
09/10/2023
समाजवादी और बीएसपी के गठबंधन से इटावा के सांसद बने थे कांशीराम..
दलितों वा पिछड़ों के मसीहा मान्यवर काशीराम की सत्रहवीं पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण में मनाई गई।
कानपुर नगर सोमवार दलित वा पिछड़ों के मसीहा मान्यवर काशीराम की सत्रहवीं पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण एक नवीन मार्केट में मनाई गई उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुवे अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला पूर्व विधायक ने उनके कृतित्व वा व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुवे कहा की काशी राम जी बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण के लिए दलित संगठन डी एस फोर के वामसेफ जैसे गैर राजनीतिक संगठन के माध्यम से समाज के दबे वा पिछड़े लोगों की आवाज बने थे वे डाक्टर अंबेडकर के विचारों से प्रभावित होकर सरकारी नौकरी से त्यागपत्र दे कर राजनीति में कदम रखा थे बाद में समाजवादी पार्टी वा बहुजन समाज पार्टी के गड़बंधन से इटावा से लोकसभा में पहुंचे थे उनका सपना था की शोषित,पीड़ित तथा उपेक्षित वर्ग को समाज में बराबरी का सामाजिक वा राजनीतिक हक मिले जिसे आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के द्वारा दलित पिछड़ा,अल्पसंख्यक(पी डी एफ) मोर्चा बनाकर शोषित वा पीड़ित समाज को बराबरी का दर्जा दिलाने का कार्य कर रहे हैं
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जितेंद्र कटियार ने किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रघुनाथ सिंह,मगन सिंह भदौरिया,योगेंद्र कुशवाहा,सुरेश गुप्ता,परमेश्वर दयाल कन्नोजिया,नसीम रज़ा,अनिल सोनकर,एडवोकेट सोमेंद्र शर्मा,कर्मवीर यादव,शिवपाल ,समरजित सिंह,अवधेश मिश्रा,मोहम्मद असलम,दिलीप प्रजापति,राकेश यादव,सर्वेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।