21/07/2025
आरसीएस कॉलेज मंझौल की समस्याओं को लेकर एबीवीपी का छात्र संवाद कार्यक्रम, शीघ्र समाधान की मांग
📍 स्थान – आरसीएस कॉलेज, मंझौल, बेगूसराय
मंझौल स्थित आरसीएस कॉलेज में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मंझौल नगर इकाई एवं छात्रसंघ के संयुक्त तत्वावधान में एक छात्र संवाद एवं समस्या संग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र नेता प्रियांशु कुमार एवं श्यामजी ने किया।
छात्र संवाद के दौरान कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं बुनियादी समस्याओं को लेकर अपनी आवाज उठाई। मौके पर मौजूद एबीवीपी नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि, "विद्यार्थी परिषद साल के 365 दिन कॉलेज कैंपस में छात्रों के साथ खड़ी रहती है, लेकिन कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन केवल कागज़ों पर सुधार दिखाता है, जबकि जमीनी हालात जस के तस बने हुए हैं।"
कन्हैया कुमार ने कॉलेज प्रशासन से मांग की कि छात्रों की जटिल समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो विद्यार्थी परिषद आर-पार की लड़ाई को तैयार है।
नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, जिला सह-संयोजक रवि कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह (गप्पू) ने संयुक्त रूप से कहा कि एबीवीपी समाज और राष्ट्रहित में छात्रों को एक बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। "विश्व स्तर का शैक्षणिक वातावरण तभी संभव है, जब छात्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो," उन्होंने कहा।
इस अवसर पर सोनू कुमार एवं सुमन कुमार ने भी गाँव से आनेवाले छात्रों की समस्याओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यातायात, शौचालय, लाइब्रेरी, लैब, इंटरनेट और कक्षा संचालन जैसे बुनियादी मुद्दों को अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छात्र नेता रिशुराज उर्फ नवनीत, पीयूष, धीरज, सूरज, पवन, अनुराग, नीतीश उर्फ झुनबाबू, तिवारी, दीपू, बिट्टू, ब्रजेश के अलावा छात्रा विभाग प्रमुख आँचल, शिवानी, पूजा, मीनाक्षी, शालिनी राज एवं सगुन भारती सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।