It is for the people to comprehend the essence of the news. Founder Editor Arun Kumar हमारे बारे में -
PCM (PEOPLE COMMUNICATING MEDIA ) एक न्यूज़ पोर्टल है।
यहाँ खबरें सत्य और तथ्य आधारित होती हैं, खबरें, विचार, विमर्श, सूचनाएं व् अन्य उनकी अपनी-अपनी प्रकृति में।
अपने आसपास देखिये, समाचारों के नाम पर एक संक्रामक-भ्रामक माहौल है, जातीय, क्षेत्रियता, साम्प्रदायिकता, पहचान, कट्टरता, लैंगिकता, अराज
कता, अस्मितावादी तथा कहीं-कहीं तो शांति-भाईचारा विरोधी भी। और, खबरें इन्हीं से संक्रमित कर आपको परोसी जा रही हैं।
समाज में 'बोलना कुछ और करना कुछ' एक आम रिवाज है जो सत्तासीन और सत्ताविरोधियों में समान है और संस्थानों में भी।
आज सत्य व् तथ्य को ख़ारिज कर उसकी जगह विभिन्न जातियों, साम्प्रदायिक, क्षेत्रियता आदि विचारों में घटना को लपेट कर परोसा जाता है ताकि समाज में सदभाव की जगह घृणा फैल सके। और, इससे वे आम जनता के सामूहिक सोच को नियंत्रित कर अपनी योजनाओं के अनुसार खबर गढ़ते हैं।
वे आम लोगों तक खबरों को ज्ञान की तरह परोसते हैं और खबरों से ज्यादा ज्ञान परोसते हैं।
निश्चित तौर पर वे जैसा सोचते और बोलते हैं, वैसे हीं लिखते भी हैं। न्यूज़ भी और व्यूज भी और इनके पार बसी हर चीज भी।
हम आपको सिर्फ सत्य और तथ्य से अवगत कराते हैं, विचार आप चुने व् तय करें !
-- संस्थापक संपादक, अरुण कुमार