Maudaha news

Maudaha news मौदहा की हर खबर

*BREAKING NEWS.............*मौदहा हमीरपुर। सड़क बनवाने की मांग को लेकर दर्जनों छात्राओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, छात...
02/07/2024

*BREAKING NEWS.............*

मौदहा हमीरपुर। सड़क बनवाने की मांग को लेकर दर्जनों छात्राओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, छात्रों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन, विद्यालय जाने में बच्चो को होती है परेशानी, बना रहता है जान का खतरा। मौदहा क्षेत्र के तिंदुही गांव की छात्राओं ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन।

*एजाज अहमद उर्फ समीर पत्रकार*

*ब्रेकिंग न्यूज..........*मौदहा नगरपालिका अधिशासी अधिकारी का हुआ स्थानांतरण,*लंबे समय से तैनात अधिशासी अधिकारी सुशील कुम...
01/07/2024

*ब्रेकिंग न्यूज..........*

मौदहा नगरपालिका अधिशासी अधिकारी का हुआ स्थानांतरण,

*लंबे समय से तैनात अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे का हुआ स्थानांतरण,*

सुशील कुमार भेजें गये जनपद जालौन, वहीं जालौन की सीमा तोमर बनी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मौदहा।

*एजाज अहमद उर्फ समीर पत्रकार*

*BREAKING NEWS..............*हमीरपुर। आकाशीय बिजली की गिरने से 15 बकरियों की मौत, बिजली गिरने से बाल बाल बचा चरवाहा, 15 ...
26/06/2024

*BREAKING NEWS..............*

हमीरपुर। आकाशीय बिजली की गिरने से 15 बकरियों की मौत, बिजली गिरने से बाल बाल बचा चरवाहा, 15 बकरियों की मौत से किसान को लगा बड़ा झटका, बकरी पालन कर अपने परिवार का करता था भरण पोषण। चिकासी थाना इलाके के इस्लामपुर गांव का मामला।

*एजाज अहमद उर्फ समीर पत्रकार*

*BREAKING NEWS...............**सड़क किनारे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव।*मौदहा हमीरपुर। सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा ...
05/06/2024

*BREAKING NEWS...............*

*सड़क किनारे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव।*

मौदहा हमीरपुर। सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव, अधिक शराब पीने व गर्मी से युवक की बताई जा रही मौत, कस्बे के हुसैनगंज मे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव, मोहल्ला के लोगों ने पुलिस को दी सूचना, सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच पड़ताल। मराठीपुरा मोहाल का बताया जा रहा मृतक युवक।

*एजाज अहमद उर्फ समीर पत्रकार*

*BREAKING NEWS................*मौदहा हमीरपुर। नेशनल हाईवे 34 पर बाइक सवार हुआ सड़क हादसे का शिकार, तेज रफ्तार अनियंत्रित...
24/05/2024

*BREAKING NEWS................*

मौदहा हमीरपुर। नेशनल हाईवे 34 पर बाइक सवार हुआ सड़क हादसे का शिकार, तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, घटना में बाइक सवार गंभीर रुप हुआ घायल, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को भेजा अस्पताल, मौदहा कोतवाली इलाक़े के नरायच गांव के पास की घटना।

*एजाज अहमद उर्फ समीर पत्रकार*

*BREAKING NEWS...............*हमीरपुर। डीएम, एसपी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, पुलिस कर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी ...
21/05/2024

*BREAKING NEWS...............*

हमीरपुर। डीएम, एसपी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, पुलिस कर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने के दिये निर्देश, स्ट्रांग रूम के बाहर भारी पुलिस को किया गया है तैनात, गल्ला मंडी एरिया के पास राजनीतिक पार्टियों के लोग मौजूद, राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी भी डाले हुए हैं डेरा। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नवीन गल्ला मंडी का मामला।

*एजाज अहमद उर्फ समीर पत्रकार*

*संभल से लोकसभा सांसद वरिष्ठ सपा नेता शफीकुर्रहमान बर्क का हुआ निधन, अखलेश यादव, शिवपाल यादव सहित कई दिग्गजों ने जताया द...
27/02/2024

*संभल से लोकसभा सांसद वरिष्ठ सपा नेता शफीकुर्रहमान बर्क का हुआ निधन, अखलेश यादव, शिवपाल यादव सहित कई दिग्गजों ने जताया दुःख।*

*मौदहा कस्बे के मोहल्ला कमराहा निवासी हलीम बावा जो लगभग पिछले एक महीने से गायब थे, जो आज जयपुर में सकुशल मिल गये है, जिन...
21/02/2024

*मौदहा कस्बे के मोहल्ला कमराहा निवासी हलीम बावा जो लगभग पिछले एक महीने से गायब थे, जो आज जयपुर में सकुशल मिल गये है, जिनको लेकर उनके परिजन घर की ओर चल दिए हैं।*(सुखद सूचना)👆

*सपा ने अजेन्द्र राजपूत पर भरोसा जताते हुए हमीरपुर-महोबा लोकसभा क्षेत्र की सौंपी कमान।*हमीरपुर। महोबा संसदीय सीट से समाज...
20/02/2024

*सपा ने अजेन्द्र राजपूत पर भरोसा जताते हुए हमीरपुर-महोबा लोकसभा क्षेत्र की सौंपी कमान।*

हमीरपुर। महोबा संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी ने अजेंद्र सिंह राजपूत को प्रत्याशी घोषित किया है। लोधी समाज से आने वाले अजेंद्र सिंह को मैदान में उतार कर समाजवादी पार्टी ने अपने पीडीए समीकरण को साधने की कोशिश की है। अभी इस सीट पर भाजपा के पुष्पेंद्र सिंह चंदेल सांसद हैं। सपा- बसपा के उम्मीदवार रहे दिलीप सिंह को हराया था। दिलीप सिंह बसपा के उम्मीदवार थे। अजेंद्र को उम्मीदवार बनाए जाने से लोधी समाज में खुशी की लहर है। सपा प्रत्याशी के गांव में जश्न का माहौल। लोगों ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। साथ ही पार्टी नेताओं ने भी अब चुनाव की तैयारी तेज कर दी है।विकासखंड पनवाडी के ग्राम कनकुआ निवासी अजेंद्र राजपूत ने 2022 के विधानसभा चुनाव में चरखारी विधानसभा से सपा से टिकट हासिल कर लिया था। बाद में उनका पार्टी हाईकमान ने काटकर रामजी यादव को दे दिया था। बावजूद इसके पूरी तन्मयता से अजेंद्र सपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करते रहे। अजेंद्र सिंह राजपूत के पिता चंद्र नारायण सिंह राजपूत विधायक रह चुके हैं।

अब समाजवादी पार्टी ने अजेंद्र को लोकसभा का टिकट देकर उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा का ईनाम दिया है। राठ, चरखारी विधानसभा लोधी बाहुल होने के कारण उन्हें इसका लाभ मिल सकता है। जबकि महोबा विधानसभा में भी लोधियो की संख्या ठीक-ठाक है। बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा सीट भी इसी संसदीय क्षेत्र में आती है। लोधियों की बहुलता को देखते देखते हुए पार्टी हाई कमान ने पहली दफा लोधी प्रत्याशी पर दांव लगाया है।

अजेंद्र सिंह राजपूत के पिता चंद्र नारायण राजपूत महोबा से विधायक रह चुके हैं। 2002 के विधानसभा चुनाव में भी चंद्र नारायण राजपूत बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे। सपा प्रत्याशी के चाचा अनंत नारायण राजपूत हमीरपुर महोबा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं। इनका परिवार राजनीति से वर्षों से जुड़ा हुआ है अब अजेंद्र राजपूत पहली दफा सपा के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अजेंद्र का कहना है कि पार्टी मुखिया ने उन पर विश्वास किया है। वे इस सीट को कार्यकर्ताओं की मेहनत और समाजवादी पार्टी की नीतियों के दम पर जीतेंगे।

2019 का परिणाम👉

पार्टी उम्मीदवार मिले वोट
भाजपा पुष्पेंद्र सिंह चंदेल 5,75,122
सपा-बसपा दिलीप कुमार सिंह 3,26,470
कांग्रेस प्रीतम सिंह लोधी 1,14,534
निर्दल संजय कुमार साहू 24, 801

*एजाज अहमद उर्फ समीर पत्रकार*

17/02/2024

*BREAKING NEWS..............*

*दिन दहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या*

मौदहा हमीरपुर। दिन दहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या, दबंग ने युवक के सीने पर किए चाकू से कई वार, लहूलुहान हालत में परिजनो ने अस्पताल में कराया भर्ती, चिकित्सको ने युवक को मृत किया घोषित, दिन दहाड़े हत्या से इलाके में दहशत का माहौल, मौदहा कोतवाली इलाके के हुसैनिया मोहल्ले का मामला।

*एजाज अहमद उर्फ समीर पत्रकार*

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maudaha news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Maudaha news:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share