Latest तड़का

Latest तड़का news and entertainment website

मां रोती रही और लड़की अपने प्रेमी संग रवाना।🥹🥲बहुत ही दुखद एक मां बाप के सामने अपनी 21सालों से पालपोस कर बड़ी करी अपनी ल...
10/10/2025

मां रोती रही और लड़की अपने प्रेमी संग रवाना।🥹🥲
बहुत ही दुखद एक मां बाप के सामने अपनी 21सालों से पालपोस कर बड़ी करी अपनी लाडो को आज वह अपने मां बाप को दरकिनार कर प्रेमी संग जाना और उसे कानून के तौर पुलिस प्रोटोकॉल देकर परिवार के सामने से उस बच्ची को प्रेमी को सुपुर्द कर रहे हैं यह क्षण बहुत ही दुखद है मन को व्यथित करने वाला है
सभी सज्जनों से एक ही अपील है कि सबका समाज है सभी अपने बच्चों का ध्यान रखें
एक परिवार की इस तरह बेइज्जती कर वह लड़की पुलिस का सहारा लेकर जाना बहुत गलत दिशा में है👇👇👇👇

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट वायरल हो रही है फेसबुक क्रिएटर से अपने प्राइवेसी पोस्ट को क्यों डालते हो फेसबुक सोशल मीडि...
10/10/2025

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट वायरल हो रही है
फेसबुक क्रिएटर से अपने प्राइवेसी पोस्ट को क्यों डालते हो फेसबुक सोशल मीडिया पर

अविरल प्रेम में अखंड सौभाग्य संस्कृति परंपरा के प्रतीक पर्व करवा चौथ से लिया आशीर्वाद, सदा सुहागन की मनोकामना की
10/10/2025

अविरल प्रेम में अखंड सौभाग्य संस्कृति परंपरा के प्रतीक पर्व करवा चौथ से लिया आशीर्वाद, सदा सुहागन की मनोकामना की

सपोटरा विधायक श्री हंसराज मीणा जी ने विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के 275 विद्यालयों के लिए 5 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति दिलाई।व...
10/10/2025

सपोटरा विधायक श्री हंसराज मीणा जी ने विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के 275 विद्यालयों के लिए 5 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति दिलाई।

विकास की राह पर आगे बढ़ता सपोटरा

Note:- जलने वाले जलते रहे सपोटरा विधायक के नेतृत्व में विकास कार्य निरंतर होते रहेंगे।
Hans Raj Meena
Raaz Neemrothe

आज पटना से जयपुर लौटने पर एयरपोर्ट से टोंक-सवाई माधोपुर सांसद श्री हरीश मीणा के आवास पर पहुंचकर उनके पुत्र श्री हनुमंत म...
10/10/2025

आज पटना से जयपुर लौटने पर एयरपोर्ट से टोंक-सवाई माधोपुर सांसद श्री हरीश मीणा के आवास पर पहुंचकर उनके पुत्र श्री हनुमंत मीणा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बरसात में देखो भाई कितना हाल खराब हुआ किसान भाई की सारी फसल खराब हो गई है         सारी मेहनत खराब हो गई है भाई
10/10/2025

बरसात में देखो भाई कितना हाल खराब हुआ किसान भाई की सारी फसल खराब हो गई है
सारी मेहनत खराब हो गई है भाई

रांची से गोरखपुर जा रही 18629 रांची एक्सप्रेस ट्रेन में भटनी स्टेशन से देवरिया रेलवे स्टेशन के बीच टीटीई से उलझने वाली य...
10/10/2025

रांची से गोरखपुर जा रही 18629 रांची एक्सप्रेस ट्रेन में भटनी स्टेशन से देवरिया रेलवे स्टेशन के बीच टीटीई से उलझने वाली युवती बिहार की नहीं बल्कि यूपी के देवरिया जिले की रहने वाली है। देवरिया के एक मुहल्ले में अपने परिजनों के साथ रहती है। युवती बिहार के सिवान जिले के एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका है। वह रोजाना घर से ड्यूटी करने ट्रेन से आती-जाती है। बीते शनिवार को वह ड्यूटी करके रांची एक्सप्रेस ट्रेन से वापस लौट रही थी। युवती बिना टिकट के ही एसी बोगी में सवार थी। इसको लेकर टीटीई से युवती की बहस हो गई। इस घटना से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

इस वीडियो में अध्यापिका न केवल नियम कानून की धज्जियां उड़ाती दिख रही है बल्कि टिकट चेकर को खुलेआम धमकी भी दे रही है। टीटीई ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वायरल वीडियो में टीटीई युवती से टिकट दिखाने को कह रहा है तो वह उसे दबाव में लेने की कोशिश करती है। टीटीई उसे दूसरे कोच में जाने को कहता है तो युवती किसी को फोन मिलाने लगती है और टीटीई से कहती है कि मुझे पता है कि आप मुझे परेशान करने की उद्देश्य से ऐसा कर रहे हैं।

आप इनमें से कौन सा नेता पसंद करते हो
10/10/2025

आप इनमें से कौन सा नेता पसंद करते हो

4 बच्चों की मौत का गम, पर पति के जाने का अफसोस नहीं बेवफा पत्नी ने कहा- प्रेमी साबिर का साथ...See more
10/10/2025

4 बच्चों की मौत का गम, पर पति के जाने का अफसोस नहीं बेवफा पत्नी ने कहा- प्रेमी साबिर का साथ...See more

करवाचौथ से एक दिन पहले शादीशुदा प्रेमिका को घर से उठा ले गया बदमाश, परिवार में मचा हड़कंप 😱> करवाचौथ से पहले पति की नहीं...
10/10/2025

करवाचौथ से एक दिन पहले शादीशुदा प्रेमिका को घर से उठा ले गया बदमाश, परिवार में मचा हड़कंप 😱

> करवाचौथ से पहले पति की नहीं, "प्रेमी" की याद आई...
बदमाश बना 'प्रेमी', शादीशुदा महिला को घर से उठा ले गया 💔
#करवाचौथ_ड्रामा

पति ने पत्नी को रंगे हाथों बॉयफ्रेंड के साथ रंग"रलिया मनाते हुए पकड़ा जब बॉयफ्रेंड का मन भर गया तो वह पत्नी को छोड़कर फर...
10/10/2025

पति ने पत्नी को रंगे हाथों बॉयफ्रेंड के साथ रंग"रलिया मनाते हुए पकड़ा जब बॉयफ्रेंड का मन भर गया तो वह पत्नी को छोड़कर फरार हो गया अब पत्नी दोबारा अपने पति को बोल रही है मुझसे गलती हो गई मुझे अपने साथ रख लो दोबारा से ऐसा नहीं करूंगी लेकिन पति ने साफ मना कर दिया है निकल जा मेरे घर से मेरे घर में तेरे लिए कोई जगह नहीं है अब पत्नी सड़कों पर घूम रही है क्योंकि उसके घर वालों ने भी रखने से मना कर दिया है

आज करवा चौथ के दिनआज मेरठ के गाव अफजलपुर पावटी में कुदरत का ऐसा कहर बरपा जिसे देखकर रूह काँप उठी आज सुबह सैन समाज से  प्...
10/10/2025

आज करवा चौथ के दिन
आज मेरठ के गाव अफजलपुर पावटी में कुदरत का ऐसा कहर बरपा जिसे देखकर रूह काँप उठी आज सुबह सैन समाज से प्रमोद और उनकी धर्मपत्नी रेखा का बिजली के करंट लगने से दोनों पति और पत्नी का स्वर्गवास हो गया है जिनके 5 लड़की और एक लड़का है जो सभी छोटे ही है, भगवान ऐसे कैसे इतना निर्दयी हो गया ऐसे कैसे तुमने इन छोटे छोटे बच्चों के सर से अचानक माँ और बाप दोनों का साया छीन लिया!!!😭😭😭😭😭😭

Address

Gangapur City
322201

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Latest तड़का posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Latest तड़का:

Share