PR News

PR News PR News "हर खबर सच्ची" सच्चा और ईमानदार प्रयास है पत्रकारिता के दायरे मे रहकर समाज सेवा करने का।

04/11/2025

भारत की बेटियां विदेशी धरती पर दिखाएंगी अपना दमखम।

जॉर्डन में 1 से 8 नवंबर तक होगी एशियन महिला अंडर-16 वॉलीबॉल चैम्पियनशिप।

हिमाचल से तीर्थन घाटी की बेटी मोरमा भारती टीम में बतौर कोच कर रहीं प्रतिनिधित्व।

कुल्लू - तीर्थन घाटी, गुशैनी (परस राम भारती):- भारत की प्रतिभाशाली बेटियां एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करने को तैयार हैं। भारत की अंडर-16 महिला वॉलीबॉल टीम जॉर्डन की राजधानी अम्मान में 1 से 8 नवंबर 2025 तक आयोजित होने जा रही दूसरी एशियन महिला अंडर-16 वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में भाग ले रही है।

इस टीम में देशभर से चयनित युवा और प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी शामिल हैं, जो भारत का तिरंगा गर्व से अंतरराष्ट्रीय मंच पर लहराने जा रही हैं। इन खिलाड़ियों के साथ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से तीर्थन घाटी गुशेनी की बेटी मोरमा भारती बतौर सहायक कोच टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

मोरमा भारती ने बताया कि उनके लिए यह बहुत गर्व की बात है कि उन्हें अम्मान (जॉर्डन) में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कोच के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में हिस्सा लेना उनका बचपन का सपना था, जो अब साकार हो गया है।

उन्होंने विशेष रूप से अपने पति अमित शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा और सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पाता। साथ ही उन्होंने अपने पिता मेहर चंद, माता विद्यामनी और परिवार के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया और हर कदम पर साथ दिया।

मोरमा भारती ने भारतीय वॉलीबॉल महासंघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र कंवर, हिमाचल वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष नवीन शर्मा, महासचिव मदन राणा और कोच अंकुर शर्मा का भी आभार व्यक्त किया है, जिनके सतत मार्गदर्शन और प्रयासों से यह सफलता मिली है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉल संघ की ओर से भी टीम इंडिया को इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी गई हैं। संघ ने टीम के मुख्य कोच राजेश कुमार भारतीय नौसेना और हिमाचल की बेटी सहायक कोच मोरमा भारती को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

यह भारत और हिमाचल प्रदेश दोनों के लिए गर्व का क्षण है, जब इतनी कम उम्र की बेटियां खेल जगत में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। देशभर से खेल प्रेमियों ने इन उभरती हुई प्रतिभाओं को शुभकामनाएँ दी हैं कि वे इस एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर भारत का मान बढ़ाएँ।

*पंचरुखी की आशवी धीमान को राष्ट्रीय अटल गौरव सम्मान अवार्ड 2025 से किया सम्मानित 15 महीनौ में 106 अंतरराष्ट्रीय और राष्ट...
03/11/2025

*पंचरुखी की आशवी धीमान को राष्ट्रीय अटल गौरव सम्मान अवार्ड 2025 से किया सम्मानित 15 महीनौ में 106 अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजी गई नन्हीं प्रतिभा।*
पालमपुर पंचरुखी की नन्ही प्रतिभा आशवी धीमान ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्हें हाल में ही राष्ट्रीय अटल गौरव सम्मान अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। आशवी यह सफलता उनके कठिन परिश्रम समर्पण और बहुमुखी प्रतिभा का प्रतीक है ।
आशवी धीमान ने केवल 15 महीनौ के भीतर अपने नाम 106 अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय अवार्ड दर्ज कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है यह आंकड़ा युवा प्रतिभा के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुका है उनकी उपलब्धियो की सूची निरंतर बढ़ रही है और उन्होंने कला शिक्षा सामाजिक सेवा और अपने हिमाचली कल्चर और खेल जैसे कई क्षेत्रों में उत्कृष्टता दिखाई है ।
राष्ट्रीय अटल गौरव सम्मान 2025 के सम्मान समारोह में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिष्ठ संस्थाओं ने आशवी की उपलब्धियो को सराहा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके साहस लगन और समर्पण की मिसाल दी। समारोह के दौरान आशवी ने कहा कि "यह सम्मान सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि उन सभी युवाओं के लिए है जो अपने सपनों को साकार करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।"यह कार्यक्रम वर्थी वैलनेस फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक श्री हर्षित बाजपेई द्वारा करवाया गया है।
पंचरुखी क्षेत्र की जनता भी आशवी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रही है।स्थानीय स्कूल और संस्थाएं उनके काम को प्रेरणा मानकर छात्रों में प्रतिभा और नेतृत्व की भावना विकसित कर रही है। आशवी की यह उपलब्धि यह संदेश देती है की मेहनत धैर्य और सच्ची लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
आशवी धीमान की सफलता युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का प्रतीक है और इससे युवाओं में आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ेगा उनकी यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत का सफलता है, बल्कि पूरे समाज और देश के लिए गौरव की बात है।
आशवी की यात्रा यह साबित करती है कि जब प्रतिभा और मेहनत का संगम होता है तो असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। राष्ट्रीय अटल गौरव सम्मान अवार्ड 2025 इस प्रेरक यात्रा का नवीनतम प्रमाण मात्र है।
पीआर न्यूज कुशल कुमार 9805353299

अब प्लास्टिक फैलाना नहीं, पेड़ लगाना बना पर्यटन का नया ट्रेंड।तीर्थन घाटी में पर्यटकों ने पौधरोपण करके जिम्मेदार पर्यटन ...
02/11/2025

अब प्लास्टिक फैलाना नहीं, पेड़ लगाना बना पर्यटन का नया ट्रेंड।

तीर्थन घाटी में पर्यटकों ने पौधरोपण करके जिम्मेदार पर्यटन की नई मिसाल की पेश।

ट्रेवल कंपनी एक्सपीडिया की टीम ने सिल्वर ओक के पौधे लगाकर दिया प्रकृति संरक्षण का सन्देश।

तिर्थन घाटी गुशेनी बंजार (परस राम भारती):- हिमाचल में अब पर्यटन का मतलब सिर्फ घूमना-फिरना नहीं, बल्कि प्रकृति को लौटाना भी है। हिमालय की मनमोहक तीर्थन घाटी में आने वाले पर्यटकों ने एक नया और प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

भारत की अग्रणी ट्रैवल कंपनी एक्सपीडिया के 20 सदस्य हाल ही में तीर्थन घाटी के सनशाइन हिमालयन कॉटेज ईकोलॉज पहुँचे। वहाँ उन्होंने सिल्वर ओक के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस पौधारोपण अभियान का नेतृत्व आर्चित, राजेश चड्ढा और एकता ने किया।

टीम के सदस्यों ने कहा कि अगर हर पर्यटक अपनी यात्रा के दौरान पर्यावरण की जिम्मेदारी समझे और पेड़ लगाने जैसी छोटी पहल करे, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण छोड़ा जा सकता है।

इस मौके पर हिमालयन वॉलंटियर टूरिज़्म के संस्थापक और ईको-टूरिज़्म सलाहकार पंकी सूद ने कहा कि यह कदम सराहनीय है और इसे हर पर्यटन गतिविधि का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सच्चा पर्यटन वही है जो स्थानीय पर्यावरण और संस्कृति दोनों को सहेजे।

अभियान के दौरान एक्सपीडिया टीम ने कोई भी प्लास्टिक या कचरा नहीं फैलाया। उनके इस ईको-फ्रेंडली व्यवहार के लिए सनशाइन हिमालयन कॉटेज की ओर से उन्हें “ईको क्रेडिट्स” देकर सम्मानित किया गया, जिन्हें वे अपनी अगली यात्रा में उपयोग कर सकेंगे।

धीरे-धीरे तीर्थन घाटी हिमाचल प्रदेश में सस्टेनेबल टूरिज़्म का एक बेहतरीन उदाहरण बनती जा रही है, जहाँ पर्यटक और प्रकृति दोनों साथ-साथ आगे बढ़ रहे हैं।

अगर प्रोटोकॉल ने इजाज़त दी तो बडे मंच पर करेंगे शिवांगी सिंह को सम्मानित व कैप्टन विक्रम वत्तरा वन विहार के उदघाटन की रख...
02/11/2025

अगर प्रोटोकॉल ने इजाज़त दी तो बडे मंच पर करेंगे शिवांगी सिंह को सम्मानित व कैप्टन विक्रम वत्तरा वन विहार के उदघाटन की रखेंगे प्रस्तावना :- प्रवीन कुमार

पालमपुर (राजेश व्यास): समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा पालमपुर के शूरवीर बेटों के उपरान्त अव हिन्दुस्तान की पहली महिला राफेल पायलट शिवांगी सिंह ने पालमपुर का नाम रोशन किया । अगर प्रोटोकॉल ने इजाजत दी तो यशस्वी प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के महिला सशक्तिकरण आह्वान को लेकर समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था शिवांगी सिंह को बडे मंच पर सम्मानित करेगी । साथ ही इन्साफ संस्था द्वारा पालमपुर स्थित विन्द्रावन में प्रस्तावित कैप्टन विक्रम वत्तरा वन वाटिका ( वन विहार ) के उदघाटन की प्रस्तावना भी रखेंगे । प्रवीन कुमार ने कहा जहां भारतवर्ष के पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोम नाथ शर्मा , कारगिल युद्ध के हीरो परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बिक्रम वत्तरा , कैप्टन सौरभ कालिया , अशोक चक्र विजेता मेजर सुधीर वालिया , राकेश कुमार , चौधरी परम राम , रोशन लाल चौहान व पुन्नू राम धीमान जैसे रण बांकुरों ‌ने मातृभूमि की रक्षा करते करते अपनी वीरता का परचम लहरा कर पालमपुर का नाम रोशन किया है। वहीं अव भारतीय सेना की पहली महिला राफेल पायलट एवं पालमपुर की बहु शिंवागी सिंह ने पालमपुर का नाम रोशन करके रख दिया । शिवांगी सिंह ( वी आर प्राउड आफ यू ) यह कहकर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा जिस तरह अम्बाला एयर बेस पर महामहिम राष्ट्रपति श्री मति द्रौपदी मुर्मु जी ने शिवांगी की बहादुरी को लेकर पीठ थपथपाई अव पालमपुर के बेटों के वाद बहु ने पालमपुर को विश्व के मान चित्र पर लाकर खड़ा कर दिया । प्रवीन कुमार ने कहा जव से देश की महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी ने राफेल से उड़ान भरी उसके उपरान्त अम्बाला एयर बेस पर महामहिम राष्ट्रपति जी के साथ देश की इस पहली महिला राफेल पायलट का फोटो वायरल हो रहा है। तव से प्रिन्ट , इलैक्ट्रॉनिक , सोशल मीडिया , टी वी चैनलों के अतिरिक्त यू ट्यूब में शिवांगी सिंह की बहादुरी के ही किस्से सुनने को मिल रहे हैं। पूर्व विधायक ने बताया यह वही शिवांगी सिंह है जव "सिन्दूर आपरेशन" के दौरान हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान ने ढिंढोरा पीट पीट कर तमाम प्रिंट , इलैक्ट्रॉनिक , सोशल मीडिया व टी वी चैनलों के माध्यम से अपने आवाम को अवगत करवाया था कि पाकिस्तान की सरहद पर भारतीय राफेल को गिराकर महिला पायलट शिवांगी सिंह को जिन्दा पकड़ लिया है। किस तरह आर्टऑफिसल इन्टैलिजेन्स टैक्नोलॉजी का सहारा लेकर पाकिस्तान शिवांगी सिंह के हाथ खडे करवा कर दोडाते हुए दिखाकर फोटो वायरल कर रहा था। परिणामस्वरूप कुल मिलाकर देर आये , दुरुस्त आये आज आपरेशन सिन्दूर में पहली भारतीय महिला राफेल पायलट शिवांगी सिंह की भूमिका , चार दिन पहले अम्बाला एयर बेस पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी के साथ शिवांगी सिंह के फोटो को देखकर जहां हर भारतवासी पालमपुर की इस बहादुर बहु पर गर्व एवं गौरव महसूस कर रहा है । वहीं पाकिस्तान इस घिनोनी हरकत एवं षडयंत्र के चलते किस तरह विश्व जगत में वेनाकाव हो रहा है इससे बड़ा उदाहरण कहां मिलेगा ।

02/11/2025

चढ़ियार: आराेपी ने कबूला गुनाह, प्रेम प्रसंग के चलते की थी उपप्रधान की हत्या

राष्ट्रीय राजमार्ग से बेहतर परिवहन के साथ औद्योगिक विकास को मिलेगी दिशा: डाॅ. राजीव भारद्वाजफोरलेन परियोजनाओं विस्तृत सम...
02/11/2025

राष्ट्रीय राजमार्ग से बेहतर परिवहन के साथ औद्योगिक विकास को मिलेगी दिशा: डाॅ. राजीव भारद्वाज

फोरलेन परियोजनाओं विस्तृत समीक्षा के लिए सांसद डाॅ. राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

धर्मशाला/पालमपुर (राजेश व्यास), 1 नवंबर: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डाॅ. राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें एडीएम शिल्पी बेक्टा, क्षेत्रीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कर्नल अजय सिंह, परियोजना निदेशक एनएच विकास सुरजेवाला, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मंडी-पठानकोट और शिमला-मटोर राष्ट्रीय फोरलेन से संबंधित प्रमुख विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में मंडी-पठानकोट एवं शिमला-मटौर फोरलेन परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सांसद ने निर्माण की गति को बढ़ाने के निर्देश दिये ताकि परियोजनाएँ निर्धारित समय सीमा में पूरी हो सकें। उन्होंने कहा कि ये दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग न केवल प्रदेश की परिवहन सुविधा को बेहतर बनाएंगे बल्कि पर्यटन एवं औद्योगिक विकास को भी नई दिशा देंगे। डाॅ. भारद्वाज ने कहा कि भूस्खलन की घटनाओं को रोकने के लिए वैज्ञानिक एवं तकनीकी दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है। उन्होंने विशेषज्ञ एजेंसियों से रिपोर्ट लेकर स्थायी रोकथाम उपाय जैसे रिटेनिंग वाल, ड्रेनेज सुधार और वनीकरण योजनाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग एवं एनएचएआई को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय बढ़ाते हुए विवादित मामलों को शीघ्र सुलझाया जाए, ताकि कार्य बाधित न हों। उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण कार्य के चलते जहां भी कूहलों में व्यवधान उत्पन्न हुआ है, वहां की मरम्मत का कार्य बिना किसी विलंब के पूरा करने के निर्देश डाॅ. राजीव भारद्वाज ने संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की सिंचाई व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। साथ ही उन्होंने फोरलेन निर्माण के दौरान जगह-जगह उचित डंपिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, ताकि पर्यावरण और स्थानीय लोगों को असुविधा न हो।
बैठक में जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। सांसद डाॅ. भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ी परियोजनाओं की नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि प्रगति पर सतत निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि फोरलेन परियोजनाओं के पूरा होने से न केवल कांगड़ा बल्कि पूरा हिमाचल प्रदेश बेहतर सड़क संपर्क, पर्यटन वृद्धि और आर्थिक गति के नए युग में प्रवेश करेगा। डाॅ. राजीव भारद्वाज ने कहा, प्रदेश की सड़क परियोजनाएँ जनता की जीवन रेखा हैं। इन परियोजनाओं के माध्यम से न केवल यातायात सुविधा में सुधार होगा बल्कि क्षेत्र में रोजगार, व्यापार और पर्यटन के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि हर विभाग जनहित को सर्वोपरि रखकर समर्पण भाव से कार्य करे।
इस अवसर पर एसडीएम जवाली नरेन्द्र सिंह, नगरोटा बगवां मनीष सिंह, शाहपुर करतार चंद, भटियात पारस अग्रवाल, नूरपुर अरुण शर्मा, ज्वालामुखी संजीव शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रदेश में 1010.60 करोड़ की लागत से चल रही है जायका परियोजना: प्रो.चौधरी चंद्र कुमारडढम्ब में 91.65 लाख की बहाब सिंचाई य...
02/11/2025

प्रदेश में 1010.60 करोड़ की लागत से चल रही है जायका परियोजना: प्रो.चौधरी चंद्र कुमार

डढम्ब में 91.65 लाख की बहाब सिंचाई योजना त्रैम्बला–ओला कूहल का किया शिलान्यास

शाहपुर विधानसभा में 6.75 करोड़ की उपपरियोजनाओं से 1510 किसान परिवार होंगे लाभान्वित

शाहपुर/पालमपुर (राजेश व्यास): 2 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (चरण–2) जायका के तहत प्रदेश में कुल 1010.60 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इस परियोजना के अंतर्गत आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु प्रदेश में 296 सिंचाई उप–परियोजनाएं तथा 10 कन्वर्जेंस सिंचाई उप–परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है, जिनसे 7933 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

यह जानकारी कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चौधरी चन्द्र कुमार ने दी। वे आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के डढम्ब में 91.65 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली बहाब सिंचाई योजना त्रैम्बला–ओला कूहल का शिलान्यास करने के उपरांत जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि जायका के तहत जिला परियोजना प्रबंधन इकाई पालमपुर (जिला कांगड़ा एवं चंबा) के माध्यम से 221 करोड़ रुपये से 102 उप–परियोजनाएं पालमपुर, देहरा, शाहपुर, ज्वाली और चंबा खंडों में प्रस्तावित हैं, जिनसे 3923.01 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई क्षमता विकसित होगी।

कृषि मंत्री ने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत किसान विकास संघ, स्वयं सहायता समूह तथा किसान उत्पादन संगठन (FPOs) गठित किए जाएंगे, ताकि किसान अपनी आय बढ़ा सकें और परिवार का बेहतर निर्वाह कर सकें।
उन्होंने बताया कि परियोजना के अंतर्गत भूमिहीन परिवारों को डेयरी, मधुमक्खी पालन, कुक्कुट पालन, मशरूम एवं शीटाके उत्पादन तथा मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में आजीविका सुधार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

कृषि मंत्री ने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाएं तथा किसान क्रेडिट कार्ड भी बनवाएं ताकि विपरीत परिस्थितियों में आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार फसल विविधीकरण को विशेष प्राथमिकता दे रही है ताकि किसानों की आय में निरंतर वृद्धि हो। साथ ही उन्होंने किसानों से अपनी खेती योग्य भूमि को परती न छोड़ने और खेतीबाड़ी को अपनाने का आह्वान किया, जिसे उन्होंने “एक अच्छा व्यायाम और आजीविका का सशक्त माध्यम” बताया।

इस अवसर पर शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने विधानसभा क्षेत्र में आगमन एवं कूहल के शिलान्यास के लिए कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि जायका के तहत शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 6.75 करोड़ रुपये की धनराशि विभिन्न उप–परियोजनाओं पर व्यय की जा रही है, जिनसे 1510 किसान परिवारों की 342.83 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
उन्होंने बताया कि त्रैम्बला कूहल के बन जाने से 230 किसानों की 63.50 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।

श्री पठानिया ने कृषि मंत्री से आग्रह किया कि विभाग के तकनीकी विंग को और अधिक सुदृढ़ किया जाए ताकि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि शाहपुर विधानसभा में जलशक्ति विभाग द्वारा भी किसानों की सुविधा के लिए विभिन्न कूहलों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे किसानों को वर्षभर सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सके।

कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. राहुल कटोच ने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी, जबकि जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. योगिंदर पाल ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए परियोजना की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग धर्मशाला के कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने नौ प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया तथा पात्र नौ लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत चेक प्रदान किए।

कार्यक्रम में एसडीएम शाहपुर करतार चंद, उपनिदेशक कृषि डॉ. कुलदीप धीमान, पीडी आत्मा डॉ. राजकुमार, एसएमएस रजनीश शर्मा, एसएमएस रैत डॉ. रवि डोगरा, एडीओ डॉ. राहुल, अधिशासी अभियंता (जलशक्ति) अमित डोगरा, अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण) अंकज सूद, अधिशासी अभियंता (विद्युत) अमित शर्मा, बीएमओ शाहपुर डॉ. कविता, डीएम फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन नरेश, बीपीएम अंकिता शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता संसार चंद संसारी, कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, ओंकार राणा, जिप सदस्य नीना ठाकुर, सरिता सैनी, रीना पठानिया, मधु, उपप्रधान इंद्रजीत, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, अश्वनी चौधरी, कामना चौधरी, नमिता मैहरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

फैडरेशन कप पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ रैत मेंकृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने किया उद्घाटन, उपमुख्य सचेतक केवल स...
02/11/2025

फैडरेशन कप पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ रैत में

कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने किया उद्घाटन, उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया रहे विशिष्ट अतिथि

शाहपुर/पालमपुर (राजेश व्यास) 2 नवम्बर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैत में आज चार दिवसीय फैडरेशन कप क्लासिक एवं इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चौधरी चंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक, उपाध्यक्ष पावरलिफ्टिंग ऑफ इंडिया तथा अध्यक्ष एचपीपीए केवल सिंह पठानिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है। खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है, ताकि उन्हें और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिले। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता सुधार पर भी जोर देते हुए कहा कि सरकार बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा और खेल के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मंत्री ने इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के सुचारू संचालन हेतु एक लाख रुपये देने की घोषणा की तथा विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इक्कीस हजार रुपये की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शाहपुर क्षेत्र के लिए यह गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता रैत में आयोजित की जा रही है। उन्होंने देशभर से आए प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि आयोजन के दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। उन्होंने बताया कि रैत में डे बोर्डिंग स्कूल की स्थापना के लिए पहली किश्त के रूप में 1.50 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हो चुकी है।

चार दिवसीय इस चैंपियनशिप में देशभर के लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शमशेर भारती ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य आगंतुकों का स्वागत किया।
पावरलिफ्टिंग ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सतीश कुमार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि चार दिनों तक चलने वाली यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।

इस अवसर पर ओबीसी टीम शाहपुर ने सुरेश पटाकू के नेतृत्व में कृषि मंत्री को शाल और टोपी भेंटकर सम्मानित किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सचिव विस गोवर्धन, एसडीएम शाहपुर करतार चंद, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय समयाल, कांग्रेस नेता डी.डी. शर्मा, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय एवं प्रदीप बलौरिया, जिप सदस्य रितिका शर्मा, पावरलिफ्टिंग प्रतिनिधि अजीत कुमार व ध्रुव कुमार, पूर्व प्रधान पिंटू परमार, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

02/11/2025

किल्ली-लड़गलु संपर्क सड़क के उन्नयन कार्य में व्यय की जाएगी 6 करोड़ रुपए की धनराशि- यादविंद्र गोमा

मंत्री ने किया घेड़ संपर्क सड़क का शिलान्यास, 35 लाख रुपए से बनकर तैयार होगी संपर्क सड़क

भुआणा (पंचरुखी), 2 नवंबर:- आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में पंचायत स्तर पर सड़क सुविधाओं को मजबूत करने के लिए सरकार पूर्ण वचनबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के क्रम में नाबार्ड के अंतर्गत किल्ली-लड़गलु संपर्क सड़क के उन्नयन कार्य के लिए लगभग 6 करोड़ की धनराशि व्यय की जाएगी।
यह बात मंत्री ने रविवार को ग्राम पंचायत भुआणा के गांव घेड़ के लिए 35 लाख रूपए से निर्मित होने वाली संपर्क सड़क का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
मंत्री ने घेड़ निवासियों को सड़क के निर्माण कार्य को शुरू होने की बधाई देते हुए कहा कि 7 माह के भीतर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे यहां के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि किल्ली-लड़गलु संपर्क सड़क के उन्नयनकरण कार्य के लिए नाबार्ड से धनराशि स्वीकृत करवाई गई है और विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण करने के उपरांत जल्द ही इसका भी निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। साथी उन्होंने कहा कि ढाई वर्षो में धार क्षेत्र में विभिन्न छोटी और बड़ी सड़कों के निर्माण कार्यों के लिए लगभग 15 करोड़ पर की धनराशि स्वीकृत करवाई गई है।
गोमा ने कहा कि नाबार्ड के तहत लगभग 7 करोड रुपए की लागत से निर्मित की जा रही नडली से घरचीडीं सड़क का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। साथ ही घरलूं से वार्ड नंबर 2 के लिए सड़क निर्माण का कार्य पर 25 लाख रुपए खर्च किए जा रहे। उन्होंने यह भी कहा कि किल्ही चौंक से तिनवड़ तक सड़क टारिंग इसी माह कर दी जाएगी और आने वाले समय में वनघट आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का भवन भी निर्मित किया जाएगा जिसके लिए 10 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।
मंत्री ने कहा कि नवंबर माह के अंत में मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर का दौरा होगा और मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विकासात्मक कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किए जाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जसवंत डढवाल, बीडीसी सदस्य मीना देवी, स्थानीय प्रधान कुलवंत सिंह,कांग्रेस नेता सुरेश डोगरा, पराक्रम चंद , सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग आनंद कटोच, जल शक्ति विभाग अमन सहित प्रवीण पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पीआर न्यूज कुशल कुमार 9805353299

*किल्ली-लड़गलु संपर्क सड़क के उन्नयन कार्य में व्यय की जाएगी 6 करोड़ रुपए की धनराशि- यादविंद्र गोमा**मंत्री ने किया घेड़...
02/11/2025

*किल्ली-लड़गलु संपर्क सड़क के उन्नयन कार्य में व्यय की जाएगी 6 करोड़ रुपए की धनराशि- यादविंद्र गोमा*

*मंत्री ने किया घेड़ संपर्क सड़क का शिलान्यास, 35 लाख रुपए से बनकर तैयार होगी संपर्क सड़क*

भुआणा (पंचरुखी), 2 नवंबर:- आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में पंचायत स्तर पर सड़क सुविधाओं को मजबूत करने के लिए सरकार पूर्ण वचनबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के क्रम में नाबार्ड के अंतर्गत किल्ली-लड़गलु संपर्क सड़क के उन्नयन कार्य के लिए लगभग 6 करोड़ की धनराशि व्यय की जाएगी।
यह बात मंत्री ने रविवार को ग्राम पंचायत भुआणा के गांव घेड़ के लिए 35 लाख रूपए से निर्मित होने वाली संपर्क सड़क का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
मंत्री ने घेड़ निवासियों को सड़क के निर्माण कार्य को शुरू होने की बधाई देते हुए कहा कि 7 माह के भीतर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे यहां के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि किल्ली-लड़गलु संपर्क सड़क के उन्नयनकरण कार्य के लिए नाबार्ड से धनराशि स्वीकृत करवाई गई है और विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण करने के उपरांत जल्द ही इसका भी निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। साथी उन्होंने कहा कि ढाई वर्षो में धार क्षेत्र में विभिन्न छोटी और बड़ी सड़कों के निर्माण कार्यों के लिए लगभग 15 करोड़ पर की धनराशि स्वीकृत करवाई गई है।
गोमा ने कहा कि नाबार्ड के तहत लगभग 7 करोड रुपए की लागत से निर्मित की जा रही नडली से घरचीडीं सड़क का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। साथ ही घरलूं से वार्ड नंबर 2 के लिए सड़क निर्माण का कार्य पर 25 लाख रुपए खर्च किए जा रहे। उन्होंने यह भी कहा कि किल्ही चौंक से तिनवड़ तक सड़क टारिंग इसी माह कर दी जाएगी और आने वाले समय में वनघट आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का भवन भी निर्मित किया जाएगा जिसके लिए 10 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।
मंत्री ने कहा कि नवंबर माह के अंत में मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर का दौरा होगा और मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विकासात्मक कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किए जाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जसवंत डढवाल, बीडीसी सदस्य मीना देवी, स्थानीय प्रधान कुलवंत सिंह,कांग्रेस नेता सुरेश डोगरा, पराक्रम चंद , सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग आनंद कटोच, जल शक्ति विभाग अमन सहित प्रवीण पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पीआर न्यूज कुशल कुमार 9805353299

01/11/2025

हमीरपुर कैंसर हॉस्पिटल को मिली 300 करोड़ की सौगात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का जताया आभार: राजिंदर राणा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आईजीएमसी शिमला सहित हिमाचल के कई स्वास्थ्य संस्थानों को स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद के लिए 650 करोड़ का तोहफा दिया है। साथ ही हमीरपुर में एक कैंसर सस्थान खोले की भी घोषणा की इस पर 300 करोड़ का खर्चा आएगा। पिछले दिनो भी नड्डा ने हमीरपुर को शिशु मातृ हॉस्पिटल अपग्रेडशन की सौगात दी थी और अब एक बार फिर हमीरपुर की जनता को सौगात मिली है एक तरफ ज़ब प्रदेश कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार पर झूठे प्रश्न लगाती आयी है परन्तु आज फिर एक बार साबित हो चूका है भाजपा केंद्र सरकार हिमाचल पर पूरी मेहरबान है व प्रदेश में आज भी 90 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्य केंद्र की सहायता द्वारा चल रहे है और प्रदेश सरकार को स्वास्थ्य क्षेत्र में बल प्रदान वरदान के रूप में मिल रहा है यह जानकारी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र राणा और दी। उन्होंने कहा कि हमीरपुर,टांडा, शिमला ,नेरचौक मेडिकल कॉलेज को एक एक टेस्ला एमआरआई महीने देने की घोषणा की । इसी तरह मंडी व चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए एक एक रोबोटिक सर्जरी के इस्तेमाल के लिए हाई एनर्जी लीनियर एक्सीलरेट मशीनें देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 67 स्थानों पर आदर्श स्वास्थ्य संस्थान भी खोलने का एलान किया।
पीआर कुशल कुमार 9805353299

30/10/2025

HC हिमाचल: देहरा विधानसभा उपचुनाव में धांधली के आरोप पर सरकार, CBI और कांगड़ा बैंक को नोटिस, जवाब तलब किया

Address

Palampur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PR News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PR News:

Share