saran news national

  • Home
  • saran news national

saran news national news chanel

11/05/2023

शराब पीकर आर्केस्ट्रा वाली के साथ डांस करते सरपंच का वीडियो हुआ वायलर

30/04/2023
21/04/2023

लखनपुर गांव में खर, लदे टैक्टर ट्रॉली में लगी आग,फायर ब्रिगेड़ ने पाया काबू

09/04/2023

🚨 मशरक के ब्राहिमपुर नहर के समीप पेड़़ से लटका मिला युवक का शव, पूरे मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

🔴 सारण न्यूज

✍️... मशरक (सारण) : मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्राहिमपुर नहर के समीप पेड़ से एक युवक का शव लटकते देख ग्रामीणों में यह बात आग की तरह फैल गई. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. उस दौरान मृत युवक के पॉकेट से मिले मोबाइल फोन से जांच-पड़ताल के दौरान उसकी पहचान मशरक थाना क्षेत्र के खैरनपुर गांव निवासी जयकिशुन राम के 22 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के रूप में की गई. जिसके बाद इस घटना की जानकारी उसके घर वालों को दी गई. सूचना के बाद परिवार वाले रोते-पीटते वहां पहुंचे और पंचनामा की प्रक्रिया के बाद शव पोस्टमार्टम में भेजा गया. उस दौरान मृत युवक के परिजनों ने बताया कि वह शनिवार को पकड़ी बाजार पर भूजा खाने गया था. उसके बाद पता नहीं चल पाया. रविवार की सुबह पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि उसका शव मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्राहिमपुर नहर के समीप पेड़ से लटकते हुए पाया गया है. वह अविवाहित हैं. उसको तीन भाई और दो बहन है. बता दें कि युवक का शव लाल छींटदार गमछे से बने फंदे से लटका पाया गया था. वही घटनास्थल से शव के पास साइकिल और पाकेट में मोबाइल फोन बरामद किया गया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की सूचना दी गयी थी. मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा कि हत्या की गई है या उसके द्वारा आत्महत्या किया गया है. हालांकि पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है।

08/04/2023

🚨 मशरक के कवलपुरा पंचायत के महादेवा ब्रह्मस्थान के पास यादव टोला गांव में लगी भीषण आग, 30 घर जलकर राख

🔴 सारण न्यूज

✍️... मशरक (सारण) : मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के महादेवा ब्रह्मस्थान के समीप यादव टोला गांव में शनिवार दोपहर भीषण आगलग गई. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया। हालाकि आग लगी की इस भीषण घटना में यादव टोला गांव के 30 घरों को जलाकर राख कर दिया।वही अग्निकांड पीड़ित परिवारों ने सीओ और बीडीओ को घटनास्थल पर नहीं पहुंचने पर आक्रोशित होकर एनएच- 227 ए राम-जानकी पथ पर बैठ कर आवागमन बाधित कर दिया।घटना के बारे में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने बताया कि यादव टोला गांव में एकाएक आग लग गई। परिवार के बच्चे और महिलाएं घरो में तेज धूप की वजह से सो रहें थें वही पुरूष सदस्य गेहूं की दवनी में लगें हुएं थे. तेज पछुहा हवा के बहने से आग और विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की पर आग के विकाराल रूप को देखते हुए फायर ब्रिगेड को सुचना दी गई आग के विकाराल रूप के आगे फायर ब्रिगेड की टीम भी पीछे हट गई। मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान आशुतोष कुमार ने पानापुर, तरैया और मढ़ौरा से फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक आग ने सभी घरों कों जलाकर राख कर दिया। बताया जाता है की घटना में लगभग 20 लाख रुपए की संपत्ति का नुक़सान हुआ है। आग ने सभी घरों को जलाकर राख कर दिया।

28/03/2023

🚨 अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से युवक की मौत, सड़क जाम, आवागमन बाधित, परिजनों में मचा कोहराम

🔴 सारण न्यूज

✍️... मशरक (सारण) : मशरक-राजापट्टी गोलम्बर मुख्य पथ एनएच- 227ए रामजानकी पथ पर डुमरसन में मंगलवार को अनियंत्रित ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। जहा छपरा में इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव निवासी उमेश साह का 20वर्षीय पुत्र आकास कुमार बताया जाता है। मुखिया बच्चालाल साह ने बताया कि घटना के बाद घर पर परिजनों में कोहराम मच गया है। मुखिया बच्चालाल साह ने कहा कि घायल की पहचान डुमरसन गांव निवासी उमेश साह का 20वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि डुमरसन गांव में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें यह घायल हो गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वही घायल शख्स के परिजनों और ग्रामीणों द्वारा मुख्य पथ को घंटो आवागमन बाधित कर उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने का मांग कर रहे थे। मौके पर मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया। तथा आवागमन बहाल कराया गया।

24/03/2023

मनीष कश्यप के गांव के लोग बिहार बंद का पुरजोर तरीके से विरोध करके मनीष कश्यप का पूरा पोल खोल दिया। मनिष कश्यप अपरा'धी है, लफु'आ,चोर है।पूरा तेजस्वी यादव का जयकार लगाकर मनीष कश्यप का विरोध कर दिया गया।।

13/03/2023

🚨पानापुर में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी दो दुकानों में आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

♻️सारण न्यूज

✍🏻...पानापुर (सारण) - पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर बजार में रविवार के देर रात्रि में आचनक दो दुकानों में आग लग गई। आग लगने से एक चाय की दुकान और एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बेलौर गांव निवासी संजय साह का चाय पकौड़े का दुकान और चौसा गांव निवासी श्री भगवान शर्मा का इलेक्ट्रॉनिक दुकान बेलौर बजार में है। शाम में दुकान बन्द करके श्री भगवान शर्मा अपने घर चले गए थे और संजय साह अपने चाय की दुकान में ही सोए हुए थे कि आचनक गैस सिलेंडर लीक हुई और चाय दुकान समेत बगल के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में भी आग लग गई। आग लगने से आस पास के लोगो में खलबली मच गया और ग्रामीणों द्वारा आग लग जाने की सुचना नजदिकी थाना पुलिस पानापुर को दिया गया। जिसमे पानापुर थाना के द्वारा मौके पर फायर ब्रिगेड का गाड़ी भेज दिया गया। जिसमे फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया। मामले में पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि उनके दुकान में आग लग जाने से लाखो की संपत्ति जल के खाक हो गई।

11/03/2023

🚨 मौजमपुर में रूद्राभिषेक और अखंड अष्टयाम को लेकर जलभरी सह शोभायात्रा निकाली गई

🔴 सारण न्यूज़

✍️...सारण:- सारण जिला के अवतारनगर थाना अंतर्गत मौजमपुर गांव में हनुमान मंदिर में रूद्राभिषेक एवं अखंड अष्टयाम को लेकर जलभरी एवं शोभायात्रा के साथ झांकी निकाली गई जो मौजमपुर हनुमान मंदिर से चलकर मूसेपुर बलुआ डुमरी होते हुए गंगा तट पर गई जहां श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पवित्र गंगाजल के साथ संकल्प लेते जलभरी की। शोभायात्रा में घोड़े, बैंड बाजा,के साथ भगवान की झांकियां एवं अशोक वाटिका में हनुमान जी दर्शन दे रहे थे। हनुमान,माता पार्वती के साथ उनके गण‌ विभिन्न रूपों में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां, जुलूस डीजे की धुन पर जय श्री राम ,जय जय हनुमान के नारों के साथ जुलूस के रूप में श्रद्धालु झूमते हुए गंगा तट गये । चार दिवसीय कार्यक्रम में आज जलभरी सह शोभायात्रा के साथ कल रुद्राभिषेक एवं सोमवार से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू होकर मंगलवार को विशाल भंडारे के साथ समाप्त होगी । रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है रुद्राभिषेक मुजफ्फरपुर जिले के विद्वान आचार्य विवेक तिवारी एवं अष्टयाम की जबादेही श्रीकांत दुबे को दी गई है । आज की शोभायात्रा कार्यक्रम में जिला परिषद प्रतिनिधि अजय मांझी वर्तमान मौजमपुर के मुखिया धर्मदेव राय पूर्व मुखिया धनंजय सिंह उर्फ टुनटुन सिंह बीडीसी प्रतिनिधि जलंधर ठाकुर, रंजीत सिंह, रासबिहारी राय, शिक्षक विनय कुमार पांडे अनिल कुमार द्विवेदी, अमरनाथ राय,लालजी प्रसाद, चंद्रदेव सिंह,तृर्थनाथ सिंह, बालेश्वर सिंह, उमेशचंद्र यादव, तारकेश्वर सिंह, राणा प्रताप पांडेय,नवीन पांडेय अजय पांडेय मुख्य रूप से शामिल रहे।

10/03/2023

तेजस्वी यादव को चैलेंज देने वाले मनीष कश्यप पर भड़की बिहार की महिला, कहा दम है तो रोक के दिखा दे, देखें पुरा वीडियो।

09/03/2023

अपने फर्ज के साथ खुश रहना भी जरूरी है

🚨 पानापुर के तुर्की गांव में टोका फसाकर बिजली जलाने वाले तीन.के विरुद्ध प्राथमिकी🔴 सारण न्यूज़✍🏻...सोनू कुमार यादव, पानाप...
28/02/2023

🚨 पानापुर के तुर्की गांव में टोका फसाकर बिजली जलाने वाले तीन.के विरुद्ध प्राथमिकी

🔴 सारण न्यूज़

✍🏻...सोनू कुमार यादव, पानापुर, सारण :- क्षेत्र के तुर्की गांव में टोका फसाकर बिजली जलाने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बिजली विभाग द्वारा थानाध्यक्ष को पत्र दिया गया है। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरी कर बिजली जलाने वाले लोगों के विरुद्ध कारवाई करने के उद्देश्य से विभागीय छापेमारी दल का गठन कर छापामारी किया गया। छापेमारी दल में एसटीएफ के साथ ओमप्रकाश कुमार, सहायक विद्युत अभिंयता ,विकास कुमार,कनीय विद्युत अभियंता अभिनव कुमार,कनीय अभियंता विद्युत अभियंता,तारकर्मी, हरिशंकर सिंह,पवन कुमार साह तारकर्मी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। भोला ठाकुर, कनीय विद्युत अभियंता,पानापुर एवं साक्षी हरिशंकर सिंह, भोला साह मानव बल द्वारा थानाध्यक्ष पानापुर को विद्युत चोरी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र दिया गया है। पत्र में तुर्की गाँव में टोका फसां कर विद्युत जलाने से चन्द्रमा सिंह द्वारा 17'180 रूपये,शबाना खातुन द्वारा 11,266 रूपये, जीवेष कुमार द्वारा बकाया राशि 20580 रूपये जमा 12,514 रूपये की क्षति पहुंचाई गई है।छापेमारी दल द्वारा पीसीबी तार को काटकर हटाया गया है जिसे जप्ती सूची के साथ पुलिस को समर्पित किया गया है।

Address


Telephone

+918651623667

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when saran news national posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share