भारत जागरण

भारत जागरण News Channel

15/07/2025

श्रावण का पांचवा दिन, इच्छापुरी धाम से लाइव दर्शन,
LIKE & SUBSCRIBE हर हर महादेव

14/07/2025

हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में कई राउंड फायरिंग की गई। हालांकि, इस हमले में वह बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के पास बादशाहपुर एसपीआर रोड पर राहुल पर यह हमला हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

14/07/2025

पटौदी, स्थानीय नेताओं का जनता को छोड़ पार्टी और बड़े नेताओं को खुश करने में फायदा, आखिर वोट खुद को नही बल्कि पार्टी या बड़े नेताओ के नाम पर जो मिल रही।

14/07/2025

पटौदी के मिलकपुर के हालात, इंचापुरी मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए कीचड़

14/07/2025

श्रावण मास का पहला सोमवार, इच्छापुरी धाम में शिव दर्शन, हर हर महादेव

13/07/2025

दिल्ली के शाहदरा में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखरे जाने के मामले में सीमापुरी पुलिस ने PWD के जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर FIR दर्ज की है।

13/07/2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि 75 साल की उम्र के बाद नेताओं को रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए। भागवत ने कहा, 'जब आपको 75 साल पूरे होने पर शॉल ओढ़ाई जाती है तो समझिए कि दूसरों का मौका देने का समय आ गया है। मोदी और भागवत, दोनों इस साल सितंबर में 75 साल के हो जाएंगे।

13/07/2025

मुझसे कन्या वध हो गया, हो सके तो मुझे फांसी दिलवाओ - दीपक यादव(राधिका यादव के पिता)

12/07/2025

पटौदी में उबाल: आरती राव के समर्थन में महिलाओं ने विधायक आवास पर जताया रोष

12/07/2025

क्या 2 महीने बाद नरेंद्र मोदी की उम्र 75 होने के बाद कोई दूसरा चेहरा होगा प्रधानमंत्री?

11/07/2025

आरोपी दीपक यादव, जो राधिका का पिता है, उसने खुद स्वीकार किया था कि उसने पीछे से राधिका पर गोली चलाई थीं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सभी गोलियां सामने से मारी गईं, जो पूरे मामले को उलझा रही हैं.

गुरुग्राम बारिश हादसा: करंट, जलभराव और गड्ढों ने ली पिछले 24 घंटो में 9 लोगों की जानगुरुग्राम में बीते 24 घंटे में हुई म...
11/07/2025

गुरुग्राम बारिश हादसा: करंट, जलभराव और गड्ढों ने ली पिछले 24 घंटो में 9 लोगों की जान

गुरुग्राम में बीते 24 घंटे में हुई मूसलधार बारिश ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी है। शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव, खुले बिजली के तारों और गड्ढों के कारण कम से कम 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। मृतकों में मजदूर, प्रोफेशनल, छात्र और मासूम बच्चे शामिल हैं।

Address

Gurugram

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भारत जागरण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भारत जागरण:

Share