मुकेश पांडेय

मुकेश पांडेय "जन-जन की सेवा, मेरा संकल्प — आपका साथी, समाजसेवी मुकेश पाण्डेय, हर पल आपके साथ।"
(2)

शुभ दशहरा
02/10/2025

शुभ दशहरा

सत्य, सन्मार्ग, संस्कार, सदाचार और सनातन मूल्यों की शाश्वत विजय के पावन प्रतीक महापर्व विजयादशमी की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!

प्रभु श्री राम की कृपा से हर हृदय धर्म और सत्य के आलोक से आलोकित हो।

सियावर रामचंद्र की जय

02/10/2025
29/09/2025

ना आपका जन दिखाई दे रहा है,
ना ही आपका सुर सुनाई दे रहा है।

दिलों को हमेशा प्यार और अपनापन से जीता जाता है,
लेकिन आप तो लोगों को रोककर डाँट-फटकार करने लगे हैं।

लोग इसे मज़ाक समझने लगे हैं, जैसे कपिल शर्मा का शो हो।
याद रखिए — विरासत हक़ से नहीं, व्यवहार से चलती है।

#जनकीआवाज़ #प्यारसेजीतोदिल #विरासतव्यवहारसे
#नेतृत्वकीपहचान #आवाज़जनता की #सम्मानऔरसंवाद
#सच्चीविरासत #श्री_अमरेंद्र_पांडेय_जी
Amrendra Kumar Pandey
मुकेश पांडेय
मुकेश पांडेय

29/09/2025

प्रणाम 🙏
आप सभी कैसे हैं?
आइए, इस दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर पंडालों में मिलते हैं।

आज का प्रोग्राम शाम में जलालपुर, जमुनिया और विक्रमपुर के मंदिर डेरवा बाजार और किलपुर कंटा सहित सभी पंडालों में जाकर माँ दुर्गा जी का आशीर्वाद लूंगा और अपने भगवान तुल्य जनता-जनार्दन से मिलने का सौभाग्य प्राप्त करूंगा।

जय माता दी 🚩

Amrendra Kumar Pandeyमुकेश पांडेयमुकेश पांडेयMukesh Pandey

भईया, आपके जैसे न जाने कितने नेता आएंगे और जाएंगे,लेकिन कुचायकोट है – यहां की जनता का इरादा कभी नहीं बदल सकता।क्योंकि यह...
27/09/2025

भईया, आपके जैसे न जाने कितने नेता आएंगे और जाएंगे,
लेकिन कुचायकोट है – यहां की जनता का इरादा कभी नहीं बदल सकता।
क्योंकि यहां के लोगों के दिलों में बसते हैं

#श्री_अमरेंद्र_पांडेय_जी #जनसेवक

#श्री_ मुकेश_पांडेय_जी_समाजसेवी

Jai mata di
25/09/2025

Jai mata di

पिण्डजप्रवरारूढा चण्डकोपास्त्रकैर्युता।
प्रसादं तनुते मह्यं चन्द्रघण्टेति विश्रुता॥

जगज्जननी माँ दुर्गा की आराधना के पावन पर्व शारदीय नवरात्रि के तृतीय दिवस पर माँ चन्द्रघण्टा अपने भक्तों को साहस और शांति प्रदान कर उन्हें सभी संकटों से मुक्त करें, यही प्रार्थना है!

जय माँ चन्द्रघण्टा!

22/09/2025

Address

Kushinagar

Telephone

+919315326005

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मुकेश पांडेय posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मुकेश पांडेय:

Share