The Khabar India

The Khabar India बात करेंगे आपकी

01/08/2025

देवबंद पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल
देवबंद पुलिस ने किया झूठी लूट कि घटना का खुलासा अभियुक्त के कब्ज़े से दो लाख रुपए और मोटर साइकिल भी बरामद
मीडिया को प्रेस नोट जारी कर पुलिस ने अवगत कराया कि 31 जौलाई कि सुबह थीथकी निवासी हुसैन अहमद द्वारा पीआरवी को फोन कर सूचना दी जाती है कि वह खुड्डा निवासी शहज़ाद से 75000 रुपए लेकर मोटर साइकिल से अपने गांव थीथकी आ रहा था। आरोपी कि माने तो जैसे वह गुड्डन नगला से गोपाल मार्ग पर पहुंचा तो बाईक सवार दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा उससे 75000 रुपए छीनकर फरार हो गये। लूट कि सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सौनकर, और गोपाली चौकी इंचार्ज मय फोर्स मौके के साथ मौके पर पहुंचे और सर्विलांस और एस ओजी टीम के सहयोग से घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। आस पास के लोगो से भी उक्त घटना के बारे में जानकारी कि गई। जब पीड़ित हुसैन से पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ कि गई तो उसकी मोटर साईकिल कि टूल से दो लाख रुपए कि नकदी बरामद हुई। पूछने पर बताया कि उसे 75000 रुपए अपने मामा के लड़के शहज़ाद को देने थे। शहज़ाद को पैसे न देने पड़े मैने इसी लिए पुलिस को झूठी सूचना दी थी। पुलिस को गुमराह करने सम्बन्ध में उक्त व्यक्ति पर मुकदमा पंजिकृत किया गया है।

30/07/2025

देवबंद के भायला रोड़ नव निर्माण फ्लाई ओवर ब्रीज कार्य के चलते भायला समपार फाटक का कुछ हिस्सा दो तीन दिनो से बंद किये जाने से नगरवासियों को हो रही भारी दिक्कतो के समाधान हेतू सभासदों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा गयापन
आपको बता दें नगर देवबंद के भायला फाटक के ऊपर से होकर गुज़रने वाले नवनिर्माण फ्लाई ओवर ब्रिज कार्य के चलते कम्पनी द्वारा भायला मार्ग के कुछ हिस्से का आवगमन दो तीन दिनो से बंद किया गया है। जिससे नगरवासियों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। आज इसी समस्या के समाधान हेतू नगरपालिका सभासद वाजिद मलिक के नेतृत्व में कई सभासदों ने उपजिलाधिकारी को गयापन सौंपकर इस समस्या से अवगत कराते हुए जल्द समाधान कि मांग कि। वहीं सभासद वाजिद मलिक ने नगर के कुछ राशन विक्रेताओं पर भी सरकारी सामग्री को मनमानी तरीके से बांटने का आरोप लगाया और उनकी शिकायत पूर्ति निरीक्षक से की है।

29/07/2025

देवबंद। टीवी चैनल में डिबेट के दौरान सपा सांसद डिंपल यादव के प्रति अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ सपा की प्रदेश सचिव द्वारा ज्ञापन दिया गया। एसएसपी को संबोधित सीओ देवबंद को दिए ज्ञापन में बीएनएस की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की मांग की गई।
मंगलवार को सपा की प्रदेश सचिव रुही अंजुम ने सीओ देवबंद को ज्ञापन देते हुए साजिद रशीदी का उक्त बयान स्त्री विरोधी और अमर्यादित ही नहीं सांसद पद का भी अपमान है। कहा कि आरोपी मौलाना के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में अपराध बनता है। इसलिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जाए। इस दौरान इरम उस्मानी सहित अन्य महिला कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रही।

28/07/2025

देवबंद। उपजिलाधिकारी युवराज सिंह और सहायक खाद्य आयुक्त मनोज कुमार वर्मा की अगवाई में सोमवार को टीम क्षेत्र के इमलिया गांव पहुंची। यहां आबादी के समीप खेत में चल रही फैक्टरी पर छापा मारा। टीम ने वहां से नकली मावा और दूध के साथ ही रिफाइंड और सोयाबीन के टीन बरामद किए। जांच के दौरान पता चला कि फैक्टरी का लाइसेंस पूर्व प्रधान ऋषिपाल के नाम पर है। जो पूर्व प्रधान तनवीर के साथ मिलकर इसका संचालन पार्टनरशिप में कर रहे थे। जबकि भूमि किराए पर ली गई है। सहायक खाद्य आयुक्त मनोज वर्मा ने बताया कि संचालक के पास फैक्टरी में दूध से पनीर बनाने का लाइसेंस है। वहां से आठ नमूने लिए गए। जिनमें एक सोया मिल्क, चार पनीर और तीन दूध के नमूने शामिल हैं। नकली दूध और पनीर के सैंपल लेकर उन्हें नष्ट करा दिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

28/07/2025

देवबंद। मूलभूत सुविधाओं से वंचित नगर देवबंद कि चांद कालोनी वासियो ने समस्या का समाधान हेतू समाजसेवी गुलफाम अंसारी के नेतृत्व में एसडीएम कोर्ट प्रागण में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी कि अनुपस्थिति में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
आपको बता दे ज्ञापन मे नगर देवबंद के चांद कालोनी वासियो ने आज एसडीएम कोर्ट प्रागण में प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी कि अनुपस्थिति में कालोनी कि समस्या के समाधान को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन बताया गया मंगलौर रोड़ के निकट लगभग 20 वर्षों से बसी चांद कालोनी के निवासी आज भी मूलभूत सुविधाओ से वंचित है।बारिश होने के बाद कालोनी में जलभराव हो जाता है बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाते और गन्दगी के कारण बिमारियाँ फैल रही है। बताया गया उनके द्वारा जनप्रतिनिधियों के समक्ष भी अपनी समस्या रंखी गई थी। पर कोई समाधान नहीं हुआ। प्रदर्शन कर रहे लोगो का कहना था कि या तो जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान हो नहीं तो ज़िलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा।

26/07/2025

देवबंद पुलिस और गौकशो के बीच मुठभेड गोली लगने से दो गौकश घायल दो गिरफ्तार 1 ज़िन्दा गौवंश, अवशेष, उपकरण, सहित तमंचा कारतूस भी बरामद
मीडिया को जारी प्रेस नोट में पुलिस ने बताया सुबह सवेरे पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मानकी में शमीम के घेर में कुछ लोगों द्वारा गौकशी कि जा रही है। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर मय फोर्स के साथ गांव मानकी पहुंचे और प्राप्त सूचना कि उसी जगह पर दबिश दी गई तो दो व्यक्ति पुलिस टीम को देख जंगल से मानकी के रास्ते से मिरगपुर कि ओर भागने लगे तो पुलिस टीम द्वारा रूकने का ईशारा किया गया परन्तु दोनो बदमाशों ने जान से मारने कि नियत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्म रक्षार्थ पुलिस कि जवाबी फायरिंग में दोनो गौकशो के पेरो में गोली लगी और वह घायल हो गए। घायल आस्था में दोनो को गिरफ्तार कर उपचार हेतू नगर के सीएचसी भेजा गया। दो साथी मौके से गिरफ्तार पकड़े गये गौकशो के पास से एक जिन्दा गौवश, गौवंशो के अवशेष, उपकरण, एक तमंचा, दो ज़िन्दा खोके, एक खोका कारतूस, 315 बोर, एक तमंचा मय ज़िन्दा कारतूस, एक खोका कारतूस 12 बोर बरामद
मुठभेड़ के सम्बन्ध में मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी रविकांत पराशर ने बताया 26 जौलाई कि सुबह 5 बजे देवबंद पुलिस को सूचना प्राप्त होती है कि ग्राम मानकी में शमीम अपने घेर में गौवंश काट रहा है। उन्होंने बताया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर फायरिंग कि गई। तो पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षा फायरिंग कि गई जिसमें मोनू और ताबिश घायल हो गए। शमीम और वसीम मौके से गिरफ्तार किये गए उन्होंने बताया उनके पास से गौवंश का

23/07/2025

देवबंद कि एक ऐसी कालोनी से रूबरू कराने जा रहा है। जो बसासत से आज तक अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। आपको बता दें लगभग 7 हजार लोगो कि आबादी वाली यह कालोनी देवबंद मंगलौर मार्ग के निकट चांद कालोनी के नाम से जानी जाती है। यहां के निवासियों कि माने तो लगभग 20 वर्ष पूर्व यह कालोनी बसासत में आई तब से आज तक यह कालोनी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। कालोनी सड़क, नाली, सफाई जैसी सुविधाओं से आज तक वंचित है। नाली न होने के कारण लोगो के घरो का पानी सड़को पर जमा हो जाता है। जिससे यहां के लोग टूटी सड़क और गंदगी में चलने को मजबूर है। कॉलोनी में विद्युत विभाग कि बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली कालोनी में विद्युत खंभे भी नाम मात्र लगे हुए हैं विद्युत तार सड़कों पर लटके हुए है तारो को लकड़ी के बांस और कपड़ा बांधकर ज़मीन पर गिरने से रोका हुआ है। कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है यहाँ के निवासियों का आरोप विद्युत विभाग को इस समस्या से कई बार अवगत करा चुके है पर विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। दा खबर इंडिया संवाददाता ज़मीनी हक़ीक़त जानने के लिए उक्त कालोनी में पहुंचे और यहां के निवासियों से कालोनी कि बदहाली पर बात कि तो उन्होने बताया न तो उनकी कालोनी नगरपालिका सीमा में है। और न ही ब्लॉक में लगती है जिस कारण यह कालोनी अधर में लटकी पड़ी हुई है। और हर सुविधा से वंचित है। यहाँ के निवासियों का आरोप है कालोनी को नगरपालिका में चढ़वाने के लिए कई प्राथर्ना पत्र दिए पर कोई समाधान नहीं हुआ इसी तरह कालोनी को ब्लॉक में भी दर्ज कराने के प्रयास किए गए पर वहां भी निराशा ही हाथ लगी। आरोप है नेता इलेक्शन में वोट तो मांगने के लिए आते है और उनकी समस्या का समाधान भी कराने के वादे करते है पर आज तक किसी भी नेता ने उनकी इस समस्या का समाधान नहीं कराया है। कालोनी वासियों का कहना है अब तो इसी आस में बैठे हुई है कभी तो किसी जनप्रतिनिधि कि नज़र उनकी कालोनी कि बदहाली पर पड़ेगी और कालोनी खुशहाली कि ओर बढेगी।

22/07/2025

आपत्तिजनक टिप्पणी पर सर्व समाज जमकर विरोध कर रहा है: इरम उस्मानी

देवबंद। एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो वायरल कि जाती है। वीडियो में उक्त व्यक्ति कैराना सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नज़र आ रहा है। वीडियो वायरल करने वाला करणी सेना का राष्ट्रीय उपाध्याक्ष बताया जा रहा है। उक्त व्यक्ति का सर्व समाज जमकर विरोध कर रहा है और उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने कि भी मांग कर रहा है। वायरल वीडियो व अन्य मुद्दे पर समाजसेवी इरम उस्मानी ने दा खबर इंडिया संवाददाता आसिफ सागर से बात करते हुए कहा सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर रासुका लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब इस व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही होगी तो आगे कोई भी इस प्रकार कदम उठाने के बारे मे दस बार सोचेगा। उन्होंने कहा जब देश कि सांसद ही सुरक्षित नहीं है। उनके ऊपर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी कर सकता है तो आम महिलाएं कैसे सुरक्षित है। कैसे बेटियां पढ़ेगी और आगे बढ़ेगी।करणी सेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सुरेन्द्रपाल सिंह ने बताया इस व्यक्ति का करणी सेना से कोई वास्ता नहीं है।वहीं चौधरी विरेन्द्र गुज्जर ने कहा इकरा हसन एक ऐसे परिवार कि बेटी है जो पूरा राजनीतिक परिवार है। महिला सांसद पर जिस प्रकार से उक्त व्यक्ति द्वारा टिप्पणी कि गई मैं इसकी घोर निंदा करता हू। अब हम आपको ठाकुर योगेन्द्र राणा का वो आपत्तिजनक ब्यान सुनाते है जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

18/07/2025

देवबंद। वरिष्ठ समाज सेवी हैप्पी हास्पिटल के डायरेक्टर व अपने पैतृक गांव ग्राम भन्हेड़ा खास से प्रधानी चुनाव में सम्भावित प्रत्याशी डॉक्टर आमिर राव से दा खबर इंडिया संवाददाता आसिफ सागर कि विभिन्न मुद्दो पर सीधी बात
संवाददाता आसिफ सागर के सवालों का जवाब देते हुए डांक्टर आमिर राव ने बताया आखिर क्यों उन्होने अपने पैतृक गांव भन्हेड़ा खास से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने का मन बनाया उन्होने बताया जब भी मैं अपने गांव कि टूटी सड़के, सफाई व्यवस्था,और बिमारी से तड़पता लोगों को देखता था तो मैं आहत हो जाता था। हमारा गांव नागल ब्लॉक का सबसे बड़ा गाँव है गांव कि जनता भोली भाली और ईमानदार है। उन्होने कहा मेरा मकसद गांव का विकास कराना सबके साथ सबके विकास और सबके विश्वास के साथ गांव को आगे बढ़ाना है। और भनेड़ा खास को और खास बनाना ही मेरा लक्ष्य है।

16/07/2025

फेरी करने निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता नगर देवबंद के सांपला रोड़ रजवाहे के निकट युवक कि विक्की और जूता बरामद परिजनो और ग्राम प्रधान ने कोतवाली पहुंच गुमशुदगी कराई दर्ज
देवबंद के गांव राज्जुपूर निवासी असद फेरी करने का कार्य करता है रोज़ कि तरह वह कल सुबह भी अपने घर से फेरी करने के लिए निकला था। बताया जा रहा है असद देर शाम तक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनो द्वारा असद कि तलाश आरम्भ कर दी थी। परिजनो को कही से सूचना मिली कि सांपला रजवाहे पर असद कि विक्की पड़ी है। ग्राम प्रधान खलील अहमद,परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि असद कि विक्की और एक पांव का जूता वही पड़ा हुआ था। उक्त पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराते हुए परिजनो द्वारा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक कि तलाश में जुट गई है।
वही देवबंद। मानव कल्याण मंच द्वारा "नर सेवा नारायण सेवा" के सूत्र को अपनाकर नगर में वर्ष भर विभिन्न सेवा कार्य जनहित में किए जा रहे हैं। मासिक सेवा कार्य की इस कड़ी में मानव कल्याण मंच द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिक्षा को बढ़ावा देने और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों की सहायता के उद्देश्य से पांच विद्यालयों के जरूरतमंद स्कूली बच्चों को निशुल्क कॉपियां वितरित की गई। कॉपियां पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी की चमक नजर आई। मंच द्वारा इस वर्ष भी कुछ निर्धन छात्र- छात्राओं के मासिक शिक्षण शुल्क स्कूल में जमा करके सहयोग किया गया। इस अवसर पर आर्य समाज स्कूल की प्रधानाचार्या ने कहा कि शिक्षण प्राप्त कर रहे गरीब बच्चों की सहायता करने से बड़ा समाज में कोई सेवा कार्य नहीं है। आज के बच्चे पढ़कर कल देश का भविष्य सुधारेगे और शिक्षित बच्चे कल समाज में अपना योगदान देंगे। मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल ने कहा कि "शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। हम चाहते हैं कि कोई भी बच्चा केवल संसाधनों की कमी के कारण पढ़ाई से वंचित न रहे। हमारा यह छोटा सा प्रयास बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।" तथा बताया कि मंच का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाना है मंच के पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कहा कि पुस्तकें एकांत की सहचारी हैं ये बदले में हमसे कुछ नहीं चाहती हैं और हमारी मित्र हैं। पुस्तके साहस और धैर्य प्रदान करती हैं और अंधकार मैं हमारा मार्गदर्शन कराती हैं। प्रेस क्लब देवबन्द के अध्यक्ष श्री मुमताज़ अहमद ने कहा की
"समाज का हर बच्चा शिक्षा का हकदार है। अगर हम एक नोटबुक और कलम से किसी का भविष्य संवार सकते हैं, तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं। मंच के अध्यक्ष सुशील कर्णवाल ने कहा कि प्रत्येक विकसित समाज सदा ही समाज सेवकों का ऋणी रहता है। शिव शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अजय वर्मा ने बताया कि बुद्धिमान लोग वो हैं जो खाली समय को अध्ययन व सामाजिक सेवा में व्यतीत करते हैं और मंच निर्धन बच्चों की सेवा करके बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे रहा है। मंच के महासचिव राजू सैनी ने कहा कि मंच भविष्य में भी निसहाय व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं का समय-समय पर सहयोग करता रहेगा। आज के कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रहे शिव शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अजय वर्मा का मानव कल्याण मंच द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव शर्मा, सुनील बंसल आदि उपस्थित रहे।

14/07/2025

देवबंद के कोहला बस्ती निवासी समाजसेवी गुल्फाम अंसारी ने नशा तस्करो के विरुद्ध खोला मोर्चा। कई लोगो पर लगाया बच्चो को नशे कि लत में धकेलने का आरोप
आपको बता दे समाजसेवी गुल्फाम अंसारी कि सोशल मिडिया पर एक वीडियो बस्ती की ही मस्जिद से वायरल हो रही हैं। वायरल वीडियो में वह कुछ लोगों पर बच्चों को नशे कि लत में धकेलने का आरोप लगाते नज़र आ रहे और मस्जिद में बैठे लोगों से अपने बच्चो कि देखभाल करने कि भी अपील कर रहे है।
आज जब दा खबर इंडिया संवाददाता आसिफ सागर ने उक्त वीडियो कि हकीकत जानने के लिए। गुलफाम अंसारी से मुलाकात कि और वीडियो के बारे में जाना तो उन्होने वीडियो में कही सारे बाते मीडिया के समक्ष रखते हुए कुछ लोगो पर आरोप लगाया कि वह मौहल्ले के बच्चो का भविष्य बर्बाद करने में लगे हुए है। यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। और नशा तस्करो के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हे सबक सिखाने का काम करेगे।
मीडिया को दिये इन्टरव्यू में उन्होंने नेताओ पर भी साधा निशाना उन्होंने कहा ईलेक्शन में तो यह लोग वोट मांगने घर घर पहुंच जाते है आज इस अभियान में जब इनकी ज़रूरत है तो उनका कोई अता पता ही नहीं।

08/07/2025

मुकन्द लाल मामचंद देवबंद आईए पुरी और अच्छा समोसा खाईए

Address

Noida

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Khabar India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Khabar India:

Share