28/07/2025
राष्ट्रपति का IIT ISM दीक्षांत समारोह दौरा: वरिष्ठ अधिकारियों ने मार्ग और आयोजन स्थल की तैयारियों का निरीक्षण किया
धनबाद: 1 अगस्त, 2025 को IIT ISM के 45वें दीक्षांत समारोह में माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर, उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने आज मैथन स्थित झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा से आईआईटी आईएसएम तक के मार्ग का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने राष्ट्रपति के वैकल्पिक मार्ग पर निरसा के हटिया मोड़ कट पर बैरिकेडिंग करने और वाहन पार्किंग पर सख्ती से रोक लगाने तथा उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। मार्ग से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए गए। गोविंदपुर-टुंडी मार्ग की मरम्मत, बैरिकेडिंग और सफाई करने के निर्देश दिए गए, जबकि गोविंदपुर-धनबाद मार्ग पर पुलिस अधिकारियों की तैनाती के साथ बैरिकेडिंग की जाएगी। किसान चौक और उसके सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाया जाएगा, जिसमें वाहन और मार्बल शोरूम, होटल और ढाबे शामिल हैं। सड़क पर पार्किंग प्रतिबंधित है।
इसके बाद, वरिष्ठ अधिकारियों ने आईआईटी आईएसएम स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और प्रेसिडेंट सुइट, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य वीआईपी के लिए आवास, प्रदर्शनी क्षेत्र, फोटोशूट गैलरी, डी एरिया, ग्रीन रूम, मंच, सेफ हाउस, मीडिया गैलरी, प्रवेश/निकास द्वार और पार्किंग का जायजा लिया तथा सभी तैयारियों के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नौशाद आलम, ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
IIT ISM Dhanbad
Indian Institute of Technology ISM Dhanbad
ISM Dhanbad
IIT Dhanbad - ISM
IPRD Dhanbad IPRD Jharkhand
Dhanbad Police D C Dhanbad
Office of Chief Minister, Jharkhand
Hemant Soren