Rajesh bsp karsindhu

  • Home
  • Rajesh bsp karsindhu

Rajesh bsp karsindhu बसपा के सिपाही सामाजिक न्याय सेवा शिक्षा सहयोग

पत्रकार शेखर गुप्ता (वॉक द टॉक) : आप अंग्रेजी मीडिया से बहुत कम बात करती हैं?आदरणीया बहनजी : (हंसते हुए) ऐसा नहीं है कि ...
18/06/2025

पत्रकार शेखर गुप्ता (वॉक द टॉक) : आप अंग्रेजी मीडिया से बहुत कम बात करती हैं?

आदरणीया बहनजी : (हंसते हुए) ऐसा नहीं है कि मुझे कोई अंग्रेजी से नफरत है। ऐसा है कि मैं जिस समाज से संबंध रखती हूं, खासतौर से एससी और एसटी, बैकवर्ड कास्ट के लोग या फिर रिलिजियस माइनॉरिटीज के लोग हैं जिनकी संख्या 100 में से 85 के लगभग है, तो यह समाज ज्यादातर देहातों में रहता है। आज भी 80% पापुलेशन देहातों में है, तो यह लोग ज्यादातर हिंदी को समझते हैं। तो मैं यह चाहती हूं कि जो भी मैं बोलूं, मेरी आवाज को बहुजन समाज के लोग, जो देहातों में रहने वाला तबका है, वहां तक पहुंच सके।

(पेज़ नंबर - 99, मेरे संघर्षमय जीवन एवं बहुजन मूवमेंट का सफरनामा, भाग-1, वर्ष -2006)

बसपा के मजबूत स्तंभ मान्यवर भीरा राम तिगड़ाना जी को कोटि कोटि प्रणाम ऐसे बिरले ही होते है जो सारी उम्र समाज के नाम कर जा...
16/06/2025

बसपा के मजबूत स्तंभ मान्यवर भीरा राम तिगड़ाना जी को कोटि कोटि प्रणाम ऐसे बिरले ही होते है जो सारी उम्र समाज के नाम कर जाते है शत शत नमन 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

मा० बहन जी के निर्देशानुसार बूथ एवं सेक्टर गठन का कार्य प्रगति पर...जय भीम जय भारत जय बीएसपी
14/06/2025

मा० बहन जी के निर्देशानुसार बूथ एवं सेक्टर गठन का कार्य प्रगति पर...जय भीम जय भारत जय बीएसपी

पश्चिमी चंपारण जिले के अंतर्गत बाल्मिकी नगर विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की कार्यकर्ता समीक्षा बैठक का सफल आयो...
13/06/2025

पश्चिमी चंपारण जिले के अंतर्गत बाल्मिकी नगर विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की कार्यकर्ता समीक्षा बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। इस उत्साह और एकजुटता से साफ जाहिर होता है कि आने वाले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी बाल्मिकी नगर विधानसभा सीट पर भारी बहुमत से जीत दर्ज करने जा रही है। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा।

े_बयार_चल_रहलबा_बिहार_में

इस बेचारी 8 साल की बच्ची का क्या दोष था। दरिंदा तूने इतनी बुरी हाल किया है तुझे माफी नहीं मिलेंगी तुझे फांसी भी देना कम ...
12/06/2025

इस बेचारी 8 साल की बच्ची का क्या दोष था। दरिंदा तूने इतनी बुरी हाल किया है तुझे माफी नहीं मिलेंगी तुझे फांसी भी देना कम है, ऐसे अपराधियों को जेल में होना ही उनकी सही जगह है

अगर हमारे पाल समाज के परिवार को न्याय नहीं मिला तो बसपा पार्टी चुपचाप नहीं बैठेगी।

 #कुंभ  #भगदड़: सरकार ने कहा 37 लोगों की मौत, बीबीसी पड़ताल में कम-से-कम 82 मौतों की पुष्टिअभिनव गोयल, बीबीसी संवाददाता...
11/06/2025

#कुंभ #भगदड़: सरकार ने कहा 37 लोगों की मौत, बीबीसी पड़ताल में कम-से-कम 82 मौतों की पुष्टि

अभिनव गोयल, बीबीसी संवाददाता



29 जनवरी यानी मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज के कुंभ मेले में जानलेवा भगदड़ की चार घटनाएँ हुईं.

उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक़ भगदड़ में 37 लोगों की मौत हुई और मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए का मुआवज़ा दिया गया.

बीबीसी की गहन पड़ताल में पता चला भगदड़ की घटनाओं में कम-से-कम 82 लोगों की मौत हुई.

बीबीसी को ऐसे 26 परिवार मिले जिन्हें पाँच-पाँच लाख रुपए कैश के बंडल दिए गए, लेकिन मृतकों की गिनती में उनको शामिल नहीं किया गया.





उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया कि कुंभ मेले में 66 करोड़ लोग पहुंचे. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चला यह मेला करीब 4 हजार हेक्टेयर के इलाक़े में फैला हुआ था.

45 दिन के इस आयोजन पर सरकार ने 7 हजार करोड़ रुपए खर्च किए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में कहा, “कुंभ के सफल आयोजन की गूंज दुनिया में लंबे समय तक सुनाई देगी.”

लेकिन ‘सफलता की इस गूंज’ में ऐसे बहुत सारे लोगों की आवाज़ें गुम हो गई, जिनकी मौत कुंभ में हुई भगदड़ में हुई.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 फरवरी को विधानसभा में बताया, “29 की रात्रि में संगम नोज़ के पास 1.10 मिनट से लेकर 1.30 बजे के बीच में यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित होती है…”

“66 श्रद्धालु उसकी चपेट में आए थे. जिन्हें तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जिसमें से 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है…30 में से 29 की पहचान हुई.”

उन्होंने कहा, “एक की पहचान नहीं हो पाई. उनका डीएनए सुरक्षित किया गया. उनका अंतिम संस्कार लोकल स्तर पर प्रशासन ने किया…प्रयागराज में अलग-अलग स्थानों पर और भी प्रेशर प्वाइंट बने थे.”

बीबीसी की पड़ताल में पता चला है कि मुख्यमंत्री जिन्हें ‘प्रेशर प्वाइंट’ बता रहे हैं उन जगहों पर भी श्रद्धालुओं की मौत भगदड़ में हुई है.

19 फ़रवरी को विधानसभा में दिए गए अपने बयान में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, “कुछ लोग घायल हो रहे थे, जिसमें से लगभग 30-35 लोग अन्य स्थानों पर भी घायल हुए. उन्हें भी हॉस्पिटल पहुंचाया गया. उनमें भी 7 लोगों की म

यूपी में बसपा ने विश्वनाथ पाल जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया,उसके अगले ही क्षणों में सपा ने भी "पाल" समाज से प्रदेश अध्यक्ष ...
10/06/2025

यूपी में बसपा ने विश्वनाथ पाल जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया,उसके अगले ही क्षणों में सपा ने भी "पाल" समाज से प्रदेश अध्यक्ष बना दिया।

बसपा की जहां जहां समाज को जगाने की मीटिंग होती है, आसपा वाले भी कुछ दिनों बाद वहीं मीटिंग करते हैं।

कारण बस एक है,बसपा को सता में आने से रोकना।
जय भीम बीएसपी जिंदाबाद बहन जी जिंदाबाद 🐘🐘🐘🐘

 #रिंकू भाई को क्रिकेट के बाहर नई पारी शुरू करने पर ढेरों बधाइयाँ 💞❤️
08/06/2025

#रिंकू भाई को क्रिकेट के बाहर नई पारी शुरू करने पर ढेरों बधाइयाँ 💞❤️

बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक का ...
08/06/2025

बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और पार्टी के संगठनात्मक विस्तार पर गहन चर्चा की गई।

बैठक में पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में बहुजन समाज पार्टी की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। नेताओं ने कहा कि बूथ स्तर से लेकर विधानसभा तक संगठन को मजबूत किया जाए और अधिक से अधिक सदस्यों को पार्टी से जोड़ा जाए, जिससे पार्टी की जड़ों को मध्य प्रदेश में मजबूती से जोड़ा जाए।

सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की जड़ों को मजबूती प्रदान करेंगे। बैठक के अंत में संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीतियाँ तय की गईं और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श हुआ।

#मध्य_प्रदेश_की_मजबूरी_है_बीएसपी_जरूरी_है #बसपा

बहुजन समाज पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक जींद में संपन्न — संगठन विस्तार और मिशन 2024-2027 पर हुआ मंथन****जींद, हरियाणा |...
07/06/2025

बहुजन समाज पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक जींद में संपन्न — संगठन विस्तार और मिशन 2024-2027 पर हुआ मंथन**

**जींद, हरियाणा |
आज **बहुजन समाज पार्टी हरियाणा** द्वारा जींद जिले में एक भव्य **प्रदेश स्तरीय बैठक** का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में पार्टी संगठन को मजबूत करना, आने वाले चुनावों की रणनीति बनाना

असन्ध (करनाल) मे बहनजी और अभय चौटाला की ये सांझी रैली भाजपा कांग्रेस को बेचैन करने वाली है। हरियाणा मे मामला त्रिकोणीय ह...
30/09/2024

असन्ध (करनाल) मे बहनजी और अभय चौटाला की ये सांझी रैली भाजपा कांग्रेस को बेचैन करने वाली है। हरियाणा मे मामला त्रिकोणीय होगा और कांटे का होगा

26/09/2024

उचाना की महारैली में जहां लाखों लोग महिलाओं समेत पहुंचे की *"सबसे सफल से सफलतम रैली"* में दिया बहन जी का वक्तव सभी साथी अपने-अपने वैटस्प, फेसबुक आदि सोशल मीडिया पर लगाए ।

*जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है।*

Address


Telephone

+918950485304

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajesh bsp karsindhu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajesh bsp karsindhu:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share