12/07/2025
गोवर्धन परिक्रमा -:
परिक्रमा मानसी गंगा से शुरू होकर राधा कुंड गांव की ओर जाती है, फिर वृंदावन रोड से होते हुए दान घाटी मंदिर पहुंचती है.
गोवर्धन परिक्रमा लगभग 21 किलोमीटर लंबी है.
गोवर्धन परिक्रमा को बड़ी और छोटी परिक्रमा में विभाजित किया गया है. बड़ी परिक्रमा 12 किलोमीटर की है, और छोटी परिक्रमा 9 किलोमीटर की.
भक्त गोवर्धन पर्वत को भगवान कृष्ण का प्रतीक मानते हैं और इसकी परिक्रमा करने से पुण्य प्राप्त होता है.
परिक्रमा पूरी करने में लगभग 5-6 घंटे लगते हैं.