Total Prime TV

Total Prime TV Total Prime TV is a Punjab,Haryana & Himachal exclusive News Channel on Youtube. It keeps you update

मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का अभियान तेज़भाजपा नेता संजीव खन्ना की टीम कर रही है मोदी सरकार की नी...
06/08/2025

मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का अभियान तेज़

भाजपा नेता संजीव खन्ना की टीम कर रही है मोदी सरकार की नीतियों का प्रचार व प्रसार

ज़ीरकपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल में लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों और देशहित में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों को जनता तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत की है। “जन-जन का कल्याण, मोदी सरकार का लक्ष्य” थीम पर आधारित यह व्यापक कार्यक्रम आज गाज़ीपुर रोड स्थित बाजीगर बस्ती से प्रारंभ हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सचिव एवं हल्का डेराबस्सी प्रभारी संजीव खन्ना ने की।

अभियान के शुभारंभ पर संजीव खन्ना ने कहा कि मोदी सरकार ने बीते 11 सालों में गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, किसान हित, युवाओं के कौशल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं और उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाना पार्टी की प्राथमिकता है, ताकि हर नागरिक इनसे लाभ उठा सके।

खन्ना ने बताया कि उनकी टीम ने विशाल शर्मा, राधे श्याम, भोला, दीपक जुनेजा, दीक्षित सिंगला, विजय दत्ता, नरेंद्र गोयल, राशी अय्यर, की अगवाई में पिछले कई दिनों से लगातार ज़मीनी स्तर पर कार्य कर रही है। न केवल ज़ीरकपुर बल्कि ढकोली, पीर मुछल्ला, बलटाना, भबात सहित सभी सोसायटी और कॉलोनियों में कार्यकर्ता घर-घर जाकर मोदी सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। अभियान के दौरान कार्यकर्ता पर्चे वितरित कर योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं और सीधे संवाद के ज़रिए लोगों को लाभ लेने की प्रक्रिया समझा रहे हैं।

आज बाजीगर बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था। वर्करों ने बस्ती के घरों में जाकर लोगों से मुलाकात की। कई स्थानों पर लाभार्थियों ने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत और पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से मिले लाभ का अनुभव साझा किया। एक बुजुर्ग महिला ने कहा, “पहले हमें इलाज के लिए पैसों की चिंता होती थी, लेकिन अब आयुष्मान कार्ड से इलाज मुफ्त हो जाता है।”

संजीव खन्ना ने बताया कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज़ होगा तथा हल्का डेराबस्सी के सभी वार्ड, बस्तियों और सोसायटियों को कवर करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यह केवल चुनावी अभियान नहीं बल्कि जनसेवा की भावना से प्रेरित एक सतत प्रयास है, जिससे हर व्यक्ति तक मोदी सरकार की नीतियां पहुंचें।

Sanjiv Khanna BJP Sanjiv Khanna

05/08/2025

राजस्थान के जैसलमेर में DRDO गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद को सुरक्षा एजेंसियों ने ISI के लिए जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया।

05/08/2025

Tourist visa filing for UK, Schengen, Canada & Australia – 10+ years of trusted experience. Contact now

03/08/2025

Beware of GTC FX! Chinese Forex Scam Targeting Indians | Promoters' faces will be exposed very soon.

ग्रीन लोटस उत्सव और एस्कॉन प्राइमेरा परियोजनाओं को मिला व्यवसायिक उपयोग प्रमाण पत्र जीरकपुर,  रवि कुमारज़ीरकपुर की बहुचर...
29/07/2025

ग्रीन लोटस उत्सव और एस्कॉन प्राइमेरा परियोजनाओं को मिला व्यवसायिक उपयोग प्रमाण पत्र
जीरकपुर, रवि कुमार

ज़ीरकपुर की बहुचर्चित आवासीय परियोजनाएं — ग्रीन लोटस उत्सव और एस्कॉन प्राइमेरा, जो पीआर-7 रोड पर स्थित हैं — को पंजाब सरकार द्वारा व्यवसायिक उपयोग के लिए अधिकृत कर दिया गया है। स्थानीय निकाय विभाग, सेक्टर 35, चंडीगढ़ ने इन दोनों परियोजनाओं को ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट (OC) जारी कर दिया है।

यह निर्णय उन अफवाहों पर पूर्ण विराम की तरह आया है, जिनमें लगातार सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि सरकार इन परियोजनाओं को मंज़ूरी नहीं देगी। कुछ लोगों द्वारा इन प्रोजेक्ट्स को लेकर गलत जानकारी फैलाकर निवेशकों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन सरकार की ओर से जारी इस प्रमाण पत्र ने सभी शंकाओं को दूर कर दिया है।

ग्रीन लोटस उत्सव और एस्कॉन प्राइमेरा को ओसी प्राप्त होने से न सिर्फ मौजूदा निवेशकों को विश्वास और राहत मिली है, बल्कि ज़ीरकपुर में प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे नए ग्राहकों के लिए भी यह सकारात्मक संकेत है।

सूत्रों के अनुसार, ज़ीरकपुर क्षेत्र की कुछ अन्य परियोजनाओं को लेकर भी जल्द ही स्थानीय निकाय विभाग द्वारा व्यवसायिक प्रमाण पत्र जारी किए जा सकते हैं। यह उन लोगों के लिए करारा जवाब होगा जो बेबुनियाद प्रचार के ज़रिए निवेशकों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे।

इस निर्णय ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि ज़ीरकपुर क्षेत्र में विकास और निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता और वैधता के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

रबाब होटल सेक्टर 5 में तीज महोत्सव का भव्य आयोजनपंचकूला 26 जुलाई (संदीप सैनी) रबाब होटल, सेक्टर 5 पंचकूला में तीज महोत्स...
26/07/2025

रबाब होटल सेक्टर 5 में तीज महोत्सव का भव्य आयोजन
पंचकूला 26 जुलाई (संदीप सैनी) रबाब होटल, सेक्टर 5 पंचकूला में तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक उल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहर की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर भाग लिया और हरियाली तीज की खुशियों का भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम की एंकरिंग मशहूर एंकर गगन गांधी ने की, जिन्होंने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति और ऊर्जा से पूरे माहौल में जोश भर दिया। उनकी संवाद शैली ने सभी उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस आयोजन की मेजबानी कविता बंसल, प्राची बंसल और स्नेहा बंसल ने मिलकर की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, विशेष आमंत्रितों और स्पॉन्सर्स का तहेदिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में आपसी जुड़ाव और परंपराओं के प्रति सम्मान को बढ़ावा मिलता है।
कार्यक्रम में पारंपरिक लोकनृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता, गीत-संगीत और झूले प्रमुख आकर्षण रहे। उपस्थित महिलाओं ने हरियाली तीज की रस्मों को उत्साह से निभाया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

नितारा एनजीओ ने महिलाओं के लिए किया तीज उत्सव का आयोजन, रेणु खन्ना रहीं मुख्य अतिथिज़ीरकपुर, 26 जुलाईमहिलाओं के उत्थान क...
26/07/2025

नितारा एनजीओ ने महिलाओं के लिए किया तीज उत्सव का आयोजन, रेणु खन्ना रहीं मुख्य अतिथि
ज़ीरकपुर, 26 जुलाई
महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित एक गैर-लाभकारी संस्था, नितारा एनजीओ ने तीज के अवसर पर महिलाओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम होटल क्लियो में आयोजित किया गया और इसमें विभिन्न क्षेत्रों की दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भाजपा नेता और राज्य सचिव संजीव खन्ना की पत्नी रेणु खन्ना की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही।

तीज उत्सव महिलाओं के लिए एक मज़ेदार और सशक्त कार्यक्रम था, जहाँ उन्होंने पूरी शाम नृत्य और आनंद का आनंद लिया। कार्यक्रम में तारुषी, हर्षिता, हीया नंदा, रितवी और चाहत ने भी मनोरंजक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उत्सव के माहौल को और भी समृद्ध बना दिया। यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए एक साथ आने, जश्न मनाने और एक-दूसरे का समर्थन करने का एक शानदार अवसर था।

नितारा एनजीओ समाज में महिलाओं की बेहतरी के लिए अथक प्रयास कर रहा है। यह संगठन महिलाओं, विशेषकर वंचित समुदायों की महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और कौशल विकास के अवसर प्रदान करने पर केंद्रित है। तीज उत्सव नितारा एनजीओ द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके उत्थान के लिए की गई कई पहलों में से एक था।

यह आयोजन बेहद सफल रहा और महिलाओं ने इस अद्भुत कार्यक्रम के आयोजन के लिए नितारा एनजीओ के प्रति आभार व्यक्त किया। संगठन महिलाओं के लिए एक अधिक समावेशी और समान समाज बनाने के अपने प्रयासों को जारी रखने की आशा करता है। नितारा एनजीओ इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने और इस अभियान के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए रेणु खन्ना का भी हार्दिक आभार व्यक्त करता है।

दिल्ली के CM के घर का 60 लाख रुपये में होगा रिनोवेशन◆ लोक निर्माण विभाग (PWD) ने रेनोवेशन के लिए 60 लाख रुपये का टेंडर न...
02/07/2025

दिल्ली के CM के घर का 60 लाख रुपये में होगा रिनोवेशन

◆ लोक निर्माण विभाग (PWD) ने रेनोवेशन के लिए 60 लाख रुपये का टेंडर निकाला है

◆ जिसमें AC, TV और CCTV कैमरे लगाने समेत कई चीजें शामिल हैं

| | | | Rekha Gupta

Delhi : आयुर्वेदिक डाइजेस्टिव की आड़ में छुपाई गई अफीम — भंडाफोड़!👑 सिंडिकेट का सरगना और साथी राज्यों में भागने के बाद भ...
02/07/2025

Delhi : आयुर्वेदिक डाइजेस्टिव की आड़ में छुपाई गई अफीम — भंडाफोड़!
👑 सिंडिकेट का सरगना और साथी राज्यों में भागने के बाद भी गिरफ्तार!
📦 472 ग्राम बेहतरीन क्वालिटी अफीम अनारदाना टैबलेट्स के रूप में बरामद!
📮 कोरियर के जरिए अंतरराष्ट्रीय तस्करी का रैकेट चकनाचूर!

🔥 निरीक्षक अरविंद कुमार व टीम का मास्टरस्ट्रोक, ACP भगवती प्रसाद के निर्देशन और DCP श्री हर्ष इंदौरा के समग्र पर्यवेक्षण में बड़ी कामयाबी!
✅ नशे का धंधा तहस-नहस — दिल्ली अपराध शाखा से कोई अंतरराष्ट्रीय तस्कर नहीं बच सकता!

02/07/2025

बिक्रम मजीठिया का रिमांड 4 दिन और बड़ा | विरोध करने गए सुखबीर सिंह बादल हिरासत में l Mohali News

30/06/2025

एस.ए.एस. नगर पुलिस द्वारा वायरल वीडियो पर डीएसपी करण संधू खरड़ सिटी 1 का स्पष्टीकरण जारी

एस.ए.एस. नगर पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

यह वीडियो हाल ही में हिमाचल प्रदेश के एक टोल प्लाजा पर हुए झगड़े से संबंधित है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को खरड़ इलाके से गिरफ्तार करने के दौरान वह हाथापाई पर उतर आया, जिस कारण कुछ पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हो गए।

इसके बावजूद, पुलिस टीम ने पेशेवर तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया है और आगे की जांच प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के कोई भी भ्रामक जानकारी साझा न करें।

SAS Nagar Police Punjab Police India Bhagwant Mann

मशहूर कवि, व्यंग्यकार डॉ. सुरेन्द्र दुबे का निधन
27/06/2025

मशहूर कवि, व्यंग्यकार डॉ. सुरेन्द्र दुबे का निधन

Address

Karnal
Karnal
132001

Telephone

+919991416483

Website

http://www.totalprimenews.com/, http://www.totalprimenews.com/, http://www.totalprimenew

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Total Prime TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Total Prime TV:

Share