
19/07/2025
स्वतंत्रता दिवस पर होगा ‘कोर्ट मार्शल’ का मंचन, परिषद की बैठक में कार्यक्रम को दिया गया अंतिम रूप,गीत-संगीत और नृत्य की भी होगी प्रस्तुति!
मधुबनी जिले के पुरानी एवं चर्चित सामाजिक संस्था,राजनगर पब्लिक पुस्तकालय परिसर स्थित सेवा समाज नाट्य कला परिषद के भव्य मंच पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सुप्रसिद्ध हिंदी नाटक ‘कोर्ट मार्शल’ का मंचन किया जाएगा, जिसे स्वदेश दीपक ने लिखा है। नाटक का निर्देशन अनुभवी रंगकर्मी मंजीत गुप्ता द्वारा किया जाएगा।
नाटक के साथ-साथ गीत-संगीत एवं नृत्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। जिसका जिम्मा उमेश साह, राजा साह, गजेंद्र मंडल, कुमार साजन,अजय ठाकुर एवं आनंद झा को सौंपा गया है। कार्यक्रम की सफल
तैयारी को लेकर परिषद की एक बैठक राजनगर पब्लिक पुस्तकालय के अध्ययन कक्ष में वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. किशोर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, आयोजित सभी
कार्यक्रम का संचालन प्रमुख रंगकर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद गुप्ता 'पलटू' की देखरेख में किया जाएगा। इसके बाद उपस्थित सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से निवेदन किया गया,कि संस्थान की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने हेतु सभी सदस्य और पदाधिकारी 251 रुपए का स्वैच्छिक सहयोग करेंगे। जिसका सभी ने समर्थन किया। बतादें परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस 26 जनवरी एवं स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें स्थानीय नवयुवक, रंगकर्मी, नन्हें-मुन्ने बच्चे, युवती,महिलाएं और बुजुर्ग शामिल होते हैं।
बैठक में वरिष्ठ आर्टिस्ट अरुण गुप्ता, मृत्युंजय कुमार कुंदन, संतोष गुप्ता, पवन सिंह, राजीव झा, अजय कुमार, राकेश साह, प्रवीण धिरासारिया, नितेश्वर झा 'छोटू', संतोष महतो, नंद किशोर महतो, आनंद झा, उमेश साह, नवीन सिंह, प्रदीप नायक एवं मौसम गुप्ता सहित कई सक्रिय सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।
ताजा अपडेट खबर के लिए हमारे पेज को फॉलो जरूर करे।