
07/05/2023
छोटे से इस सुंदर देश का नाम भूटान है. वहां की कुल आबादी 7.5 लाख के आसपास है. जहां की 84.3 फीसदी आबादी बौद्ध धर्म मानने वालों की है, लिहाजा वहां बौद्ध मंदिर और मठ बहुतायत में हैं. दूसरे नंबर पर वहां हिंदू आबादी है, जो 11.3 फीसदी हैं. उनके भी वहां मंदिर और धर्म स्थल हैं. कुछ साल पहले खुद भूटान के राजा ने राजधानी थिंफू में काफी शानदार हिंदू मंदिर का निर्माण किया है. भूटान में मुस्लिम आबादी करीब 01 फीसदी है.