12/12/2023
एक महिला ने किराने वाले को फोन लगाया।
बड़े विनम्र स्वर में बतलाया - हेल्लो, किराने वाले भैया,
मैने सुना है आप,Home Delivery करवा रहे हो।
ऐसा कलेक्टर का फरमान है,सचमुच आप महान हैं
किराने वाला बोला - जी हां, बहिन जी बताइए,क्या करूं सेवा। हमारे यहां उपलब्ध है,हर तरह की मेवा
महिला बोली -नहीं नहीं भाई साब,मेवे के लड्डू तो मै
बहुत खा चुकी हूं।अब तो दर्द की लहर,शुरु हो चुकी है।।
लगता है कुछ होने वाला है,'नया मेहमान' आने वाला है।।
कृपा करके आप आ जाएं।या टीम भिजवा दें
इस कॉर्फ्यू में,अस्पताल जाना तो झंझट का काम है।
अच्छा होगा आप घर पर ही Delivery करवा दें
ऑर्डर सुनकर किराने वाले को लगा 440 volt का झटका। दुकान के बाहर जो,बैनर था लटका
जिस पर लिखा था -यहां होम डिलीवरी की जाती है।।
उसने उसको, उचक- उचक कर, फाड़ दिया..~
नया बैनर ,
शुद्ध हिंदी में लिख कर टांग दिया।यहां किराने की वस्तुएं,
"घर -घर पहुंचाई जाती" हैं। Home delivery बिल्कुल नहीं की जाती है
कृपया home delivery वाले, मुझे परेशान न करें।
नर्सिंग होम या अस्पताल से संपर्क करें..!!🙏 राधे राधे जी सभी को 🙏 सब खुश रहे स्वास्थ रहे 🙏