The Uttarakhand News

The Uttarakhand News The Uttarakhand News

आज बंद होंगे हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट, पूरा क्षेत्र बर्फ से ढकासिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब म...
10/10/2025

आज बंद होंगे हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट, पूरा क्षेत्र बर्फ से ढका

सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब में शुक्रवार को इस साल की अंतिम अरदास की जाएगी। इसके बाद शीतकाल के लिए कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्तूबर शुक्रवार को दोपहर दो बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। हेमकुंड साहिब ट्रस्ट की ओर से इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी बंद हो जाएंगे। वहीं पिछले दिनों हुई बर्फबारी से पूरा क्षेत्र बर्फ से ढका हुआ है।

सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब में शुक्रवार को इस साल की अंतिम अरदास की जाएगी। इसके बाद शीतकाल के लिए कपाट बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने के साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु घांघरिया पहुंच गए हैं। कपाट बंद होने की प्रक्रिया सुबह 10 बजे सुखमणी साहिब के पाठ के बाद शुरू होगी।

हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि सुखमणी साहिब के पाठ के बाद कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कीर्तन के बाद गुरुग्रंथ साहिब को सचखंड में सुशोभित करने के बाद दोपहर एक बजे शीतकाल के लिए कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

तीर्थयात्रियों को मिलेंगी डिजिटल आईडी, सवालों के जवाब के लिए होगा AI चैटबॉट...खास तैयारीहरिद्वार में होने वाले कुंभ को ल...
09/10/2025

तीर्थयात्रियों को मिलेंगी डिजिटल आईडी, सवालों के जवाब के लिए होगा AI चैटबॉट...खास तैयारी

हरिद्वार में होने वाले कुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। आईटीडीए ने कुंभ को डिजिटल करने की विस्तृत योजना बनाई है। कुंभ को डिजिटल नजरिये से छह श्रेणियों में बांटा गया है।

हरिद्वार में होने वाले 2027 के कुंभ में तकनीकों का संगम देखने को मिलेगा। आने वाले तीर्थयात्रियों को जहां डिजिटल आईडी मिलेंगी तो वहीं खोया-पाया के लिए भी इस बार डिजिटल पोर्टल बनाया जाएगा।

आईटीडीए ने डिजिटल कुंभ की विस्तृत कार्ययोजन के लिए 45 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है। कुंभ को डिजिटल नजरिये से छह श्रेणियों में बांटा गया है। पहली डिजिटल प्लेटफॉर्म व सिटीजन सर्विस की है, जिसके तहत इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनेगा। कुंभ 2027 की वेबसाइट व मोबाइल ऐप बनाया जाएगा।

विभागों को डिजिटल भूमि आवंटन भी होगा
कुंभ से जुड़े सवालों के जवाब के लिए एआई चैटबॉट होगा। डिजिटल लोस्ट एंड फाउंड पोर्टल बनाया जाएगा, जिस पर खोया-पाया की सुविधा मिलेगी। सभी के लिए ई-पास व डिजिटल आईडी की सुविधा होगी। सफाई व टेंट की मॉनिटरिंग और हेल्प डेस्क की सुविधा मिलेगी। वहीं, विभागों को डिजिटल भूमि आवंटन भी होगा।

दूसरी श्रेणी, प्लानिंग व जियोस्पेशियल मैपिंग की है, जिसके तहत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इंफोर्मेशन सिस्टम, इनवेंट्री ट्रैकिंग सिस्टम, 10 किमी बफर जोन की ड्रोन आधारित मैपिंग, ट्रैफिक, स्वच्छता, घाटों की जीआईएस लेयर बनाई जाएगी। सीसीटीवी व एआई कैमरा की जियो टैगिंग होगी, डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म, टैरेन प्लानिंग व यूटिलिटी मैपिंग होगी।

डिजिटल कुंभ के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें भीड़ प्रबंधन से लेकर श्रद्धालुओं के लिए अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा।

केंद्र से मांगे गए 45 करोड़
कुंभ में सभी डिजिटल बदलावों को अपनाने के लिए आईटीडीए ने केंद्र के समक्ष 45 करोड़ की मांग का प्रस्ताव रखा है। इसके तहत डिजिटल प्लेटफॉर्म व सिटीजन सर्विस के लिए पांच करोड़, प्लानिंग एवं जियोस्पेशियल मैपिंग के लिए 6.50 करोड़, क्राउड मैनेजमेंट एवं सेफ्टी के लिए 8.50 करोड़, श्रद्धालुओं के वेलफेयर के लिए 15 करोड़, पर्यावरणीय निगरानी और आपदा न्यूनीकरण के लिए पांच करोड़ का प्रस्ताव शामिल है। सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीकी : कुंभ में भीड़ प्रबंधन व सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिए ब्लूटूथ तकनीकी पर आधारित भीड़ निगरानी तंत्र विकसित होगा। भीड़ सघनता की सेंसर आधारित निगरानी, संवेदशील क्षेत्रों की जियो फेंसिंग होगी। हीटमैप आधारित भीड़ प्रवाह का डैशबोर्ड बनेगा। सेंसर आधारित स्मार्ट पार्किंग होगी, ईवी चार्जिंग लोकेटर और सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर होगा।

आज से फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसारउत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है....
08/10/2025

आज से फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. आज भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली समेत कई जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार है. ऐसे में जानिए आज मौसम कैसा रहने वाला है

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. आज भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली समेत कई जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार है. ऐसे में जानिए आज मौसम कैसा रहने वाला है

त्तराखंड में मौसम दोबारा बदल गया है. राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश हो रही है. सोमवार को केदारनाथ धाम और इसके ऊंचाई वाले इलाके में सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी. वहीं, मंगलवार को बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहब में इस सीजन का पहला स्नो फॉल हुआ. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है. इस बीच मौसम विभाग ने नई भविष्यवाणी कर दी है.

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद बर्फबारी ने दी ठंड की दस्तक, टिहरी-रुद्रप्रयाग और चमोली में भूस्खलन की चेतावनीउत्तराखंड ...
07/10/2025

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद बर्फबारी ने दी ठंड की दस्तक, टिहरी-रुद्रप्रयाग और चमोली में भूस्खलन की चेतावनी

उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलते ही ठंड ने भी दस्तक दे दी है। पर्वतीय इलाकों में हुई बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखाई दिया है।

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के साथ ही ठंड में भी दस्तक दे दी है। बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में सहित ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिसका असर मैदानी क्षेत्रों तक देखने को मिल रहा है। मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश ने भी गर्मी से राहत दी है और ठंड की शुरुआत कर दी है। वहीं उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में आज भी बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की गई है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जबकि अन्य जनपदों में भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। सोमवार को हुई बारिश से देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री गिरावट के साथ 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि दोपहर के बाद हुई तेज दौर की बारिश से मौसम सुहावना हो गया तो वहीं इस बारिश ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। बारिश के बाद हुई ठंड ने हल्के गर्म कपड़े भी निकलवा दिए हैं।

जलवायु परिवर्तन से ज्यादा बारिश
देहरादून में सोमवार को 9.7 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने बताया कि उत्तराखंड में 8 अक्टूबर तक तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। आज भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। 8 अक्टूबर के बाद प्रदेश में मौसम शुष्क हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्ट मानसून में बारिश होती है, लेकिन बदले पैटर्न और जलवायु परिवर्तन के कारण इस बार अधिक बारिश हो रही है।

उधर भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली में आज भारी भूस्खलन होने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही सरकारी मशीनरी को भी अलर्ट किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

देहरादून सहित 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बर्फबारी से गिरेगा तापमानउत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने स...
06/10/2025

देहरादून सहित 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बर्फबारी से गिरेगा तापमान

उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 2 दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। जिससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है।

: उत्तराखंड के आठ जिलों में एक बार फिर तेज दौर की बारिश और ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है। 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जनपद के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश और गरज के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कहीं-कहीं पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के भी संभावना है। शेष जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आगामी 8 अक्टूबर तक प्रदेश का मौसम बदला हुआ रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर के अनुसार उत्तराखंड में निम्न दबाव बनने के कारण 8 अक्टूबर तक तेज बारिश होने के आसार हैं। 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रैकिंग रोक दी गई है। चमोली जनपद में 5 से 7 अक्टूबर के बीच भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते चमोली जिला प्रशासन ने जिले के उच्च हिमालय क्षेत्र में ट्रैकिंग और निर्माण कार्यों पर दो दिन के लिए रोक लगा दी है।

एसडीएम की ओर से बद्रीनाथ केदारनाथ अलकनंदा प्रभाग, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन, जिला पर्यटन अधिकारी और कार्यदायी निर्माण संस्थाओं को आदेश भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि 5 से 7 अक्टूबर के बीच जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान है,जिसे देखते हुए उच्च हिमालय क्षेत्र में ट्रैकिंग की अनुमति न दी जाए। यदि पहले से किसी को अनुमति दी गई है तो उसे रोक दिया जाए।

इसके अलावा कार्यकारी संस्थाओं को भी निर्देश दिए गए हैं कि उच्च हिमालय क्षेत्र में जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उनको रोक दिया जाए। निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों और अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

नैनीताल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, बिजली कड़कने का खतरा, जानें आज IMD की चेतावनी!उत्तराखंड में सितंबर को जम...
03/10/2025

नैनीताल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, बिजली कड़कने का खतरा, जानें आज IMD की चेतावनी!

उत्तराखंड में सितंबर को जमकर बारिश हुई. दशहरे के दिन भी खूब बादल बरसा. मानसून विदा हो चुका है, लेकिन आईएमडी की भविष्यवाणी है कि अक्टूबर भी भिगोएगा. आज भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश की आशंका है. ऐसे में जानिए आज मौसम कैसा रहने वाला है

त्तराखंड से मानसून की विदाई हो चुकी है पर आलम है कि राज्य में बादल जमकर बरस रहे हैं. मानसून की विदाई के बाद जहां लोगों ने राहत की सांस ली थी, वहीं अब फिर से बारिश के दौर होने से लोग घबरा गए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के मतुाबिक आज देहरादून, नैनीताल,बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश हो सकती है. इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भी कई जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है.

दशहरा पर एक बार फिर डराएगा मौसम, देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसारदशहरा पर उत्तराखंड में मौसम दोबारा बदलने व...
02/10/2025

दशहरा पर एक बार फिर डराएगा मौसम, देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार

दशहरा पर उत्तराखंड में मौसम दोबारा बदलने वाला है. यहां बेशक मॉनसून की विदाई हो गई है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कभी-कभी बारिश हो रहे हैं. ऐसे में जानिए आज मौसम कैसा रहने वाला है

मानसून की विदाई के बाद भी लौट आया बारिश का दौर...उत्तराखंड के इन जिलों में आज भी बरसेंगे बादलमौसम विज्ञान केन्द्र की ओर ...
01/10/2025

मानसून की विदाई के बाद भी लौट आया बारिश का दौर...उत्तराखंड के इन जिलों में आज भी बरसेंगे बादल

मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से आज प्रदेश के नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और गर्जन के साथ बौछारें होने की संभावना है.

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) से मानसून ने विदाई ले ली है, लेकिन एक बार फिर राज्य में बारिश का दौर लौट आया है. बीते दो दिन से देहरादून सहित उत्तराखंड के कई जिलों में देर रात और कहीं दिन में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. सोमवार और मंगलवार को भी देहरादून में झमाझम बारिश देखने के लिए मिली है. वहीं आज भी मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. राजधानी देहरादून में बीते कुछ दिनों से चटख धूप खिलने से उमसभरी गर्मी पड़ रही थी, लोगों को दिन- रात चैन नहीं मिल रहा था, लेकिन झमाझम बारिश के होने के चलते लोगों को तपिश से राहत मिली है. लेकिन तेज बारिश के चलते देहरादून में जलभराव हुआ, जिससे दूनवासियों को परेशानी हुई.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज (बुधवार) प्रदेश के नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और गर्जन के साथ बौछारें होने की संभावना है, जबकि शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बौछार और बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है.
देहरादून के मौसम की बात करें तो आज देहरादून में आसमान मुख्यतः साफ़ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. राजधानी देहरादून के कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल भी विकसित होने की संभावना है, जबकि हल्की या मध्यम बारिश होने के आसार भी हैं. आज देहरादून का अधिकतम तापमाम 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहने की संभावना है.

गर्मी से राहत, आज देहरादून में छाए रहेंगे बादल, पहाड़ों में बारिश की उम्‍मीदसोमवार को हुई बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दी ...
30/09/2025

गर्मी से राहत, आज देहरादून में छाए रहेंगे बादल, पहाड़ों में बारिश की उम्‍मीद

सोमवार को हुई बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दी है तो वही रात के तापमान में भी कमी आई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।

सोमवार को हुई बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दी है तो वही रात के तापमान में भी कमी आई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।
उत्तराखंड में पिछले तीन-चार दिनों से गर्मी ने हा-हाकार मचाया हुआ था लेकिन सोमवार को पड़ी बौछार ने गर्मी से काफी हद तक राहत दी। मॉनसून की विदाई के बाद पड़ी बौछारों ने पर्वतीय इलाकों में सुबह और शाम की हवाएं सर्द कर दी हैं तो वहीं मैदानी क्षेत्रों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग ने आज मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है हालांकि आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, जबकि कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। रविवार और सोमवार की रात पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश हुई तो वहीं मैदानी इलाकों में सोमवार को दिन के समय बौछारें पड़ी।

देहरादून में 24 घंटे में 8.7 मिमी बारिश की गई, जिसके चलते दिन का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। वहीं रात के समय भी उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। आज भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बौछार पड़ने की संभावना है।

सोमवार को देहरादून में सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर के समय अधिकांश हिस्सों में रिमझिम बारिश पड़ी। सोमवार को पड़ी बौछारों ने गर्मी से काफी हद तक राहत दी। मसूरी सहित ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्र में देर रात से ही बारिश पड़ रही थी जो सुबह तक जारी रही।

कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में भी कहीं-कहीं जोरदार बारिश हुई। चंपावत और बागेश्वर आदि क्षेत्रों में 60 मिली मीटर से अधिक बारिश हुई है। भीषण गर्मी के बीच मौसम के बदले मिजाज से तापमान में गिरावट आई है।

चिलचिलाती गर्मी से फौरी राहत भी मिली है। देहरादून का अधिकतम तापमान पिछले दिनों 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था लेकिन सोमवार को हुई बारिश से तापमान लुढ़ककर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गए आ गया है। अन्य जिलों के पारे में भी दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज पिथौरागढ़ के साथ ही बागेश्वर के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में गर्जन के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि शेष पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है।

देहरादून में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, पहाड़ी इलाकों में छाऐंगे बदराउत्तराखंड से मॉनसून की विदाई हो गई है. राज्य के पांच जिलों...
28/09/2025

देहरादून में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, पहाड़ी इलाकों में छाऐंगे बदरा

उत्तराखंड से मॉनसून की विदाई हो गई है. राज्य के पांच जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. ऐसे में जानिए आज मौसम कैसा रहने वाला है

उत्तराखंड में मौसम बदलने वाला है. राज्य में कहीं बारिश हो रही है, तो कहीं बारिश थमने के बाद गर्मी लोगों की परीक्षा ले रहा है. हालात ऐसे हैं कि कुछ वक्त धूप में ठहरना भी मुश्किल है. सितंबर में भी देहरादून में पारा 35 डिग्री सेल्सियस छू रहा है. शनिवार को दिन पिछले पांच सालों में ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा गर्म रहा.

उत्तराखंड में सितंबर में जून जैसी गर्मी! पिथौरागढ़-बागेश्वर में आज होगी बारिश उत्तराखंड में बेतहाशा बारिश के बाद आसमान स...
27/09/2025

उत्तराखंड में सितंबर में जून जैसी गर्मी! पिथौरागढ़-बागेश्वर में आज होगी बारिश

उत्तराखंड में बेतहाशा बारिश के बाद आसमान से आग बरस रही है. कहा जा रहा है कि सितंबर में जून जैसी गर्मी महसूस हो रही है. ऐसे में जानिए आज मौसम कैसा रहने वाला

उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट ले ली है. राज्य में बारिश की रफ्तार धीमी हो गई है, लेकिन अब सितंबर में जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है. हाल ये है कि तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में राज्य से मॉनसून की विदाई हो सकती है

दो दिन बाद पूरी तरह विदा हो जाएगा मानसून, गर्मी से बेहाल, सितंबर में हुई 44 प्रतिशत अधिक बारिशउत्तराखंड से 2 दिन के बाद ...
26/09/2025

दो दिन बाद पूरी तरह विदा हो जाएगा मानसून, गर्मी से बेहाल, सितंबर में हुई 44 प्रतिशत अधिक बारिश

उत्तराखंड से 2 दिन के बाद मानसून की पूरी तरह से विदाई हो जाएगा। हालांकि पर्वतीय इलाकों में 28 सितंबर तक हल्की बौछार पड़ने की संभावना है।

उत्तराखंड में मानसून की विदाई की बेला में अब मैदानी इलाकों में चटख धूप खिलने लगी है। खेलने से गर्मी तेवर दिखा रही है। उत्तराखंड में 2 दिन बाद मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा और गर्मी एक बार फिर बेहाल करेगी। हालांकि पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने से मौसम सुहावना बना रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश भर में अगले दो दिन में मानसून की विदाई हो जाएगी। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर 28 सितंबर तक हल्की बौछार वाली बारिश होने की संभावना है।

इधर बारिश का सिलसिला थमने से मैदानी इलाकों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। गुरुवार को भी तेज धूप खिलने से मैदानी इलाकों का तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी के साथ दर्ज किया गया। मैदानी इलाकों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भी तापमान में इजाफा हो रहा है। मौसम साफ होने के बाद जहां आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी आई है वहीं गर्मी ने भी परेशान किया हुआ है।

उत्तराखंड में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश
हालांकि इस बार माना जा रहा था कि बादल अन्य वर्षो की अपेक्षा ज्यादा बरसे हैं तो इसी वजह से इस बार सर्दी भी जल्दी आ जाएगी, लेकिन बारिश थमते ही एक बार फिर गर्मी प्रकोप बरसने लगा है। गर्मी के तेवरों को देखते हुए सर्दी ज्यादा होने की संभावना भी कम ही दिख रही है।

उत्तराखंड में इस बार सितंबर महीने में सामान्य से 44 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई। 25 सितंबर तक बागेश्वर जिले में सबसे अधिक बारिश रिकार्ड की गई। यहां 439 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 251 फीसदी अधिक है। दूसरे नंबर पर देहरादून जिला रहा। यहां 450.2 एमएम बारिश हुई जो सामान्य से 121 फीसदी अधिक है।

Address

Kandoli Lane No 7 Canal Road
Dehra Dun
248002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Uttarakhand News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Uttarakhand News:

Share

Category