P.R MEDIA

P.R MEDIA Jai Shri Ram Jai Veer Tejaji Jai Karni Mata
(6)

शेर ऐ राजस्थान,,,,,🔰🥰🙏🙏स्वाभिमानी शेर ही स्वाभिमान की लड़ाई लड़ते हे बाकी पेट तो कुत्ते बिल्ली भी भर लेते हे..
13/07/2025

शेर ऐ राजस्थान,,,,,🔰🥰🙏🙏स्वाभिमानी शेर ही स्वाभिमान की लड़ाई लड़ते हे
बाकी पेट तो कुत्ते बिल्ली भी भर लेते हे..

08/07/2025

मेड़ता के रिया बड़ी मे माफिया ने आतंक मचा रखा है माफिया को नास्ते मे खाने वाला अब कौनसे बिल मे छिपे बैठा है

07/07/2025

लालू प्रसाद यादव का सबसे मजेदार विडियो

06/07/2025

बच्चें खेलते हुए बचपन कि यादें किस किस को आतीं
🕺💃🤼🧗

04/07/2025

पिछले हफ़्ते मुझे अपनी पोस्ट्स पर 1,500 से ज़्यादा रिएक्शन मिले! मुझे सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद! 🎉

03/07/2025

घटिया से #घटिया और अच्छे से #अच्छे #इंसान रहते हैं हमारी दुनिया में। जिसका उदाहरण इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है। एक वो #नीच है जिसने इन बेजुबान जानवरों के पैर और मुंह बांधकर तड़प तड़पकर मरने के लिए छोड़ दिया वहीं दूसरा वह इंसान जो #भगवान बनकर इन्हें बचाने के लिए सही समय पर आ गया। भगवान दोनों को उनके कर्मों के हिसाब से सजा और ईनाम देंगे🙏🏻🙏🏻

02/07/2025

राजस्थान के सर्वे मेगवाल समाज में सबसे बड़े नेता कोन है कोमेट में बताएं

 #जयपुर_फलोदी_थार_एक्सप्रेस_वे, जयपुर से फ़लोदी तक बनेगा एक 345 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे है. यह एक्सप्रेस-वे,  #खिंवसर...
02/07/2025

#जयपुर_फलोदी_थार_एक्सप्रेस_वे, जयपुर से फ़लोदी तक बनेगा एक 345 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे है. यह एक्सप्रेस-वे, #खिंवसर_नागौर_डीडवाना से गुज़रेगा. इस एक्सप्रेस-वे के बनने से जयपुर और फ़लोदी के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा.
जयपुर-फलोदी थार एक्सप्रेस-वे की खास बातें:
यह एक्सप्रेस-वे, जयपुर की उत्तरी रिंग रोड से शुरू होकर फ़लोदी में एनएच-11 से जुड़ेगा.
इस एक्सप्रेस-वे पर वाहन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकेंगे.
इस एक्सप्रेस-वे के बनने से नागौर से जयपुर की यात्रा मात्र ढाई घंटे में पूरी की जा सकेगी.
इस एक्सप्रेस-वे के बनने से व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
इस एक्सप्रेस-वे के लिए 2,994 हेक्टेयर ज़मीन दी जाएगी.
इस एक्सप्रेस-वे पर लगभग 11,112 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
इस एक्सप्रेस-वे का 66% हिस्सा नागौर और डीडवाना ज़िलों से होकर गुज़रेगा.
इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण मार्च 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है साथियों हाईवे निकालना सही बात है पर किसानों को पूरा मुआवजा मिलना और हाईवे से जो विस्थापन होगा उसका समाधान जरूरी है।

स्पोर्ट्स कोच के रिटायरमेंट पर स्टूडेंट्स ने गिफ्ट कर दी 15 लाख रुपए की SUV, सामने आई पूरी कहानी...कमेंट बॉक्स में खबर क...
02/07/2025

स्पोर्ट्स कोच के रिटायरमेंट पर स्टूडेंट्स ने गिफ्ट कर दी 15 लाख रुपए की SUV, सामने आई पूरी कहानी...कमेंट बॉक्स में खबर का लिंक 👇

मजबूत किसान नेता और राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री रामेश्वर डूडी जी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक बधाई व...
01/07/2025

मजबूत किसान नेता और राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री रामेश्वर डूडी जी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

's

01/07/2025

किसी भी सूरत में बजरी का अवैध खनन नहीं होने देंगे किसी को नहीं बख़्शा जाएगा....

रियाबड़ी मेड़ता मे बजरी के अवैध पट्टो के खिलाफ Rashtriya Loktantrik Party के आक्रोश महारैली के आगे भजनलाल सरकार ने घुटने टेके

खनीज विभाग, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियो की मौजूदगी मे संघर्ष समिति की सारे मांगे मान ली गई है।

हटीलो हड़मान
राजस्थान रों मान हड़मान
#रियाँबड़ी
Hanuman Beniwal

29/06/2025

❤️❤️ Hanuman Beniwal ❤️❤️

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when P.R MEDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to P.R MEDIA:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share