
28/07/2025
हिसार के महिला गवर्नमेंट कॉलेज में EVENING SHIFT में CET का एग्जाम देने आई जींद की एक छात्रा नैन्सी, जो परसों शाम को 5:35 बजे, हिसार बस स्टैंड से एक मिनी स्कूल बस में बैठकर जींद गई।
नैन्सी अपने साथ एक बैग लेकर आई थी जिसकी फोटो नीचे डाली गई है। इस बैग में उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक सैमसंग का मोबाइल भी है।
ये बैग गलती से उसी मिनी स्कूल बस में रह गया।
जल्दबाजी में बस पर स्कूल का नाम नहीं देख पाए।
इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि स्कूल बस ड्राइवर तक पहुंच सके और छात्रा को उसका बैग सही सलामत मिल सके।
नीचे बैग और आधार कार्ड की फोटो भी है जिसमें नैन्सी के घर का एड्रेस भी दिया गया है। अगर किसी को ये बैग मिले तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें 🙏🏻🙏🏻
👇🏻👇🏻
Contact No. 70157-65541