01/08/2025
देवबंद पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल
देवबंद पुलिस ने किया झूठी लूट कि घटना का खुलासा अभियुक्त के कब्ज़े से दो लाख रुपए और मोटर साइकिल भी बरामद
मीडिया को प्रेस नोट जारी कर पुलिस ने अवगत कराया कि 31 जौलाई कि सुबह थीथकी निवासी हुसैन अहमद द्वारा पीआरवी को फोन कर सूचना दी जाती है कि वह खुड्डा निवासी शहज़ाद से 75000 रुपए लेकर मोटर साइकिल से अपने गांव थीथकी आ रहा था। आरोपी कि माने तो जैसे वह गुड्डन नगला से गोपाल मार्ग पर पहुंचा तो बाईक सवार दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा उससे 75000 रुपए छीनकर फरार हो गये। लूट कि सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सौनकर, और गोपाली चौकी इंचार्ज मय फोर्स मौके के साथ मौके पर पहुंचे और सर्विलांस और एस ओजी टीम के सहयोग से घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। आस पास के लोगो से भी उक्त घटना के बारे में जानकारी कि गई। जब पीड़ित हुसैन से पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ कि गई तो उसकी मोटर साईकिल कि टूल से दो लाख रुपए कि नकदी बरामद हुई। पूछने पर बताया कि उसे 75000 रुपए अपने मामा के लड़के शहज़ाद को देने थे। शहज़ाद को पैसे न देने पड़े मैने इसी लिए पुलिस को झूठी सूचना दी थी। पुलिस को गुमराह करने सम्बन्ध में उक्त व्यक्ति पर मुकदमा पंजिकृत किया गया है।