Pratipaksh Samvad News

  • Home
  • Pratipaksh Samvad News

Pratipaksh Samvad News Watch latest news videos at
https://pratipakshsamvad.com/

07/11/2025

देहरादून
उत्तराखंड में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने महिला पत्रकार के साथ क्या किया देखे। किस तरीके से अफसरशाही हावी है उत्तराखंड में।

02/11/2025

फिर विवादों में आईं यूट्यूबर तन्नू रावत,
बोल्ड डांस मूव्स से भड़का हिंदू संगठन!

28/10/2025

राजधानी दिल्ली में होगी कृत्रिम बारिश, प्रदूषण से लड़ने को अब तकनीक का सहारा

09/07/2025

विभिन्न संगठनों की आम हड़ताल । Pratipaksh samvad News

एक्टर आमिर खान ने एक इंटरव्यू में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'मैं और गौरी एक-दूसरे को लेकर बहुत ...
08/07/2025

एक्टर आमिर खान ने एक इंटरव्यू में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'मैं और गौरी एक-दूसरे को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस हैं. हम पार्टनर्स हैं, साथ हैं. अपने दिल में मैं उनसे शादी कर चुका हूं. अब इसे औपचारिक रूप देना है या नहीं, ये वक्त के साथ तय होगा. दोनों सीरियस रिलेशनशिप में हैं'

📸

08/07/2025

गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर सोमवार शाम को चार बजकर बीस मिनट पर इंडिगो की एक फ्लाइट 6ई-7267 जयपुर के लिए रवाना होने वाली थी लेकिन तभी फ्लाइट पर मधुमक्खियों के झुंड ने धावा बोल दिया. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट रनवे पर टेकऑफ करने ही वाली थी लेकिन मधुमक्खियां फ्लाइट के लगेज गेट पर बैठ गईं. इससे लगेज की लोडिंग में देरी गई. ऐसे में फ्लाइट समय से एक घंटा देरी से टेकऑफ कर सकी लेकिन इसी बीच मधुमक्खियों को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

̇nstagram

05/07/2025

लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी .uk ने देहरादून में किया। श्री धामी ने इस गीत को बहुत मनोयोग से सुनते हुए कहा कि इस तरह की रचनात्मकता उत्तराखंड के गीत-संगीत के लिए नई दिशा देने वाला होगा। उन्होंने गीत की विषयवस्तु से लेकर इसके फिल्मांकन की बहुत सराहना की।

उत्तराखंड के सुपरिचित गायकों और कलाकारों ने इस गीत में काम किया है। युवा गायक रोहित चौहान ने इस गीत को अपनी आवाज दी है। 'गुलाबी शरारा' फेम के गीतकार गिरीश जीना ने यह गीत लिखा है। अभिनेता अंकित रावत और अभिनेत्री साक्षी काला ने अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया है।

गीत के लोकार्पण के मौके पर 'मां बैष्णों देवी प्रोडक्शन कंपनी' के निर्माता विनोद जोशी, गायक रोहित चौहान; कलाकार अंकित और साक्षी के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे |

रूस ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को आधिकारिक मान्यता दे दी है। गुरुवार को रूसी विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि उसने ता...
04/07/2025

रूस ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को आधिकारिक मान्यता दे दी है। गुरुवार को रूसी विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि उसने तालिबान द्वारा नियुक्त नए राजदूत के आधिकारिक दस्तावेज स्वीकार कर लिए हैं। इस फैसले के साथ रूस ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.

04/07/2025

CM धामी के हाथों हुआ विमोचन, मां वैष्णो प्रोडक्शन के उत्तराखंडी गीत गिफ्ट कानों का । Pratipaksh samvad News

03/07/2025

हरियाणा के फरीदाबाद में जिम के अंदर अचानक एक युवक को हार्ट अटैक आ गया। घटना के तुरंत बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिम में मौजूद लोग हादसे से स्तब्ध रह गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। बताया जा रहा है कि युवक वर्कआउट के दौरान अचानक जमीन पर गिर पड़ा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

̇nstagram

दिशा सालियन की मौत के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि यह आत्महत्या का मामला है और इसमें कोई सं...
03/07/2025

दिशा सालियन की मौत के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि यह आत्महत्या का मामला है और इसमें कोई संदेहजनक पहलू नहीं है। दिशा सालियन, जो सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं, 9 जून 2020 को एक इमारत की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत का शिकार हुई थीं। उनके पिता ने मामले की SIT या CBI जांच की मांग की थी। सरकार ने आदित्य ठाकरे को भी निर्दोष बताया है.

बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने साल 2015 में एक नाबालिग से छेड़छाड़ के 35 वर्षीय आरोपी को बरी किया है. आरोप था कि शख्...
03/07/2025

बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने साल 2015 में एक नाबालिग से छेड़छाड़ के 35 वर्षीय आरोपी को बरी किया है. आरोप था कि शख्स ने एक नाबालिग को राह चलते 'आई लव यू' कहा था. हाई कोर्ट ने कहा 'आई लव यू' कहना केवल भावनाओं की अभिव्यक्ति है, न कि 'यौन इच्छा' प्रकट करना.'

Address

Kalika Collony Bhagwanpur Road

PS

Telephone

+918630617236

Website

http://Pratipakshsamvad.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pratipaksh Samvad News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pratipaksh Samvad News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share