Gorakhpur Samachar

  • Home
  • Gorakhpur Samachar

Gorakhpur Samachar हिंदी समाचार चैनल
हम खबरों से खेलते नहीं, खोलते है .

2011 इस बैच के हैं दीपक मीणा जिनकी यह फोटो है अब नए डीएम होंगे गोरखपुर के
28/07/2025

2011 इस बैच के हैं दीपक मीणा जिनकी यह फोटो है अब नए डीएम होंगे गोरखपुर के

सिकरीगंज जनपद गोरखपुर दिनांक 28.07.2025**गुमशुदा बालक को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया**वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक...
28/07/2025

सिकरीगंज जनपद गोरखपुर दिनांक 28.07.2025*

*गुमशुदा बालक को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा गुमशुदा बालक/बालिकाओं के त्वरित बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सिकरीगंज के नेतृत्व में गुमशुदा बालक को बरामद कर उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया ।*
*दिनांक 28.07.2025 को आवेदिका द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि उनका लड़का उम्र करीब 14 वर्ष दिनांक 28.07.2025 समय 14.00 बजे स्कूल से घर के लिये निकला, परन्तु घर वापस नही आया । आज दिनांक 28.07.2025 समय करीब 17.00 बजे व0उ0नि0 भूपेन्द्र तिवारी मय पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थलों पर तलाश करते हुए गुमशुदा बालक को जनपद देवरिया से बरामद कर उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया ।*

गोरखपुर । एसएसपी राज करन नैय्यर ने थाना शाहपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 358/2025 धारा 140(2) भा0न्या0सं0 में फरार चल  रहे अपर...
28/07/2025

गोरखपुर । एसएसपी राज करन नैय्यर ने थाना शाहपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 358/2025 धारा 140(2) भा0न्या0सं0 में फरार चल रहे अपराधी कमालुद्दीन उर्फ कमालु पुत्र शहंशाह निवासी जद्दूपट्टी थाना सिकरीगंज जनपद की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का पुरस्कार किया गया घोषित ।

*संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक* *नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड द्वारा भारी बारिश के बीच लोगों को जागरूक करने के लिए...
28/07/2025

*संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक*

*नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड द्वारा भारी बारिश के बीच लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया गया संचारी रोग जन-जागरूकता अभियान*

गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड द्वारा *उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह* के नेतृत्व में आमजन को संचारी रोगों के सम्बंध में जागरूक करने वाला पत्रक वितरित किया गया। कोतवाली प्रखण्ड द्वारा आज यह अभियान शास्त्री चौक क्षेत्र में चलाया गया।इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह नें बताया की बरसात के दिनों में जल जमाव आदि से संचारी रोगों के होने का डर रहता है। यह अभियान आज प्रखण्ड स्तर पर प्रारम्भ किया है जो पूरे जुलाई माह में विभिन्न पोस्टो में चलता रहेगा। संचारी रोगों के सम्बंध में बताते हुए कहाकि मच्छरों के काटने व गन्दगी से ही मुख्यतः यह रोग जैसे मस्तिष्क ज्वर, डेंगू आदि होते हैं। उन्होंने इनसे बचाव की जानकारी देते हुए बताया घरों के आसपास गंदा पानी न जमा हो देवें, कूलरों में पानी जमा न करें, मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी लगाये, पूरे आस्तीन की कमीज और फुल पैंट पहनें, सुअरों बाड़ो को आबादी से दूर रखें, पीने के लिए शुद्ध पेयजल का प्रयोग करें, पानी हमेशा ढक कर रखें, पक्के व सुरक्षित शौचालय का प्रयोग करें, शौच के बाद व खाने के पहले साबुन से हाथ अवश्य धोएं, नाखूनों को काटते रहें, लंबे नाखूनों से भोजन बनाने व खाने से भी बीमारी होती है, बासी भोजन नहीं करना चाहिेए, दिमागी बुखार के मरीज को दाएं या बाएं करवट लिटाएं, यदि तेज बुखार हो तो पानी से बदन पोंछते रहे एवं रोगों के लक्षण होने पर नजदीकि स्वास्थ्य केंद्र पर जाए। इस दौरान वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव,डिवीजनल वार्डेन विकास जालान, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन (आ.) मनौव्वर सुल्ताना,डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मुर्तज़ाआलम,आई.सी.ओ.डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, कुमार आदर्श आनन्द,पोस्ट वार्डेन राजेन्द्र कुमार, तौफीक इस्लाम,डिप्टी पोस्ट वार्डेन फहीमुद्दीन खान,एजाज अहमद, इरशाद अहमद,रितिका मिश्रा,सेक्टर वार्डेन राजन चौरसिया, अश्वनी गुप्ता, आलोक गुप्ता, नवीन त्रिपाठी, शिव कुमार शुक्ला,जाहिद अली, रेनू विश्वकर्मा, शालिनी वर्मा,शिव कुमार शुक्ला सहित अनेकों सेक्टर वार्डेन व स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।

मिडिया सेल
नागरिक सुरक्षा,गोरखपुर

*कोतवाली प्रखण्ड की मासिक बैठक हुई संपन्न।* कोतवाली प्रखण्ड की मासिक बैठक *नागरिक सुरक्षा कार्यालय सभागार कलेक्ट्रेट* मे...
28/07/2025

*कोतवाली प्रखण्ड की मासिक बैठक हुई संपन्न।*

कोतवाली प्रखण्ड की मासिक बैठक *नागरिक सुरक्षा कार्यालय सभागार कलेक्ट्रेट* में उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
1.नवीनीकरण
2.हॉउस होल्ड रजिस्टर
3.फायर -फाइटर एवं प्राथमिक चिकित्सा सदस्यों की भर्ती पर विचार
4.स्कूल, कालेज,हॉस्पिटल, बेसमेंट इत्यादि के सम्बन्ध में मांगी गई सूची पर विचार
5.आगामी पर्व -त्यौहार

28/07/2025
कश्मीरी पत्रकारों की आवाज़ बनेगा इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन - मंजूर अहमद पख्तून श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर।इंडियन जर्नलिस्ट एस...
28/07/2025

कश्मीरी पत्रकारों की आवाज़ बनेगा इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन - मंजूर अहमद पख्तून

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, जम्मू कश्मीर प्रदेश इकाई की श्रीनगर स्थित मैसूमा प्रदेश कार्यालय में कश्मीरी मीडियाकर्मियों के साथ एक संवाद सत्र आयोजित किया। कश्मीर में मीडिया समुदाय को मज़बूत करने के लिए आयोजित इस सत्र में विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों एवं चैनल के मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
इस सत्र की अध्यक्षता इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, जम्मू और कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष मंज़ूर अहमद पख्तून ने की। संवाद सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि कश्मीरी पत्रकारों को कई गम्भीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जो उनकी स्वतंत्रता, सुरक्षा और आजीविका को प्रभावित करती है। ये समस्याएँ क्षेत्र के जटिल सामाजिक - राजनीतिक माहौल, सुरक्षा चुनौतियों और सरकारी नीतियों से जुड़ी है इन मुद्दों के समाधान के लिए स्वतंत्र पत्रकारिता को बढ़ावा देना, सुरक्षा सुनिश्चित करना और संचार सुविधाओं को बेहतर करना आवश्यक है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के माध्यम से कश्मीरी पत्रकारों के लाभ के लिए अपने विचार और उद्देश्य साझा किए और कहा कि कश्मीरी पत्रकारों की आवाज़ बनेगी इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन।
इस संवाद सत्र के दौरान इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पंजीकृत और नए सदस्य, कश्मीर मीडियाकर्मी उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश महासचिव कबीर गिलानी, प्रदेश प्रवक्ता आसिफ मंजूर डेली जम्मू जोटिंग्स, शुजा बकाल 4tv, पीर अरफात श्री न्यूज़, इमरान रसूल द रेवलॉन्ट्री, मुहम्मद हुसैन खान नवदीप न्यूज़, बयानात द रेवलॉन्ट्री, साहिल मेहराज जेके न्यूज़ ऑब्ज़र्वर और सुहैब इस्माइल अब तक जेके शामिल थे। सभी प्रतिभागियों ने पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों, सुझावों और सुझावों को साझा किया और इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए प्रशंसा की। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन भारत के सभी पत्रकारों हितों की रक्षा के लिए अपना पूरा योगदान,पत्रकार को सम्मानित करने, पत्रकारिता की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करने में शामिल रहा है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पख्तून ने सभी संवाद सत्र प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मंच के माध्यम से पत्रकारों के पेशेवर विकास के लिए हर संभव सहायता/सुविधाओं का आश्वासन दिया।

-: *भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण* *2024 में गोरखपुर* *को चौथा स्थान* *दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका* *निभाने वाले गोरखप...
28/07/2025

-:
*भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण* *2024 में गोरखपुर* *को चौथा स्थान* *दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका* *निभाने वाले गोरखपुर* *महापौर डॉक्टर* *मंगलेश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त* *गौरव सिंह सोगरवाल,* *तथा अपर नगर* *आयुक्त श्री निरंकार सिंह*! _को आज विश्व हिंदू महासंघ गोरखपुर उत्तर प्रदेश ने नगर निगम के सभागार तथा इंजीनियर राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सम्मानित किया। सम्मान उत्सव में श्री श्याम बाबू शर्मा जी, श्री विनोद त्रिपाठी जी, कौशल कुमार तिवारी जी, श्री सत्येंद्र सिंह, सुश्री पुष्पलता सिंह "मां", श्रीमती दीपमाला शर्मा जी, श्री चंदन मौर्य जी, अजय कुमार विश्वकर्मा जी, ओम प्रकाश मिश्रा जी उर्फ तुनतुन मिश्रा जी आदि वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इंजीनियर राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष गोरखपुर एवं प्रदेश सह कोषाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ महासंघ इंजीनियर राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा!_सूरज कुमार यादव आदि उपस्थित रहे!

हर बिजली उपभोक्ता को हर महीने सही समय पर स्पष्ट और सटीक बिल मिलना चाहिए।फॉल्स या ओवरबिलिंग जैसी शिकायतें जन विश्वास को त...
28/07/2025

हर बिजली उपभोक्ता को हर महीने सही समय पर स्पष्ट और सटीक बिल मिलना चाहिए।

फॉल्स या ओवरबिलिंग जैसी शिकायतें जन विश्वास को तोड़ती हैं और विभाग की साख को नुकसान पहुंचाती हैं।
यह किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए। बिलिंग एफिशिएंसी बढ़ाई जाए:

माननीय मुख्यमंत्री
*परमपूज्य योगिआदित्य नाथ जी महाराज* जी

सरकारी एजेंट  साजिद रशीदी को अविलंब गिरफ्तार किया जाए उसने संजीदा और शालीन महिला अदब नवाज़ आचरण की देवी हिंदुस्तानी समाज...
28/07/2025

सरकारी एजेंट साजिद रशीदी को अविलंब गिरफ्तार किया जाए उसने संजीदा और शालीन महिला अदब नवाज़ आचरण की देवी हिंदुस्तानी समाज का सभ्य लेबादा ओढ़ने वाली समाज के सारे वर्गों के दिलों में एक अज़ीम मुकाम रखने वाली भारतीय रवायत की सम्मानित महिला सांसद श्रीमती डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करके साजिद रशीदी ने क़ौम व मिल्लत को बदनाम करने की नापाक कोशिश किया है बेशक वो कड़ी सजा का हकदार है उस समाजी दुश्मन का गिरफ्तार होना भारतीय समाज की सामाजिक रक्षा के लिए बहुत जरूरी है
ज़फ़र अमीन "डक्कू"
गोरखपुर

28/07/2025

गोरखपुर समाचार

जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर

दिनांक 28.07.2025

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के विषम सेमेस्टर में पी एच डी प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। घोषित परिणामों के अनुसार विभिन्न विभागों में कुल 134 विद्यार्थियों को प्रवेश मिला है। प्रवेश परीक्षा के परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। हाल में घोषित परिणाम एम एम एम यू टी के अब तक के इतिहास में एक कीर्तिमान हैं। आज घोषित परिणामों के अनुसार इस सत्र में चयनित छात्रों की संख्या (134) शैक्षणिक सत्र 2021-22 की तुलना (59) में दोगुने से भी अधिक है। यह उल्लेखनीय बढ़त विश्वविद्यालय में पुष्पित पल्लवित हो रही शोध संस्कृति और गुणवत्ता को दर्शाती है।
शैक्षणिक सत्र 2025-2026 विषम सेमेस्टर के मुकाबले पिछले पांच वर्षों के आंकड़े इस प्रकार हैं :

शैक्षणिक सत्र 2021-2022
विश्वविद्यालय फेलोशिप के अंतर्गत चयनित: 24 छात्र
स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत चयनित: 35 छात्र

शैक्षणिक सत्र 2022-23
विश्वविद्यालय फेलोशिप के अंतर्गत चयनित: 28 छात्र
स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत चयनित: 52 छात्र

शैक्षणिक सत्र 2023-24
विश्वविद्यालय फेलोशिप के अंतर्गत: 15
स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत: 19

शैक्षणिक सत्र 2024-25
विश्वविद्यालय फेलोशिप के अंतर्गत: 27
स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत: 18

शैक्षणिक सत्र 2025-26
विश्वविद्यालय फेलोशिप के अंतर्गत: 59
स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत: 75

सत्र 2025-2026 के विषम सेमेस्टर में विभागवार चयनित अभ्यर्थियों की संख्या निम्नवत है: -

कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग: 49 शोधार्थी (18 University Fellowship, 30 Self-financed, 1 Visvesvaraya Fellowship)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग: 5 शोधार्थी (2 University Fellowship, 3 Self-financed)

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग: 7 शोधार्थी (4 University Fellowship, 3 Self-financed)

सिविल इंजीनियरिंग विभाग: 12 शोधार्थी (8 University Fellowship, 4 Self-financed)

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग: 17 शोधार्थी (2 University Fellowship, 14 Self-financed, 1 Visvesvaraya Fellowship)

रसायन विज्ञान विभाग: 5 शोधार्थी (5 University Fellowship)

गणित विभाग: 6 शोधार्थी (5 University Fellowship, 1 Self-financed)

भौतिकी विभाग: 6 शोधार्थी (5 University Fellowship, 1 Self-financed)

केमिकल इंजीनियरिंग विभाग: 7 शोधार्थी (3 University Fellowship, 4 Self-financed)

प्रबंध अध्ययन विभाग: 6 शोधार्थी (2 University Fellowship, 4 Self-financed)

फार्मेसी: 4 शोधार्थी (1 University Fellowship, 3 Self-financed)

सूचना प्रौद्योगिकी एवं कम्प्यूटर अनुप्रयोग: 10 शोधार्थी (2 University Fellowship, 8 Self-financed)

विश्वविद्यालय ने शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक प्रोत्साहन नीति लागू की है, जिसके तहत शोधार्थियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं:

आउटस्टैंडिंग पब्लिकेशन अवार्ड: ₹200,000

प्रीमियर पब्लिकेशन अवार्ड: ₹50,000

कमेंडेबल पब्लिकेशन अवार्ड: ₹20,000

आउटस्टैंडिंग पेटेंट अवार्ड: ₹50,000

कमेंडेबल पेटेंट अवार्ड: ₹25,000

ये पुरस्कार शोधार्थियों को नवाचार और उच्च गुणवत्ता वाले शोध के लिए प्रेरित करते हैं। यह नीति न केवल शोधार्थियों को प्रोत्साहित करती है, बल्कि उन्हें उद्योग, समाज और राष्ट्र के लिए सार्थक योगदान देने के लिए भी प्रेरित करती है। एम एम एम यू टी के माननीय कुलपति प्रो जे पी सैनी ने कहा कि "शोधार्थियों की बढ़ती संख्या और शोध कार्यों की गुणवत्ता विश्वविद्यालय की प्रगति का प्रमाण है। हमारा लक्ष्य शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ समाज और उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले नवाचारों को बढ़ावा देना है। विश्वविद्यालय शोध और नवाचार के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका को और सशक्त करने के लिए कटिबद्ध है। विश्वविद्यालय की प्रगतिशील नीतियां और शोध के प्रति समर्पण इसे एक प्रमुख शोध केंद्र के रूप में स्थापित कर रहे हैं।"

28/07/2025

गोरखपुर समाचार

जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर

दिनांक 28.07.2025

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रो उमेश चंद्र जायसवाल का आज दोपहर 01:30 बजे निधन हो गया। बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के कारण वे लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने आज दोपहर करीब 01:30 बजे सहारा अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। वे 58 वर्ष के थे। उन्होंने विश्वविद्यालय में शैक्षणिक दायित्वों के साथ साथ महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर भी कार्य किया था। वे वर्तमान में अधिष्ठाता संकाय मामले का दायित्व निभा रहे थे। इसके अतिरिक्त तीन बार कुलसचिव, अध्यक्ष, आई टी आर सी, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस आदि प्रशासनिक दायित्वों का भी निर्वहन किया था। उनकी नियुक्ति लेक्चरर के रूप में तत्कालीन मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्ष 1989 में हुई थी। वर्ष 2017 से वे प्रोफेसर पद पर कार्यरत थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही विश्वविद्यालय परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। अपराह्न 04:00 बजे विश्वविद्यालय के नवीन प्रशासनिक भवन पर माननीय कुलपति जी की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित हुई जहां दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रंद्धाजलि अर्पित की गई तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gorakhpur Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share