जहानाबाद के स्टार

  • Home
  • जहानाबाद के स्टार

जहानाबाद के स्टार जहानाबाद के स्टार’. महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ साथ खास खबरों को भी आप तक पहुंचाता है !!सच के साथ... सच के लिए!! संपर्क करें 7004429008
(3)

*पुरानी पेंशन लागु करने को लेकर  प्रदर्शन*जहानाबाद NMOPS जहानाबाद जिला इकाई संघ द्वारा पुरानी पेंशन लागू कराने हेतु  हॉस...
13/09/2025

*पुरानी पेंशन लागु करने को लेकर प्रदर्शन*
जहानाबाद
NMOPS जहानाबाद जिला इकाई संघ द्वारा पुरानी पेंशन लागू कराने हेतु हॉस्पिटल मोड़, जहानाबाद से कारगिल चौक, जहानाबाद तक मशाल जुलूस निकाला गया | मशाल जुलूस में उपस्थित नेताओं ने कहा कि बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन 2005 से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है तथा उसके स्थान पर एनपीएस- यूपीएस लागू किया गया है | जो कर्मचारीयो और शिक्षकों के साथ क्रूर मजाक एवं छलावा है | सभी सांसद-विधायक अपने 4-4 पेंशन लेते है, चाहे एक दिन के लिए ही माननीय का पद ग्रहण किया हो, और वहीं कर्मचारीयों / शिक्षकों ने अपने जिंदगी का 40 साल अर्थात 60 बर्ष उम्र तक सरकार की सेवा करने के बाद बुढ़ापे में दर -दर भटने के लिए छोड़ दिया है । वर्तमान सरकार की इस नीति के खिलाफ सभी विभाग के तमाम कर्मचारीयों/ शिक्षकों ने सरकार के सभी नेताओं को सबक सिखाने का संकल्प लिया है। NMOPS नेताओं ने चेताया कि आने वाला विधानसभा चुनाव में सरकार को अपने हक के समर्थन में सबक सिखाएंगे | नेताओं के कहा की "जो पेंशन की बात करेगा, वही बिहार राज्य में राज करेगा"।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा NPS -UPS लागू करना शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा छलावा है। उन्होंने बताया कि
NPS में मिलेगा -----
1. बेसिक+ DA का 10%
2. पेंशन हेतु कोई न्यूनतम सेवा काल नहीं
3. शेयर मार्केट के अनुसार पेंशन की राशि तय महंगाई राशि Including नहीं है, पेंशन में
4. निकासी रिटायरमेंट पर 60% एक साथ निकासी
5. रिस्क मार्केट डेवलपमेंट
6. PFRDA द्वारा नियंत्रित
7. फैमिली पेंशन बची हुई राशि उत्तराधिकार को मिलेगा
8. निश्चित पेंशन नहीं
9. VRS की सुविधा नहीं
10. आश्रित को मेडिकल की सुविधा उपलब्ध है।
इसी प्रकार
UPS में मिलेगा ----
1.बेसिक + DA का 10% 2.पेंशन हेतु कम से कम उम्र( 10 वर्ष में केवल 10000) 25 वर्ष में 12 माह के बेसिक वेतन के अनुपात का 50%( शर्तों के साथ )
3.कई शर्तों के आधार पर फार्मूला के अनुसार.
4.महंगाई राशि Including है
5. आंशिक निकासी
6. शर्तों के आधार पर पेंशन Government and Private Institution द्वारा नियंत्रित
7.कर्मचारियों को मिल रहे राशि का 50% पेंशन
8.अनुपातिक पेंशन after 25 वर्ष का सर्विस
9.VRS की सुविधा उपलब्ध परंतु पेंशन 60 वर्ष की उम्र होने के बाद में मिलेगा
स्पष्ट नहीं है मेडिकल सुविधा के बारे में
जबकि OPS पुरानी पेंशन स्कीम में ------
1. Ops में कोई कटौती नहीं
2. पेंशन हेतु कम से कम 20 वर्ष की सेवा काल पूर्ण हो गई हो
3. निश्चित पेंशन की सुविधा
4. महंगाई राशि Including है पेंशन में
5. फूल पेंशन फॉर गवर्नमेंट फंड
6. ग्रांटेड पेंशन
7.No Risk
8.गवर्नमेंट द्वारा नियंत्रित
9. पति-पत्नी के कर्मचारी के मृत्यु के पश्चात निश्चित पेंशन मिलेगा
10.कोई शर्त लागू नहीं है
11.VRS की सुविधा
12.पूरी मेडिकल की सुविधा उपलब्ध है|
नेताओं ने आगे कहा कि शीघ्र OPS बहाली की घोषणा नहीं की गई तो "14 सितंबर को पेंशन संघर्ष महारैली पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान" में आयोजित की जाएगी | इस रैली में जिले के लगभग 4000 शिक्षक / कर्मचारियों की जाने का लक्ष्य रखा गया है | पर साथियों के जागरुकता से लक्ष्य को पार करते हुए जहानाबाद जिले के शत-प्रतिशत सभी विभाग के सभी कर्मचारीयों एवं शिक्षकों के पहुंचने की संभावना है ।
जहानाबाद में पुरानी पेंशन की लड़ाई चरम पर है | इस संघर्ष में हर एक कर्माचारियों / शिक्षकों के द्वारा योगदान दिया गया हैं |
आज दिनांक 12 Sep 2025 को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलुस निकाले गए | अब 14 सितम्बर 2025 को मिलर हाई स्कूल पटना के मैदान में विशाल पेंशन महारैली है | जिसमें सूबे के सभी NPS कर्मचारी जुटेंगे | सभा को सम्बोधित करने एवं विशेष अतिथि के रूप में NMOPS राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय समन्यवयक महाराष्ट्र से प्रेम सागर जी, झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह, हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, तमिलनाडु प्रदेश सचिव प्रज्ञा, मृत्युंजय जी, संतोष वर्मा अन्य प्रदेश के संघीय नेताओं द्वारा किया जाएगा । साथ ही साथ पुरानी पेंशन के समर्थन में मंच पर विपक्ष के अनेक नेताओं की मौजूदगी भी रहेगी।
आज के मशाल जुलूस में शामिल विशाल कुमार, राकेश कुमार, पी. के. मौर्य, मीणा कुमारी,पूजा कुमारी, नीलम यादव, जिन्नात प्रवीण, नाज़ टावसूम, फूल कुमारी, पंकज दुवेदी, शशिकांत कुमार, उज्जवल कुमार, राम उदय कुमार,राम प्रसाद, संजय कुमार,शंभू कुमार, रामरतन कुमार, मुकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, मृतुन्जय कुमार शर्मा,मुकेश कुमार , मनीष कुमार ,कैलाश प्रसाद, ज्ञानप्रकाश, प्रभात, अरविंद कुमार राकेश , संदीप पासवान, दानिश अकबर, नीलकमल चौधरी, सुजीत कुमार, धनंजय कुमार, राकेश कुमार, गणेश कुमार, सवीर कुरैशी,रामजीत बाबू,बलजीत कुमार, रंजीत दास, बृजनंदन कुमार, कौलेन्द्र कुमार, सहित सैकड़ो कर्मचारी आदि पस्थित रहे एवं सभी नेता ने सभा को संबोधित किया |

12/09/2025

मनीष लोक गायक नवल सर मानस विद्यालय के पूज्य माता जी के श्राद्ध कर्म में

12/09/2025

इलेक्ट्रिक महिंद्रा ट्रियो प्लस की खरीददारी पर खास ऑफर सोने का सिक्का एवं अन्य उपहार राजशिव में ग्राहक मिलन समारोह का हुआ आयोजन #न्यूज़ #जहानाबादकेस्टार #बिहार

12/09/2025

दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले ही बड़ी घटना मां दुर्गा की बन रही प्रतिमा का किसी ने सर ही किया गायब #बिहार #जहानाबादकेस्टार #न्यूज़

11/09/2025

शराब के मामले में जेल में बंद कैदी की मौत के बाद हंगामा,परिजन लगा रहे मारपीट से मौत होने का आरोप #बिहार #जहानाबादकेस्टार #न्यूज़

11/09/2025

कार्यकर्ताओं का उत्साह देख गरजे हम नेता मंत्री संतोष सुमन एवं चुन्नू शर्मा ने कहा जीतेंगे सीट #बिहार #जहानाबादकेस्टार #न्यूज़

11/09/2025

12 घंटे के बाद रेलवे पुल के समीप से मिथलेश का शव हुआ बरामद परिजन कर रहे थे तलाश #बिहार #जहानाबादकेस्टार #न्यूज़

दरधा नदी में डूबा एक व्यक्ति परिजन कर रहे तलाश दौलतपुर के समीप नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत लोकल मल्लाह कर रही तला...
11/09/2025

दरधा नदी में डूबा एक व्यक्ति परिजन कर रहे तलाश दौलतपुर के समीप नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत लोकल मल्लाह कर रही तलाश पुलिस को दे है सूचना नगर परिषद अध्यक्ष रूपा देवी के घर के समीप का है मामला मिथलेश चौधरी की कर रहे तलाश।
#बिहार #जहानाबादकेस्टार #न्यूज़

10/09/2025

भ्रष्ट मंत्रियों के ईमानदार मुख्यमंत्री है नीतीश कुमार प्रशांत किशोर ने किया कटाक्ष #बिहार #जहानाबादकेस्टार #न्यूज़

10/09/2025

भारी बारिश के बाद भी डटे रहे कार्यकर्ता गांधी मैदान में हुआ एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन #जहानाबादकेस्टार #बिहार #न्यूज़

10/09/2025

शकूराबाद बाजार में जम कर हंगामा पुलिस गाड़ी ..... #बिहार #न्यूज़ #जहानाबादकेस्टार

10/09/2025

कार्यकर्ताओं को भरी मंच से धमकी देने लगे जदयू प्रदेश अध्यक्ष कहा किसी को बख्शुंगा नहीं #न्यूज़ #जहानाबादकेस्टार #बिहार

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जहानाबाद के स्टार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जहानाबाद के स्टार:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share