Kavi Shivesh Raja

  • Home
  • Kavi Shivesh Raja

Kavi Shivesh Raja Book A Show ~ 9918589371

24/06/2025

दुज द्रोह किए कुल नासा...

इटावा में कथित कथावाचक की पिटाई का कारण यह है कि यह उक्त व्यक्ति दो नंबरी है। दुष्ट है, ऊपर से फर्जी ब्राह्मण बनता था। ज...
24/06/2025

इटावा में कथित कथावाचक की पिटाई का कारण यह है कि यह उक्त व्यक्ति दो नंबरी है। दुष्ट है, ऊपर से फर्जी ब्राह्मण बनता था। जिसकी बहन बेटी से गलत करोगे वह तो रेल बना ही देगा। जब पिट गये तब कालनेमि जैसे अपने असली स्वरूप में आकर जातीय राजनीति करने लगा ताकि यादवों की सहानुभूति मिल जाये।
लेकिन आधार कार्ड के अनुसार यह ब्राह्मण है, और अपराधी ब्राह्मण भी हो तो दंडनीय है। इटावा के पंडितों ने ठीक किया। नकली कथावाचक को हनुमान जी ने भी मारा था, समाज सुधार के लिए नकली कथावाचक को मारने पीटने में कुछ गलत नहीं।👍👍

बहती हुई गंगा में चंद लाइक के लिए हाथ मत धो लो पहले मामले की सत्यता जानना बहुत जरूरी है ...
24/06/2025

बहती हुई गंगा में चंद लाइक के लिए हाथ मत धो लो पहले मामले की सत्यता जानना बहुत जरूरी है ...

बेहद सुखद परिणाम भी है जिंदगी.पर  दर्द  का पैगाम  भी  है  जिंदगी.टूट कर भी  मुस्कुरा कर जी  रहे  हैं.बस  इसी  का  नाम  ह...
22/06/2025

बेहद सुखद परिणाम भी है जिंदगी.
पर दर्द का पैगाम भी है जिंदगी.
टूट कर भी मुस्कुरा कर जी रहे हैं.
बस इसी का नाम ही है जिंदगी.

Kavi Shivesh Raja

08/02/2025

दिल्ली सफा..
जनता है ख़फ़ा ..
केजरीवाल दफ़ा..
EVM बेवफ़ा, बेवफ़ा बेवफ़ा बेवफ़ा...🤣

23/09/2023

0.01% आबादी को खालिस्तान चाहिए, 18% वालों को गजवा-ए-हिंद चाहिए,
और
80% वालों को सस्ता प्याज टमाटर चाहिए ...कड़वा है पर सच है।💁

कल अमोली कला रामनगर बाराबंकी में..... जय माँ शारदे 🙏🙏
19/09/2023

कल अमोली कला रामनगर बाराबंकी में.....

जय माँ शारदे 🙏🙏

13/09/2023

कवि सम्मेलन Kavi Sammelan

Kavi Shivesh Raja
Kavi Shivesh Raja

एक कवि सम्मेलन की यात्रा में इन ऑटो चालक भैया से मुलाकात हुई इनको गर्व है कि ये हिन्दू है और आपको?कहो गर्व से हम हिन्दू ...
08/09/2023

एक कवि सम्मेलन की यात्रा में इन ऑटो चालक भैया से मुलाकात हुई इनको गर्व है कि ये हिन्दू है और आपको?

कहो गर्व से हम हिन्दू है 🚩🚩🚩

07/09/2023

अगर एंटेनिया मायनों का नाम बदल सकता हैं तो इंडिया का क्यों नहीं ?

सनातन धर्म के नाम पर मर मिटने वाले संत कहां गए कहां गए..कहा गए वह नेता जो सनातन धर्म का नाम लेकर चुनाव लड़ते है..कहां गई...
04/09/2023

सनातन धर्म के नाम पर मर मिटने वाले संत कहां गए कहां गए..

कहा गए वह नेता जो सनातन धर्म का नाम लेकर चुनाव लड़ते है..

कहां गई वह पार्टी जो सनातन धर्म के उदय के लिए बनी है...

कहां गया Rss कहा विश्व हिंदू परिषद कहां गया बजरंग दल कहां गया हिंदू युवा वाहिनी..

कहां गए सनातन के वह कट्टर शेर कहां गए अपनी बायो में गर्व से लिखने वाले कि मैं सनातनी हूं...

क्या सिर्फ नेताजी जिंदाबाद का नारा ही लगते रहोगे क्या सिर्फ आडंबर ही करते रहोगे हिंदू धर्म के नाम पर या अपने धर्म को पहचान कर अपने धर्म पर कुठाराघात करने वाले पर बरसोंगे भी,,,,

कोई कहीं से मुंह उठाकर के रामायण जला देता है...
कोई महात्मा मनु की पुस्तक फूंक देता है...
कोई सनातन को संकीर्ण रोग कहता है...
कोई सनातन का नाश करने को कहता है....
कोई सनातन को खत्म करने की बात करता है...
कोई राम को काल्पनिक कहता है...
कोई हिंदुत्व को आतंकवाद कहता है...

लेकिन आप और हम नपुंसक होकर देखते रहते हैं आपकी व हमारी नसों में क्या वह फड़फड़ाता हुआ खून वह उबलता हुआ खून जाम हो गया है क्या हमारे भीतर परशुराम का अंश भी नहीं जीवित है क्या हमारे भीतर हनुमान का प्रताप भी नहीं जीवित है,,,,,,अरे हिंदुओं शर्म करो खुद को मुसलमान से कंपेयर करते हो याद करो नूपुर शर्मा के एक बयान पर 57 के 57 इस्लामिक देश एक हो गए थे.....

किंतु आज सनातन का नाश करने की बात तमिलनाडु का स्टालिन करता है तो हमारे मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा अरे आप किस मानसिकता में जी रहे हैं आपको क्या लगता है की धर्म खत्म हो जाएगा तो आप जीवित रहेंगे बिल्कुल नहीं

ऐसे जीते रहे आप तो खुद के ही साथ में छल होगा.
सांसे बंधक हो जाएगी जीना दूभर पल पल होगा.

16/06/2023

Kavi Shivesh Raja के मेरे सभी मित्र मुझ से यहां पर जुड़े मेरी प्रोफाइल पर 5000 मित्र होने के कारण वहां अब किसी की मित्रता स्वीकार करना मुश्किल हो रहा है 🙏🙏

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kavi Shivesh Raja posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kavi Shivesh Raja:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share