
12/07/2025
CM डॉ #मोहन_यादव ने #लाड़ली_बहना_योजना की 26वीं किस्त जारी कर दी है। सीएम ने सिंगल क्लिक से प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1543.16 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। खास बात यह है कि इस बार लाड़ली बहनों के खातों में 1500-1500 रुपए आए हैं। 250 रुपए रक्षाबंधन के गिफ्ट के रूप में महिला हितग्राहियों को दिए गए हैं।
#अनमोलसंदेश