17/07/2025
परसपुर रियासत के मंदिर से अष्टधातु से निर्मित श्रीराम-लक्ष्मण की मूर्तियां चोरी, जांच में जुटी पुलिस
गोंडा के नगर पंचायत परसपुर के राज घराने के राजमंदिर से बीती बुधवार-गुरुवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर अष्टधातु से निर्मित भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की तीन बेशकीमती मूर्तियां चुरा लीं। गुरुवार सुबह जब रियासत की महिलाएं रोज की तरह पूजा करने मंदिर पहुँचीं तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है और मंदिर के भीतर स्थापित मूर्तियां गायब हैं। सूचना मिलते ही राजमहल में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मंदिर पर एकत्र हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सभाजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज विनय कुमार सिंह और फील्ड यूनिट प्रभारी मनोज सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। बताया गया कि चोरी गई मूर्तियों में भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की मूर्तियों का वजन लगभग 15-15 किलो और लम्बाई करीब डेढ़ फीट थी, जबकि लड्डू गोपाल की मूर्ति लगभग 1500 ग्राम वजनी और करीब 12 इंच लंबी थी। इसके साथ ही राम दरबार का एक अष्टधातु का सिंहासन भी चोरी हुआ है जिसका वजन करीब एक किलो बताया गया है। अनुमान है कि इन मूर्तियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये में है। राजमंदिर की देखरेख कर रहे संरक्षक कुंवर विजय बहादुर सिंह उर्फ बच्चा साहब ने इस घटना की तहरीर परसपुर थाने में दी है। उन्होंने बताया कि इस मंदिर की स्थापना रानी जानकी कुँवरि द्वारा कराई गई थी और पूजा-पाठ, भोग व आरती का कार्य ग्राम बल्देव पंडित पुरवा निवासी पंडित राधवेन्द्र पांडेय करते हैं, जिनके पास मंदिर की चाभी रहती है। बताया गया कि बुधवार रात पूजा के बाद पुजारी मंदिर बंद कर अपने घर चले गए थे। गुरुवार तड़के तीन बजे सबसे पहले परिवार की एक महिला सदस्य ने मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा और जानकारी पूरे परिवार व पुलिस को दी गई। ग्रामीणों के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब इस मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है। वर्ष 1983 में भी यहां से अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं जिनका अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। इस बार की घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। चेयरमैन वासुदेव सिंह समेत तमाम जनप्रतिनिधि और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम सुराग एकत्र किए हैं। मंदिर परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही पुजारी समेत आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर मूर्तियों की बरामदगी की जाएगी ।