Faridabad AbTak

  • Home
  • Faridabad AbTak

Faridabad AbTak हरियाणा,फरीदाबाद सहित देश विदेश की सभी छोटी बड़ी ख़बरें अब दिखेंगी सिर्फ फरीदाबाद अब तक पर
(1)

गिरफ्तार फरीदाबाद के मशहूर ब्लैकमेलर रविंद्र भाटी के बारे में जान लें आप, अप्रैल 2015 शायद 7 या 8 अप्रैल को वसूली के चक्...
22/08/2025

गिरफ्तार फरीदाबाद के मशहूर ब्लैकमेलर रविंद्र भाटी के बारे में जान लें आप, अप्रैल 2015 शायद 7 या 8 अप्रैल को वसूली के चक्कर में फरीदाबाद के किन्नरों के आश्रम में घुसकर जानलेवा हमला, पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा, अप्रैल Apr 2018 शायद 20 या 21 अप्रैल की तारिख थी फरीदाबाद के बर्फ फैक्टरी चलाने वालों से 20 हजार रूपये मंथली , सागर भाटिया, श्याम दुआ व अश्वनी भाटिया जैसे बर्फ फैक्ट्री वालों से वसूली , पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा, 2014 टल्ली होकर पुलिस से भीड़ गया था , पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी थी, पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा और अब इसने पत्रकार बनकर मीट मुर्गा वालों से वसूली शुरू कर दी थी, थाना SGM नगर में एफआईआर दर्ज हुई और आज शाम CIA -48 ने इसे गिरफ्तार कर लिया, इसके साथ इसका एक चेला विनोद भी गिरफ्तार , वैसे इन दोनों का एक गुरु भी है जिसने इन दोनों को ब्लैकमेलिंग के धंधे में उतारा

पलवल, 22 अगस्त। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने शुक्रवार को पलवल इंडस्ट्रिज एसोशिएशन सदस्यों के साथ कानून एवं व्यवस्थ...
22/08/2025

पलवल, 22 अगस्त। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने शुक्रवार को पलवल इंडस्ट्रिज एसोशिएशन सदस्यों के साथ कानून एवं व्यवस्था, सडक़ों के मरम्मत कार्य, औद्यागिक क्षेत्र में संभावित जलभराव और बिजली सप्लाई आदि संबंधित विषयों पर बैठक की।
यह बैठक जिला सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ की गई। बैठक में उपायुक्त ने इंडस्ट्रिज एसोशिएशन सदस्यों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली, साथ ही जिला में सीएसआर फंड के तहत करवाए जाने वाले कार्यों को लेकर चर्चा की।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) एक ऐसा व्यवसाय मॉडल है, जिसमें कंपनियां केवल आर्थिक लाभ के बजाय सामाजिक और पर्यावरणीय चिंताओं को अपने व्यावसायिक कार्यों में एकीकृत करती हैं तथा समाज के कल्याण के लिए योगदान देती हैं।

उन्होंने इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सदस्यों से जिला में सीएसआर के तहत करवाए जा रहे समाज हित के कार्यों के बारे में जानकारी दी और साथ ही जिला में पार्कों के सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्य करवाए जाने का आह्वान किया।

उन्होंने जिला के पार्कों में ओपन जिम लगवाने, सीसीटीवी कैमरे व लाइटिंग व्यवस्था करने के लिए इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सदस्यों से चर्चा की। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सदस्यों ने उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे सीएसआर फंड के तहत जिला के सौंदर्यीकरण सहित अन्य समाज हित के कार्य जरूर करवाएंगे। इस मौके पर एसोसिएशन सदस्यों ने उपायुक्त के समक्ष कुछ मांगें भी रखी, जिन्हें प्राथमिकता से पूरा करवाने का उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, नगराधीश अप्रतिम सिंह, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा व जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी सहित संबंधित अधिकारी व इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।

फरीदाबाद, 22 अगस्त। जिलाधीश विक्रम सिंह ने वर्तमान आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धार...
22/08/2025

फरीदाबाद, 22 अगस्त। जिलाधीश विक्रम सिंह ने वर्तमान आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए थाना क्षेत्र छांयसा, तिगांव और सदर बल्लभगढ़ के गांवों में सभी प्रकार के ड्रोन कैमरा, ग्लाइडर और मानव रहित विमान प्रणाली के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि थाना छांयसा, तिगांव और सदर बल्लभगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में ड्रोन उड़ते देखे गए हैं, जिसके चलते थाना क्षेत्र छांयसा, तिगांव और सदर बल्लभगढ़ को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 223 के तहत दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।

22/08/2025

हरियाणा के झज्जर में बच्चों को स्कूल ले जा रही बस पलटी, कार से टकराई थी बस, सभी सुरक्षित

फरीदाबाद, अगस्त। अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान की अध्यक्षता में लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में आज वीरवार ...
22/08/2025

फरीदाबाद, अगस्त। अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान की अध्यक्षता में लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में आज वीरवार को रोड सेफ्टी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
युवाओं को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए किया जाएगा प्रेरित

एडीसी सतबीर मान ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया जाए।

उन्होंने कहा कि स्कूटी या बाइक चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करना या ईयरफोन का इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए युवा पीढ़ी को विशेष रूप से इससे बचने के लिए जागरूक किया जाए। उपायुक्त ने पुलिस विभाग और परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि संस्थानों में जाकर छात्रों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दें और प्रैक्टिकल उदाहरणों के माध्यम से उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें।

इसके साथ ही उन्होंने मोटरसाइकिल चालकों से अपील की कि वे अनावश्यक रूप से साइलेंसर में छेड़छाड़ न करें और मानक साइलेंसर का ही प्रयोग करें। इससे न केवल ध्वनि प्रदूषण कम होगा बल्कि वाहन की कार्यक्षमता भी बनी रहेगी।

अस्थायी मरम्मत वाले स्थानों को स्थायी रूप से दुरुस्त करें

एडीसी सतबीर मान ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम के दौरान किए गए पेचवर्क कार्यों की विस्तृत समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अस्थायी मरम्मत की गई है, उन सभी को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर स्थायी मरम्मत सुनिश्चित की जाए ताकि सड़क यातायात सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके।

एडीसी ने स्पष्ट किया कि सड़कों की गुणवत्ता से सीधे तौर पर आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा जुड़ी हुई है, इसलिए बरसात के बाद सड़क की स्थिति का समयबद्ध आकलन करना आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे सभी मार्गों की सूची तैयार की जाए और कार्ययोजना बनाकर सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थान पर दोबारा गड्ढे या क्षतिग्रस्त सड़क की समस्या उत्पन्न न हो।

रोड मार्किंग व साइन बोर्ड की निगरानी के निर्देश

एडीसी सतबीर मान ने कहा कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोड मार्किंग, साइन बोर्ड, ट्रैफिक सिग्नल और स्ट्रीट लाइटों की नियमित निगरानी की जा रही है, ताकि पर्याप्त रोशनी बनी रहे और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि आवश्यक स्थानों पर कैट आई और साइन बोर्ड लगाए जाएं। विशेषकर तीव्र मोड़ों पर स्पीड लिमिट और चेतावनी बोर्ड होना अनिवार्य है।

एडीसी ने कहा कि यदि सड़क के बीच कोई खंभा लगा है तो संबंधित विभाग तुरंत कार्यवाही कर उसे हटाकर साइड में लगाए, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि शहर की जिन सड़कों पर गड्ढे हैं या सड़क टूटी हुई है, उनका तुरंत निरीक्षण कर मरम्मत कार्य पूरा किया जाए।

इस दौरान आरटीए सचिव मुनीश सहगल ने रोड सेफ्टी के बारे में समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने एडीसी को बताया कि दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए रॉंग साइड गाड़ी चलाने वालों के चालान कर जुर्माना लगाया जा रहा है।

बैठक में सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण सहित रोड़ सेफ्टी से जुड़ें अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पलवल, 21 अगस्त। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि आमजन की शिकायतों का तत्परता से समाधान करना जिला प्रशासन की प्रा...
21/08/2025

पलवल, 21 अगस्त। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि आमजन की शिकायतों का तत्परता से समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में प्रदेश में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा हर सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर आमजन के लिए काफी सार्थक सिद्ध हो रहे हैं। इन शिविरों में आमजन की शिकायतों का तीव्रता से समाधान करवाया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि इन शिविरों का आमजन को पूरा लाभ उठाते हुए अपनी समस्याओं का हल करवाना चाहिए। उपायुक्त ने गुरुवार को जिला सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका तीव्रता से समाधान सुनिश्चित करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि समाधान शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी एक ही छत के नीचे मौजूद रहकर लोगों की शिकायतें सुनकर उनका प्राथमिकता से समाधान करवाते हैं। इन समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करते हैं। हर शुक्रवार को समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों को लेकर राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री कार्यालय से उच्चाधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठक भी की जाती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतें लंबित नहीं रखी जाएं, उनका प्राथमिकता से समाधान करवाकर पोर्टल पर अपडेट किया जाए।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि समाधान शिविर में गांव आलिका में जलभराव और अवैध कब्जा से संबंधित शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारी को जल्द से जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा गांव डाढ़ोता निवासी ने बिजली बिल से संबंधित शिकायत दी। समाधान शिविर में फैमिली आईडी, बिजली निगम, राशन कार्ड बनवाने, पेंशन और पुलिस से संबंधित शिकायतें आई। इन शिकायतों का संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर निवारण करवाने के निर्देश दिए। वहीं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार कक्ष में तकनीकी व अन्य कार्यों के चलते आगामी एक महीना तक जिला स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन जिला सचिवालय के तृतीय तल पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, सीटीएम अप्रतिम सिंह, डीएसपी अनिल कुमार, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, डिप्टी सीएमओ डॉ रामेश्वरी सहित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

फरीदाबाद, 20 अगस्त नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर निगम कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन शहरी स्थानीय निकाय मंत्...
21/08/2025

फरीदाबाद, 20 अगस्त नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर निगम कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल की वायदा खिलाफ़ी से नाराज हैं कर्मचारी कल भी उल्टी झाड़ू व काले झंडों के साथ जारी रहेगा प्रदर्शन । संघ का आरोप बैठक कर मांगो का समाधान करने के वायदे को 2 महीने में भी नही कर पाए निकाय मंत्री विपुल गोयल पूरा ।

प्रदर्शन की अध्यक्षता नपा0 कर्म0 संघ, के जिला प्रधान दलीप बोहत ने की मंच का संचालन सफाई कर्मचारी यूनियन के सचिव महेंद्र कुरिया ने किया । आज की प्रदर्शन को हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के कर्मचारियों ने भी यूनियन के पूर्व राज्य प्रधान देवी राम व पूर्व जिला प्रधान दिनेश पाली के नेतृत्व में समर्थन दिया।
नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, व उपमहासचिव सुनील चिंडालिया, सचिव अनूप वाल्मीकि, राज्य उपप्रधान कमला, जिला सचिव अनिल चिंडालिया व सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह बालगोहर ने कहा कि नपा0 संघ ने निकाय मंत्री विपुल गोयल के फरीदाबाद स्थित आवास पर 29 जून को राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया था प्रदर्शन के दौरान निकाय मंत्री विपुल गोयल ने संघ को एक सप्ताह में बैठक कर मांगो का समाधान करने का आस्वासन दिया था लेकिन आज तक पूरा नही किया है ।

नाराज पालिका व फायर के कर्मचारी मंत्री की वायदा खिलाफी के खिलाफ आन्दोलन के प्रथम चरण में कल सड़को पर उतर कर प्रदर्शन करेगा। शास्त्री ने बताया कि संघ 10 व 11 सितंबर को विधायकों के आवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए जाएंगे इसके बाद भी सरकार ने कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो 26 सितंबर को सभी उपायुक्त कार्यालयो पर प्रदर्शन कर उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

शास्त्री ने सरकार पर सफाई कर्मचारियों के साथ वेतन बढ़ोतरी के मामले में धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 27000 रुपए वेतन देने की बात कह कर मुकर गए हैं मुख्यमंत्री के इस व्यवहार से प्रदेश के सफाई कर्मचारी नाराज हैं।

शास्त्री ने 11 वर्षों में सफाई कर्मचारियों की पक्की भर्ती न करने और सफाई के काम में ठेकेदारी प्रथा को लागू करने पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि केवल पूरे प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की हाजिरी ऑनलाइन लगाई जा रही है इससे मालूम होता है, कि सरकार पूर्ण रूप से सफाई कर्मचारी विरोधी है।
शास्त्री ने कहा कि निकट भविष्य में प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारी मिलकर सरकार के खिलाफ सांझा आन्दोलन चलाएंगे।

फरीदाबाद, 18 अगस्त। यमुना नदी के जलस्तर के बढ़ने की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन 24 घंटे अलर्ट है और बाढ़ से बचाव के...
19/08/2025

फरीदाबाद, 18 अगस्त। यमुना नदी के जलस्तर के बढ़ने की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन 24 घंटे अलर्ट है और बाढ़ से बचाव के लिए एक्शन मोड में कार्य कर रहा है। डीसी विक्रम सिंह ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने और सभी आवश्यक तैयारियां और प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जलस्तर बढ़ने से यमुना क्षेत्र में बसे गांव मोहना, लतीपुर, मंझावली सहित लगभग डेढ़ दर्जन गांवों के अधिक प्रभावित होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में पंचायत स्तर पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारी सहित 24 घंटे अलर्ट मोड में काम करते हुए गांवों में मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने चौकीदारों को भी 24 घंटे अलर्ट रहते हुए पहरेदारी और मुनादी करवाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए जिन्हें बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने का पूर्व अनुभव हो ताकि स्थिति को जल्द से जल्द कंट्रोल किया जा सके और लोगों को बचाव व राहत पहुंचाई जा सके।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सोमवार रात्रि को ओखला बैराज से 60 हजार क्यूसेक व हथिनी कुंड बैराज से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की संभावना है, इससे यमुना निकट बसे निचले क्षेत्रों में पानी आने की संभावना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाएं और राहत व बचाव कार्यों के लिए पूरी तैयारी रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस बात पर विशेष फोकस करें कि बाढ़ की स्थिति पैदा होने पर हम बाढ़ को नियंत्रित करने और राहत व बचाव करने में पूरी तरह सक्षम हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को बचाया जा सके।

ग्रामीण समय रहते सुरक्षित जगहों पर लें पनाह : डीसी

डीसी विक्रम ने आह्वान किया कि यमुना नदी के किनारे बसे गांवों के नागरिकों को विशेषकर रात्रि के समय पूरी तरह सावधान और सतर्क रहना चाहिए। यमुना नदी के किनारे स्थित गांवों के ग्रामीण समय रहते जिला प्रशासन की ओर से चिन्हित की गई सुरक्षित जगहों पर पनाह ले लें और बाढ़ से बचाव के लिए चिन्हित जगहों पर ही रहें।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अधिक पानी या बाढ़ आने का इंतजार न करें बल्कि स्थिति के मद्देनजर जितनी जल्दी हो सके बाढ़ संभावित क्षेत्रों को पहले ही खाली कर सुरक्षित जगह पर आसरा ले लें। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों से अतिक्रमणों को छोड़ने का भी आह्वान किया है।

आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे अलर्ट मोड पर : डीसी

डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क रहें और बाढ़ से बचाव को लेकर सभी आवश्यक इंतजाम जैसे नाव, लाइफ जैकेट, रस्सी, सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि बाढ़ की संभावना के मद्देनजर एसडीआरएफ, एनसीसी व वालंटियर्स को अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांव बसंतपुर में एसडीआरएफ को तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी विषम परिस्थिति से निपटा जा सके।

साथ ही जिला में आपातकालीन सेवाओं को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है तथा सभी संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यमुना नदी के क्षेत्र में बसे गांवों की निरंतर मॉनिटरिंग करें और उन्हें निरंतर स्थिति से अपडेट करते रहें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार मुनादी कराई जाए और लोगों को लगातार जागरूक करें।

आमजन अफवाहों से बचें, केवल आधिकारिक सूचनाओं और तथ्यों पर करें विश्वास :

जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ के मद्देनजर चेतावनी दी गई है कि संवेदनशील समय में अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे केवल और केवल जिला प्रशासन की ओर से जारी आधिकारिक सूचनाओं और तथ्यों पर ही विश्वास करें।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेशों का पालन करें और तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाएं। जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया कि बाढ़ से राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सभी टीमें 24 घंटे तैयार हैं। उन्होंने कहा कि केवल जिला प्रशासन सुरक्षा की पहली जिम्मेदारी नागरिकों की सतर्कता और सहयोग पर निर्भर करती है। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

फरीदाबाद। फरीदाबाद में आज युवा कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने राहुल गांधी द्वारा बताये गये वोट चोरी क...
18/08/2025

फरीदाबाद। फरीदाबाद में आज युवा कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने राहुल गांधी द्वारा बताये गये वोट चोरी के 5 तरीकों और चुनाव आयोग से की गई माँग को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया। कृष्ण अत्री ने अपनी टीम के साथ मैगपाई चौक पर सड़कों पर चलते वाहनों को रोककर उन पर 'स्टॉप वोट चोरी' के स्टीकर लगाए और लोगों को जागरूक करने के लिए पंपलेट भी बांटे।
पंपलेट में राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा की महादेवापुरा में की गई वोट चोरी के बारे में विवरण था कि कैसे 100250 वोटो की चोरी की गई। पंपलेट में फर्जी पते वाले वोटर्स, धुंधली फोटो वाले वोटर्स, फॉर्म 6 का प्रयोग करके बनाई गई फर्जी वोट, एक ही पते के अनेक वोटर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी थी।

बिहार में वोट चोरी और मतदाता सूची से वोटर के नाम गायब होने से कांग्रेस और विपक्षी दलों में आक्रोश है। इसी के खिलाफ राहुल गांधी ने महागठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर 17 अगस्त से 1300 किलोमीटर की 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरु की है और वोट चोरी को लेकर कांग्रेस ने इसको लेकर देशव्यापी आंदोलन शुरू किया है। आज इसी कड़ी में सेक्टर 16 मैगपाई चौक पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने वाहनों पर 'स्टॉप वोट चोरी' के स्टीकर लगाए।

कृष्ण अत्री ने कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता को सच से अवगत कराना जरूरी है। उनका आरोप है कि वोट चोरी करके जनता के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिये गये 'वोट चोरी' के सबूतों और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्षी दलों के लगातार विरोध जारी है।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्वाचन आयोग से बिहार में मतदाता सूची में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख नामों का विवरण, शामिल न करने के कारणों सहित प्रकाशित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनमत का अनादर कर लोकतंत्र को कमजोर किया है। राहुल गांधी ने इस सच्चाई को देश के सामने उजागर किया है।

कांग्रेस हर हाल में जनता के अधिकार की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सत्ता के लिए नहीं, बल्कि आम नागरिक के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने वोट चोरी करसत्ता हासिल की है, जबकि वोट डालना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है।

कृष्ण अत्री ने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ इस आंदोलन में युवा कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता चट्टान की तरह खड़ा हुआ है और साथ ही चेतावनी दी कि अगर इस मामले में सरकार और चुनाव आयोग ने गंभीरता नहीं दिखाई, तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा।

इस मौके पर राहुल वर्मा (विधानसभा सहसंयोजक फरीदाबाद), आरिफ मसूदी (सदस्य IYC), प्रवीण भारद्वाज, अजय खेड़ी, विकास खेड़ी, अमित, निपुण गौड़, रवि रावत, विशाल बरार, अंकित सिसोदिया, आकाश सिसोदिया सहित अन्य युवा कांग्रेसी शामिल रहे।

पलवल, 18 अगस्त। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से मैनुअल स्केवेंजर के रूप में र...
18/08/2025

पलवल, 18 अगस्त। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से मैनुअल स्केवेंजर के रूप में रोजगार के निषेध और उनके पुनर्वास अधिनियम, 2013 तथा भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिला पलवल को आधिकारिक रूप से 2 जनवरी 2025 से मैनुअल स्कैवेंजिंग-मुक्त घोषित किया गया है। इसके लिए उपायुक्त ने इस उपलब्धि के लिए स्थानीय निकायों, सफाई कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों, और जागरूक नागरिकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए जनस्वास्थ्य अभियंता विभाग पलवल सर्कल के एसई अजय तनेजा और एक्सईएन हेमंत कुमार ने बताया कि यह उपलब्धि नमस्ते योजना, स्वच्छ भारत मिशन और अन्य पुनर्वास पहलों के तहत किए गए विस्तृत सर्वेक्षणों, जनजागरूकता अभियानों और कानूनी प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है।

जिला में मैनुअल स्कैवेंजिंग से संबंधित कोई भी सक्रिय मामला सामने नहीं आया है और सफाई कर्मचारियों के सम्मानजनक और सुरक्षित कार्य वातावरण को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

इस ऐतिहासिक पहल के तहत, नमस्ते पोर्टल पर संबंधित प्रमाण एवं दस्तावेज विधिवत अपलोड किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति, संस्था या समूह को मैनुअल स्कैवेंजिंग से संबंधित कोई जानकारी, दावा या आपत्ति प्रस्तुत करनी हो, तो वे 15 दिनों के भीतर, लिखित रूप में प्रमाण सहित, जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, पलवल में संपर्क कर सकते हैं।

18/08/2025

भिवानी में हुए मनीषा हत्याकांड को लेकर फरीदाबाद में महिलाओं ने बीती रात को निकाला कैंडल मार्च, महिला टीचरों ने की फांसी की मांग

फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह से ही श्रद्ध...
17/08/2025

फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आवागमन शुरु हो गया और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे -वैसे मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। मंदिर को इस बार जन्माष्टमी पर्व को लेकर विशेष रुप से सजाया गया था।
जन्माष्टमी के पर्व का शुभारम्भ भजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार वोहरा द्वारा जोत प्रचंड करके किया गया जबकि प्रातः 09:00 बजे कान्हा जी की पूजा-अर्चना मंदिर के सदस्य कमल कपूर व् उनकी धर्म-पत्नी मनीषा कपूर द्वारा की गई, इस मौके पर डा. राजेश भाटिया ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व हर वर्ष पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है और मंदिर प्रांगण में साज सज्जा को लेकर दूर दराज से कारीगरों को बुलाया गया था, जिन्होंने मंदिर को भव्य रुप दिया है। इस बार मंदिर में 35 फुट की तलवार, 50 फुट की पतंग, शेषनाग और कृष्ण भगवान का झूला आकर्षण का केंद्र रहे।

इसके अलावा डॉ. अनिल मालिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्र्ममें भी काफी संख्या में श्रद्धालु झूमते नाचते नज़र आये तथा भगवान राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियां श्रद्धालुओं को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।

उन्होंने बताया कि वहीं मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रुप में टॉफी व सीटी दी गई। श्रद्धालुओं ने मंदिर में घूमकर बाल कलाकारों के भगवान स्वरुप की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उनकी प्रतिभा को जमकर सराहा।

मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजामात किए गए। जैसे-जैसे शाम ढलती गई, श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती गई।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि रोहित भाटिया, अधिवक्ता भूपेश जोशी, अधिवक्ता तरुण भाटिया, अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा (लाला), अनिल मानकचंद भाटिया व् मंदिर के सदस्य चेयरमैन बंसी लाल कुकरेजा, सोम नाथ ग्रोवर, राकेश खन्ना, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, खेम बजाज, मन्नू भाटिया, आशीष अरोड़ा, आशीष भाटिया, अमर बजाज, अनिल चावला, अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, जतिन गाँधी, भारत कपूर, अनुज नागपाल, कुनाल बब्बर, मुकुल कपूर, परिन अरोड़ा, मनोज शर्मा, प्रेम शर्मा, हरिंदर भाटिया, शिवम् तनेजा, प्रदीप भाटिया, प्रदीप लखानी, दिनेश भाटिया, क्षितिज भाटिया, खेम बजाज, रविंदर गुलाटी, अरविन्द शर्मा, मनोज रतड़ा, सरदार अमरजीत सिंह, राजा भाटिया, प्रीतम भाटिया, तिलक भाटिया, लक्ष्य भाटिया, जतिन मालिक, सुमित भाटिया, बब्बलू तिवारी, रमन तिवारी, पंकज अरोड़ा (पनकी), आयुष कुमार तिवारी व् अन्य सदस्यगण शमिल रहे।

Address


121001

Telephone

+919810788060

Website

Reg N. HR-03-0003496

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Faridabad AbTak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Faridabad AbTak:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share