Janta News Bihar

  • Home
  • Janta News Bihar

Janta News Bihar जन जन की बात जनता न्यूज़ के साथ।
📍 ज़मीनी सच्चाई | 🗳️ जनता की राय | 🎥 वीडियो रिपोर्टिंग

#जनता_न्यूज़

24/07/2025

बेगूसराय डीआईजी आशीष भारती ने तीन पुलिस कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा। पूरा मामला क्या है देखें कमेंट बॉक्स...

24/07/2025

रेल मंत्रालय ने इमरजेंसी कोटा के नियमों में किया बड़ा बदलाव!
अब VIP और मेडिकल यात्रियों की सीट तय समय से पहले ही तय होगी ताकि आम यात्रियों को ना हो दिक्कत!

👇 पूरी खबर जानिए कमेंट बॉक्स में...

24/07/2025

बिहार को मिल रहा है नया एक्सप्रेसवे तोहफा 🚗
खबर कमेंट बॉक्स में...

23/07/2025

काबर झील बनी सियासत का नया मुद्दा – क्या इस बार मिलेगा समाधान? ,

बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों काबर झील चुनावी बहस का केंद्र बन गई है। यह सिर्फ एक झील नहीं—बल्कि हजारों किसानों, मछुआरों और ग्रामीणों की आजीविका का आधार है।

स्थानीय लोगों का साफ़ संदेश है—अब वोट उसी को मिलेगा जो झील बचाएगा।
जनता चाहती है कि काबर झील से जुड़े वर्षों पुराने मुद्दे—जैसे संरक्षण, जल-जमाव, खेती पर पड़ रहा असर और आजीविका के संकट—पर ठोस और ज़मीनी कार्रवाई हो।

इस बीच, जन स्वराज पार्टी को लेकर उम्मीदें बढ़ी हैं। लोगों का मानना है कि यह नई पार्टी काबर झील के सवाल को गंभीरता से उठाएगी और राजनीतिक भाषणों से आगे बढ़कर वास्तविक समाधान की ओर कदम बढ़ाएगी।






#जनस्वराजपार्टी
#बिहारचुनाव2025

#किसानोंकीआवाज़
#मछुआरोंकीबात



#बिहारकीसच्चाई

Janta News Bihar

22/07/2025

चेरिया बरियारपुर में काबर झील बना चुनावी मुद्दा | जनता की उम्मीद जन स्वराज पार्टी से बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में काबर झील इन दिनों चुनावी बहस का बड़ा मुद्दा बन चुकी है। किसानों, मछुआरों और स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब तक काबर झील से जुड़ी समस्याओं पर ठोस काम नहीं होता, वे सिर्फ वादों पर भरोसा नहीं करेंगे।

जन स्वराज पार्टी को लेकर क्षेत्र में आशा की किरण दिख रही है – क्या यही पार्टी इस मुद्दे को सही मंच दे पाएगी? जानिए ग्राउंड सिर्फ Janta News Bihar पर।

जल्द आ रहा है वीडियो देखिए और अपने विचार कमेंट में ज़रूर साझा करें।

#जनस्वराजपार्टी #बिहारचुनाव #ग्राउंडरिपोर्ट #किसानोंकीआवाज़ #मछुआरोंकीमांग

Janta News Bihar

बिहार टूरिज्म में बड़ा धमाका! कैमूर में ग्लास ब्रिज और झूला पुल से दिखेगा स्वर्ग जैसा नज़ाराबिहार में पर्यटन को बढ़ावा द...
22/07/2025

बिहार टूरिज्म में बड़ा धमाका! कैमूर में ग्लास ब्रिज और झूला पुल से दिखेगा स्वर्ग जैसा नज़ारा

बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। नालंदा के बाद अब कैमूर जिले के प्रसिद्ध जलप्रपात तेल्हाड़ कुंड में ग्लास ब्रिज, झूला पुल और वॉच टावर जैसी एडवेंचरस सुविधाओं का निर्माण होगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 9 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हालिया दौरे के बाद इस योजना को औपचारिक मंजूरी दी गई है। परियोजना का निर्माण कार्य मानसून समाप्त होने के बाद शुरू होगा और मार्च 2027 तक पूरा होने की संभावना है।

तेल्हाड़ कुंड की ऊँचाई से गिरता जलप्रपात, घना जंगल और कोहरे से ढका प्राकृतिक दृश्य पहले से ही सैलानियों को लुभाता रहा है। अब नए इंफ्रास्ट्रक्चर से यह स्थान राष्ट्रीय स्तर का टूरिस्ट हॉटस्पॉट बन सकता है।

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
परियोजना से स्थानीय युवाओं को गाइडिंग, फूड स्टॉल, हस्तशिल्प व दुकानों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं महिलाओं के लिए भी स्थानीय उत्पादों की बिक्री से आत्मनिर्भर बनने का एक नया रास्ता खुलेगा।

बिहार पर्यटन की बदलती तस्वीर
नालंदा के पांडु पोखर और अब कैमूर का तेल्हाड़ कुंड ग्लास ब्रिज—इन दो परियोजनाओं से राज्य सरकार पर्यटन के जरिए न केवल स्थानीय विकास को गति देना चाहती है, बल्कि बिहार की छवि को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म मैप पर चमकाना चाहती है।

🔖

Janta News Bihar

हंगामे की भेंट चढ़ा बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र का पहला दिन, नीतीश कुमार सदन छोड़ बाहर निकलेबिहार विधानसभा के मॉनसून स...
22/07/2025

हंगामे की भेंट चढ़ा बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र का पहला दिन, नीतीश कुमार सदन छोड़ बाहर निकले

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत सोमवार को जबरदस्त हंगामे के साथ हुई। विपक्षी दलों के सवाल और नारेबाजी के बीच सदन में माहौल इतना गर्म हो गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीच सत्र में ही सदन छोड़ना पड़ा।

सत्र की शुरुआत से ही एआईएमआईएम के विधायक अख्तरूल ईमान ने चुनाव आयोग की SIR रिपोर्ट और वोटर समीक्षा अभियान को लेकर विरोध जताया। उनका आरोप था कि ये समीक्षा मुस्लिम मतदाताओं को निशाना बनाने की साजिश है। उन्होंने कहा कि एकतरफा जांच के जरिए विशेष वर्ग को वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है।

इसके बाद राजद और कांग्रेस के विधायकों ने भी समर्थन में नारेबाजी की और स्पीकर के सामने आकर विरोध जताया। मामला इतना बढ़ गया कि सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुस्से में सदन छोड़कर बाहर निकल गए।

बताया जा रहा है कि विपक्ष इस मुद्दे को लेकर पूरे सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में है। वहीं सत्ता पक्ष ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा कि आयोग स्वतंत्र संस्था है, उसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं।

बिहार विधानसभा में पहले ही दिन जिस तरह का गतिरोध देखने को मिला है, उससे यह तय माना जा रहा है कि यह मॉनसून सत्र बेहद गरम रहने वाला है।



Janta News Bihar

गुजरात से बिहार तक न्याय यात्रा: विपुल एम. पंचोली बने पटना हाईकोर्ट के 45वें मुख्य न्यायाधीशराज्य की न्यायिक व्यवस्था को...
22/07/2025

गुजरात से बिहार तक न्याय यात्रा: विपुल एम. पंचोली बने पटना हाईकोर्ट के 45वें मुख्य न्यायाधीश

राज्य की न्यायिक व्यवस्था को नया नेतृत्व मिल गया है। न्यायमूर्ति विपुल एम. पंचोली ने सोमवार को पटना हाईकोर्ट के 45वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें राजभवन परिसर में आयोजित गरिमामय समारोह में शपथ दिलाई।

इस अवसर पर गुजरात हाईकोर्ट से विशेष रूप से आए 10 न्यायाधीशों की उपस्थिति ने समारोह को खास बना दिया। शपथ के बाद मुख्य न्यायाधीश ने हाईकोर्ट के शताब्दी भवन में आयोजित स्वागत समारोह में भाग लिया और फिर कार्यभार ग्रहण करते हुए न्यायिक कार्यों की सुनवाई भी शुरू की।

गुजरात से शुरू हुई थी कानूनी यात्रा
न्यायमूर्ति पंचोली का जन्म 28 मई 1968 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ। उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातक और सर एल. ए. शाह लॉ कॉलेज से विधि की पढ़ाई पूरी की। 2006 तक वे गुजरात हाईकोर्ट में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत रहे और फिर 2014 में जज के रूप में पदोन्नत हुए।

पटना हाईकोर्ट से 2023 में जुड़े
24 जुलाई 2023 को न्यायमूर्ति पंचोली ने पटना हाईकोर्ट में जज के रूप में योगदान दिया था। इस वर्ष 26 मई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उन्हें पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी, जिसे अब औपचारिक रूप से अमल में लाया गया।

#पटना_हाईकोर्ट #पटना_समाचार #न्यायपालिका

Janta News Bihar

शिक्षा सुधार की पहचान बने ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अचानक दिया इस्तीफा, बिहार प्रशासन में हलचलबिहार के शिक्षा विभाग से एक...
22/07/2025

शिक्षा सुधार की पहचान बने ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अचानक दिया इस्तीफा, बिहार प्रशासन में हलचल

बिहार के शिक्षा विभाग से एक बड़ी खबर सामने आई है। विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अपने पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के तहत इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने 17 जुलाई को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना वीआरएस आवेदन भेज दिया था। अब मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

1991 बैच के तेज-तर्रार IAS अधिकारी माने जाने वाले सिद्धार्थ नवंबर 2025 में रिटायर होने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने सेवा छोड़ने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग में उनके काम करने की शैली हमेशा चर्चा में रही। उन्होंने सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने और शिक्षकों की नियमितता पर विशेष जोर दिया। वीडियो कॉल के ज़रिए स्कूलों की हाजिरी जांचना उनका जाना-पहचाना तरीका रहा है।

डॉ. सिद्धार्थ आम जनता से सीधे संवाद के लिए भी पहचाने जाते रहे हैं—कभी चाय की दुकानों पर लोगों से बात करते दिखे, तो कभी मिठाई बनाते हुए। प्रशासनिक हलकों में उनके इस्तीफे की खबर से हलचल मच गई है।

हालांकि, अब तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि उन्होंने निजी कारणों के चलते यह निर्णय लिया है। इससे पहले भी एक और वरिष्ठ अधिकारी दिनेश कुमार राय ने वीआरएस लिया था, जिससे यह संकेत मिलता है कि ब्यूरोक्रेसी में एक नया दौर शुरू हो सकता है।



Janta News Bihar

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति को भेजा त्यागपत्रनई दिल्ली: देश के उपराष्ट्रपति...
21/07/2025

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति को भेजा त्यागपत्र

नई दिल्ली: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने यह फैसला स्वास्थ्य कारणों से लिया है। मंगलवार सुबह उन्होंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा।

राष्ट्रपति भवन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से धनखड़ जी की तबीयत स्थिर नहीं थी और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अब पूर्ण रूप से स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

राजनीतिक गलियारों में इस इस्तीफे की चर्चा तेज हो गई है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि नया उपराष्ट्रपति कौन होगा। संसदीय कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा चुके धनखड़ का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब संसद का विशेष सत्र आने वाला है।

धनखड़ जी ने 11 अगस्त 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था। राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले धनखड़ पूर्व में राज्यपाल, सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।

उनके अचानक इस्तीफे से कई नेताओं और समर्थकों ने चिंता जताई है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

आरसीएस कॉलेज मंझौल की समस्याओं को लेकर एबीवीपी का छात्र संवाद कार्यक्रम, शीघ्र समाधान की मांग📍 स्थान – आरसीएस कॉलेज, मंझ...
21/07/2025

आरसीएस कॉलेज मंझौल की समस्याओं को लेकर एबीवीपी का छात्र संवाद कार्यक्रम, शीघ्र समाधान की मांग
📍 स्थान – आरसीएस कॉलेज, मंझौल, बेगूसराय


मंझौल स्थित आरसीएस कॉलेज में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मंझौल नगर इकाई एवं छात्रसंघ के संयुक्त तत्वावधान में एक छात्र संवाद एवं समस्या संग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र नेता प्रियांशु कुमार एवं श्यामजी ने किया।

छात्र संवाद के दौरान कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं बुनियादी समस्याओं को लेकर अपनी आवाज उठाई। मौके पर मौजूद एबीवीपी नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि, "विद्यार्थी परिषद साल के 365 दिन कॉलेज कैंपस में छात्रों के साथ खड़ी रहती है, लेकिन कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन केवल कागज़ों पर सुधार दिखाता है, जबकि जमीनी हालात जस के तस बने हुए हैं।"

कन्हैया कुमार ने कॉलेज प्रशासन से मांग की कि छात्रों की जटिल समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो विद्यार्थी परिषद आर-पार की लड़ाई को तैयार है।

नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, जिला सह-संयोजक रवि कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह (गप्पू) ने संयुक्त रूप से कहा कि एबीवीपी समाज और राष्ट्रहित में छात्रों को एक बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। "विश्व स्तर का शैक्षणिक वातावरण तभी संभव है, जब छात्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो," उन्होंने कहा।

इस अवसर पर सोनू कुमार एवं सुमन कुमार ने भी गाँव से आनेवाले छात्रों की समस्याओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यातायात, शौचालय, लाइब्रेरी, लैब, इंटरनेट और कक्षा संचालन जैसे बुनियादी मुद्दों को अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छात्र नेता रिशुराज उर्फ नवनीत, पीयूष, धीरज, सूरज, पवन, अनुराग, नीतीश उर्फ झुनबाबू, तिवारी, दीपू, बिट्टू, ब्रजेश के अलावा छात्रा विभाग प्रमुख आँचल, शिवानी, पूजा, मीनाक्षी, शालिनी राज एवं सगुन भारती सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

खुशखबरी! बिहार के 6 नए हवाईअड्डों से जल्द शुरू होंगी उड़ानें, Spirit Air देगी सेवाएंबिहारवासियों के लिए एक बड़ी सौगात! क...
21/07/2025

खुशखबरी! बिहार के 6 नए हवाईअड्डों से जल्द शुरू होंगी उड़ानें, Spirit Air देगी सेवाएं

बिहारवासियों के लिए एक बड़ी सौगात! केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत राज्य के छह छोटे हवाईअड्डों से जल्द ही विमान सेवाएं शुरू होंगी। स्पिरिट एयर एलएलपी को इन रूटों पर उड़ान संचालन के लिए हरी झंडी मिल गई है।

ये उड़ानें बिहटा और वाराणसी जैसे बड़े एयरपोर्ट्स को सीधे जोड़ेंगी—अब सीमांचल, मिथिलांचल, तिरहुत और अंग के लोगों को हवाई सफर की सुविधाएं नजदीक मिलेंगी।

राज्य के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा, “यह बिहार के लिए गर्व की बात है कि हम एक साथ छह छोटे हवाई अड्डों को पुनर्जीवित कर रहे हैं। इससे स्थानीय नागरिकों को सस्ती और सुलभ हवाई सेवा प्राप्त होगी। साथ ही राज्य का संपर्क देश के अन्य हिस्सों से सुदृढ़ होगा।”

उड़ानों की शुरुआत इन 6 हवाई अड्डों से होगी:
मधुबनी

सहरसा

बीरपुर (सुपौल)

वाल्मीकिनगर (पश्चिम चंपारण)

मुंगेर

मुजफ्फरपुर

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने Spirit Air LLP को इन रूटों पर सेवा शुरू करने के लिए LoI (Letter of Intent) जारी कर दिया है। सेवाएं संबंधित हवाईअड्डों पर ATC, टर्मिनल और सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध होने के बाद शुरू होंगी। इसमें राज्य सरकार भी आवश्यक सहयोग कर रही है।

इस नई कनेक्टिविटी से बिहार के लाखों लोगों को न सिर्फ रोजगार और पर्यटन का लाभ मिलेगा, बल्कि छोटे शहरों की अर्थव्यवस्था को भी नई उड़ान मिलेगी।

Janta News Bihar










Address


Telephone

+918298525672

Website

https://jantanewsbihar.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta News Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janta News Bihar:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share