Dhanbad Drishti

  • Home
  • Dhanbad Drishti

Dhanbad Drishti Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dhanbad Drishti, News & Media Website, .

भूली : आगामी 15 अगस्त को भूली ब्लड डोनर ग्रुप एवं धनबाद रोटी बैंक यूथ क्लब की ओर से भूली थाना परिसर में रक्तदान शिविर का...
09/08/2024

भूली : आगामी 15 अगस्त को भूली ब्लड डोनर ग्रुप एवं धनबाद रोटी बैंक यूथ क्लब की ओर से भूली थाना परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

भूली नहीं रुकेगा मिशन रक्तक्रांति का ये अभियान एक हाथ में तिरंगा एक हाथ से रक्तदान व्यर्थ न जाने देंगे बलिदानियों का बलिदान एक हाथ में तिरंगा एक हाथ से रक्तदान आगमी 1 5 अगस्त को देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले बलिदानियों के याद में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। आइए अपने रक्त का दान कर उन बलिदानियों को श्रद्धांजलि दें। स्थानः- भूली थाना परिसर समयः- 10 बजे से 3 बजे तक निवेदक : रवि कुमार सिंह संस्थापक (भूली ब्लड डोनर ग्रुप )

पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं और उनका संरक्षण हमारा कर्तव्य है: सीटी एसपी।धनबाद:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्...
06/06/2024

पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं और उनका संरक्षण हमारा कर्तव्य है: सीटी एसपी।

धनबाद:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस केन्द्र धनबाद में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धनबाद पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। अजीत कुमार ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं और उनका संरक्षण हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम में सभी पुलिस कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पौधे लगाए। धनबाद पुलिस आप सभी से आग्रह करती है कि पृथ्वी के संरक्षण व जीवन के लिए पौधा जरूर लगाएं।

नए समाहरणालय भवन मे वरीय पुलिस अधीक्षक के रूप मे जनार्दन जी ने पदभार ग्रहण कियाधनबाद के नए एसएसपी एचपी जनार्दन बरवाड़ा स...
01/01/2024

नए समाहरणालय भवन मे वरीय पुलिस अधीक्षक के रूप मे जनार्दन जी ने पदभार ग्रहण किया

धनबाद के नए एसएसपी एचपी जनार्दन बरवाड़ा स्थित नए भवन में बने ऑफिस में पद ग्रहण किया इस मौके पर पुराने एसएसपी संजीव कुमार ने फूलों के गुलदस्ता देकर सम्मानित किया मौके पर जिले के तमाम एसपी डीएसपी मौजूद थे मीडिया से बात करते हुए नए एसएसपी ने कहा कि सात साल पहले इस जिले में ग्रामीण एसपी के पद पर कार्य कर चुका हूं यहां के भौगोलिक स्थिति के बारे में मुझे सब जानकारी है धनबाद में लॉ एंड आर्डर ठीक करना मेरे पहली प्राथमिकता होगी कुछ सालों से कुछ सालों से संगठित अपराध और फिरौती का क्राइम बड़ा है इसे काबू में करने के लिए कोशिश की जाएगी कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत पूरे जिले में हर एक थाने में जन सहयोग टीम की गठन की जाएगी और हर थाने में महीने में दो बार जनसंघ योग समिति के साथ बैठक करेंगे और जनता की बात सुनेंगे इनके द्वारा दिए गए सुझाव पर हम लोग रणनीति तैयार करेंगे और इस पर काम करेंगे आने वाले साल में लोकसभा और विधानसभा और चुनाव भी है चुनाव में किसी भी डर भाई का वातावरण चुनाव करना और कम उम्र के अपराधियों के बारे में बताया कि सभी को महंगा मोबाइल बाइक और पैसा के चाहत में क्राइम इंवॉल्व हो जाते हैं पढ़ाई भी छूट जाती है यह सब को ठीक करने के लिए गांव-गांव और स्कूलों में जाकर बच्चों को जागृत किया जाएगा साइबर क्राइम के बारे में बताएं कि साइबर क्राइम वाले झारखंड को कैपिटल बना लिए हैं इसलिए पुलिस साइबर थाना भी खुल गई है इस तरफ का क्राइम को समाप्त करने के लिए हम लोग तैयार हैं झारखंड से नामोनिशान मिटा देंगे

बैंक का कर्ज न चुकाने पर भूली में किया गया कई दुकानों को सील श्रमिक नगरी भूली में बैंक का कर्ज न चुकाने पर आज शुक्रवार क...
01/12/2023

बैंक का कर्ज न चुकाने पर भूली में किया गया कई दुकानों को सील

श्रमिक नगरी भूली में बैंक का कर्ज न चुकाने पर आज शुक्रवार को कई दुकानों को सील कर दिया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों ने बैंक मोड़ व भूली ओपी पुलिस की सहायता से लक्ष्मी मार्केट में 11 दुकानों को सील किया।

सीलिंग की प्रक्रिया के समय कर्ज लेने वाले पार्टी केडी यादव के पुत्र मौके पर मौजूद थे। इस बीच दुकानदार सीलिंग की प्रक्रिया देख रोते बिलखते और अपनी समान को समेटते हुए दिखे।

मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट आंसू कुमार पांडे ने बताया कि बैंक का लगभग 50 लाख रुपए कर्ज है जिसे अदा नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि बैंक ने कई बार कर्जदार को नोटिस भेजा था, लेकिन उन्होंने कर्ज नहीं चुकाया।

वहीं, दुकानदारों ने दुकान मालिक के ऊपर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि कल नोटिस दिया गया था और आज सीलिंग की प्रक्रिया की जा रही है।

इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों ने बताया कि कर्जदार ने बैंक से कई साल पहले कर्ज लिया था। उन्होंने कहा कि कर्जदार को कई बार नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने कर्ज नहीं चुकाया। इसलिए बैंक को मजबूरन यह कार्रवाई करनी पड़ी

धनबाद के  #वासेपुर में मिशन एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजनधनबाद के वासेपुर में सैफ सोशल एक्टिविस्ट ऐंड इंटेलेक्चुअल फोरम द्व...
21/11/2023

धनबाद के #वासेपुर में मिशन एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजन

धनबाद के वासेपुर में सैफ सोशल एक्टिविस्ट ऐंड इंटेलेक्चुअल फोरम द्वारा मिशन हैप्पी धनबाद अभियान के तहत मिशन एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनबाद सीटी एसपी अजीत कुमार थे।

कार्यक्रम का उद्घाटन एडवोकेट हसनैन अंसारी और डॉक्टर एम ए आर नून ने किया। उन्होंने धनबाद सीटी एसपी अजीत कुमार को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में वासेपुर क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया। इनमें मस्जिदों के इमाम, मौलाना, मुफ्ती, मदरसे के मुदर्रिस, इलाके के डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, बिजनेस मैन, सियासी व समाजसेवी शामिल थे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है, जिससे समाज का विकास हो सकता है। शिक्षा के अभाव में समाज में अपराध, गरीबी और अन्य समस्याएं बढ़ती हैं। इसलिए, सभी को शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास करना चाहिए।

पूर्व पार्षद निसार आलम ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान भी समाज को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है। नशे की लत के कारण लोगों का जीवन बर्बाद हो जाता है। इसलिए, सभी को नशे के खिलाफ जागरूक होना चाहिए।

धनबाद सीटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि शिक्षा समाज को अपराध मुक्त बनाने का सबसे अच्छा उपाय है। इसलिए, सभी को शिक्षा पर बल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वासेपुर में अच्छे लोगों का साम्राज्य स्थापित है। कुछ लोगों के कारण ही यह बदनाम होता रहता है। उन्होंने वासेपुर के लोगों से अपील की कि वे शिक्षा के माध्यम से समाज में बदलाव लाएँ।

कार्यक्रम के अंत में धनबाद सीटी एसपी अजीत कुमार ने सैफ सोशल एक्टिविस्ट ऐंड इंटेलेक्चुअल फोरम के सदस्यों को उनकी सामाजिक कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।

जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो कतरास नदी किनारे सूर्य मंदिर में छठ ब्रतियों से आशीर्वाद लेने पहुंचे।मंदिर कमेटी ने बैच...
19/11/2023

जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो कतरास नदी किनारे सूर्य मंदिर में छठ ब्रतियों से आशीर्वाद लेने पहुंचे।

मंदिर कमेटी ने बैच लगाकर स्वागत किया

#कतरास:आज जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो कतरास नदी किनारे प्रथम अर्ग के पहले दिन सूर्य उपासना एवं लोग आस्था के महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर छठ ब्रतियों से आशीर्वाद लिए एवं अपने हाथों से फल वितरण किये श्री महतो जी ने तप और संपर्ण के इस पर सृष्टि के पालन करता सूर्य देव एवं छठी मैया से पूरे बाघमारा की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना किया।।

 #धनबाद:  #जोगता थाना प्रभारी दीपक कुमार की ओर से सेकड़ो  #छठ व्रतियों के बीच फल वितरण किया गया
19/11/2023

#धनबाद: #जोगता थाना प्रभारी दीपक कुमार की ओर से सेकड़ो #छठ व्रतियों के बीच फल वितरण किया गया

विधायक  #ढुल्लू_महतो व सांसद सीपी चौधरी 9 को ट्रेन ठहराव का करेंगे शुभारंभधनबाद : #कतरासगढ़ स्टेशन जहाँ 26 जोड़ी ट्रेनों ...
08/09/2023

विधायक #ढुल्लू_महतो व सांसद सीपी चौधरी 9 को ट्रेन ठहराव का करेंगे शुभारंभ

धनबाद : #कतरासगढ़ स्टेशन जहाँ 26 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बंद में पाँच महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन फिर से होने के बाद कतरास स्टेशन पर ठहराव भी सुनिश्चित किया गया है।कार्यक्रम के सम्बंध में बाघमारा विधायक ढुलु महतो एक प्रेसवार्ता के माध्यम से पूरी जानकारी दी।
जिसको लेकर 9 सितंबर को बाघमारा विधायक ढुलु महतो और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन ठहराव शुभारंभ करेंगे।
वहीं भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व पदाधिकारी सह समाजिक कार्यकर्ता कतरास सलेक्ट निवासी रामचंद्र साहू ने विधायक ढुल्लू महतो की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली ,विधायक ढुल्लू महतो ने रामचंद्र साहू को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया ,इस दौरान विधायक ने कहा कि रामचंद्र साहू लगातार इलाके के लोगों के सुख-दुख में साथ खड़ा रहते हैं इनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगा।
मौके पर कतरास भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत शर्मा- ,जि. मंत्री महेश पासवान, कुन्दन सिंह, बबलू बनर्जी,महिला अध्यक्ष उषा ,जानकी देवी,अमित भगत ,हरेन्द्र सिह,सूर्यदेव मिश्रा,मुकेश झा ,श्यामकिशोर , नेहा ,डब्लु हाडी, निलेश सिंह,बाईके पाठक , इंद्रदेव पासवान, निरंजन गुप्ता,मनोज राम,प्रकाश रजवार, सत्यजीत कुमार ,अंशु रजवार ,चटर्जी, विजय शंकर चौहान ,पिन्टू ,सरोज विश्कर्मा, ललु बर्मन,पप्पु , चंदन चौहान,मुना राम, दिनेश राम आदि लोग मौजूद थे

 #धनबाद में कई प्रतिष्ठानों पर फायरिंग करने वाले अपराधी को   ने किया अरेस्टधनबाद: धनबाद के प्रसिद्ध  #क्लिनीक_लैब, मछली ...
21/08/2023

#धनबाद में कई प्रतिष्ठानों पर फायरिंग करने वाले अपराधी को ने किया अरेस्ट

धनबाद: धनबाद के प्रसिद्ध #क्लिनीक_लैब, मछली कारोबारी और कपड़ा दुकान पर गोलीबारी करने के आरोपी को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. #एटीएस की टीम ने #धनबाद_पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए प्रिंस खान गिरोह के अपराधी लक्की खान को धनबाद से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी #प्रिंस_खान गिरोह का सक्रिय सदस्य है, और प्रिंस खान के निर्देश पर रंगदारी नहीं देने वालो कारोबारियों पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने में शामिल रहा है. अबतक की पूछताछ से इसकी संलिप्ता धनबाद के प्रसिद्ध क्लिनीक लैब, मछली कारोबारी रसीद महाजन एवं कपड़ा दुकान (अप्सरा ड्रेसेज) पर फायरिंग की घटना में पायी गई है.

 #धनबाद: #बरोरा थाना अंतर्गत  #मुराईडीह कॉलोनी उपर साइड साहू मार्केट में बिनोद मिस्त्री के दुकान के वेंटिलेटर के रास्ते ...
19/08/2023

#धनबाद: #बरोरा थाना अंतर्गत #मुराईडीह कॉलोनी उपर साइड साहू मार्केट में बिनोद मिस्त्री के दुकान के वेंटिलेटर के रास्ते से विशाल बड़ा #धामन #सांप निकला जिसे लोग देख दहसत में कुछ लोग इसे नाग तो कुछ लोग #जहरीला_सांप बताने में1 लगे थे फिलहाल मार्केट लोग इसकी पहचान कर इसी सुरक्षित पकड़ने का प्रयास किया मगर वो दुकान के अंदर घुस गया मौके पर रणधीर झा, हरेंद्र सिंह ,मुमताज अंसारी लालू अंसारी, राजू मिश्रा स्याम चौहान सांप पकड़ने का प्रयास किया मगर सांप दुकान के वेंटिलेटर में छिपा है।

धनबाद: #कुमारधुबी में  #जुआ_अड्डा पर कोयला तस्करों में मारपीट, पिस्टल चमकाया।एक कोल माफिया ने जीत लिये थे दस लाख रूपये, ...
10/08/2023

धनबाद: #कुमारधुबी में #जुआ_अड्डा पर कोयला तस्करों में मारपीट, पिस्टल चमकाया।

एक कोल माफिया ने जीत लिये थे दस लाख रूपये, तो खुन्नस में दूसरे कोल माफिया ने छीन लिये पैसे

#धनबाद: #मैथन//कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के कालीमण्डा में कुछ दिन से संचालित जुआ अड्डा में कोल माफियाओं के बीच मंगलवार 8 अगस्त की देर रात मारपीट हो गयी. पिस्टल भी जमकर चमकाया गया. बताया जाता है कि एक कोल माफिया ने जुआ में दस लाख रूपये जीत लिया था. जिससे दूसरे कोल माफिया और अन्य जुआरियों में खुन्नस हो गयी. मुन्ना नामक एक कोल माफिया के इशारे पर उक्त कोल माफिया से दस लाख रूपये छीन लिया गया. जिसके बाद उक्त कोल माफिया ने फोन कर अपने समर्थकों को बुलाया. इसके बाद मारपीट शुरू हो गयी. दोनों पक्षों की ओर से पिस्टल चमकाये गये. बाद में कुछ जुआरियों ने हस्तक्षेप कर झगड़ा शांत कराया. बताया जा रहा है कि मिश्रा नामक व्यक्ति जुआ अड्डा का संचालन करता है. पश्चिम बंगाल के कुल्टी, बराकर, आसनसोल व दुर्गापुर और निरसा, धनबाद सहित अन्य जगहों से जुआरियों का जुटान होता है. जीटी रोड किनारे एक कोल माफिया के नव निर्मित घर में डंके की चोट पर जुआ का संचालन होता है.

ऊपर दिया गया चित्र सांकेतिक है।

Address


Telephone

+916200001214

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhanbad Drishti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dhanbad Drishti:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share