14/04/2025
2 दिन पहले उठा सवालों को आज सांध्य टाइम्स ने 14 अप्रैल 2025 के अपने अखबार में जगह दी है हम सांध्य टाइम्स के पत्रकारों का दिल से धन्यवाद करते हैं।
लोकतंत्र ने देश की जनता को अधिकार दिया है आजादी से खुलकर बोलने का अधिकार। अगर हम उस अधिकार का भी उपयोग नहीं करेंगे तो जल्द फिर से गुलाम हो जाएंगे!
हम और हमारे बच्चे बस चंद पूंजी पत्तियां के घर भरने के लिए नहीं बने हैं। जनता ने दिल्ली में भाजपा सरकार को एक बार चुना है इसका यह मतलब कतई नहीं है अब वह जो मर्जी, जैसे मर्जी, फैसला करती रहे! चाहे जनता इसका विरोध करें तब भी वह अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगी!
पहले सरकार को बताना होगा सीएनजी वाहन प्रदूषण नियंत्रित वाहन है तो उसके बावजूद इनको बंद करके प्रदूषण के नाम पर ही EV वाहन जबरदस्ती क्यों लाए जा रहे हैं?
आखिर कब तक हम कर्ज के दलदल में फंसकर अपने बच्चों का पेट काटकर इन वाहन निर्माता चांद सत्ता के नजदीकी पूंजीपतियों की तिजोरी भरते रहेंगे ?
EV वाहनों से प्रदूषण नहीं होता तो इनकी आयु सीमा 15 साल क्यों रखी गई है ? अगर आप सब साथ दोगे तो हमारे सभी सवालों का दिल्ली और केंद्र सरकार को जवाब हर हाल में देना होगा!