
14/09/2025
🔥🇮🇳 भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई – Asia Cup 2025 में 7 विकेट की झकझोर जीत! 🏏
⸻
1️⃣ मैच के ज़रिये क्लासिक डोमिनेशन
पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 127/9 रन बनाये। भारतीय गेंदबाज़ों, खासकर Kuldeep Yadav (3/18) और Axar Patel (2/18), ने उनकी बैटिंग लाइनअप को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। 
⸻
2️⃣ दबदबा शुरू से ही तय था
India ने लक्ष्य पीछा करते हुए आराम से खेला। Tilak Varma और Suryakumar Yadav ने मिलकर जल्दी रन बनाए, और वो समय-समय पर boundaries लगाते गए, जिससे पाकिस्तान पर लगातार दबाव बना रहा। 
⸻
3️⃣ जीत का अंदाज़ और तरीका
India ने 128 रन का लक्ष्य सिर्फ 15.5 ओवरों में पूरा कर लिया, 7 विकेट खोते हुए – यानी पसीना भी नहीं बहाना पड़ा। पारियों की शुरुआत से ही टीम की प्लानिंग, ex*****on, और टीम वर्क ने पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया।