Top News Bihar Tak

  • Home
  • Top News Bihar Tak

Top News Bihar Tak Top News Bihar Tak पसंद आपकी खबर हमारी।
(1)

ये स्टोरी नहीं बिल्कुल सच है क्योंकि मैं जब पढ़ा तो शेयर कर दिया किसी सच ही लिखा है-: जब  शादी की तारीख फिक्स हो जाती है...
28/06/2025

ये स्टोरी नहीं बिल्कुल सच है क्योंकि मैं जब पढ़ा तो शेयर कर दिया किसी सच ही लिखा है-:

जब शादी की तारीख फिक्स हो जाती है तो लड़की का बाप लड़के
के बाप से पूछता है कितनी बारात लाओगे?
लड़के का बाप कहता है तीन सौ।
लड़की का बाप बोलता है इतनी बारात बहुत ज्यादा हो जाएगी, दो सौ बारात ले आना।
लड़के का बाप कहता है दो सौ बारात में हमें नहीं होगी हमारी इज्जत चली जाएगी। गांव में हर घर से कम से कम एक आदमी तो पूछना ही पड़ेगा तो सिर्फ गांव के दो सौ लोग हो जाएंगे फिर हमारे रिश्तेदार और घर की औरतें हो जाएंगी, जिसे नहीं पूछेंगे वही बुरा मान जाएगा इसलिए कम से कम तीन सौ लोग आएंगे। हम तो आपके हालात देखकर तीन सौ बाराती ला रहे हैं वरना हमारा परिवार इतना बड़ा है कि और इतने नाते रिश्तेदार हैं कि हमें चार सौ बाराती से ज्यादा लाना चाहिए।

कुछ दिनों बाद जब उसी लड़के वालों के घर में कोई बीमार हो जाता है तो पूरे गांव में कोई एक यूनिट खून देने वाला नहीं मिलता। सोशल मीडिया में अपील करना पड़ता है। अगर किसी से झगड़ा हो जाता है तो पूरे गांव में दो लोग ऐसे नहीं मिलते जो कोर्ट में चलकर ज़मानत ले लें।

मेरा मानना है कि *बारात में सिर्फ उन्हें ही लेकर जाना चाहिए जो*
*_एक यूनिट ब्लड दे सकें और जो कोर्ट में खड़े होकर तुम्हारी जमानत_* ले सकें।

बस यही तुम्हारे हैं बाकी सब गैर हैं।
🙏🙏🌹

कभी कभी लेट होना जीवन के यादगार पल में जुड़ जाता है... #जीवनकीसच्चाई  #प्लेन_क्रेश  #अहमदाबाद
13/06/2025

कभी कभी लेट होना
जीवन के यादगार पल में जुड़ जाता है...
#जीवनकीसच्चाई #प्लेन_क्रेश #अहमदाबाद

दारोगा फैक्ट्री के नाम से मशहूर रौशन आनंद सर ने एक साल पहले सबके सामने वादा किया था कि जो लड़का या लड़की दारोगा के टॉप 2...
25/05/2025

दारोगा फैक्ट्री के नाम से मशहूर रौशन आनंद सर ने एक साल पहले सबके सामने वादा किया था कि जो लड़का या लड़की दारोगा के टॉप 20 रैंक में आएगा, उसे बुलेट दी जाएगी। उस समय बहुत लोगों को लगा कि ये सिर्फ कहने की बात है, लेकिन आज जब रैंक जारी हुआ तो टॉप 20 में 7 लड़कों का नाम आया, और सभी को सर ने चमचमाती हुई बुलेट दे दी।

रौशन आनंद सर जो कहते हैं, वह न सिर्फ कहते हैं, बल्कि उसे पूरा भी करते हैं और वो भी पूरे विश्वास के साथ। उनके इसी समर्पण और निष्ठा ने उन्हें सबका प्रिय बना दिया है। Top News Bihar Tak डॉ एम कुमार

23/05/2025

घर में अचानक घुसा किंग कोबरा, हलक में आई जान, रेस्क्यू कर...
Marchula wale

   #खगड़िया/  #गोगरी नहीं छुटी थी हाथों की मेंहदी...मिट गया मांग का सिंदूर...सुनी हो गई कलाई...7 मई को एयरफोर्स जवान कुण...
23/05/2025

#खगड़िया/ #गोगरी
नहीं छुटी थी हाथों की मेंहदी...मिट गया मांग का सिंदूर...सुनी हो गई कलाई...7 मई को एयरफोर्स जवान कुणाल की हुई थी शादी...12 मई को ऑपरेशन सिंदूर पर गए थे ड्यूटी पर...15 दिनों के बाद 22 मई को घर लौट रहे जवान ट्रेन की चपेट में आने से ( गौछारी के समीप ) मृत्यु हो गई...नई नवेली दुल्हन पति की लिए पलकें बिछाई थी.इधर,इकलौता पुत्र की मौत से पिता की अरमान और उम्मीद टूट गई.....
फाइल फोटो ( पत्नी के साथ वायु सेना के जवान कुणाल)

20/05/2025

CBSE 10TH CLASS में 500 में से 500 अंक हासिल कर पंचकूला की सृष्टि शर्मा बनीं NATIONAL TOPPER...

#

10वीं में सृष्टि को 500 में से 500 अंक
सीबीएसई की ओर से जारी देश के करीब 20 संयुक्त टॉपरों में जगह बनाई है। वह ट्राइसिटी की भी टॉपर बनीं।

Just  Watch For Fitness Bodyyy
16/05/2025

Just Watch For Fitness Bodyyy

आज पहली बार सब्जी का जूस देखे।Sabji ka joos . ‎⁨⁩

16/05/2025

आज मैं लाइव दिखाता हूँ सब्जी के जूस का।

04/05/2025

किसान भाईयों के साथ इतना बड़ा धोखा।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Top News Bihar Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Top News Bihar Tak:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share