28/09/2025
ऐसे समय में जब भारत पर अमेरिकी टैरिफ का बोझ और H1B वीजा फीस बढ़ोतरी का असर दिख रहा है, सरकार इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। GST सुधार से लेकर ब्रिटेन समेत अन्य देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट तक, हर दिशा में कोशिशें हो रही हैं। लेकिन मजबूती के बीच एक निराश करने वाली खबर सामने आई है, जो पड़ोसी पाकिस्तान और उसके सहयोगी चीन के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है।
विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 19 सितंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 39.6 करोड़ डॉलर घटकर 702.57 अरब डॉलर रह गया। जबकि इसके पिछले सप्ताह भंडार 4.69 अरब डॉलर बढ़कर 702.97 अरब डॉलर हो गया था।
विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट
आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 86.4 करोड़ डॉलर घटकर 586.15 अरब डॉलर पर आ गईं। डॉलर के संदर्भ में इन आस्तियों का मूल्य यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव से भी प्रभावित होता है।
सोना और SDR में बढ़ोतरी
हालांकि इस गिरावट के बीच सोने का भंडार 36 करोड़ डॉलर बढ़कर 92.77 अरब डॉलर तक पहुंच गया। इसी दौरान भारत के विशेष आहरण अधिकार (SDR) भी 10.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.87 अरब डॉलर हो गए। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत का आरक्षित भंडार भी 20 लाख डॉलर बढ़कर 4.76 अरब डॉलर हो गया।
सवाल ये है…
आखिर विदेशी मुद्रा भंडार में आई ये गिरावट अस्थायी है या आने वाले दिनों में भारत की आर्थिक स्थिति पर बड़ा दबाव बनाएगी? क्या डॉलर की मजबूती और वैश्विक हालात इस चुनौती को और गहरा देंगे?
हर रोज़ रोचक तथ्य जानने के लिए फॉलो करें
👋 This is our original video and all the things used in it are under us, so if you use this video for your work, you will have to give us credit.
Otherwise action will be taken against you 😳😳
💙 A Double Tap a Day makes Admin's Day
🔄 Share to your Friends
🔭 Comment down your Views Turn on Post Notification