BAGAD WALA BABA

  • Home
  • BAGAD WALA BABA

BAGAD WALA BABA Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BAGAD WALA BABA, Digital creator, .
(1)

24 कैरेट सोने की कीमत 1,33,770 रुपये प्रति 10 ग्राम22 कैरेट सोने की कीमत 1,21,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (3,000 रुपये की ब...
18/10/2025

24 कैरेट सोने की कीमत 1,33,770 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोने की कीमत 1,21,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (3,000 रुपये की बढ़ोतरी)
18 कैरेट सोने की कीमत 99,580 रुपये प्रति 10 ग्राम (2,500 रुपये की बढ़ोतरी)

10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सरकारी अधिकारी, CBI की रेड में घर से पेटी भरकर पैसा बरामद, ₹2.62 करोड़ नकद
18/10/2025

10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सरकारी अधिकारी, CBI की रेड में घर से पेटी भरकर पैसा बरामद, ₹2.62 करोड़ नकद

लुधियाना से दिल्ली जा रही ट्रेन गरीब रथ में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई
18/10/2025

लुधियाना से दिल्ली जा रही ट्रेन गरीब रथ में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन क्षेत्र में रहने वाला एक पूरा परिवार लंबे समय से शादी के नाम पर ठगी का रैकेट चला र...
18/10/2025

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन क्षेत्र में रहने वाला एक पूरा परिवार लंबे समय से शादी के नाम पर ठगी का रैकेट चला रहा था। इस गिरोह की सदस्य काजल, जो एक साल से फरार चल रही थी, को आखिरकार राजस्थान पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है।
इस परिवार में पिता भगत सिंह, मां सरोज सिंह, बेटा सूरज और दो बेटियां – तमन्ना और काजल शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये पूरा परिवार मिलकर युवाओं को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए और जेवर ठगता था। 18 दिसंबर 2024 को पुलिस ने भगत सिंह, सरोज सिंह, तमन्ना और सूरज को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन काजल तब से फरार थी। अब पुलिस ने उसे गुरुग्राम की एक सोसाइटी से पकड़ लिया है।

मेष : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, संतान का सहयोगी रुख आपकी किसी समस्या को सुलझाने में इंस्ट्रूमैंटल हो सकता है।...
18/10/2025

मेष : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, संतान का सहयोगी रुख आपकी किसी समस्या को सुलझाने में इंस्ट्रूमैंटल हो सकता है।
वृष: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर अच्छा नतीजा बरामद होने की आशा।
मिथुन: बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपकी मदद के लिए हरदम तैयार रहेंगे, मगर हल्की सोच वाले लोग परेशानी दे सकते हैं।
कर्क : ठेकेदारी या सिलाई का काम करने वालों को उनकी कारोबारी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
सिंह : व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखें।
कन्या : सितारा चूंकि उलझनों, पेचीदगियों वाला है इसलिए कोई भी इंपोर्टैंट काम हाथ में न लेना ठीक रहेगा, खर्च भी बढ़ेंगे।
तुला: सितारा व्यापारिक कामों के लिए अच्छा, कारोबारी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग फ्रूटफुल रहेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
वृश्चिक : सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, दूसरे लोग आपका लिहाज करेंगे, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।
धनु : आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा।
मकर : सितारा पेट के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान के प्रति अटैन्टिव रहें, नुकसान का भी डर।
कुंभ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा।
मीन : शत्रुओं से दूरी रखें क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने का कोई मौका हाथ से जाने न देंगे।

नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में तैनात कर्नाटक कैडर के IPS अधिकारी शिवांसु राजपूत (बैच 2019) और उनके परिवार के खिलाफ...
18/10/2025

नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में तैनात कर्नाटक कैडर के IPS अधिकारी शिवांसु राजपूत (बैच 2019) और उनके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और अवैध संबंधों के गंभीर आरोप लगे हैं। ये शिकायत खुद उनकी पत्नी डॉ. कृति सिंह ने दर्ज कराई है
डॉ. कृति सिंह ने FIR में बताया कि दोनों की लव मैरिज हुई थी और शादी 5 स्टार होटल में बड़े स्तर पर की गई थी। शादी में करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें शादी के बाद मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया गया।

27/09/2025

22/09/2025

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BAGAD WALA BABA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share