संगरिया की आवाज़।

संगरिया की आवाज़। Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from संगरिया की आवाज़।, Sangaria.

 #जयपुर की सड़क पर काल बनकर दौड़ा डंपर, जो दिखा, उसको कुचला, सामने आया हादसे का खौफनाक विडियो Sangaria Ki Aawaz जयपुर के...
03/11/2025

#जयपुर की सड़क पर काल बनकर दौड़ा डंपर, जो दिखा, उसको कुचला, सामने आया हादसे का खौफनाक विडियो
Sangaria Ki Aawaz
जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस खौफनाक वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग सड़क पर गुजर रहे थे।

राजधानी जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में सोमवार दोपहर को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। एक बेकाबू डंपर ने करीब एक दर्जन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई गंभीर घायल हो गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस खौफनाक वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग सड़क पर गुजर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार डंपर आता है और लोगों को टक्कर मारते हुए आगे निकल जाता है। हादसा इतना खौफनाक था कि कई शव डंपर के नीचे फंस गए।

डेढ़ किलोमीटर दूर एक कार से टकराया था, फिर दौड़ाया
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक्सप्रेस हाइवे कट से डेढ़ किलोमीटर दूर दोपहर करीब 12.55 बजे लोहा मंडी रोड पर पेट्रोल पंप के पास डंपर एक कार से टकराया गया। कार चालक से कहासुनी होने के बाद डंपर एक अन्य वाहन से और टकरा गया। इसके बाद करीब 700 मीटर रॉन्ग साइड डम्पर को दौड़ाते हुए ले गया। फिर डिवाइडर कट से सही लेन में डंपर को घुसा दिया। यहां पर भी एक बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक चालक उछलकर दूर जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई। इसके बाद डम्पर की रफ्तार और बढ़ा दी। एक्सप्रेस कट से करीब 300 मीटर पहले से जो सामने आया उसे ही चपेट में ले लिया।

राज्यपाल, सीएम सहित कई नेताओं ने जताया दुख
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं ने राजधानी के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों एवं अधिकारियों को प्रभावितों को त्वरित राहत और उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है।

उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी हैं तथा सरकार उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध करवाएगी।
संगरिया की आवाज़।

Rajasthan Police Government of Rajasthan Ganganagar Police Hanumangarh Police Dipr, Department of Information & Public Relations, Rajasthan

03/11/2025

#संगरिया से सोने का बंगाली कारीगर 300ग्राम सोना लेकर फरार
संगरिया की आवाज़।
संगरिया के एक स्वर्णकार का 300 ग्राम सोना लेकर बंगाली कारीगर सुबह 10:00 बजे हुआ फरार
नीचे दी गई फोटो किसी भाई को नजर आए तो इसकी सूचना नीचे दिए गए नंबर पर देवें
Contact no 9667794614
Sangaria Ki Aawaz
Rajasthan Police Hanumangarh Police Ganganagar Police संगरिया पुलिस Government of Rajasthan Delhi Police

 #संगरिया में गुरु नानक जयंती की तैयारियां तेजः तीन दिन होगा अखंड पाठ, नगर कीर्तन, प्रभातफेरी से प्रेम और एकता का संदेशS...
02/11/2025

#संगरिया में गुरु नानक जयंती की तैयारियां तेजः तीन दिन होगा अखंड पाठ, नगर कीर्तन, प्रभातफेरी से प्रेम और एकता का संदेश
Sangaria Ki Aawaz
संगरिया में गुरु नानक जयंती की तैयारियां तेज हो गई हैं। शहर में रोजाना प्रभातफेरियों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें श्रद्धालु उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। गुरुद्वारा साहिब को रंगीन लाइटों से सुंदर रूप से सजाया गया है।। मुख्य कार्यक्रम 3 नवंबर से शुरू होंगे, जिसमें अखंड पाठ और नगर कीर्तन शामिल हैं।

शहर में रोजाना प्रभातफेरियों का आयोजन किया जा रहा है।

प्रेम और एकता का संदेश
गुरुद्वारा साहिब प्रबंध कमेटी के ने बताया कि,प्रभातफेरियां रोजाना गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हैं। इनमें शामिल श्रद्धालु 'वाहेगुरू वाहेगुरु 'का जाप करते हुए प्रेम और एकता का संदेश प्रसारित कर रहे हैं। प्रभातफेरी के दौरान विभिन्न स्थानों पर भजन-कीर्तन का आयोजन होता है, जहां 'जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल' के जयकारे गूंजते हैं। सुबह की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है।

अखंड पाठ और कीर्तन होगा

प्रबंध कमेटी ने बताया कि 3 नवंबर को गुरुद्वारा साहिब संगरिया में अखंड पाठ शुरू होगा, जिसके बाद नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस नगर कीर्तन में सिख समुदाय के साथ-साथ शहर के गणमान्य लोग भी भाग लेंगे। नगर कीर्तन के स्वागत के लिए जगह-जगह द्वार बनाए जा रहे हैं और शहर की धार्मिक संस्थाएं तैयारियां कर रही हैं।

तीन दिन चलेगा कार्यक्रम

गुरुद्वारा साहिब में लगातार तीन दिनों तक कार्यक्रम चलेगा | जिसमें रागी जत्थों द्वारा गुरु का इतिहास और भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा।

5 नवंबर को अखंड पाठ का भोग डलेगा और गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। प्रबंध कमेटी ने गुरु नानक जयंती के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं और श्रद्धालुओं से इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
संगरिया की आवाज़।
संगरिया पुलिस

राजस्थान मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma का बड़ा एक्शन: भ्रष्टाचार में लिप्त 13 अफसरों पर गिरी गाज, पेंशन और वेतन वृद्धि रो...
02/11/2025

राजस्थान मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma का बड़ा एक्शन: भ्रष्टाचार में लिप्त 13 अफसरों पर गिरी गाज, पेंशन और वेतन वृद्धि रोकी
Sangaria Ki Aawaz

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजकीय कार्यों में पारदर्शिता और सुशासन सुनिश्चित करने के तहत आठ मामलों का निस्तारण कर 13 अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की। जल जीवन मिशन में गड़बड़ी पर तीन अभियंताओं के विरुद्ध विस्तृत जांच की स्वीकृति दी है।

भजनलाल सरकार ने राजकीय कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में एक और सख्त कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सेवा के अधिकारियों के विरुद्ध आठ मामलों का निस्तारण करते हुए 13 कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की।

बता दें कि यह कदम सरकार की भ्रष्टाचार, लापरवाही और अनुशासनहीनता के प्रति शून्य सहनशीलता नीति को दर्शाता है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 17 (ए) के अंतर्गत जल जीवन मिशन की निविदाओं में गड़बड़ी से जुड़े एक मामले में तीन अभियंताओं के विरुद्ध विस्तृत जांच और अनुसंधान की स्वीकृति दी है। साथ ही सेवारत अधिकारियों से जुड़े दो मामलों में उन्हें वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के दंड से दंडित किया गया है।

इसके अतिरिक्त, नियम 16 सीसीए में प्रमाणित आरोपों की जांच निष्कर्ष का अनुमोदन करते हुए एक मामला राज्यपाल की स्वीकृति के लिए अग्रेषित किया गया है। वहीं, एक सेवानिवृत्त अधिकारी के विरुद्ध पेंशन रोके जाने का दंड अनुमोदित किया गया है। इसी प्रकार दो मामलों में सीसीए नियम-34 के तहत दायर अपील याचिकाओं को खारिज करते हुए पूर्व में दिए गए दंड को यथावत रखा गया है।

सरकार का कहना है कि यह कार्रवाई शासन व्यवस्था में ईमानदारी, पारदर्शिता और जिम्मेदारी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम जारी रहेंगे।
संगरिया की आवाज़।
Government of Rajasthan Rajasthan Police CMO Rajasthan

 #हनुमानगढ़ जिले में शुरू हुआ विशेष गहन पुनरीक्षण—2025हर पात्र मतदाता को जोड़ा जाएगा सूची में: जिला निर्वाचन अधिकारी, डॉ...
02/11/2025

#हनुमानगढ़ जिले में शुरू हुआ विशेष गहन पुनरीक्षण—2025
हर पात्र मतदाता को जोड़ा जाएगा सूची में: जिला निर्वाचन अधिकारी, डॉ. खुशाल यादव
संगरिया की आवाज़।
घर—घर जायेंगे बीएलओ, परिगणना प्रपत्रों का घर से ही करेंगे वितरण और संग्रहण
जिले में 1549 मतदान केंद्रों के अनुसार 7 फरवरी, 2026 को होगा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)–2025 की गतिविधियां 28 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई हैं। इसी क्रम में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उम्मेदीलाल मीना ने मीडिया ब्रीफिंग करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की।

जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का उद्देश्य है कि हर पात्र मतदाता को मतदाता सूची में जोड़ना और सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित, पारदर्शी एवं समावेशी बनाना।

प्रशिक्षण से लेकर अंतिम सूची प्रकाशन तक कार्यक्रम तय

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रशिक्षण एवं प्रिंटिंग का कार्य किया जाएगा। इसके बाद 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक गणना चरण चलेगा। 9 दिसंबर को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिसके उपरांत एक माह तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।9 दिसंबर, 2025 से 31 जनवरी, 2026 तक शेष रहे मतदाताओं को नोटिस जारी कर सुनवाई एवं सत्यापन किया जाएगा।अंततः 7 फरवरी, 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

💪जिले में 14.47 लाख मतदाता पंजीकृत

जिला कलेक्टर ने बताया कि 27 अक्टूबर, 2025 तक जिले में कुल 14 लाख 47 हजार 472 पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें से 70.14 प्रतिशत मतदाताओं की एसआईआर—2025 के तहत भौतिक मैपिंग और 59 प्रतिशत मतदाताओं की ईसीआईनेट पर मैपिंग हो चुकी है। जिले में सर्वाधिक मतदाता हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3,10,012 हैं, इसके बाद पीलीबंगा 3,07,955, नोहर 2,93,162, भादरा 2,82,897 और सबसे कम मतदाता संगरिया विधानसभा 2,53,446 में पंजीकृत हैं।

1549 मतदान केंद्रों के अनुसार होगा प्रारूप प्रकाशन

डॉ. यादव ने बताया कि जिले में वर्तमान में 1294 मतदान केंद्र पंजीकृत हैं, 255 नवीन वृद्धि मतदान केंद्र हैं। इस प्रकार जिले के 1549 मतदान केंद्रों के अनुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा। राजनीतिक दलों द्वारा बीएलए–2 की नियुक्तियां भी की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 1023, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा 1294 और सीपीआई (एम) द्वारा 284 बीएलए–2 नियुक्त किए गए हैं।

🎯हर घर पहुंचेगा बूथ लेवल अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी (BLO) प्रत्येक मतदाता के घर तीन बार जाएंगे। वे परिगणना प्रपत्र घर–घर वितरित करेंगे और वहीं से संग्रह भी करेंगे। गणना चरण के दौरान किसी भी अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। जिन मतदाताओं से परिगणना प्रपत्र प्राप्त होंगे, उन्हें ही ड्राफ्ट रोल में शामिल किया जाएगा।
सिर्फ वे मतदाता जिनका डेटा पिछले एसआईआर से मेल नहीं खाता या लिंक नहीं है, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा और पात्रता के अनुसार सुनवाई के बाद नाम जोड़े जाएंगे।

🎥 पारदर्शिता पर रहेगा जोर

कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य है—कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से छूटे नहीं और कोई भी अपात्र व्यक्ति शामिल न हो। ईआरओ के निर्णय के विरुद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी प्रथम अपील की सुनवाई करेंगे, जबकि द्वितीय अपील मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष की जा सकेगी। बीएलए भी मतदाताओं से भरे हुए परिगणना प्रपत्र एकत्रित कर सकेंगे, लेकिन वे एक दिन में अधिकतम 50 प्रपत्र ही जमा कर सकेंगे, जिनका बीएलओ द्वारा सत्यापन किया जाएगा। इन सम्पूर्ण परिगणना प्रपत्र का उत्तरदायित्व बीएलए का रहेगा।

🚩वेबसाइट पर देख सकेंगे नाम

मतदाता अपनी और अपने परिजनों की जानकारी पूर्व निर्वाचक नामावली से http://voters.eci.gov.in वेबसाइट पर देख सकते हैं। उपलब्ध जानकारी को परिगणना प्रपत्र में दर्ज कर अद्यतन भी कर सकते हैं।

👍विशेष वर्गों के लिए स्वयंसेवक नियुक्त

विशेष रूप से वृद्ध, बीमार, दिव्यांग, गरीब और कमजोर वर्ग के मतदाताओं की सहायता के लिए जिले में 344 हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं तथा 4756 स्वयंसेवक नियुक्त किए गए हैं। ये स्वयंसेवक घर–घर जाकर जरूरतमंद मतदाताओं को फॉर्म भरने और सत्यापन में सहयोग करेंगे।

🎥 आवश्यकता पड़ने पर पहचान और पात्रता के दस्तावेज

डॉ. यादव ने बताया कि नोटिस प्राप्त होने पर मतदाता पात्रता साबित करने के लिए दस्तावेजों की सूची में से कोई भी प्रस्तुत कर सकते हैं। सरकारी कर्मचारी / पेंशनभोगी का पहचान पत्र या पेंशन आदेश, 1 जुलाई, 1987 से पूर्व जारी सरकारी / बैंक / डाकघर / एलआईसी आदि का पहचान प्रमाण, जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट या शैक्षिक प्रमाणपत्र, स्थाई निवास प्रमाणपत्र, भूमि / गृह आवंटन पत्र। जाति प्रमाणपत्र, वन अधिकार पत्र या परिवार रजिस्टर सहित अनेक दस्तावेजों को शामिल किया गया है।
Sangaria Ki Aawaz

 #हनुमानगढ़ अवैध पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री पर सख्त कार्यवाही, पांच स्थानों से अवैध पेट्रोलियम पदार्थ की जब्तीSangari...
02/11/2025

#हनुमानगढ़ अवैध पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री पर सख्त कार्यवाही, पांच स्थानों से अवैध पेट्रोलियम पदार्थ की जब्ती
Sangaria Ki Aawaz

हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल-डीजल की अवैध बिक्री और भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को जिला रसद अधिकारी श्री सुनील घोड़ेला एवं प्रवर्तन निरीक्षक श्री मनीष सिंगला की संयुक्त टीम ने संगरिया क्षेत्र में पांच स्थानों पर छापेमारी कर 707 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया।

टीम ने यह कार्रवाई पेट्रोल-डीजल की काला बाजारी रोकने एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की।
कार्रवाई के दौरान संगरिया कस्बे में बलदेव कुमार माधव प्रसाद की दुकान से डीजल, पेट्रोल व अन्य उपकरण, गांव नाथवाना स्थित चोपड़ा एंटरप्राइजेज से डीजल व अन्य उपकरण जब्त किए गए।

इसी प्रकार गांव चक हीरा सिंह स्थित प्रभ आसरा कारगिल कैटल फीड की दुकान तथा बालाजी किराना स्टोर से पेट्रोल, डीजल एवं उपकरण बरामद किए गए। साथ ही गांव किशनपुरा उतरादा से एक पिकअप वाहन में भरे पेट्रोलियम पदार्थ को भी जब्त किया गया।

जिले में 5 स्थानों पर कार्यवाही से 707 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ को आगामी जांच एवं कानूनी कार्यवाही हेतु जब्त सूची में दर्ज किया गया है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि अवैध पेट्रोलियम पदार्थ की बिक्री पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
संगरिया की आवाज़।

 #बिहार_इलेक्शन2025 दुलारचंद यादव हत्याकांड: अनंत सिंह की क्यों हुई गिरफ्तारी? एसएसपी ने बता दिया सब कुछसंगरिया की आवाज़।...
02/11/2025

#बिहार_इलेक्शन2025
दुलारचंद यादव हत्याकांड: अनंत सिंह की क्यों हुई गिरफ्तारी? एसएसपी ने बता दिया सब कुछ
संगरिया की आवाज़।
दुलारचंद यादव हत्याकांड में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोकामा के चर्चित बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अनंत सिंह पर दुलारचंद यादव हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है।

दुलारचंद यादव हत्याकांड में पटना पुलिस ने शनिवार की देर रात बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अनंत सिंह की यह गिरफ्तारी बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट से हुई। पटना एसएसपी की विशेष टीम ने उनको गिरफ्तार करने के बाद पटना लेकर आयी है। इस बात की जानकारी पटना के एसएसपी ने पत्रकारों से बात करते हुए दी। उन्होंने कहा कि दुलारचंद यादव हत्याकांड में अभी तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल ही है।

अनंत सिंह की क्यों हुई गिरफ्तारी
दुलारचंद यादव की हत्या मामले में पटना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी क्यों हुई? इसके जवाब में पटना के एसएसपी न कहा कि दुलारचंद यादव की हत्या के बाद से मोकामा और आस पास के क्षेत्रों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस को जो इनपुट मिल रहे थे उससे लग रहा था इस घटना को लेकर क्षेत्र में काफी तनाव है। दो पक्षों के बीच किसी भी वक्त झड़प हो सकती है। इसके साथ ही घटनास्थल पर भी लोगों ने दुलारचंद यादव की हत्या में पूर्व विधायक अनंत सिंह की संलिप्ता की बात कही थी। पटना पुलिस को कुछ और भी साक्ष्य मिले हैं। इसकी वजह से पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया।
Sangaria Ki Aawaz
BJP Bihar

Rajasthan Police में बड़ा फेरबदल, 180 RPS अधिकारियों का रातों-रात तबादला, और सूचियां आने की उम्मीदSangaria Ki Aawazआईपीएस...
02/11/2025

Rajasthan Police में बड़ा फेरबदल, 180 RPS अधिकारियों का रातों-रात तबादला, और सूचियां आने की उम्मीद
Sangaria Ki Aawaz
आईपीएस और आरपीएस अधिकारियों की सूचियों के बाद थाना स्तर पर भी बड़ा बदलावा देखने को मिल सकता है। हाल ही में राजस्थान पुलिस में पांच सौ से भी ज्यादा इंस्पेक्टर्स की ज्वाइनिंग हुई है। उन्हें थानों में लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
राजस्थान पुलिस में बड़ा बदलाव किया गया है। देर रात आरपीएस अफसरों की सूची सरकार ने जारी की है। इसमें 180 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

लिस्ट में लगभग सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। बताया जा रहा है कि आरपीएस अधिकारियों की एक लिस्ट और जारी हो सकती है और साथ ही आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची भी जल्द ही सामने आ सकती है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही सीनियर लेवल पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था।

आईपीएस और आरपीएस अधिकारियों की सूचियों के बाद थाना स्तर पर भी बड़ा बदलावा देखने को मिल सकता है। हाल ही में राजस्थान पुलिस में पांच सौ से भी ज्यादा इंस्पेक्टर्स की ज्वाइनिंग हुई है। उन्हें थानों में लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Government of Rajasthan Ganganagar Police Hanumangarh Police संगरिया पुलिस CMO Rajasthan District Collector & Magistrate - Hanumangarh Dipr, Department of Information & Public Relations, Rajasthan

 #बिहार_इलेक्शन2025नीतीश ने लोगों से मांगा एक और मौका, जानिए मोदी और लालू पर क्या बोलेसंगरिया की आवाज़। नीतीश कुमार ने वी...
01/11/2025

#बिहार_इलेक्शन2025
नीतीश ने लोगों से मांगा एक और मौका, जानिए मोदी और लालू पर क्या बोले
संगरिया की आवाज़।
नीतीश कुमार ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से एक और मौका देने की अपील की है। कहा कि अब बिहारी कहलाना अपमान नहीं रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। आज सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish) ने प्रदेश की जनता के लिए वीडियो संदेश जारी किया है। नीतीश ने बिहार के लोगों से एक और मौका मांगा है। इस दौरान जदयू के अध्यक्ष ने लालू-राबड़ी राज को जमकर कोसा है।

लालू-राबड़ी राज पर क्या बोले नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि साल 2005 में जब वह सत्ता में आए थे, तब बिहार बहुत खराब हालत में मिला था। उस समय कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी। हमने प्रदेश के विकास के लिए दिन रात मेहनत की। उन्होंने कहा कि हमने बीते 20 सालों में परिवार के लिए कुछ नहीं किया है। महिलाओं को सशक्त बनाया है। समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है। नीतीश ने कहा कि विकसित बिहार के लिए हमें एक और मौका दें और एनडीए की सरकार बनाएं।

पीएम मोदी की तारीफ की
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की। नीतीश ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान बिहार को केंद्र सरकार की तरफ से मदद मिली है। इसके कारण अब बिहारी शब्द अपमान नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि NDA सरकार के दौरान बिहार ने तेज गति से आर्थिक तरक्की की है। इस गति को बनाए रखने एक बार फिर से हमें चुने।

कल पटना में पीएम मोदी का मेगा रोड शो
पटना में कल यानी 2 नवंबर को पीएम मोदी का मेगा रोड शो है। इसके जरिए बीजेपी पटना सहित आसपास की 14 विधानसभा सीटों को साधने की रणनीति में जुटी हुई है। पीएम मोदी का रोड शो कदमकुआं के दिनकर चौक से शुरू होगा, जो पटना के प्रमुख इलाकों से होते हुए आगे बढ़ेगा। रोड शो शाम 5 बजे से शुरू होने की संभावना है। पूरे रास्ते में 10 स्वागत प्वाइंट बनाए जा रहे हैं, जहां प्रधानमंत्री का स्वागत फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। दिनकर चौराहा से शुरू होकर पीएम मोदी का रोड शो गांधी मैदान के उद्योग भवन तक खत्म होगा।

लालू यादव ने बिहार को बदनाम कियाः BJP अध्यक्ष नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर हमला बोला है। नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू यादव के राज में, 1990 से 2005 में जब कोई सड़क की मांग करने जाता था तो लालू यादव कहते थे कि सड़क बना देंगे तो तुम्हारे गांव में पुलिस पहुंच जाएगी और तुम्हें पकड़ लेगी। उन्होंने कि तेजस्वी आज पलायन की बात करते हैं, उनके माता-पिता के कार्यकाल के दौरान जब पलायन होता था तो लालू यादव बहुत गर्व के साथ कहते थे कि हमारा बिहारी अंगोझा पहनकर जाता है और टाई-सूट पहनकर लौटता है। बिहार को ये अपमान देने का काम लालू यादव ने किया था।
Sangaria Ki Aawaz

जिला हनुमानगढ़ पुरुष हॉकी संघ का गठन, राकेश बैनिवाल अध्यक्ष तथा सुनील भारद्वाज सचिव नियुक्तSangaria Ki Aawaz हनुमानगढ़. ...
01/11/2025

जिला हनुमानगढ़ पुरुष हॉकी संघ का गठन, राकेश बैनिवाल अध्यक्ष तथा सुनील भारद्वाज सचिव नियुक्त
Sangaria Ki Aawaz
हनुमानगढ़. जिला हनुमानगढ़ पुरुष हॉकी संघ का गठन करके राकेश बैनिवाल को अध्यक्ष तथा सुनील भारद्वाज को सचिव नियुक्त किया गया है।

हनुमानगढ़ जिला पुरुष हॉकी संघ का गठन करके राकेश बैनिवाल को अध्यक्ष तथा सुनील भारद्वाज को सचिव नियुक्त किया गया है। इसी तरह भागीरथ कड़वासरा को कोषाध्यक्ष, जयद्रथ भाटी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह सिद्धू व बलवीर सिंह उपाध्यक्ष, संजय कुमार सिंह तथा करणी सिंह को सह सचिव बनाया गया है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा अधिनियम 2005 के तहत जिला हनुमानगढ़ पुरुष हॉकी संघ का गठन किया गया है। उक्त कार्यकारिणी का कार्यकाल वर्ष 2025 से 2029 तक रहेगा। नव नियुक्त पदाधिकारियों का खेल प्रेमियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
संगरिया की आवाज़।

राजस्थान में स्लीपर बसों के चक्काजाम का खासा असर नहीं संगरिया की आवाज़-न्यूज़ एजेंसी 25 हजार से ज्यादा स्टेज कैरिज, लोक ​प...
01/11/2025

राजस्थान में स्लीपर बसों के चक्काजाम का खासा असर नहीं
संगरिया की आवाज़-न्यूज़ एजेंसी
25 हजार से ज्यादा स्टेज कैरिज, लोक ​परिवहन की बसें दौड़ रहीं सवारियां लेकर, हड़ताल में भी दो फाड़
संगरिया की आवाज़।
स्लीपर बसों की ओर से प्रदेशभर में हड़ताल की जा रहीं है। लेकिन इसका खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है।

परिवहन विभाग के खिलाफ प्रदेशभर में स्लीपर बसों की हड़ताल हो गई है। आज रात से जयपुर में भी बुकिंग काउंटर बंद हो गए है। जैसलमेर व जयपुर में बसों के जलने के बाद आरटीओ की लगातार कार्रवाई के कारण बस मालिकों में हड़कंप मच गया। जिसके चलते परिवहन विभाग की सख्ती पर बस मालिकों का गुस्सा फूट पड़ा और हड़ताल कर दी।

बहरहाल बताया जा रहा है कि हड़ताल में करीब 7 से 8 हजार स्लीपर बसें शामिल है। लेकिन यह आंकड़ा सिर्फ बस यूनियनों के अनुसार है। हकीकत में स्लीपर बसों का आंकड़ा इससे कम हो सकता है। स्लीपर बसों की हड़ताल के कारण लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली, सूरत, अहमदाबाद, नासिक व अन्य दूसरे राज्यों में जाने वाले यात्रियों की हड़ताल से परेशानी बढ़ गई है। वहीं अभी भी राजस्थान में 25 हजार से ज्यादा लोक परिवहन और स्टेज कैरिज की बसें सवारियों को लेकर दौड़ रहीं है। जिसकी वजह से स्लीपर बसों की हड़ताल का स्थानीय सवारियों पर ज्यादा असर दिखाई नहीं दे रहा है। सिर्फ बाहरी राज्यों में लंबी दूरी की सवारियों को परेशानी का सामना ज्यादा करना पड़ रहा है।

हड़ताल में भी दो फाड़…
परिवहन विभाग के खिलाफ बस आपरेटर्स ने मोर्चा खोला है। लेकिन इसमें अब दो फाड़ नजर आ रही है। प्राइवेट बस आपरेटर एसोसिएशन, स्टेज कैरिज, जयपुर के अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा ने कहा कि परिवहन विभाग की ओर से सुरक्षा मानकों को देखते हुए जो कार्रवाई की जा रही है। वह सही है। ऐसे में स्टेज कैरिज बसें हड़ताल में शामिल नहीं है और होगी भी नहीं।

वहीं आल राजस्थान कान्टेक्ट कैरिज बस आपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि स्टेज कैरिज भी दो दिन बाद हड़ताल में शामिल होगी। अभी एक दो दिन सावे में बसें लगी हुई है।

इधर, राजस्थान बस आपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि स्टेज कैरिज बसे तीन नवंबर से हड़ताल पर जा सकती है। इसमें कोई दो फाड़ नहीं है। कहने को कोई भी कुछ भी कह सकता है। बस आपरेटर सब एक ही है।

स्लीपर की हड़ताल का खासा असर नहीं…
स्लीपर बसों की ओर से प्रदेशभर में हड़ताल की जा रहीं है। लेकिन इसका खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है। सिर्फ लंबी दूरी पर दूसरे राज्यों में जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना ज्यादा करना पड़ रहा है। इसके अलावा राजस्थान में रोडवेज बसों को अतिरिक्त यात्रीभार के लिए लगाया गया है। वहीं स्टेज कैरिज की करीब 25 हजार से ज्यादा बसें अब भी यात्रीभार संभाल रहीं है। ऐसे में हड़ताल का खासा असर नहीं दिख रहा है।
Sangaria Ki Aawaz

 #अंता के  #उपचुनाव में किसको मिलेगी  #जीत , कौन है अंता से  #विधायक के रूप में आपकी पहली  #पसंद । Sangaria Ki Aawaz 1- ...
31/10/2025

#अंता के #उपचुनाव में किसको मिलेगी #जीत , कौन है अंता से #विधायक के रूप में आपकी पहली #पसंद ।
Sangaria Ki Aawaz
1- #प्रमोद_जैन_भाया (कांग्रेस प्रत्याशी)
2- #मोरपाल_सुमन (भाजपा प्रत्याशी)
3- #नरेश_मीणा (निर्दलीय प्रत्याशी)
4-अन्य
#बीजेपी, #कांग्रेस या #निर्दलीय – कौन है आपकी पहली #पसंद?

Address

Sangaria

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when संगरिया की आवाज़। posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to संगरिया की आवाज़।:

Share