संगरिया की आवाज़।

संगरिया की आवाज़। Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from संगरिया की आवाज़।, Sangaria.

18/07/2025

हनुमानगढ़ पुलिस ने 10 हजार का इनामी अपराधी 2 साल बाद पकड़ा....

18/07/2025

राजस्थान में बिजली पर दो कानून? एक जनता के लिए, एक विधायकों के लिए!
16 विधायकों का बिजली बिल बकाया:बीजेपी के 10 और कांग्रेस के 6 MLA शामिल, अफसरों ने न नोटिस दिया, न कनेक्शन काटे
राजस्थान के विधायक-मंत्री ही बिजली विभाग का लाखों रुपए का बकाया बिल नहीं चुका रहे। कई विधायकों का 11-11 महीने से बिल बकाया चल रहा है। सबसे बड़े बकाएदारों (अमाउंट) में कांग्रेस विधायक टॉप पर हैं। इतना ही नहीं सरकार में मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने भी पिछले 2 महीने से बिल नहीं चुकाया है।

27/06/2025
27/06/2025
Enroll in the excellent coaching starting 1st May
20/04/2025

Enroll in the excellent coaching starting 1st May

19/04/2025
12/04/2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हनुमानगढ़ में Gurdeep Singh Shahpini Bhajanlal Sharma BJP Rajasthan

09/04/2025

#संगरिया_की_पुर्व_विधायक_जयपुर_मे_हिरासत_में
जयपुर में झुंड में आए बुलडोज़र, देखते-ही-देखते तोड़ डाले शोरूम और होटल
संगरिया की आवाज़।
जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (जेडीए) प्रवर्तन की टीम ने सिरसी रोड पहुंचकर झारखंड महादेव से सिरसी रोड के बीच में आ रहे अतिक्रमण पर बुलडोज़र चला दिया है। झुंड में आए बुलडोज़र ने बड़े पैमाने पर शोरूम, होटल और दुकानें तोड़ डाली वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध जताने पर पूर्व विधायक डॉ. परम नवदीप सिंह को हिरासत में लिया गया।
पूर्व डीजी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है
Government of Rajasthan Indian National Congress - Rajasthan Kana Ram Dr. Param Navdeep Singh Doctor, Social Activist, Politician DhruvRaj Godara Ajeet Beniwal Jarnail Singh Brar
Sanjay Arya

29/03/2025

हनुमानगढ़ की पल्लू थाना पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार । 🇮🇳

🚨 हनुमानगढ़ एसपी को अवमानना के चलते न्यायिक अभिरक्षा में रखा गयाजयपुर महानगर प्रथम की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ...
29/03/2025

🚨 हनुमानगढ़ एसपी को अवमानना के चलते न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया

जयपुर महानगर प्रथम की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) कोर्ट क्रम-6 की न्यायाधीश कल्पना पारीक ने हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरशद अली को कोर्ट की अवमानना के कारण दो घंटे तक न्यायिक अभिरक्षा में रखने का आदेश दिया। यह घटना गुरुवार, 27 मार्च 2025 को हुई, जब एसपी को एक मामले में साक्ष्य देने के लिए तलब किया गया था। ​

मामले का विवरण:

पृष्ठभूमि: एसपी अरशद अली को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट एवं पशु क्रूरता अधिनियम से जुड़े एक मामले में साक्ष्य देने के लिए पिछले एक वर्ष से कोर्ट द्वारा तलब किया जा रहा था। कोर्ट ने 2019 में उन्हें जमानती वारंट जारी किए थे और पिछले एक साल से गिरफ्तारी वारंट से बुला रही थी, लेकिन वे उपस्थित नहीं हो रहे थे। ​

कोर्ट में व्यवहार: गुरुवार को कोर्ट में पेश होने पर, एसपी अरशद अली ने कुर्सी पर बैठे-बैठे ही गिरफ्तारी वारंट पर आपत्ति जताई और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने की बात कही। न्यायाधीश के टोकने पर भी उन्होंने अपनी गलती नहीं मानी, जिससे नाराज होकर जज ने उन्हें दो घंटे के लिए न्यायिक अभिरक्षा में रखने का आदेश दिया। ​

माफी और साक्ष्य: लंच के बाद, एसपी ने अपने व्यवहार के लिए खेद प्रकट किया और तबीयत ठीक नहीं होने का हवाला देते हुए साक्ष्य देने के लिए समय मांगा। कोर्ट ने समय देने से इनकार करते हुए उन्हें बैठने के लिए कुर्सी दी और सरकारी वकील ने उनके बयान दर्ज करवाए। ​

यह घटना न्यायपालिका की गरिमा और आदेशों के प्रति सम्मान की महत्वपूर्णता को दर्शाती है। सभी नागरिकों, चाहे वे किसी भी पद पर हों, को न्यायालय के आदेशों का पालन करना आवश्यक है।

Address

Sangaria

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when संगरिया की आवाज़। posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to संगरिया की आवाज़।:

Share