04/09/2023
सनातन धर्म के नाम पर मर मिटने वाले संत कहां गए कहां गए..
कहा गए वह नेता जो सनातन धर्म का नाम लेकर चुनाव लड़ते है..
कहां गई वह पार्टी जो सनातन धर्म के उदय के लिए बनी है...
कहां गया Rss कहा विश्व हिंदू परिषद कहां गया बजरंग दल कहां गया हिंदू युवा वाहिनी..
कहां गए सनातन के वह कट्टर शेर कहां गए अपनी बायो में गर्व से लिखने वाले कि मैं सनातनी हूं...
क्या सिर्फ नेताजी जिंदाबाद का नारा ही लगते रहोगे क्या सिर्फ आडंबर ही करते रहोगे हिंदू धर्म के नाम पर या अपने धर्म को पहचान कर अपने धर्म पर कुठाराघात करने वाले पर बरसोंगे भी,,,,
कोई कहीं से मुंह उठाकर के रामायण जला देता है...
कोई महात्मा मनु की पुस्तक फूंक देता है...
कोई सनातन को संकीर्ण रोग कहता है...
कोई सनातन का नाश करने को कहता है....
कोई सनातन को खत्म करने की बात करता है...
कोई राम को काल्पनिक कहता है...
कोई हिंदुत्व को आतंकवाद कहता है...
लेकिन आप और हम नपुंसक होकर देखते रहते हैं आपकी व हमारी नसों में क्या वह फड़फड़ाता हुआ खून वह उबलता हुआ खून जाम हो गया है क्या हमारे भीतर परशुराम का अंश भी नहीं जीवित है क्या हमारे भीतर हनुमान का प्रताप भी नहीं जीवित है,,,,,,अरे हिंदुओं शर्म करो खुद को मुसलमान से कंपेयर करते हो याद करो नूपुर शर्मा के एक बयान पर 57 के 57 इस्लामिक देश एक हो गए थे.....
किंतु आज सनातन का नाश करने की बात तमिलनाडु का स्टालिन करता है तो हमारे मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा अरे आप किस मानसिकता में जी रहे हैं आपको क्या लगता है की धर्म खत्म हो जाएगा तो आप जीवित रहेंगे बिल्कुल नहीं
ऐसे जीते रहे आप तो खुद के ही साथ में छल होगा.
सांसे बंधक हो जाएगी जीना दूभर पल पल होगा.