Ram chandra Khori

काम करो ऐसा, कि पहचान बन जाये;हर कदम ऐसा चलो, कि निशान बन जाये!यहाँ ज़िन्दगी तो सभी काट लेते हैं;ज़िन्दगी जियो ऐसी, कि म...
17/10/2025

काम करो ऐसा, कि पहचान बन जाये;
हर कदम ऐसा चलो, कि निशान बन जाये!
यहाँ ज़िन्दगी तो सभी काट लेते हैं;
ज़िन्दगी जियो ऐसी, कि मिसाल बन जाये!

17/10/2025

आए दिन मेरी हर पोस्ट पर हिंदू मुस्लिम, गौ माता कहने वाले गौ रक्षकों और आरक्षण पर अंट संट बकने वाले लोगों का इस विषय में कुछ तो बनता है।।
कमेंट करके जरूर बतायें।

नवलगढ़ (परसरामपुरा) के लाल आकाश वाल्मीकि ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, श्री उदय वाल्मीकि जी के पुत्र आकाश ने RAS 2023 में 83...
17/10/2025

नवलगढ़ (परसरामपुरा) के लाल आकाश वाल्मीकि ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, श्री उदय वाल्मीकि जी के पुत्र आकाश ने RAS 2023 में 837वीं रैंक हासिल की जिसके लिए में उन्हें ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
आपने यह सफलता प्राप्त करके अपने माता पिता एवं अपने गांव सहित पूरे नवलगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है तथा युवाओं के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया है

  सरोज चोयल पुत्री श्री सीताराम जी चोयल ने 29 रैंक के साथ RAS में चयन हुआ है बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
16/10/2025


सरोज चोयल पुत्री श्री सीताराम जी चोयल ने 29 रैंक के साथ RAS में चयन हुआ है बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

16/10/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

दाधीच ब्रह्मण समाज का अच्छा निर्णय, शादी में नहीं करेंगे सोने का लेन-देन...सर्व समाज के मध्यम वर्ग भी इस प्रकार का निर्ण...
16/10/2025

दाधीच ब्रह्मण समाज का अच्छा निर्णय, शादी में नहीं करेंगे सोने का लेन-देन...

सर्व समाज के मध्यम वर्ग भी इस प्रकार का निर्णय लें एवं दिखावे के चक्कर में कर्जदार न बने...🙏

जिस घर में तीन चार IAS और IPS हों जिसका खुद फूफा पूर्व DGP पंजाब रहा हो जब एक IGP रैंक के अधिकारी की लाश 5 दिन से मोर्चर...
15/10/2025

जिस घर में तीन चार IAS और IPS हों जिसका खुद फूफा पूर्व DGP पंजाब रहा हो जब एक IGP रैंक के अधिकारी की लाश 5 दिन से मोर्चरी में रखी हो और उसकी पत्नी जो खुद सीनियर आईएएस है तो सोचो जब उसकी नहीं सुनी जा रही हो तो तुम और हम किस खेत की मूली हो।
ये वहम दिल और दिमाग़ से निकाल दो कि हम तो फलाने नेता जी के खास आदमी हैं
हमारा कोई कुछ नहीं कर पायेगा,
चंद नेताओं के चमचों को लगता है नेता जी के साथ एक फोटो खिंच जाए तो हम धरती को पलट देंगे कभी सरकार के साथ खड़े होने के बजाय समाज के ठेकेदारों, समाज के साथ खड़े होकर देखो नेताजी के खास होने का वहम दूर हो जाएगा।

15/10/2025

गौरक्षकों के लिए अगर घर में 2 गाय पालना अनिवार्य कर दिया जाए तो इनका गौ रक्षा का सारा भूत उतर जाएगा।

14/10/2025

अंधविश्वास की इतनी जड़ें मजबूत है कि सच्चाई अपनी आंखों से देखते हुए उसे मान नहीं सकता है।

आप दोनों हमारे देश के सबसे बड़े जिन पदों विराजमान हो वो देश के संविधान और संविधान द्वारा निर्धारित जातिय आरक्षण की वजह स...
14/10/2025

आप दोनों हमारे देश के सबसे बड़े जिन पदों विराजमान हो वो देश के संविधान और संविधान द्वारा निर्धारित जातिय आरक्षण की वजह से मिले हुएं हैं आप इतने बड़े पदों पर रहते हुए भी खुद पड़ताड़ित हो तो सोचो देश की आम जनता को कितनी-कितनी यातनाएं सहनी पड़ती होगी इसलिए आपको चुप्पी तोड़कर खुलकर बोलना चाहिए आप से संपूर्ण भारत की जनता को बहुत आशाएं है ।।
भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री बी.आर.गवई साहब और केंद्रीय कानून मंत्री भारत सरकार श्री अर्जुनराम जी मेघवाल दोनों विद्वान एक ही वर्ग से आते हैं। दोनों चाहें तो हमरे देश में हो रहे दलितों, असहाय कमजोर वर्गों पर अत्याचारों से मुक्ति दिला सकते हैं क्योंकि इनके पास आज पावर है और इस पावर का सद् उपयोग करना चाहिये

11/10/2025

सीकर से दु:खद खबर एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने की आ*त्महत्या ।

Address

Sikar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ram chandra Khori posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share