रजनी मीना

  • Home
  • रजनी मीना

रजनी मीना 🎊🎊🎊 Rajani Meena 🎊🎊🎊 मेने ईंट का जवाब कभी पत्थर से नही दिया, वही ईंट उसे वाफिस लोटा दी, क्योकि पत्थर ढूढने में कौन समय खराब करेगा

 #जमवारामगढ़ ड्रोन से  #बारिश कराएगी सरकार 31 जुलाई को कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल  #मीणा करेंगे औपचारिक शुभारम्भ
29/07/2025

#जमवारामगढ़ ड्रोन से #बारिश कराएगी सरकार
31 जुलाई को कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल #मीणा करेंगे औपचारिक शुभारम्भ

28/07/2025
नरेश मीणा सच में इमोशनल नेता है वह जनता की भावनाओं के साथ बह जाता है उनके दुख दर्द में शामिल होकर आवेश में आ जाता है जब ...
28/07/2025

नरेश मीणा सच में इमोशनल नेता है वह जनता की भावनाओं के साथ बह जाता है उनके दुख दर्द में शामिल होकर आवेश में आ जाता है
जब उसको लगता कि यहां अन्याय हुआ है तो उसका खून खोलने लगता हैं
जेल जाना संघर्ष करना
दुखी की आवाज बनना
क्या ये सब गलत है
जो भी हो नरेश मीणा जिसके भी साथ लगता है दिल से लगता है
आज नहीं तो कल बाहर आएगा
पर फिर जनता के लिए लड़ेगा चाहे वापिस क्यों ना जाना पड़े

सब की आवाज़: नरेश मीणा को रिहा करो
#नरेशमीणा_को_रिहा_करो
#नरेशमीणा_को_न्याय_दो
ेशमीणा_के_साथ_हैं
#नरेशमीणा_जिंदाबाद
#नरेशमीणा_की_रिहाई_हो
#न्याय_मिले_नरेशमीणा_को
Highlight

कोई फर्क नहीं पड़ता,    ैसा_था,कोई फर्क नहीं पड़ता,   #किसने_क्या_कहा,कोई फर्क नहीं पड़ता,   #किसने_मौके_पर_साथ_नहीं_दिय...
26/07/2025

कोई फर्क नहीं पड़ता, ैसा_था,
कोई फर्क नहीं पड़ता, #किसने_क्या_कहा,
कोई फर्क नहीं पड़ता, #किसने_मौके_पर_साथ_नहीं_दिया।

#फर्क पड़ता है कि इंसान अपनी मंजिल के रास्ते पर चल रहा है या रुक चुका है

#हर इंसान के अंदर इतनी ताकत है
कि वो अपनी किस्मत खुद लिख सकता है।

रुक जाओगे तो वहीं रह जाओगे।
चलते रहोगे — तो रास्ता खुद-ब-खुद बन जाएगा।

#इंकलाब_जिंदाबाद
ान_जय_किसान

Naresh Meena
🤟💪🤟

कदमों में चप्पल नहीं, लेकिन दिल में आग है..!ये हैं बाबा रमशी मीना, निवासी खंडीप, गंगापुर सिटी — एक सम्पन्न किसान परिवार ...
24/07/2025

कदमों में चप्पल नहीं, लेकिन दिल में आग है..!

ये हैं बाबा रमशी मीना, निवासी खंडीप, गंगापुर सिटी — एक सम्पन्न किसान परिवार से, जिनके बेटे-बहु सरकारी सेवा में हैं, खुद 80 बीघा ज़मीन जोतते हैं और प्रकृति प्रेमी हैं.!

लेकिन आज ये सबकुछ छोड़कर, नरेश भाईसाहब की जन क्रांति यात्रा में नंगे पैर चल रहे हैं, कंधे से कंधा मिलाकर..!
न कोई निजी स्वार्थ, न कोई राजनीतिक लालसा — बस विचारों से जुड़ाव और समाज के प्रति जिम्मेदारी का जज्बा.!

बाबा को उम्मीद है कि ये यात्रा किसानों, युवाओं, पीड़ितों और शोषितों की आवाज़ बनेगी — और नरेश भाई इसे मंज़िल तक लेकर जाएंगे.!

इंक़लाब जिंदाबाद.!
जन क्रांति ज़िंदाबाद.!
्रांति_यात्रा

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रजनी मीना posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to रजनी मीना:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share