KrNews LIVE

KrNews LIVE

स्वतंत्रता दिवस पर होगा ‘कोर्ट मार्शल’ का मंचन, परिषद की बैठक में कार्यक्रम को दिया गया अंतिम रूप,गीत-संगीत और नृत्य की ...
19/07/2025

स्वतंत्रता दिवस पर होगा ‘कोर्ट मार्शल’ का मंचन, परिषद की बैठक में कार्यक्रम को दिया गया अंतिम रूप,गीत-संगीत और नृत्य की भी होगी प्रस्तुति!



मधुबनी जिले के पुरानी एवं चर्चित सामाजिक संस्था,राजनगर पब्लिक पुस्तकालय परिसर स्थित सेवा समाज नाट्य कला परिषद के भव्य मंच पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सुप्रसिद्ध हिंदी नाटक ‘कोर्ट मार्शल’ का मंचन किया जाएगा, जिसे स्वदेश दीपक ने लिखा है। नाटक का निर्देशन अनुभवी रंगकर्मी मंजीत गुप्ता द्वारा किया जाएगा।
नाटक के साथ-साथ गीत-संगीत एवं नृत्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। जिसका जिम्मा उमेश साह, राजा साह, गजेंद्र मंडल, कुमार साजन,अजय ठाकुर एवं आनंद झा को सौंपा गया है। कार्यक्रम की सफल
तैयारी को लेकर परिषद की एक बैठक राजनगर पब्लिक पुस्तकालय के अध्ययन कक्ष में वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. किशोर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, आयोजित सभी
कार्यक्रम का संचालन प्रमुख रंगकर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद गुप्ता 'पलटू' की देखरेख में किया जाएगा। इसके बाद उपस्थित सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से निवेदन किया गया,कि संस्थान की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने हेतु सभी सदस्य और पदाधिकारी 251 रुपए का स्वैच्छिक सहयोग करेंगे। जिसका सभी ने समर्थन किया। बतादें परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस 26 जनवरी एवं स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें स्थानीय नवयुवक, रंगकर्मी, नन्हें-मुन्ने बच्चे, युवती,महिलाएं और बुजुर्ग शामिल होते हैं।
बैठक में वरिष्ठ आर्टिस्ट अरुण गुप्ता, मृत्युंजय कुमार कुंदन, संतोष गुप्ता, पवन सिंह, राजीव झा, अजय कुमार, राकेश साह, प्रवीण धिरासारिया, नितेश्वर झा 'छोटू', संतोष महतो, नंद किशोर महतो, आनंद झा, उमेश साह, नवीन सिंह, प्रदीप नायक एवं मौसम गुप्ता सहित कई सक्रिय सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।
ताजा अपडेट खबर के लिए हमारे पेज को फॉलो जरूर करे।

जब चुनाव आयोग आपके द्वार, तो किस बात का इंतज़ार?गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025     मतदाता सूची विशेष ...
19/07/2025

जब चुनाव आयोग आपके द्वार, तो किस बात का इंतज़ार?
गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025



मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत हाउस टू हाउस सर्वेक्षण का कार्य 25 जून से जारी है, जो 26 जुलाई 2025 तक चलेगा। इस अवधि में बीएलओ एवं बीएलओ सहायक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में छूटे हुए मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाने और एकत्र करने का कार्य तेज़ी से कर रहे हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने जिले वासियों से अपील किया है कि सभी योग्य नागरिक गणना प्रपत्र समय पर भरें और अपने बीएलओ को जमा कराकर मजबूत लोकतंत्र का भागीदार बनें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

हाउस टू हाउस सर्वेक्षण: 25 जून से 26 जुलाई 2025

ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन: 1 अगस्त 2025

दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि: 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 30 सितंबर 2025

19/07/2025

बालु के अंदर ट्रैक्टर पर गांजा छुपाकर ले जा रहा था तस्कर,पुलिस को मिली जानकारी,भारी मात्रा में गांजा बरामद
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया खुलासा!

थाना दिवस पर भूमि विवाद मामलों की सुनवाई तेज़,कई मामलों का निष्पादनजिलाधिकारी दिया त्वरित कार्रवाई का निर्देश    मधुबनी ...
19/07/2025

थाना दिवस पर भूमि विवाद मामलों की सुनवाई तेज़,कई मामलों का निष्पादन
जिलाधिकारी दिया त्वरित कार्रवाई का निर्देश


मधुबनी जिले के सभी थानों में थाना दिवस के अवसर पर भूमि विवाद मामलों की सुनवाई अंचलाधिकारियों व थानाध्यक्षों की उपस्थिति में की गई। जिलाधिकारी आनंद शर्मा के स्पष्ट निर्देश के बाद कई मामलों का निष्पादन भी किया गया।
जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने सभी सीओ व थानाध्यक्षों को प्रत्येक सप्ताह भूमि विवाद मामलों की सुनवाई और त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर अपराध भूमि विवाद से जुड़े होते हैं, अतः इसका समय पर समाधान आवश्यक है।
सभी एसडीओ को नियमित समीक्षा कर रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया गया है।
उन्होंने कहा कि थाना दिवस पर होने वाली सुनवाई का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा, ताकि बैठक का सकारात्मक परिणाम ज़मीनी स्तर पर दिखे।

ब्रेकिंग न्यूज़ : अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार    18 जुलाई की संध्यामधेपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पचही न...
19/07/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ : अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार


18 जुलाई की संध्या
मधेपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पचही नहर पुलिया के पास से दो व्यक्तियों को अवैध हथियार एवं चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित संदिग्ध अवस्था में पुराना बस स्टैंड से पचही की ओर जा रहे थे।

पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान:
राकेश कुमार, पिता–श्री राम उदगार यादव, निवासी–झींगवा, थाना–मरौना, जिला–सुपौल
चन्द्रजीत सिंह उर्फ भजन बाबा, पिता–हीरा सिंह, निवासी–भवानीपुर, थाना–भेजा, जिला–मधुबनी

पकड़े गए आरोपियों के पास से
1 देशी कट्टा
4 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं।

मधेपुर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

19/07/2025

राजनगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने सहित,मधुबनी13 नंबर गुमती एवं राजनगर-नरकटिया गुमती 20सी पर फ्लायओवर ब्रिज का निर्माण को लेकर प्रयास जारी......पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की हांथों को करे मजबूत।
किसी के बहकावे या झांसे में न आएं।
विकास चाहिए तो नीतीश कुमार की सरकार बनाइए।
रामप्रीत मंडल
सांसद झंझारपुर!

मधुबनी जिले में 18,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर सिंचाई सुविधा सुनिश्चित,किसानों को बड़ी राहत    मधुबनी जिले में कृषि विक...
18/07/2025

मधुबनी जिले में 18,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर सिंचाई सुविधा सुनिश्चित,किसानों को बड़ी राहत



मधुबनी जिले में कृषि विकास और सिंचाई व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पश्चिमी कोशी नहर परियोजना,कमला नहर प्रमंडल, जयनगर और सुगरवे वीयर प्रणाली जैसे प्रमुख योजनाओं के माध्यम से जिले के 18,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

पश्चिमी कोशी नहर परियोजना के तहत 15,794 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा दी गई है। यह क्षेत्र कृषि के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है, जहाँ धान, गेहूं, मक्का, दलहन और तिलहन जैसी प्रमुख फसलें उगाई जाती हैं।

कमला नहर प्रमंडल, जयनगर से 2,035 हेक्टेयर क्षेत्र को लाभ मिला है, जिससे हजारों किसान लाभान्वित हुए हैं।

सुगरवे वीयर प्रणाली के माध्यम से 310 हेक्टेयर क्षेत्र में जल आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।

इसके अतिरिक्त अन्य नहर योजनाओं के अंतर्गत भी किसानों को निरंतर सिंचाई की सुविधा दी जा रही है।

इन प्रखंडों को मिला सीधा लाभ

राजनगर, लौकही, खुटौना, फुलपरास, बाबूबरही, अंधराठाढ़ी, झंझारपुर, मधेपुर, बेनीपट्टी, खजौली सहित अन्य क्षेत्रों के किसानों को उनकी फसलों के लिए आवश्यक जल आपूर्ति सुनिश्चित की गई, जिससे वे सूखे जैसी स्थिति से उबर सके और खेती निर्बाध रूप से जारी रख पाए।
सरकार की यह पहल किसानों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।






पशु को लंपी त्वचा रोग से बचाव हेतु जिला प्रशासन की पहल!    जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर जिला पशुपालन विभाग द्वारा...
18/07/2025

पशु को लंपी त्वचा रोग से बचाव हेतु जिला प्रशासन की पहल!



जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर जिला पशुपालन विभाग द्वारा लंपी त्वचा रोग (L*D) से बचाव के लिए सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में घर-घर जाकर टीकाकरण का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है।
पिछले वर्ष (2023) में इस बीमारी के कारण पशुपालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि पशुपालकों के बीच रोग की रोकथाम व उपचार को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। उन्होंने बताया कि टीके की कोई कमी नहीं है, सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
लंपी त्वचा रोग के लक्षण
शरीर पर चकते या गाँठ का बनना
आँखों से पानी आना और पैरों में सूजन
बुखार और चारा कम खाना
यह एक संक्रामक रोग है
बीमार पशु को अन्य पशुओं से अलग रखें
बीमार पशु को एक स्थान से दूसरे स्थान पर न ले जाएं
यह रोग मनुष्यों में नहीं फैलता
शुरूआती इलाज से प्रभाव को कम किया जा सकता है
सावधानियाँ:
पहले स्वस्थ पशुओं को दाना-पानी दें, फिर बीमार पशुओं को
बीमार पशु को अलग रखें
रोग के लक्षण दिखने पर तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें
भ्रामक इलाज से बचें
बाहरी पशुओं की खरीद और आवाजाही पर रोक लगाएं
देसी इलाज (प्राकृतिक चिकित्सा):
काढ़ा तैयार करें
1 किलो नीम की छाल
1 किलो बबूल की छाल
1 किलो पीपल की छाल
इन तीनों को 5 लीटर पानी में उबालकर 4 लीटर करें
बड़ी गाय को 50 ml,
छोटी को 25 ml,
सुबह-शाम 25 दिनों तक पिलाएं
नीम के पत्तों का धुआं घर में करें
नीम के पत्ते पीसकर घाव पर लगाएं
नीम के पत्ते खिलाएं
होम्योपैथिक दवाएं
दवा नाम मात्रा एवं समय
Scrophularia Nodosa 200
8 बूँद सुबह-शाम
Antim Tart 200
8 बूँद सुबह-शाम
Variolinum 200
8 बूँद दोपहर में
Merc Sol 200 (बुखार में)
8 बूँद सुबह दोपहर और शाम
सुरक्षा हेतु (स्वस्थ पशुओं को)
Variolinum 200
8 बूँद तीन दिन तक रोज दोपहर में, फिर सप्ताह में एक बार।
संदेह या जानकारी हेतु नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क करें।
जिला प्रशासन, मधुबनी द्वारा जनहित में जारी

ईवीएम जागरूकता की दिशा में बड़ा कदम,मधुबनी में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का उद्घाटन    संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जि...
17/07/2025

ईवीएम जागरूकता की दिशा में बड़ा कदम,मधुबनी में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का उद्घाटन



संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने नगर भवन के समीप गिरधारी पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में स्थित ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का उद्घाटन किया।

जिलाधिकारी ने स्वयं बैलेट यूनिट का बटन दबाकर मॉक वोटिंग की और वीवीपैट की पर्ची से मिलान कर ईवीएम की कार्यप्रणाली की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह केंद्र जनता को ईवीएम और वीवीपैट के प्रयोग की डिजिटल और भौतिक जानकारी देने के लिए स्थापित किया गया है।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह जागरूकता केंद्र हर कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा और चुनाव की घोषणा तक सतत कार्य करेगा।
प्रशिक्षण के लिए चयनित ईवीएम, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट को EMS 0.2 पोर्टल पर पंजीकृत कर चिन्हित किया गया है और उनका प्रयोग केवल जागरूकता के उद्देश्य से किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से ईवीएम प्रदर्शन केंद्र पर आकर मॉक वोटिंग में भाग लेने और मतदान प्रक्रिया को नजदीक से समझने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

ब्रेकिंग न्यूज़: खजौली में पारिवारिक विवाद में युवक को मारी गोली,हुई आरोपियों की पहचान,जल्द होगी गिरफ्तारी     मधुबनी जिल...
17/07/2025

ब्रेकिंग न्यूज़: खजौली में पारिवारिक विवाद में युवक को मारी गोली,हुई आरोपियों की पहचान,जल्द होगी गिरफ्तारी



मधुबनी जिला अंतर्गत खजौली थाना क्षेत्र के सुखी गांव में बुधवार रात लगभग 8 बजे एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना सामने आई है।
घायल व्यक्ति की पहचान इन्द्र कुमार गोईत उर्फ माला, पिता–स्व. उपेंद्र गोईत, निवासी–परवा थाना–जयनगर के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही खजौली थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत अब स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस ने वादी का फर्द बयान दर्जकर लिया है और हमलावरों की पहचान कर ली गई है।
मधुबनी के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर-2 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है, जिसे शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।

मधुबनी पुलिस ने कहा है कि अभियुक्तों को जल्द ही पकड़ कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

बिहार वासियों को मिली बड़ी सौगात!मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ऐलान हर घरेलू उपभोक्ता मिलेगा 125 यूनिट बिजली मुफ्त।सीए...
17/07/2025

बिहार वासियों को मिली बड़ी सौगात!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ऐलान
हर घरेलू उपभोक्ता मिलेगा 125 यूनिट बिजली मुफ्त।
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी!

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम-एसपी का संयुक्त निर्देश, कदाचारमुक्त आयोजन हेतु कड़े प्रबंध    जिले में केंद्रीय चयन प...
15/07/2025

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम-एसपी का संयुक्त निर्देश, कदाचारमुक्त आयोजन हेतु कड़े प्रबंध



जिले में केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई से एकल पाली में शुरू होकर आगामी छह तिथियों तक होगा। परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक निर्धारित है, जबकि अभ्यर्थियों को प्रातः 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। 10:30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जिले के सदर अनुमंडल अंतर्गत कुल 15 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। कदाचार पर पूर्ण विराम लगाने हेतु स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और उड़नदस्ता दल की तैनाती की गई है। साथ ही, सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रशिक्षित सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गई है।

महिला अभ्यर्थियों की जांच हेतु विशेष रूप से महिला पर्यवेक्षक एवं महिला वीक्षकों की तैनाती की गई है। फ्रिस्किंग प्रक्रिया में किसी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है। सभी अभ्यर्थियों पुरुष या महिला को बॉडी फ्रिस्किंग से गुजरना अनिवार्य होगा।

परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के बाद बायोमेट्रिक सत्यापन और फोटोग्राफी भी कराई जाएगी। सभी केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाए जाएंगे ताकि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से गड़बड़ी की संभावना न रहे। अभ्यर्थियों को कलम, मोबाइल फोन, घड़ी या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा अवधि के दौरान सभी केंद्रों के 500 गज के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या परीक्षा से संबंधित भ्रम उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे समय का पालन करें और दिए गए नियमों के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित हों।













Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KrNews LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KrNews LIVE:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share