Sikar Mirror - सीकर का आइना

  • Home
  • Sikar Mirror - सीकर का आइना

Sikar Mirror - सीकर का आइना Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sikar Mirror - सीकर का आइना, News & Media Website, .
(1)

सीकर की हर ख़बर, हर कहानी और हर झलक अब आपके सामने — Sikar Mirror - सीकर का आइना।
यहाँ मिलेगा आपको सीकर की ताज़ा अपडेट, समाज की सच्चाई, स्थानीय खबरें, संस्कृति, परंपरा और आपके शहर की अनसुनी आवाज़।
हमारा मक़सद है – सीकर की बात हर घर तक पहुँचना।"

33 साल का लंबा इंतज़ार हुआ खत्म, किंग खान को मिला पहला राष्ट्रीय पुरस्कार*90 से अधिक यादगार किरदार निभाने और तीन दशक से ...
23/09/2025

33 साल का लंबा इंतज़ार हुआ खत्म, किंग खान को मिला पहला राष्ट्रीय पुरस्कार*

90 से अधिक यादगार किरदार निभाने और तीन दशक से ज़्यादा समय तक दर्शकों के दिलों पर राज करने के बाद आखिरकार किंग खान को उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिल गया।

इस ख़ास मौके पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होते हुए अभिनेता की आंखों में गर्व और ख़ुशी साफ झलक रही थी। यह सम्मान न केवल उनके करियर की उपलब्धियों की गवाही है, बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी एक यादगार पल बन गया है।

✨ सचमुच, “इंतज़ार का फल मीठा होता है।”
#

21/09/2025

Garma Garam Jalebi, Seedha Sikar Ki Galiyon Se! 🍥🔥 ”

ट्रंप और मेलानिया बाल-बाल बचे, हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंगअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेल...
19/09/2025

ट्रंप और मेलानिया बाल-बाल बचे, हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक, लंदन से लौटते समय उनका हेलीकॉप्टर मरीन वन अचानक तकनीकी खराबी का शिकार हो गया।

हेलीकॉप्टर में आई खराबी के चलते पायलट को तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। राहत की बात यह रही कि इस दौरान हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे और किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं ताकि तकनीकी खराबी की असली वजह का पता लगाया जा सके।

रेगिस्तान की रेत में बसी है दोस्ती की वो मिठास, जहां हर रिश्ता बनता है एक ज़िंदगी का फरिश्ता। 🌾❤️  ” यहां ऊंटों की चाल म...
13/09/2025

रेगिस्तान की रेत में बसी है दोस्ती की वो मिठास, जहां हर रिश्ता बनता है एक ज़िंदगी का फरिश्ता। 🌾❤️ ”
यहां ऊंटों की चाल में जुड़ी है सदियों पुरानी कहानी, और दो दिलों की दोस्ती में छुपा है अनमोल प्यार। मेला नहीं, ये तो रिश्तों का त्योहार है, जो हमें जोड़ता है अपनी मिट्टी से और एक दूसरे से। आपके गांव की ऐसी कौन सी यादें हैं जो दिल को छू जाती हैं? साथ साझा करें और इस खूबसूरत सफर का हिस्सा बनें। 🌟🙏

थू लोहार बाढाणे नगरी रो, मैं नागोर सू आयो जाट ले ले लावो इण जिंदगी रो , बांध अपणायत री माठ ।। लाल रंग रो लहू भरियो है , ...
13/09/2025

थू लोहार बाढाणे नगरी रो, मैं नागोर सू आयो जाट
ले ले लावो इण जिंदगी रो , बांध अपणायत री माठ ।।

लाल रंग रो लहू भरियो है , इण माटी रे काठ काढ़ कांटो दूजे रो , प्रेम दुनिया में यूं बांट ।।

भायां कांटो काढणियो ( कोंटकाढणियो ) इण लोहार ही बणायो है पण खुद रो कांटो कोनी निकाल सके । क्या समझे?








सी बी एस ई नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 19 में सीकर के उमर खान का हुआ चयनसी बी एस ई नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ...
13/09/2025

सी बी एस ई नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 19 में सीकर के उमर खान का हुआ चयन

सी बी एस ई नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सी बी एस ई वेस्ट जोन की अंडर 19 टीम का कैंप 11 सितंबर से 14 सितंबर तक भवानी भारती स्कूल भोपाल में आयोजित हुआ । कैम्प में शानदार प्रदर्शन के आधार पर सीकर के उमर खान पुत्र हकूमत अली का चयन हुआ । नेशनल प्रतियोगिता 15 सितंबर से 20 सितंबर तक नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल में आयोजित होगी। सी बी एस ई नेशनल प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत के आठ जोन की टीमें भाग लेंगी और इसके अलावा दो गल्फ कंट्री दुबई और ओमान की टीमें भी मुकाबले में हिस्सा लेंगी।
उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में उमर खान ने शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल हासिल किया था । उमर खान पूर्व में 2 बार राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
उमर खान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता,कोच और सभी शुभचिंतकों को दिया है।
उमर खान ने विशेष श्रेय अपने दादाजी नय्यर अली को दिया

Address


332001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sikar Mirror - सीकर का आइना posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sikar Mirror - सीकर का आइना:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share