28/07/2025
*संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक*
*नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड द्वारा भारी बारिश के बीच लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया गया संचारी रोग जन-जागरूकता अभियान*
गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड द्वारा *उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह* के नेतृत्व में आमजन को संचारी रोगों के सम्बंध में जागरूक करने वाला पत्रक वितरित किया गया। कोतवाली प्रखण्ड द्वारा आज यह अभियान शास्त्री चौक क्षेत्र में चलाया गया।इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह नें बताया की बरसात के दिनों में जल जमाव आदि से संचारी रोगों के होने का डर रहता है। यह अभियान आज प्रखण्ड स्तर पर प्रारम्भ किया है जो पूरे जुलाई माह में विभिन्न पोस्टो में चलता रहेगा। संचारी रोगों के सम्बंध में बताते हुए कहाकि मच्छरों के काटने व गन्दगी से ही मुख्यतः यह रोग जैसे मस्तिष्क ज्वर, डेंगू आदि होते हैं। उन्होंने इनसे बचाव की जानकारी देते हुए बताया घरों के आसपास गंदा पानी न जमा हो देवें, कूलरों में पानी जमा न करें, मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी लगाये, पूरे आस्तीन की कमीज और फुल पैंट पहनें, सुअरों बाड़ो को आबादी से दूर रखें, पीने के लिए शुद्ध पेयजल का प्रयोग करें, पानी हमेशा ढक कर रखें, पक्के व सुरक्षित शौचालय का प्रयोग करें, शौच के बाद व खाने के पहले साबुन से हाथ अवश्य धोएं, नाखूनों को काटते रहें, लंबे नाखूनों से भोजन बनाने व खाने से भी बीमारी होती है, बासी भोजन नहीं करना चाहिेए, दिमागी बुखार के मरीज को दाएं या बाएं करवट लिटाएं, यदि तेज बुखार हो तो पानी से बदन पोंछते रहे एवं रोगों के लक्षण होने पर नजदीकि स्वास्थ्य केंद्र पर जाए। इस दौरान वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव,डिवीजनल वार्डेन विकास जालान, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन (आ.) मनौव्वर सुल्ताना,डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मुर्तज़ाआलम,आई.सी.ओ.डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, कुमार आदर्श आनन्द,पोस्ट वार्डेन राजेन्द्र कुमार, तौफीक इस्लाम,डिप्टी पोस्ट वार्डेन फहीमुद्दीन खान,एजाज अहमद, इरशाद अहमद,रितिका मिश्रा,सेक्टर वार्डेन राजन चौरसिया, अश्वनी गुप्ता, आलोक गुप्ता, नवीन त्रिपाठी, शिव कुमार शुक्ला,जाहिद अली, रेनू विश्वकर्मा, शालिनी वर्मा,शिव कुमार शुक्ला सहित अनेकों सेक्टर वार्डेन व स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।
मिडिया सेल
नागरिक सुरक्षा,गोरखपुर