Sikar Mirror - सीकर का आइना

  • Home
  • Sikar Mirror - सीकर का आइना

Sikar Mirror - सीकर का आइना Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sikar Mirror - सीकर का आइना, News & Media Website, .
(1)

सीकर की हर ख़बर, हर कहानी और हर झलक अब आपके सामने — Sikar Mirror - सीकर का आइना।
यहाँ मिलेगा आपको सीकर की ताज़ा अपडेट, समाज की सच्चाई, स्थानीय खबरें, संस्कृति, परंपरा और आपके शहर की अनसुनी आवाज़।
हमारा मक़सद है – सीकर की बात हर घर तक पहुँचना।"

किरडोली की बेटी ने AIIMS में दाखिला लेकर इतिहास रचा.. Congratulations.सानिया खान मरहूम मोहिदीन खान ने मुश्किल हालातों के...
23/10/2025

किरडोली की बेटी ने AIIMS में दाखिला लेकर इतिहास रचा.. Congratulations.

सानिया खान मरहूम मोहिदीन खान ने मुश्किल हालातों के बावजूद शानदार मेहनत करते हुए कामयाबी हासिल की है और आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल पेश की है।

IPS अरशद अली बने उप महानिरीक्षक पुलिस कानून व्यवस्था राजस्थान।क्षेत्र के लोगों ने किया स्वागत बधाइयां और शुभकामनाएं दी।फ...
23/10/2025

IPS अरशद अली बने उप महानिरीक्षक पुलिस कानून व्यवस्था राजस्थान।
क्षेत्र के लोगों ने किया स्वागत बधाइयां और शुभकामनाएं दी।
फतेहपुर। राज्य सरकार ने बुधवार देर शाम प्रदेश में सीनियर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया। प्रदेश के 34 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले में फतेहपुर क्षेत्र के गांव बेसवा के रहने वाले सीनियर आईपीएस अधिकारी अरशद अली खान को उप निरीक्षक पुलिस कम्युनिटी पॉलिशिंग राजस्थान से उपनिरीक्षक पुलिस कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर लगाया गया है। अरशद अली को बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके पैतृक निवास बेसवा गांव में क्षेत्र के लोगों ने अरशद अली का साफा और माला पहनाकर उनका स्वागत और सम्मान किया तो वही उनके शुभ चिंतकों ने उन्हें फोन कर और सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की।

राजस्थान में हालात कुछ यूं हैं — जो अफसर जनता की उम्मीद बनते हैं, वही अचानक तबादले की भेंट चढ़ जाते हैं।मारवाड़ से शुरुआ...
23/10/2025

राजस्थान में हालात कुछ यूं हैं — जो अफसर जनता की उम्मीद बनते हैं, वही अचानक तबादले की भेंट चढ़ जाते हैं।

मारवाड़ से शुरुआत करें तो— आईजी विकास कुमार ने नशे के कारोबारियों पर ऐसा शिकंजा कसा कि पूरे इलाके में हलचल मच गई। ड्रग माफिया की कमर टूटने लगी, लगातार कार्रवाई हुई, लोगों को लगा अब हालात बदलेंगे। सरकार की सराहना भी हुई… लेकिन तभी एक आदेश आया — और सबकुछ ठहर गया।

फिर बारी आई एडीजी दिनेश एमएन की। अपराध और गैंगवार पर उनके सर्जिकल स्ट्राइक जैसे एक्शन ने अपराधियों में खौफ और आमजन में भरोसा पैदा किया। पुलिस का मनोबल ऊंचा हुआ, सरकार की छवि मजबूत दिखी… लेकिन अचानक आदेश निकला — और दिशा फिर बदल गई।

इसके बाद एडीजी वी.के. सिंह ने नकल माफिया के खिलाफ ऐसा मोर्चा खोला कि कई सालों से जमा गंदगी सामने आ गई। फर्जी परीक्षाओं का जाल टूटा, छोटे-बड़े अफसरों से लेकर गिरोहों तक की नींव हिली। जनता ने राहत की सांस ली, सरकार की वाहवाही हुई… मगर फिर वही हुआ — एक तबादला आदेश और अभियान थम गया।

और अब आईजी राहुल प्रकाश — भरतपुर से लेकर जयपुर तक अपराधियों और साइबर ठगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, सड़कों पर अनुशासन का असर दिखा। जनता खुश थी, सरकार भी… और फिर एक और आदेश ने सबकुछ उलट दिया।

अब सवाल यही है —
क्या राजस्थान में “अच्छा काम करना” ही ट्रांसफर का नया पैमाना बन गया है?
या फिर इन अफसरों की लोकप्रियता किसी के लिए “समस्या” बन गई है?
लोग पूछ रहे हैं — आखिर “फिरकी” कौन ले रहा है?

23/10/2025

🇸🇦 सऊदी अरब में बड़ा बदलाव – ‘क़फ़ाला सिस्टम’ अब हुआ ख़त्म!

सऊदी अरब ने विदेशी वर्कर्स के हक़ में ऐतिहासिक और इन्क़लाबी कदम उठाते हुए 50 साल पुराना “क़फ़ाला सिस्टम” खत्म कर दिया है।
पहले इस सिस्टम में वर्कर्स अपने मालिक (कफ़ील) की इजाज़त के बिना
नौकरी नहीं बदल सकते थे,
देश नहीं छोड़ सकते थे,
और न ही किसी शिकायत को दर्ज कर सकते थे।
लेकिन अब नए कानून के तहत:
✅ वर्कर्स अपने इक़ामा (वर्क परमिट) की मियाद में रहते हुए नौकरी बदल सकते हैं
✅ मालिक की मंज़ूरी के बिना देश छोड़ने का हक़ रखेंगे
✅ और नाइंसाफ़ी होने पर अदालत या लेबर डिपार्टमेंट में सीधे शिकायत दर्ज कर सकेंगे
यह सुधार 1.3 करोड़ विदेशी वर्कर्स पर लागू होगा,
जिनमें बड़ी संख्या भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, फ़िलिपीन्स और नेपाल के मज़दूरों की है।
सऊदी सरकार के मुताबिक यह कदम Vision 2030 का हिस्सा है,
जिसका मक़सद है एक इंसाफ़पसंद और मानवीय लेबर सिस्टम बनाना,
जहाँ हर वर्कर को बराबरी का दर्जा मिले।
माहिरीन का कहना है:
यह फ़ैसला ग़ुलामी जैसी पाबंदियों का अंत और खाड़ी देशों की लेबर पॉलिसी में नई शुरुआत है।

अब मज़दूरों के हाथों में क़लम का हक़ आया है,
जो कल तक चुप थे, अब उनका लफ़्ज़ बोल आया है।
सऊदी की ज़मीं पर इन्साफ़ का सूरज निकला है,
पचास साल का अँधेरा आज रोशनी में ढल आया है। 🌅

📸✨“हँसी बाँटने वाला चेहरा आज हमें रुला गया…”मशहूर कॉमेडियन और एक्टर असरानी जी अब हमारे बीच नहीं रहे 💔उनकी अदाकारी, सादगी...
20/10/2025

📸✨
“हँसी बाँटने वाला चेहरा आज हमें रुला गया…”

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर असरानी जी अब हमारे बीच नहीं रहे 💔
उनकी अदाकारी, सादगी और कॉमिक टाइमिंग ने हमें दशकों तक मुस्कुराने पर मजबूर किया।
आज एक ऐसा चेहरा चला गया, जिसने हर किरदार में ज़िंदगी भर दी।

आपकी यादें और आपका काम हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगे ❤️
ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे 🙏

🕊️ Rest in Peace, Legend 💐

15/10/2025

Jaipur: टोंक फाटक पुलिया पर बस में आग लगी, सवारियों में अफरा तफरी

हालांकि सभी यात्री है फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित, समय रहते बस से निकले सभी बाहर, पिंक सिटी लो फ्लोर बताई जा रही है बस जिसमें लगी आग

जयपुर में युवक के पेट से निकली घड़ी और नट-बोल्टः खाने की नली, आंत और पेट में फंसे थे; SMS हॉस्पिटल में 3 घंटे तक चला ऑपर...
13/10/2025

जयपुर में युवक के पेट से निकली घड़ी और नट-बोल्टः खाने की नली, आंत और पेट में फंसे थे; SMS हॉस्पिटल में 3 घंटे तक चला ऑपरेशन

जयपुर के SMS हॉस्पिटल में सोमवार को युवक का ऑपरेशन कर पेट से घड़ी, नट बोल्ट समेत अन्य चीजें निकाली गई। ऑपरेशन करीब 3 घंटे तक चला। युवक ने कुछ दिन पहले नट बोल्ट निगल लिए थे। जब उसने घड़ी निगली तो वह उसकी खाने की नली (आहार नली) में फंस गई।

डॉक्टर ने पहले एंडोस्कोपी से घड़ी को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन 2 बार प्रयास करने पर भी सफलता नहीं मिली। इसके बाद वीडियो असिस्टेड थोरेसिस सर्जरी (VATS) पद्धति से सर्जरी की गई और सभी चीजों को बाहर निकाला गया।

उल्टी-पेट दर्द हुआ, खाना भी नहीं खा पा रहा था युवक SMS हॉस्पिटल में जनरल सर्जरी यूनिट की हेड डॉ.

शालू गुप्ता ने बताया- नागौर के रहने वाले 34 साल के युवक ने घड़ी, नट बोल्ट, रबड़, कंचा और लोहे के टुकड़े निगल लिए थे। इसके बाद उसे उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई।

युवक खाना भी नहीं खा पा रहा था। दिक्कत बढ़ने पर परिजन 9 अक्टूबर को मरीज को इमरजेंसी में लेकर आए थे। यहां जांच करने पर उसके आहार नली, पेट और बड़ी आंत में कुछ फंसा नजर आया।

पहले एंडोस्कोपी से निकालने की कोशिश, नहीं मिली सफलता

डॉ. गुप्ता ने बताया- पहले एंडोस्कोपी के जरिए अंदर फंसी चीजों को निकालने का प्रयास किया गया। 2 बार कोशिश करने पर भी सफलता नहीं मिली। इसके बाद मरीज के शरीर (छाती के आसपास) पर 3-4 छेद किए गए और वहां से दूरबीन और कैमरा डाला गया।

डॉक्टर ने बताया- जब वीडियो कैमरे से पूरे शरीर की जांच की तो उसमें खाने की नली में घड़ी फंसी हुई थी। इसके अलावा बड़ी आंत में लोहे के टुकड़े और नट बोल्ट फंसे थे। इस पर पेट में एक छोटा चीरा लगाकर इन सभी चीजों को एक-एक करके बाहर निकाला गया।

11/10/2025

1980: 1$= 3.67AED

2025: 1$= 3.67AED

Address


332001

Telephone

+919119151911

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sikar Mirror - सीकर का आइना posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sikar Mirror - सीकर का आइना:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share