11/03/2023
🚨 मौजमपुर में रूद्राभिषेक और अखंड अष्टयाम को लेकर जलभरी सह शोभायात्रा निकाली गई
🔴 सारण न्यूज़
✍️...सारण:- सारण जिला के अवतारनगर थाना अंतर्गत मौजमपुर गांव में हनुमान मंदिर में रूद्राभिषेक एवं अखंड अष्टयाम को लेकर जलभरी एवं शोभायात्रा के साथ झांकी निकाली गई जो मौजमपुर हनुमान मंदिर से चलकर मूसेपुर बलुआ डुमरी होते हुए गंगा तट पर गई जहां श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पवित्र गंगाजल के साथ संकल्प लेते जलभरी की। शोभायात्रा में घोड़े, बैंड बाजा,के साथ भगवान की झांकियां एवं अशोक वाटिका में हनुमान जी दर्शन दे रहे थे। हनुमान,माता पार्वती के साथ उनके गण विभिन्न रूपों में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां, जुलूस डीजे की धुन पर जय श्री राम ,जय जय हनुमान के नारों के साथ जुलूस के रूप में श्रद्धालु झूमते हुए गंगा तट गये । चार दिवसीय कार्यक्रम में आज जलभरी सह शोभायात्रा के साथ कल रुद्राभिषेक एवं सोमवार से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू होकर मंगलवार को विशाल भंडारे के साथ समाप्त होगी । रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है रुद्राभिषेक मुजफ्फरपुर जिले के विद्वान आचार्य विवेक तिवारी एवं अष्टयाम की जबादेही श्रीकांत दुबे को दी गई है । आज की शोभायात्रा कार्यक्रम में जिला परिषद प्रतिनिधि अजय मांझी वर्तमान मौजमपुर के मुखिया धर्मदेव राय पूर्व मुखिया धनंजय सिंह उर्फ टुनटुन सिंह बीडीसी प्रतिनिधि जलंधर ठाकुर, रंजीत सिंह, रासबिहारी राय, शिक्षक विनय कुमार पांडे अनिल कुमार द्विवेदी, अमरनाथ राय,लालजी प्रसाद, चंद्रदेव सिंह,तृर्थनाथ सिंह, बालेश्वर सिंह, उमेशचंद्र यादव, तारकेश्वर सिंह, राणा प्रताप पांडेय,नवीन पांडेय अजय पांडेय मुख्य रूप से शामिल रहे।