13/09/2025
आवश्यक सूचना~
आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) एव्ं भीम आर्मी के सभी फ्रंटल दलों के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है क्षेत्र में गुलदार के बढ़ते हमलों को देखते हुए जिस तरह छोटे छोटे बच्चों को आए दिन अपना निवाला बना रहा है जो कि वन विभाग की लापरवाही को दर्शाता है इन सभी घटनाओं से माननीय सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी बहुत दुखी हैं इस संबंध में दिनांक 15 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम तक जिला मुख्यालय बिजनौर पर धरना देंगे सभी साथी खाना खाकर आएं या अपने साथ में लेकर आए।सभी सम्मानित साथियों से अनुरोध भी है की इस प्रदर्शन में अवश्य आएं।
धन्यवाद
आपका भाई/साथी
*ई. ओमवीर बौद्ध(एडवोकेट)*
*संस्थापक सदस्य भीम आर्मी छात्र संघ (BASF) व सदस्य उत्तर प्रदेश कोर कमेटी (BASF)*
*प्रभारी व भावी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं 5 नजीबाबाद*
Highlights BHIM ARMY Omveer Omveer I support Omveer Baudh