26/08/2025
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में 46.90 करोड़ की लागत से बक्शा-तेजीबाजार-लोहिंदा-बंधवा मार्ग का लोकार्पण
जौनपुर
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की लंबे समय से लंबित मांग पूरी करते हुए विधायक रमेश मिश्रा ने बक्शा-तेजीबाजार-लोहिंदा-बंधवा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
जनपद जौनपुर व जनपद प्रतापगढ़ को जोड़ने के साथ-साथ बदलापुर एवं मल्हनी विधानसभा के बीच आवागमन का मुख्य साधन माने जाने वाले इस 31 किलोमीटर लंबे मार्ग को 46 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है। लगभग 10 वर्षों से जर्जर हालत में पड़े इस मार्ग के पुनर्निर्माण से क्षेत्रीय जनता को अब सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।
निर्माण कार्य के तहत मार्ग के भीड़भाड़ वाले बाजारों और आबादी वाले हिस्सों में सीसी रोड बनाई गई है, जबकि बाकी हिस्से पर पिच रोड का निर्माण किया गया है। इससे न केवल परिवहन सुचारू होगा बल्कि व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सजल सिंह, राणा प्रताप सिंह, मृगेंद्र सिंह शिवबाबा, पम्मू सिंह, महेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष अमित चौहान बबलू, सिद्धार्थ सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलबीर गौड़, लवकुश सिंह, कमलाकर मिश्र, उमा प्रताप सिंह, आशीष सिंह आशु, उपेंद्र सिंह, अंकुश यादव, राहुल मिश्र, आजाद सिंह, सुशील सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Ramesh Mishra Ramesh Chandra Mishra Suresh Chauhan