने Q2 FY25 के दौरान 10.9 मिलियन ग्राहक गंवा दिए हैं।

Jio का कुल सब्सक्राइबर बेस QoQ (तिमाही के आधार पर) 489.7 मिलियन से घटकर 478.8 मिलियन हो गया।

माना जा रहा है कि यह जुलाई 2024 के दौरान लागू किए गए टैरिफ बढ़ोतरी के कारण हुआ।

"एयर इंडिया के एक महिला कर्मी को माथे पर टिका लगाने से एक मुस्लिम महिला अधिकारी ने रोका"इस्लामिक कट्टरपंथ की प्रैक्टिस म...
21/10/2024

"एयर इंडिया के एक महिला कर्मी को माथे पर टिका लगाने से एक मुस्लिम महिला अधिकारी ने रोका"

इस्लामिक कट्टरपंथ की प्रैक्टिस में अब सिर्फ मुस्लिम पुरुष ही नहीं बल्कि मुस्लिम महिलाएं भी बहुत सक्रिय हो गई है। उदाहरण, एयर इंडिया एयरलाइंस में भी हिंदू विरोधी गतिविधि देखने को मिल रही है। एयरइंडिया एयरलाइंस में महिला कर्मी चंचल त्यागी ने जो आरोप लगाए हैं कि उनकी बॉस मेहजबीन अख्तर उन्हें अपने माथे पर टिका लगाने पर लगातार टोकती रहती है और अपमानित करती रहती है। दूसरी ओर वह मुस्लिम कर्मियों को ड्यूटी पर भी नमाज पढ़ने की इजाजत देती है।
चंचल त्यागी के आरोप अगर सही है तो एयर इंडिया जल्द से जल्द अधिकारी मेहजबीन अख्तर पर सख्त कार्रवाई करें।

चंचल त्यागी, जो पिछले 2.5 साल से एयरइंडिया एयरलाइंस में कार्य कर रही हैं। और अब प्रताड़ित होकर चंचल ने नौकरी छोड़ दी है।
Air India

असम के जमीयत उलेमा के प्रमुख और AIUDF (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) के नेता मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने एक बड़ा बय...
16/10/2024

असम के जमीयत उलेमा के प्रमुख और AIUDF (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) के नेता मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने एक बड़ा बयान दिया है। अजमेर ने कहा- 'भारत में नई संसद की इमारत वक्फ की जमीन पर बनी है। सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों ने इस बिल की समीक्षा के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का बहिष्कार किया है।' अजमल ने कहा कि पांच करोड़ लोगों ने जेपीसी को संदेश भेजकर इस बिल का बहिष्कार करने की अपील की है, जो बताता है कि इस बिल को लेकर लोगों में कितनी नाराजगी है।

https://x.com/newspcm/status/1846568406608216079?t=536LZuOW2hYrlIWhMRK4VA&s=19

संपादकीय -:-झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव की तिथि की घोषणा होने से पहले ही  #कांग्रेस, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा   गठबंधन ( ) झ...
13/10/2024

संपादकीय -:-

झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव की तिथि की घोषणा होने से पहले ही #कांग्रेस, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा गठबंधन ( ) झारखंड में 18.87% (मुस्लिम 14.56% + इसाई 4.31%) वोट रिजर्व लेकर आगे है। देश में अब 'नई मुस्लिम लीग' की तरह कांग्रेस सक्रिय हुई है और देश में लगभग सारा मुस्लिम (+ 100%इसाई) वोट ले रही है। चुनाव की भविष्यवाणी करने वाली CSDS और ऐसे तमाम NGO व एजेंसियां ऐसे आँकड़े लगातार पब्लिश कर रहे हैं।

ये 19% वोट कांग्रेस नेतृत्व की इंडि गठबंधन को ही मिलेगा बिना किसी शक सुवाह के, यह साम्प्रदायिक वोट है, हिंदु विरोधी वोट है इसलिए भाजपा विरोधी भी है।

तो वास्तव में 81% वोट के ऊपर यह चुनावी संघर्ष होगा। जिसमें मुख्य तौर पर गैर इसाई आदिवासी, सदान आदि मतों को बहलाने फुसलाने के साथ कांग्रेस, राजद व अन्य पार्टियों के गैर आदिवासी - गैर सदान वोट का खींचतान पर निर्भर रहेगा। याद किजिए राहुल गांधी का ₹8,500/- प्रतिमाह खटाखट खटाखट = 99 !! वास्तव में ऐसे चुनावी मुकाबले तब बहुत कठिन होने लगता है जब एक पार्टी ढेर सारा वोट जेब में रख कर खेल शुरू करती है।

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव में भी चुनाव घोषित होने के दिन हरयाणा में 7% वोट (मुस्लिम वोट) कांग्रेस के पास रिजर्व थे। बाक़ी बचे 93% वोट के लिए चुनावी मुक़ाबला हुआ। कश्मीर और जम्मु का चुनावी नतीजा हमारे सामने है।

झारखंड में भी संघर्ष भाजपा को ही करना है !

-- अरुण प्रधान
#अरुण_प्रधान

वजाहत हबीबुल्लाह जो भारत के पहले सीआईसी यानी चीफ इनफॉरमेशन कमिश्नर थे उन्होंने एक अर्जी के सुनवाई के जवाब में आदेश दिया ...
13/10/2024

वजाहत हबीबुल्लाह जो भारत के पहले सीआईसी यानी चीफ इनफॉरमेशन कमिश्नर थे उन्होंने एक अर्जी के सुनवाई के जवाब में आदेश दिया था कि राजीव गांधी फाउंडेशन को आरटीआई के तहत नहीं लाया जा सकता।

मजे की बात यह है कि पूरे भारत में उन्होंने सिर्फ 'राजीव गांधी फाउंडेशन' को ही आरटीआई से बाहर किया था। और जब वह रिटायर हुए और जब सरकार बदली तब पता चला कि राजीव गांधी फाउंडेशन में वजाहत हबीबुल्लाह साह भी ट्रस्टी थे।

और फिर सरकार जाने के बाद पता चला कि राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन सरकार हर महीने करोड रुपए दे रहा था, जाकिर नाईक दे रहा था और साथ ही अन्य आतंकी संगठन पैसा दे रहे थे।

और तो और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में से हर महीने 100 करोड रुपए राजीव गांधी फाउंडेशन को ट्रांसफर करते थे।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PCM posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PCM:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share