Bihar Kranti News

  • Home
  • Bihar Kranti News

Bihar Kranti News बिहार झारखण्ड के दबे कुचले आवाज जो मेन मीडिया दिखाने से डरती है उस आवाज को मजबूती से लोगो तक पहुचाना

पहले वकील को प्रेम जाल में फसाया फिर फ्लेट पर बुलाकर संबंध बनाए और सेक्स वीडियो बना!  की ब्लैकमेल। राजस्थान के बाड़मेर म...
06/01/2026

पहले वकील को प्रेम जाल में फसाया फिर फ्लेट पर बुलाकर संबंध बनाए और सेक्स वीडियो बना! की ब्लैकमेल।
राजस्थान के बाड़मेर में हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है!
जहां पश्चिम बंगाल मूल की प्रियंका ने वकील को जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाया और 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने प्रियंका और उसके साथी कमल सिंह को 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी का बैकग्राउंड ये है कि प्रियंका पश्चिम बंगाल से है, जो दिल्ली में रहती है और बालोतरा में स्पा सेंटर में काम करती थी। बाद में बाड़मेर के रॉय कॉलोनी में कमरा लेकर वकील प्रेम कुमार से जिम में दोस्ती की। साजिश का तरीका ऐसा की कोई समझ न पाए! प्रियंका ने वकील को कमरे पर बुलाया और स्पाई कैमरे से उनके अंतरंग संबंधों का वीडियो रिकॉर्ड कर ली । जब वकील कमरे से बाहर जाने लगा तो अगले पल में ही उसके व्हाट्सएप पर अश्लील वाला वीडियो डालने लगी, ये देख वकील का होस उर गया। अभी देख ही रहा था कि प्रियंका का कॉल आने लगता है । वकील के कॉल रिसीव करते ही प्रियंका बोलती है! मुझे पैसे चाहिए नही तो वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दूँगी, वीडियो का इस्तेमाल कर वकील को ब्लैकमेल करने लगी , बोली कि मुझे पैसे चाहिए नही तो वीडियो वायरल कर झूठे रेप केस में फंसा दूंगी। फिरौती की मांग प्रियंका ने 40 लाख रुपये रखी और रकम अपने साथी कमल सिंह (बाड़मेर निवासी) को देने को कहा। जिससे वकील काफी डर गया और ठंडा पानी पी कर सास लिया, और हिम्मत बढ़ाते हुए डर से वकील ने पहले ही 50 हजार रुपये दे दिया। पर फिर भी उसका मन नही माना और लगातार कॉल करने लगी, बाकी के रकम के लिए तब जा कर वकील ने साहस दिखाते हुए शहर कोतवाली थाना पुलिस के पास जा कर सारी सच्चाई बता कर FIR दर्ज करा दिया। फिर पुलिस FIR दर्ज कर जांच में जुटी और प्रियंका और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया । वकील की शिकायत पर जांच के दौरान आरोपियों को 50 हजार रुपये जो दिया था उसके पास से बरामत भी कर लिया । पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। ब्लैकमेल नेटवर्क की जांच जारी.....

ऐसे हनीट्रैप से आप सावधान रहें सतर्क रहें।
रवि प्रकाश
(मुख्य संपादक बिहार क्रांति न्यूज़)
धन्यवाद🙏

🚗 सुदामा ऑटोमोबाइल– अब परसा में ही आपकी कार का पूरा इलाज !!!परसा हाई स्कूल से पश्चिम सोन्हों रोड पर स्थित हमारे मित्र अम...
06/01/2026

🚗 सुदामा ऑटोमोबाइल– अब परसा में ही आपकी कार का पूरा इलाज !!!
परसा हाई स्कूल से पश्चिम सोन्हों रोड पर स्थित हमारे मित्र अमलेश जी के मल्टी ब्रांड सर्विस सेंटर पर सभी कंपनियों की चार पहिया गाड़ियों की मरम्मत, डेंटिंग–पेंटिंग और फुल सर्विस की सुविधा उपलब्ध है।

🚘अब कार सर्विस के लिए दूर नहीं जाना पड़ता है!!

परसा के सोन्हों रोड पर सुदामा ऑटोमोबाइल में किसी भी ब्रांड की कार लेकर आइए, क्वालिटी सर्विस और समय पर डिलीवरी के साथ भरोसेमंद काम की गारंटी पाइए।
अमलेश जी का कहना है!
कार आपकी , जिम्मेदारी हमारी!
अमलेश जी की देखरेख में यहां कार रिपेयरिंग, डेंटिंग–पेंटिंग, इंजिन वर्क और रेगुलर सर्विस एक ही छत के नीचे की जाती है, वह भी उचित रेट पर।

नई जैसी चमकेगी आपकी कार!🚗🚗🚗

सुदामा ऑटोमोबाइल पर प्रोफेशनल डेंटिंग–पेंटिंग और लेटेस्ट मशीनों से कार की सर्विस की जाती है, ताकि आपकी गाड़ी हमेशा फिट एंड फाइन रहे और सड़कों पर रफ्तार कभी धीमी न हो पाए।

सुदामा ऑटोमोबाइल – हर ब्रांड की कार के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन
बस परसा हाई स्कूल से पश्चिम सोन्हों रोड की तरफ आइए और अपनी कार की सर्विस, रिपेयर और पॉलिशिंग का पूरा इंतज़ाम यहीं कराइए।

रवि प्रकाश
( मुख्य संपादक बिहार क्रांतिन्यूज़)
धन्यवाद🙏🙏

बिहार में शराबबंदी के बीच बड़ा खुलासा: सारण पुलिस ने 4 भट्ठियां उड़ाईं, 17 लोग गिरफ्तार:-बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाव...
05/01/2026

बिहार में शराबबंदी के बीच बड़ा खुलासा: सारण पुलिस ने 4 भट्ठियां उड़ाईं, 17 लोग गिरफ्तार:-

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। विगत 24 घंटे में सारण जिला के परसा थाना के पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर पुलिस ने 4 अवैध शराब भट्ठियां ध्वस्त कीं और कुल 15,500 लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 3,357 लीटर तैयार शराब जब्त की और 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत हुई है। सारण पुलिस का कहना है कि शराब सिंडिकेट से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है और आगामी दिनों में इसमें शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। जब कि आप को बता दे कि बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है, फिर भी इसके बावजूद कई जिलों में अवैध शराब निर्माण और तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले मकेर थाना प्रभारी के मिली गुप्त सूचना के आधार पर राजस्थान के एक कंटेनर को जांच किया गया था जिसमे लगभग 1100 पेटी अंग्रेजी शराब को जप्त किया गया था। सरकार लाख दावे करे, मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करती है।

रवि प्रकाश (मुख्य संपादक)
बिहार क्रांति न्यूज़

05/01/2026

कार पेड़ से टकराने से लगी आग एक कि मौत

05/01/2026

तेल का खेल: अमेरिका ने क्यों उखाड़ फेंका मादुरो को?" वेनेजुएला पर संकट: ट्रंप ने क्यों चलाए बम? पूरा सच" देखिए ।
दक्षिण अमेरिका का एक छोटा सा देश, लेकिन दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडार… और उसी देश की राजधानी पर अमेरिकी बमबारी के बाद उसके राष्ट्रपति की गिरफ्तारी। क्या यह लोकतंत्र की जीत है या तेल की राजनीति?
आज की खास रिपोर्ट – अमेरिका बनाम वेनेजुएला: दोस्ती से दुश्मनी तक की कहानी।” आप सब को बताएंगे बस ध्यान से देखे -----
वेनेजुएला… दक्षिण अमेरिका के उत्तरी किनारे पर बसा वह देश, जो कभी अमेरिका का करीबी तेल–साझेदार हुआ करता था। बीसवीं सदी में अमेरिका वेनेजुएला के तेल का सबसे बड़ा खरीदार था, और दोनों देशों के बीच आर्थिक और कूटनीतिक रिश्ते मजबूत माने जाते थे। लेकिन यह दोस्ती ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। साल 1999… में वेनेजुएला के सत्ता में आते हैं ह्यूगो चावेज़।
वे खुलकर समाजवादी नीतियों की बात करते हैं, और अमेरिकी नीतियों की आलोचना करते हैं साथ ही राष्ट्रीयकरण की राह पर चलते हैं। तेल कंपनियों पर सरकारी नियंत्रण बढ़ता है, अमेरिकी कंपनियों की पकड़ ढीली होने लगती है, और यहीं से शुरू होता है वॉशिंगटन और कराकस के बीच टकराव। साल 2002 में चावेज़ के खिलाफ तख्तापलट की कोशिश होती है, जिसे वेनेजुएला की सरकार अमेरिकी दखल से जोड़कर देखती है, जबकि अमेरिका इस आरोप को खारिज करता है।
इसके बाद से दोनों देशों के बीच अविश्वास स्थायी हो जाता है।”
वही “चावेज़ की मौत के बाद 2013 में राष्ट्रपति बनते हैं निकोलास मादुरो।
इसी दौर में तेल की क़ीमतें गिरती हैं और वेनेजुएला गहराते आर्थिक संकट में फँस जाता है।देश में महँगाई बेलगाम हो जाती है, बाज़ारों से खाने–पीने की चीजें और दवाइयाँ गायब होने लगती हैं, और लाखों लोग रोज़गार और सुरक्षा की तलाश में देश छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं। अमेरिका खुले तौर पर मादुरो पर आरोप लगाता है कि वे चुनावों में धांधली करते हैं, विपक्ष पर कार्रवाई करते हैं और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रहे हैं।
यही नहीं, अमेरिका मादुरो सरकार को भ्रष्ट और अधिनायकवादी करार देता है।इसके बाद शुरू होती है मैक्सिमम प्रेशर की नीति।अमेरिका वेनेजुएला पर एक के बाद एक आर्थिक प्रतिबंध लगाता है।
तेल कंपनियों, सरकारी बैंकों और सैन्य अधिकारियों तक – दर्जनों लोगों और संस्थाओं की संपत्तियाँ फ्रीज़ कर दी जाती हैं और डॉलर में लेन–देन रोका जाने लगता है। आरोप यह भी लगता है कि मादुरो और उनके करीबी लोग ड्रग तस्करी में शामिल हैं, और अमेरिकी कोर्ट में उनके खिलाफ ‘नार्को–टेररिज़्म’ से जुड़े कई केस दर्ज होते हैं।2018 का राष्ट्रपति चुनाव… विपक्ष और कई पश्चिमी देश इस चुनाव को ‘फर्जी और गैर–निष्पक्ष’ बताते हैं।
2019 में विपक्षी नेता जुआन ग्वाइदो को अमेरिका और उसके सहयोगी देशों द्वारा ‘अंतरिम राष्ट्रपति’ के रूप में मान्यता दे दी जाती है, जबकि वास्तविक सत्ता मादुरो के हाथ में ही रहती है।यहीं से वेनेजुएला दो हिस्सों में बँट जाता है – एक, मादुरो समर्थक, और दूसरा, ग्वाइदो समर्थक।”
अब बात यहाँ से फिर शुरू होती है 2025–26 की सैन्य कार्रवाई से जो “साल 2025 में अमेरिका वेनेजुएला के तेल सेक्टर पर और सख़्त आर्थिक कदम उठाता है।
वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले देशों पर भी भारी टैरिफ लगाए जाते हैं, और मादुरो पर रखे गए इनाम की रकम बढ़ाकर 50 मिलियन डॉलर तक कर दी जाती है। इसी बीच समुद्र में सैन्य अभ्यास, ड्रग–रोधी ऑपरेशन और सीमा के आसपास अमेरिकी तैनाती तेज़ हो जाती है। और फिर… जनवरी 2026।खबर आती है कि वेनेजुएला की राजधानी कराकस के कई इलाकों में अचानक धमाकों की आवाजें गूँजती हैं, मिसाइल और ड्रोन हमलों की रिपोर्टें आने लगती हैं।अगली बड़ी खबर – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप घोषणा करते हैं कि अमेरिकी बलों ने निकोलास मादुरो और उनकी पत्नी को ‘कस्टडी’ में ले लिया है और अब उन्हें अमेरिका की अदालत में पेश किया जाएगा। ट्रंप प्रशासन इसे ‘लोकतंत्र की बहाली और नार्को–टेररिज़्म के खिलाफ युद्ध’ बताते हुए एक जरूरी कदम कहता है।
अमेरिका का दावा है कि मादुरो अब वैध राष्ट्रपति नहीं थे और वे वेनेजुएला के लोगों के खिलाफ अपराध कर रहे थे।

“लेकिन सवाल सिर्फ इतना नहीं है कि मादुरो कौन हैं… सवाल यह भी है कि क्या किसी संप्रभुता वाले देश के राष्ट्रपति को इस तरह सैन्य कार्रवाई करके हटाना अंतरराष्ट्रीय क़ानून के दायरे में आता है क्या? कई अंतरराष्ट्रीय कानून विशेषज्ञ, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अधिकारी और विभिन्न देशों की सरकारें इस ऑपरेशन को अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए खतरनाक मिसाल बता रही हैं। वेनेजुएला के मादुरो समर्थक और कई विश्लेषक इसे सीधे–सीधे ‘आक्रमण’ और ‘तेल पर कब्ज़े की कोशिश’ कह रहे हैं।
उनका आरोप है कि दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडार वाले देश में सत्ता परिवर्तन के पीछे लोकतंत्र से ज़्यादा ईंधन की राजनीति छुपी हुई है।
वहीं अमेरिकी पक्ष का कहना है कि यह कदम वेनेजुएला के लोगों के लिए, लोकतंत्र के लिए और अमेरिकी सुरक्षा के लिए ज़रूरी था, क्योंकि वे मादुरो को ड्रग तस्करी और आतंक से जोड़कर देख रहे हैं।
अब दुनिया के सामने बड़ा सवाल यह है –क्या यह सचमुच लोकतंत्र की जीत है…
या फिर यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी जियो–पोलिटिकल पावर गेम का एक और अध्याय?”
“फिलहाल इतना ही…अगले एपिसोड में हम आपको बताएँगे कि मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला के अंदर क्या हालात हैं, कौन सत्ता में आ सकता है, और इस पूरे संकट का असर तेल की कीमतों और वैश्विक राजनीति पर क्या पड़ सकता है।
आप देखते रहिए बिहार क्रांति न्यूज़।
धन्यवाद।”

जिला अधिकारी सारण का आदेश :ठंड के बढ़ते प्रभाव के  कारण सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को 8 जनवरी तक स्कूल बंद का आदेश फिर स...
04/01/2026

जिला अधिकारी सारण का आदेश :
ठंड के बढ़ते प्रभाव के कारण सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को 8 जनवरी तक स्कूल बंद का आदेश फिर से दिया गया। अगर ऐसे ही ठंड परते रहा तो 15 जनवरी तक स्कूल बंद रह सकती है।

“सच के साथ एक और साल — नववर्ष 2026 | बिहार क्रांति न्यूज़”
31/12/2025

“सच के साथ एक और साल — नववर्ष 2026 | बिहार क्रांति न्यूज़”

31/12/2025

सारण DM ने किया रिविलगंज के।सभी घरों का निरीक्षण।

सारण जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए। सरकारी एवं निजी विद्यालयों के पठन पाठन को 4 जनवरी ...
31/12/2025

सारण जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए। सरकारी एवं निजी विद्यालयों के पठन पाठन को 4 जनवरी 2026 तक बंद करने का आदेश देर रात जारी कर दिया है। इस लिए बिहार क्रांति न्यूज़ भी आप से अपील करता है कि अपने बच्चे और बुजुर्गों को ज्यादा घर से बाहर नही जाने दे। धन्यवाद

भारत मे लोकसभा एवं राज्य सभा मे किस राज्य में कितने सीट है । आप इस पोस्ट के माध्यम से याद रख सकते हैं। शेयर जरूर करें धन...
31/12/2025

भारत मे लोकसभा एवं राज्य सभा मे किस राज्य में कितने सीट है । आप इस पोस्ट के माध्यम से याद रख सकते हैं। शेयर जरूर करें धन्यवाद

आज फिर से सारण DM वैभव श्रीवास्तव ने ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण 31 दिसंबर 2025 तक सरकारी एवं निजी स्कूलों के छुट्टी को ब...
27/12/2025

आज फिर से सारण DM वैभव श्रीवास्तव ने ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण 31 दिसंबर 2025 तक सरकारी एवं निजी स्कूलों के छुट्टी को बढ़ा दिया गया है।

26/12/2025

महमदपुर में आधी रात को लगा घर मे आग सब कुछ जल कर राख.... ठंड में घर के लोग परेसान ....

Address

Bihar Saran Parsa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Kranti News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar Kranti News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share