G News 24

G News 24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from G News 24, News & Media Website, .

05/12/2023
23/11/2023

जब दरोगा ही बन गया आशिक तो कौन करे न्याय।
=============================
क्या अजीब समय है ।जिस पुलिस के ऊपर महिलाओं को सुरक्षा देने का जिम्मा है जब बही आशिकी में मगन हैं तो महिलाओं को न्याय कौन दे।महिला हेल्प डेस्क भी क्या करे।क्योंकि मामला घर का है।इसलिए पीड़िता चक्कर काटती रही।मामला है जनपद औरैया का।एक महिला शिक्षिका चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने औरैया पुलिस कार्यालय पहुंची। वहां पुलिस की वर्दी में मौजूद एक सिपाही ने उसकी मदद करने के नाम पर उसका मोबाइल नंबर ले लिया।और अपने को दरोगा बताकर फोन पर बात करने लगा।बात करते करते नजदीकियां बढ़ी तो शादी का लालच देकर शारीरिक शोषण भी करने लगा।3 साल शोषण करने के बाद आशिक दरोगा अब शिक्षिका से शादी करने से इंकार कर रहा है।और उस दरोगा का स्थानांतरण औरैया से जनपद शाहजहांपुर हो गया है।न्याय पाने की आस में महिला औरैया के बाद अब शाहजहांपुर पुलिस के चक्कर काट रही है।लेकिन पुलिस विभागीय मामला होने के कारण टाल मटोल कर रही है।जो पुलिस छोटे छोटे बच्चो को मुचलके में निरुद्ध कर देती है मृत व्यक्तियों पर गुंडा एक्ट अथवा 107।116कर देती है बही पुलिस एक दरोगा पर कार्यवाही करने से हिचकिचा रही है।इसी कारण दरोगा मिर्जापुर थाने में शान से नौकरी कर रहा है।और महिला दर दर भटक रही है।अब देखने की बात यह होगी कि महिला को न्याय मिल भी पाता है या नही

16/10/2023

डॉक्टर की जगह फार्मासिस्ट कर रहा था मरीज का इलाज डीएम के अचानक छापामारी में हुआ खुलासा
================================
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बोले की अनुपस्थिति डॉक्टर के खिलाफ शासन को लिखेंगे पत्र
================================

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोधीपुर, शाहजहांपुर का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के समय वहां पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर आलोक कुमार सिंह अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने उनकी संविदा समाप्त करने हेतु निर्देश दिए हैं। वहां पर मौजूद मरीजों से जानकारी करने पर पता चला कि वहां पर तैनात फार्मासिस्ट मोहसिन के द्वारा ही चिकित्सीय परामर्श तथा दवाई इत्यादि प्रदान की जाती है। अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्थाएं भी दुरुस्त न मिलने के कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की जिलाधिकारी ने मौके पर ही सीएमओ डॉक्टर आरके गौतम को फोन लगाकर चिकित्सक के इस लापरवाही पूर्ण व्यवहार की शिकायत की, तथा इन पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए जिलाधिकारी ने स्टाफ उपस्थित पंजिका का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने अस्पताल में लगी शिकायत पेटिका को भी खुलवाकर देखा, शिकायत पेटिका में कोई भी शिकायतें प्राप्त नहीं हुई जिलाधिकारी ने कहा है कि जिले मे डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है, इससे बचने के लिए आम जनता को अपने आसपास जल भराव वाले स्थान पर तेल इत्यादि का छिड़काव करना चाहिए।

19/09/2023

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात बदमाश शेबाज

शाहजहापुर में डकैतों द्वारा व्यापारी की हुई हत्या के आरोपियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर

शाहजहांपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब पकड़े गए डकैतों में डकैत पुलिस कस्टडी से फरार हो गया , तो वहीं पुलिस ने कई थानों की पुलिस फ़ोर्स एवं एसओजी शाहजहांपुर के साथ आरोपी बदमाश शेबाज का एनकाउंटर कर दिया।

19/09/2023

👉 #आईजी से बोले बुलडोजर चलवाओ नही तो नही करेंगे दाह संस्कार।

👉 #शाहजहांपुर के कटरा कस्बे में प्रोफेसर की हत्या के बाद पहुँचे आईजी।

👉 #कस्बे में इससे पहले सपा नेता की हुई थी हत्या,नही हुआ अब तक खुलासा।

#यूपी के शाहजहांपुर में सोमवार रात एक प्रोफेसर के घर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया।यही नही बदमाशों ने प्रोफेसर की चाकुओं से गोदकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर डाली।चीख पुकार सुनकर जब घर के अन्य सदस्य जागे तो बदमाशों ने सभी पर चाकुओं से कई वार कर उन्हें अधमरा कर दिया गया।लेकिन प्रोफेसर के भाई ने घायल होते हुए भी एक बदमाश को दबोच लिया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची।लेकिन मामले ने तूल जब पकड़ा तब क्षेत्रीय लोगो ने बरेली रेंज के आईजी का घेराव कर दिया और आरोपियों पर बुलडोजर चलाने की जिद पर अड़ गए।तो वहीं आईजी ने सभी को कठोर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

#दरअसल शाहजहांपुर के थाना कटरा कस्बा में रहने वाले प्रोफेसर आलोक गुप्ता की बीती देर रात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।उनके परिवार के लोग भी हमले में घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।सूचना पर बरेली रेंज के आईजी डॉ राकेश सिंह मौके पर पहुँचे।जहाँ क्षेत्रीय लोगो ने उनका घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी से लेकर उनके घर पर बुलडोजर चलाने की जिद पर अड़ गए।क्षेत्र के लोगो ने बाज़ार बंदी की भी बात कही।इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात हैं।

#आपको बताते चले कि कुछ समय पूर्व कटरा क्षेत्र में सपा नेता व मेडिकल स्टोर स्वामी की उनके घर मे हत्या कर दी गयी थी।लेकिन पुलिस आज तक इस हत्या का खुलासा करने में नाकाम रही।इस मामले को भी आईजी रेंज बरेली डॉ राकेश सिंह के सामने रखी गयी।जिन्होंने सभी को जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

07/09/2023

ना गोली न बंदूक न तलवार उछालो।
जब सत्ता करे मन मानी तो अखबार निकालो।

पत्रकारिता का स्वास्थ्य विभाग ने घोट दिया गला।और पत्रकार खामोश।

कहां गए पत्रकार संगठन और उनके अध्यक्ष।

कहां गए पत्रकार संगठनों के स्वयंभू प्रवक्ता।

आखिर सारे पत्रकारों और पत्रकार संगठनों में खामोशी क्यों?

लोकतंत्र को स्वस्थ और सुरक्षित रखने का आधार है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ।

पत्रकारों के मठाधीश मौन क्यों?

आखिर कौन करेगा मीडिया के हितों की रक्षा और सुरक्षा।

06/09/2023

जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए सपा का हल्ला बोल

सपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम बाइस सूत्री ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

शाहजहांपुर। तमाम जनसमस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खान की अगुवाई में खिरनीबाग रामलीला मैदान के पास सपा के तमाम कार्यकर्ता एकत्रित हुए। यहां से सभी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को संबोधित बाइस सूत्री ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में जिले की सभी छह विधानसभाओं में व्याप्त जनसमस्याओं को दर्शाया गया था। सपा नेताओं ने बताया कि गत दिवस पार्टी हाईकमान के निर्देश पर सभी विधानसभाओं में जन चौपाल लगाई गई थी जिसमे तमाम समस्याएं जनता द्वारा रखी गई थी। अब इन्ही समस्याओं के निस्तारण के लिए ज्ञापन दिया जा रहा है। सपा नेताओं ने कहा कि सपा जनहित के मुद्दो पर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटती जनहित से जुड़ी समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाना चाहिए नहीं तो सपा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी।
इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश यादव, पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उपेन्द्र पाल सिंह, महानगर अध्यक्ष रामकुमार भोजवाल, गायत्री वर्मा, सैयद रिजवान अहमद, सरताज खां कादिर खान, परवेज अन्सारी इमरान मंसूरी, संजीव वर्मा, इमरान खान, शाहनवाज, मिश्रीलाल पटेल समेत आदि मौजूद थे।

नर सेवा नारायण सेवा।हरिशरण बाजपेई-------------------------------------------------गरीबों के चेहरे की मुस्कान बताती है :न...
04/09/2023

नर सेवा नारायण सेवा।हरिशरण बाजपेई
-------------------------------------------------
गरीबों के चेहरे की मुस्कान बताती है :नीरज बाजपेई
-------------------------------------------------
सहायता किट पाकर खिले बाढ़ पीड़ितों के चेहरे।
-------------------------------------------------
गरीबों की सेवा करना ही सच्चा मानव धर्म।हरिशरण बाजपेई
-------------------------------------------------
शाहजहांपुर भयंकर बाढ़ की त्रासदी और बाढ़ के पानी में लुटे पिटे गरीब। न सर पर छत न खाने को राशन और न पहनने को कपड़े।ऊपर से संक्रामक बीमारियो का प्रकोप।लाचार बेबस गरीबी के मारे लोग जाएं तो जाएं कहां।इस दुनिया में धनी आदमी की मदद तो हर कोई करना चाहता है।किंतु बदनसीबी और मुसीबत के मारे की कौन सुने।लेकिन जनपद शाहजहांपुर में एक कहावत है कि जिसकी कोई नहीं सुनता उसकी हरिशरण बाजपेई सुनते हैं।जिनका धर्म है नर सेवा नारायण सेवा।और कर्तव्य मानते हैं समाज सेवा। जाति धर्म के बंधन से इतर मानव धर्म को ही सर्वोपरि मानने वाले दोनो भाई हरि शरण बाजपेई और नीरज बाजपेई राम लक्ष्मण बन विश्वामित्र की यज्ञ रक्षा हेतु हर गरीब असहाय बेबस लाचार की मदद करने पहुंच ही जाते हैं ।बिना किसी देर किए।आज अवसर था भयंकर बाढ़ से पीड़ित गंगा की कटरी में हर सुविधा को तरस रहे ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री लेकर जाने का। आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के संरक्षक और ब्राह्मण समाज के प्रदेश महामंत्री हरिशरण बाजपेई अपने छोटे भाई नीरज बाजपेई के साथ डी सी यम भर राहत सामग्री आटा, चावल, चीनी, आलू, चाय, सब्जी,चना, लईया, रस के पैकेट आदि घरेलू उपयोग की सामग्री के साथ जरूरत मंद लोगो के बीच पहुंचे।और कई गांव के ग्रामीणों को जो बाढ़ की विभीषिका से पीड़ित थे।बैसे तो लोग बातें समाज सेवा की बहुत करते हैं।लेकिन आज तक जनपद का कोई भी तथाकथित समाज सेवी इन पीड़ित का हाल जानने नही पहुंचा था।सदैव की तरह एक बार फिर दोनो भाई अपना धर्म निभाने कटरी पहुंचे।और बाढ़ पीड़ितों की आर्थिक सहायता और सामग्री देकर लोगो के चेहरों पर मुस्कान लाने का पुनीत कार्य किया।राहत सामग्री पाने बालों में छोटी बिटिया, सुनीता, राम श्री, जीशान, गुड्डी, राम अवतार, हरिराम, राधा, इबरार, श्याम, संजू, राम बेटी, राम लखन गंगाराम सोरन श्री कृष्ण बीरावती भीमताल वीरपाल, बुद्ध पाल, मालती, छगेंलाल, शांति, बांकेलाल, कमलेश, प्रेमपाल, राधेश्याम, प्रमोद, सूरजपाल, ओमवीर, कालीचरण, लाल बहादुर, जयदेव, महेश, सीता रामसेवक, रेनू, कमला, नन्हे लाल, सुनील, रघुवीर, रामू, हंसमुखी, महेंद्र, नबी 300 लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई।

28/08/2023

सीएम योगी कलान तहसील के मिर्जापुर ब्लॉक के शिवमंगल मेमोरियल डिग्री कॉलेज पहुंचे।
सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हेलीकॉप्टर से निरीक्षण किया
12 जिलों में औसत जिलों से ज्यादा बारिश- सीएम
15 जिलों में औसत से कम बारिश हुई-सीएम योगी
नुकसान का सर्वे कराया जा रहा - सीएम योगी
सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ- सीएम योगी
पीड़ित किसानों को मुआवजा भी जल्द मिलेगा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर,कलान और जलालाबाद के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री वितरित करने के निर्देश दिए। साथ ही योगी ने कोलाघाट में नया पुल बनाये जाने के बारे में भी तेजी लाने को कहा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर में बोले कि डबल इंजन की सरकार हर पीड़ित के साथ है। योगी ने कहा कि पीड़ितों का हित कैसे हो इसके लिए योगी सरकार प्रयासरत है।

पनवाड़ी के प्रधान की करतूत आई सामनेपनवाड़ी के प्रधान ने स्वतंत्रता ग्राम सेनानी का नाम छोड़कर अपने बाबा का नाम शिलाफलकम ...
17/08/2023

पनवाड़ी के प्रधान की करतूत आई सामने
पनवाड़ी के प्रधान ने स्वतंत्रता ग्राम सेनानी का नाम छोड़कर अपने बाबा का नाम शिलाफलकम पर दर्ज कराया प्रधान शटरू तुमसे यह उम्मीद नहीं थी।

08/08/2023

वर्दी की मद में चूर महिला कांस्टेबल ने वृद्धा को जड़े थप्पड़
============================
एसपी ने लिया मामले का संज्ञान, कार्रवाई तय
===========================
शाहजहांपुर। वर्दी के मद में चूर एक महिला कांस्टेबल ने अपने मां की उम्र की वृद्धा को थप्पड़ मार दिया। मामला थाना निगोही क्षेत्र के उदयपुर कटैया का है। जमीनी विवाद के चलते पुलिस जांच को पहुंची थी। आरोप है कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए एक वृद्ध महिला को हड़काना शुरू कर दिया। जब महिला ने अपना पक्ष रखा तो इंस्पेक्टर निगोही के कहने पर महिला कांस्टेबल ने वृद्ध महिला के थप्पड़ मार दिया। अहम बात यह है कि इंस्पेक्टर निगोही यह सब खड़े चुपचाप देखते रहे‌। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जनपद के तेज तर्रार एवं ईमानदार पुलिस कप्तान अशोक कुमार मीणा ने मामले का संज्ञान लेते हुए महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

30/07/2023

👉 #यूपी के शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अब्दुल कादिर समेत चार पर मुकदमा दर्ज।

👉 #दुकानदार को हलीम के समान के पैसे मांगने पर पीटा,वीडियो हुआ वायरल।

👉 #कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मामूड़ी के रहने वाले सज्जाद की है किराने की दुकान।

👉 #कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने तहरीर बदलवाकर लिखा मुकदमा।

Address


Telephone

+919415510010

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when G News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share