
10/08/2025
सावन के रंग अपराजिता के संग
अपराजिता जज़्बा जीत का नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट हर साल की तरह इस साल भी सावन उत्सव नारी सौंदर्य के साथ स्वास्थ्य एवं पर्यावरण रक्षा का संदेश देता हुआ, 10 अगस्त, 2025 को होटल रेडिकल,नाका हिंडोला,चारबाग लखनऊ में आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि स्क्वाड्रन लीडर डा.तूलिका रानी, एवं विशिष्ट अतिथि मधु सुभाष एवं प्रशिक्षक सावन गीत कार्यशाला की मनु राय उपस्थित रही।अतिथियों का सम्मान संरक्षक अंजलि सक्सेना, संस्थापिका डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव,अध्यक्ष प्रोफेसर सीमा सरकार,उपाध्यक्ष डॉ. क्षितिज शुक्ला के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। डॉ सृष्टि श्रीवास्तव,डॉ रीना सिंह, निवेदिता श्री गणमान्य अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे l तूलिका रानी जी ने अपराजिता के लिए आशीर्वाद वचनों के साथ स्वरचित कविता भी सुनाई।
कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए गायन ,नृत्य,खेल भी खिलाए गए।एकल नृत्य में प्रतिभागी कल्पना चटर्जी,मालविका शरद,श्रीजोई सिन्हा 5 वर्ष की बालिका एवं अर्चना सक्सेना रही।वही डॉ अनुपमा श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव,अर्चना श्रीवास्तव, नीती शुक्ला,आभा सिंहा ने सावन गीत पर नृत्य की झड़ी लगा दी।
गायन में डॉ स्मिता सिंह,शिल्पी श्रीवास्तव ने एकल गायन एवं श्वेता श्रीवास्तव,अर्चना श्रीवास्तव, नीती शुक्ला, प्रीति सक्सेना,आभा सिन्हा ने सावन की कजरी से समा बांध दिया।
डॉ क्षितिज शुक्ला, श्वेता श्रीवास्तव और नीती शुक्ला ने मनोरंजक खेल भी खिलाए।
कार्यक्रम के बीच बीच में मनोरंजक खेलो के विजेताओं में नीती शुक्ला,डॉ अनुपमा श्रीवास्तव,तूलिका रानी,मधु सुभाष,अंजू अग्रवाल,अंजू यादव,अर्चना सक्सेना,ममता अस्थाना,विनीता त्रिपाठी,प्रीति माथुर,पूजा श्रीवास्तव,शिखा श्रीवास्तव निवाला को लकी ड्रॉ पुरस्कार मिला।
इसी क्रम में मृदुला श्रीवास्तव वेलनेस ट्रेनर ने गिफ्ट हैंपर दिए और हेल्थ के लिए टिप्स भी दिए। मंच का कुशल संचालन शिखा श्रीवास्तव ने किया।
नृत्य की मस्ती में झूमते हुए सबने सावन को विदाई दी