
10/10/2025
मां रोती रही और लड़की अपने प्रेमी संग रवाना।🥹🥲
बहुत ही दुखद एक मां बाप के सामने अपनी 21सालों से पालपोस कर बड़ी करी अपनी लाडो को आज वह अपने मां बाप को दरकिनार कर प्रेमी संग जाना और उसे कानून के तौर पुलिस प्रोटोकॉल देकर परिवार के सामने से उस बच्ची को प्रेमी को सुपुर्द कर रहे हैं यह क्षण बहुत ही दुखद है मन को व्यथित करने वाला है
सभी सज्जनों से एक ही अपील है कि सबका समाज है सभी अपने बच्चों का ध्यान रखें
एक परिवार की इस तरह बेइज्जती कर वह लड़की पुलिस का सहारा लेकर जाना बहुत गलत दिशा में है👇👇👇👇