29/12/2025
चेरियाबरियारपुर प्रखंड में संपन्न हुआ प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम
📍डीएम श्रीकांत शास्त्री की मौजूदगी में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम
बेगुसराय/मंझौल : मंझौल अनुमंडल क्षेत्र में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत चेरियाबरियारपुर प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के साथ बैठक की गई। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया, इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से सभी विभागों के योजनाओं की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा कृषि , पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जयमंगला स्कूल को मॉडल स्कूल में विकसित करने का निर्देश दिया। पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए विवाह मंडप की समीक्षा की, जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी को विवाह मंडप के लिए चिन्हित जमीन की जांच कर एनओसी देने का निर्देश दिया गया। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को पंचायतों में खराब पड़े सभी सोलर स्ट्रीट लाईट को अविलंब ठीक कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए अवैध रूप से संचालित जांच घर तथा आयुष्मान कार्ड में शेष योग्य लाभुकों को जोड़ने का निर्देश सिविल सर्जन बेगूसराय एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा की गई एवं उनकी समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी, अपर समाहर्ता बेगूसराय, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, सिविल सर्जन बेगूसराय, अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल, प्रखंड विकास पदाधिकारी चेरियाबरियारपुर, अंचल अधिकारी चेरियाबरियारपुर सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।