Desh Tak News

  • Home
  • Desh Tak News

Desh Tak News गाँव की पगडंडी से शहर की सड़को तक कि खबर

17/07/2025

परसपुर रियासत के मंदिर से अष्टधातु से निर्मित श्रीराम-लक्ष्मण की मूर्तियां चोरी, जांच में जुटी पुलिस

गोंडा के नगर पंचायत परसपुर के राज घराने के राजमंदिर से बीती बुधवार-गुरुवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर अष्टधातु से निर्मित भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की तीन बेशकीमती मूर्तियां चुरा लीं। गुरुवार सुबह जब रियासत की महिलाएं रोज की तरह पूजा करने मंदिर पहुँचीं तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है और मंदिर के भीतर स्थापित मूर्तियां गायब हैं। सूचना मिलते ही राजमहल में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मंदिर पर एकत्र हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सभाजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज विनय कुमार सिंह और फील्ड यूनिट प्रभारी मनोज सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। बताया गया कि चोरी गई मूर्तियों में भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की मूर्तियों का वजन लगभग 15-15 किलो और लम्बाई करीब डेढ़ फीट थी, जबकि लड्डू गोपाल की मूर्ति लगभग 1500 ग्राम वजनी और करीब 12 इंच लंबी थी। इसके साथ ही राम दरबार का एक अष्टधातु का सिंहासन भी चोरी हुआ है जिसका वजन करीब एक किलो बताया गया है। अनुमान है कि इन मूर्तियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये में है। राजमंदिर की देखरेख कर रहे संरक्षक कुंवर विजय बहादुर सिंह उर्फ बच्चा साहब ने इस घटना की तहरीर परसपुर थाने में दी है। उन्होंने बताया कि इस मंदिर की स्थापना रानी जानकी कुँवरि द्वारा कराई गई थी और पूजा-पाठ, भोग व आरती का कार्य ग्राम बल्देव पंडित पुरवा निवासी पंडित राधवेन्द्र पांडेय करते हैं, जिनके पास मंदिर की चाभी रहती है। बताया गया कि बुधवार रात पूजा के बाद पुजारी मंदिर बंद कर अपने घर चले गए थे। गुरुवार तड़के तीन बजे सबसे पहले परिवार की एक महिला सदस्य ने मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा और जानकारी पूरे परिवार व पुलिस को दी गई। ग्रामीणों के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब इस मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है। वर्ष 1983 में भी यहां से अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं जिनका अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। इस बार की घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। चेयरमैन वासुदेव सिंह समेत तमाम जनप्रतिनिधि और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम सुराग एकत्र किए हैं। मंदिर परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही पुजारी समेत आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर मूर्तियों की बरामदगी की जाएगी ।

17/07/2025

युवती ने अपने साथ मारपीट व छेड़छाड़ से आहत होकर युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गोंडा के थाना कटरा बाजार अंतर्गत बुधवार को माधवपुर चौकी के एक गांव में एक युवती के साथ हुए मारपीट व छेड़छाड़ को लेकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
परिजनों ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सूचना पर विधि विधान प्रयोगशाला की टीम ने साक्ष्य एकत्रित किया है। मौके पर सीओ करनैलगंज विनय कुमार सिंह घटना स्थल पर मौजूद रहे उन्होंने परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।मृतका के चाचा ने बताया कि गत 13 जुलाई को कमालुद्दीन पुत्र घोंघे,शकील पुत्र वारिश अली,व छोटकउ पुत्र शकील ने परिवार के साथ मारपीट की व बेटी के साथ छेड़छाड़ किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि आये दिन विपक्षी परिवार के साथ मारपीट करते है।मृतका के चाचा ने थाने मे दिए गए तहरीर में लिखा है कि बुधवार को सकील उर्फ घोंघे,कमालु,छोटकउ,सलामूउद्दीन उर्फ चच्चा, भोनदीन,दद्दन व जहीरा ने मेरी भतीजी रास्ते मे रोककर मारा पीटा और भद्दी भद्दी गाली देते हुए घर मे खींच ले गए इससे आहत होकर भतीजी ने फांसी लगा लिया है।लोगों में चर्चा आम है कि पूर्व में पुलिस द्वारा तहरीर न बदलवाकर सही से कार्यवाही करती तो आज यह घटना न होती।गांव में तनाव है एतिहातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।परिजनों ने बताया कि लड़की की शादी आगामी फरवरी माह में होनी थी।जून माह में गोदभराई की रस्म पूरी हो गयी है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

https://youtu.be/25r8Rk2L0uM?si=CZgB5nwFu-flTcZE
16/07/2025

https://youtu.be/25r8Rk2L0uM?si=CZgB5nwFu-flTcZE

🛑 Shri News – दमदार खबरजहां हर खबर होती है बेबाक, साफ़ और दमदार!Shri News लाता है आपके लिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें, ज़मीनी सच्चा...

16/07/2025

समाजवादी पार्टी और सत्ता गुंडों का था ओमप्रकाश राजभर

आज बुधवार को मनकापुर स्टेट के राजा पूर्व मंत्री,पूर्व सांसद कुंवर आनंद सिंह के आवास पर पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर गोंडा पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे उनको कहा कि उनकी पार्टी गुंडो पार्टी है उनकी सत्ता में गुंडों का राज था,अब रामराज आ गया है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा छांगुर बाबा की उनके ही सत्ता में जन्म हुआ था और अब उनके ऊपर कार्यवाही हुई है तो भाजपा द्वारा की जारही है।

14/07/2025

13 वर्षीय बालक की क्षति विक्षत लास गन्ने के खेत से हुई बरामद पिता हत्या का लगा रहा आरोप

गोंडा आज सोमवार को प्रातः गन्ने के खेत से एक क्षति विक्षत लास बरामद हुईं है,शव सिसई टीकरिया निवासी विशाल पुत्र गोविंदा के रूप में शिनाख्त हुई है। पिता गोविंद ने बताया कि 12 जुलाई शनिवार को दोपहर 2 बजे से कहीं गायब हो गया था। मेरे द्वारा सालपुर चौकी पर तहरीर भी दिया था,आज प्रातः कुछ लोगों के साथ तलाश कर रहा था तभी एक गन्ने के खेत में कुछ लोगों के जाने का रास्ता बना था उसी रास्ते से खेत में जाने लगा तो कुछ दूरी पर जाने के दुर्गंध आने लगा मै हिम्मत कर आगे बढ़ा तो देखा मेरे विशाल की क्षति विक्षत लास पड़ी थी।गोविंद ने बताया 3 वर्ष से मार पीट का मुकदमा चल रहा था 17 जुलाई को कोर्ट में बयान देना था।उसी को लेकर मुकेश चार भाइयों के साथ मिलकर हत्या कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर देहात कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अपर पुलिस अधीक्षक मनोज रावत ने बताया कि सिसवा टिकरीया के 13 वर्ष के मासूम का शव पाया गया है मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

13/07/2025

अपनी जमीन को बचाने के लिए महिला ने पुलिस के सामने ही पी लिया जहर हालत गंभीर

गोंडा। कोतवाली देहात के बालपुर जाट की 32 वर्षीय सवर देई पत्नी राम भगत ने अपने जमीन के अवैध निर्माण को रोकने के लिए पुलिस के सामने ही जहर पी लिया। हालत खराब होने पर उसको पुलिस ने ही मेडिकल कॉलेज में लाकर भर्ती कराया है। पीड़ित महिला के जेठानी पुष्पा देवी ने बताया कि उसकी जमीन पर जबरन वही के कुछ लोग जबर दस्ती कई दिनों से निर्माण करा रहे थे। जिसको उसकी छोटी देवरानी रोक रही थी।रविवार के दिन छत लगाने के लिए सटरिंग लगा रहे थे। उस समय घर पर कोई नहीं थी। पुलिस मौजूद थी महिला सवर देंई उन लोगो को निर्माण रोकने के लिए कहा था। पुलिस के मौजूदगी में विपक्षियों ने महिला के साथ अभद्रता किया। इससे नाराज हो कर सवर देंई ने पुलिस के सामने ही जहर की शीशी खोल कर पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर उस को मेडिकल कालेज में लाकर भर्ती कराया गया। महिला की गंभीर बनी हुई है। जेठानी पुष्पा देवी ने बताया कि लाले गोस्वामी को दो बिस्वा जमीन का पट्टा मिला था। जिसको उसने करीम उल्ला नामक व्यक्ति को बेच दिया था। उस जमीन पर उसने अपना दो मंजिल का मकान बनवा लिए है। बाकी तीन बिस्वा की जमीन हमारी थी। जिसको लाले गोस्वामी ने फर्जी तरीके से बेच दिया है और उस पर निर्माण करा रहे थे। जिसकी शिकायत उसने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किया था।जिसकी सुनवाई नहीं हुई। कोतवाल देहात संजय कुमार सिंह ने बताया कि एस डी एम का आदेश था जिसको पुलिस पालन करा रही । इसलिए विवादित जमीन पर पुलिस भेजी गई थी जिस से कोई विवाद न होने पाए।

https://youtu.be/SBLMA5u55Ag?si=xomBtRcHg4r-RnEV
13/07/2025

https://youtu.be/SBLMA5u55Ag?si=xomBtRcHg4r-RnEV

शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण🛑 Shri News – दमदार खबरजहां हर खबर होती है बेबाक, साफ़ और दमदार!Shri News लाता है आपके लिए द....

13/07/2025

गोंडा रेलवे स्टेशन बना बिना परमिट के अवैध ई रिक्शा और टैक्सी का अड्डा

गोंडा जिले का रेलवे स्टेशन ऐसा स्टेशन है जिसके बाहर बिना परमिट बिना नंबर के अवैध ई रिक्शा,अवैध टैक्सी चालकों का अवैध अड्डा बन गया है। जहां से अपराध और अपराधियों का खेल शुरू होता है। यहां के चालकों में कुछ ऐसे भी अपराधी चालक बने हुए हैं जो यात्रियों से अधिक किराए के साथ-साथ ही उनके साथ लूटमार की घटनाएं भी कार्य करते रहते हैं कई बार यहां से सवारियों को बैठा कर उन्हें लुटा गया है या फिर सवारियों के साथ छीनैती की गई है कई घटनाओं में पुलिस ने पकड़ कर जेल भी भेजा है। इसके बावजूद यहां के टैक्सी और ई रिक्शा चालकों पर आरटीओ का भी ध्यान नहीं पहुंच रहा है जिससे सरकारी राजस्व का भारी पैमाने पर क्षति हो रही है।लोग व्यक्तिगत वाहनों से टैक्सी का उपयोग कर रहे हैं। कभी-कभी तो स्टेशन के बाहर खड़े ई रिक्शा चालकों की वजह से आवागमन भी ठप्प रहता है ये पूरी सड़क को कब्जा किए रहते हैं जिससे यात्रियों और राहगीरों के आवागमन में दिक्कत होती है बताया यह भी जा रहा है कि स्टेशन के बाहर खड़े करने वाले वाहनों से रेल विभाग के सुरक्षाकर्मियों द्वारा माहवारी वसूली जाती है। इन वसूली में उनकी खाकी वर्दी न होकर किसी दलाल को लगाया जाता है जो शादी वर्दी में रहता है और वह इन चालकों से वसूली करता है।

12/07/2025

दस वर्षीय मासूम का हाथ पैर बांध कर दुकानदार ने दी तालिबानी सजा

नवाबगंज (गोंडा) कस्बे के पहलवान वीर बाबा मंदिर पर चोरी के आरोप में एक 10 वर्षीय मासूम को रस्सियों में बाधं कर पीटने का मामला प्रकाश में आया है। इस तालिबानी घटनाक्रम से संबंधित फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि दैनिक भास्कर वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के पहलवान वीर बाबा मंदिर के हनुमान तिवारी की हार्डवेयर एवं किराने की दुकान है। शनिवार की सुबह करीब 9 बजे वह दुकान खुली छोडकर बगल में ही किसी काम से गये थे। हनुमान तिवारी के अनुसार इसी बीच एक बच्चा उनकी दुकान में घुसकर गल्ले से पैसे चुराकर भाग रहा था जिसे हनुमान ने पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकानदार ने पहले तो उस बच्चे को थप्पड़ों से पीटा लेकिन फिर भी दुकानदार का मन नहीं भरा तो मासूम बच्चे को रस्सियों में बाधं दिया। बच्चे को रस्सियों में बंधा देखकर लोगों की भीड़ लग गई। एक तरफ रस्सियों में बंधा मासूम रो रहा था तो दूसरी तरफ मानवता का गला घोंट कर लोग उसका फोटो वीडियो बना रहे थे।उसका नाम मोनू है और उसकी उम्र 10 वर्ष है। वह तरबगंज थाना क्षेत्र के सेझिया गांव के पंडित पुरवा निवासी मोहन का लड़का है। शनिवार को वह टैक्सी से नवाबगंज घूमने आया था।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पीआरवी 5651 से उपनिरीक्षक श्याम सुन्दर मौके पर पंहुचे और बच्चे को सुपुर्द करने के लिए कहा तो दुकानदार बच्चे को रस्सियों सहित पीआरवी तक लेकर गया लेकिन पुलिस को नहीं सुपुर्द किया। दुकानदार ने कहा कि शाम तक जब इसके माता पिता आयेंगे तब छोडूंगा। वहीं जब घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष अभय सिंह को हुई तो उन्होंने तत्काल बच्चे को पुलिस संरक्षण में ले लिया। उन्होंने बताया कि बच्चे को संरक्षण में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोगों ने दुकानदार से बच्चे को छोड़ देने के लिए दुकानदार से अनुरोध किया लेकिन रसूख के नशे में चूर दुकानदार ने मना कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के हाथों गोंडा के यश अग्रवाल को मिला गोल्ड मेडलिस्ट का अवार्ड
12/07/2025

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के हाथों गोंडा के यश अग्रवाल को मिला गोल्ड मेडलिस्ट का अवार्ड

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के हाथों गोंडा के यश अग्रवाल को मिला गोल्ड मेडलिस्ट का अवार्ड गोन्डा। रा

12/07/2025

सादी के झांसे में रखकर रेलकर्मी ने कुंवारी लड़की का किया शारीरिक शोषण,लड़की ने लगाई न्याय की गुहार

गोंडा,हम एक ऐसे निरीह निर्धन परिवार की बात करता हूं जिसके पिता की बचपन में ही मौत होगी,और भाई मुक्कू की 25 वर्ष पूर्व एक मुस्लिम परिवार के सामूहिक नरसंहार में हत्या कर दी गई थी।एक विकलांग कुपोषित भाई अपने माता व तीन बहनों का भरण पोषण करता आ रहा है।गरीबी निर्धनता के कारण अपने बहनों की सादी नहीं कर सका।इसकी छोटी बहन की शादी दूसरे जाति में दोनों परिवार की स्वेच्छा से कर दी।सबसे बड़ी बहन पूनम गुप्ता 50 वर्ष होने के बावजूद कुंवारी रह गई,पिछले वर्ष 2024 में नगर कोतवाली के मोहल्ला साहेबगंज निकट मारवाड़ इंटर कालेज
निवासी 51 वर्षीय राजेंद्र कपूर जो गोंडा के रेलवे डीजल शेड में वरिष्ठ तकनीकी सहायक के पद पर तैनात है राजेंद्र की पत्नी का कुछ वर्ष पूर्व देहांत हो गया था।राजेंद्र कपूर पूनम के घर दर्जनों बार जाकर अनुनय विनय किया की मैं रेल कर्मचारी हूं इनका नाम सर्विस बुक में दर्ज करा दूंगा जिससे हमारे न रहने पर पेंशन और रेल का पास भी बनेगा प्रलोभन कर कोर्ट में सादी करने को कहा,लेकिन कोर्ट में सादी के लिए कचहरी बुलाया जहां धोखाधड़ी करते हुई विवाह मजिस्ट्रेट के सामने सादी न कर नोटरी पर सादी रजामंदी का समझौता करा लिया। जब लोगो ने विरोध किया तो दुख हरन नाथ मंदिर में जाकर पूनम के मांग में सिंदूर भर कर कहा,कोर्ट में सादी करने के लिए सादी करने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत होना पड़ेगा। और मंदिर से विदा कराकर घर ले गए जहां 15 दिन ठीक रहा इसके बाद राजेंद्र की दोनों लड़कियां पूनम का पिता के साथ उत्पीड़न शुरू कर दिया।टीवी न देखने देना,दीपक न जलाने देना,नहाने के टिल्लू न चलाने देना ताने देना खाना न देकर परेशान करने लगी और एक दिन पूनम को उसके मायके छोड़ आया,और अब एक वर्ष बाद कह दिया अब नहीं ले जाऊंगा।जिससे परेशान होकर पूनम ने जीएम पूर्वोत्तर रेलवे,डीआरएम लखनऊ,डीएमई गोंडा से शिकायत कर पुलिस अधीक्षक गोंडा और आज उत्तर प्रदेश महिला आयोग के उपाध्यक्ष अर्पणा यादव से शिकायत की है उपाध्यक्ष ने जिले के अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

12/07/2025

महिला द्वारा चन्द्र शेखर रावण के विरुद्ध लगाए आरोप की जानकारी नहीं महिला आयोग की- उपाध्यक्ष अर्पणा

गोंडा जिले के दौरे और पीड़ित महिलाओ की सुनवाई के लिए राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अर्पणा यादव को भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद रावण पर एक महिला द्वारा लगाए गए आरोप की जानकारी नहीं है,यदि शिकायत आई तो अवश्य करवाई की जाएगी,मुकदमा भी लिखाया जाएगा,चंद्र शेखर द्वारा महिला आयोग चेतावनी व ललकारने की बात पर कहा वो एक हाउस के सदस्य है उनको ऐसी बात शोभा नहीं देती।धर्मांतरण के मास्टर माइंड पीर छांगुर बाबा द्वारा धर्मांतरण कराई गई महिलाओं को घर वापसी कराई जाएगी,छांगुर बाबा द्वारा किया गया अनैतिक कार्यों का सजा सरकार और प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है भाजपा सरकार की यह खासियत है कि गलत कार्य को बर्दाश्त नहीं करती ऐसे लोगों सजा अवश्य मिलती है।
इससे पूर्व उपाध्यक्ष ने महिला अस्पताल,
कस्तूरबा विद्यालय,बाल शिशु गृह और जिला कारागार का निरीक्षण कर,सर्किट हाउस में संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग किया,और पीड़ित महिलाओं की जन सुनवाई कर आवश्यक निर्देश दिए।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desh Tak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Desh Tak News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share