Hope For Bihar

  • Home
  • Hope For Bihar

Hope For Bihar For Bihar | Bihar First Bihari First

16/09/2025
17/04/2025

@

02/12/2024

बिहार को 2 भागो में तोड़ने का साज़िश
#बिहार Bihar News

18/08/2024

Ye Hai Bihar

आखिर क्यों लगता है ?स्थानों के आगे -बाद,पुर और गंज जाने रहस्य -अनुराग पांडेय/जगदीश शुक्ला की खास रिपोर्ट https://indiane...
27/07/2024

आखिर क्यों लगता है ?स्थानों के आगे -बाद,पुर और गंज जाने रहस्य -

अनुराग पांडेय/जगदीश शुक्ला की खास रिपोर्ट https://indianewsreport.in/1026

आइये जानते है कुछ रोचक तथ्य स्थानों और जगहों के नाम के आगे "पुर", "बाद", "गंज आखिर क्यों लगता है :अनुराग पांडेय व जगदीश श....

29/05/2024

गर्मी में बारिश अहसास कराएगा मंगेश चौधरी का सॉन्ग "रिमझिम बारिशों में"
--------------------------------
जी हां सही सुने आप बिहार मधुबनी से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता मंगेश चौधरी का हिंदी रोमांटिक सॉन्ग रिमझिम बारिशों में रिलीज हुआ है जो आपको इस भीषण गर्मी में बारिश का अहसास कराएगा यह सॉन्ग द म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।
ये सॉन्ग प्यार करने वाले प्रेमियों के लिए बेहद खास है क्योंकि इस सॉन्ग में लिरिक्स और संगीत के साथ साथ इसकी जो लोकेशन है वो बहुत रोमांटिक है।
बता दे इसके पहले भी मंगेश चौधरी के 4,5 गाने आ चुके है जिनमे से हिंदी कवर सांग याद आ रहा है तेरा प्यार जो मशहूर म्यूजिक कंपनी "सारे गा मा" के चैनल पर रिलीज हुआ था उसके बाद एक सैड सांग आया जिसका नाम "तेरी यादों में" ये सांग Terracotta music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था और तीसरा रोमांटिक सांग का "तेरी वफ़ा" जो B4U Music के ऑफिसियल यूट्यूब चैनेल पर रिलीज हुआ था, पपीहा और प्यार तेरा मिला ये दोनो रोमांटिक सॉन्ग द म्यूजिक वर्ल्ड के चैनल पर रिलीज हुए थे जिन्हे देखकर दर्शको को मंगेश चौधरी का अभिनय बहुत पसंद आया।
मंगेश चौधरी ने बताया वो हमेशा कुछ न कुछ नया करते रहते है जिससे दर्शक बोर न हो इसलिए हर कैटेगरी के सांग पर अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करता रहता हुं उम्मीद है मेरा ये गाना भी आप लोगो को बहुत पसंद आयेगा।
इस सॉन्ग में अपनी आवाज दी है गुल सक्सेना और हरमन नाजिम के अली ने,लिरिक्स और संगीत दिया है राजेश घायल ने। इस सॉन्ग में मंगेश चौधरी के साथ फीमेल लीड में खुशबू पोद्दार अपनी अदाओं का जादू चलाती नजर आयेंगी और इस सांग के बाद अब मंगेश चौधरी एज ए लीड एक्टर एक बड़ी हिंदी शार्ट फ़िल्म में नजर आएंगे जो बहुत जल्द आने वाली है ये फ़िल्म बड़े ott प्लेट फॉर्म पर रिलीज होगी जिसका अभी टाइटल रिवील नही किया गया है।
मंगेश चौधरी बिहार के मधुबनी जिले से तालुकात रखते है लेकिन इनकी पढ़ाई लिखाई मेट्रो सिटी मुंबई में हुई। मंगेश के बैकग्राउंड के बारे में बात करे तो इनके पिता महेंद्र चौधरी है जो फ़िल्म जगत में टेक्नीशियन है और आज इन्ही की बदौलत मंगेश चौधरी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर पाये है। बस आप सभी अपना प्यार आशीर्वाद मंगेश चौधरी पर बनाये रखे।
https://youtu.be/IYi1NgmyOzY?si=nNalqpiTAT232Mez

08/05/2024

अभिनेता उदय सिंघानिया की फिल्म यमुना का कल हुआ मुहूर्त
-----------------------------------
कई सारी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके अभिनेता उदय सिंघानिया कि कल एक नई फिल्म यमुना का महादेव की नगरी बनारस में मुहूर्त संपन्न हुआ। मुहूर्त के दौरान वहां फिल्म के निर्देशक ओम प्रकाश यादव अभिनेता उदय सिंघानिया और फिल्म से जुड़े कई सारे कई सारे लोग मौजूद रहे जिन्होंने फिल्म की सफलता की कामना की।
फिल्म के बारे में बात करें तो फिल्म एक संपूर्ण पारिवारिक एवं सामाजिक फिल्म है जिसका टाइटल यमुना ही आपको पारिवारिक फिल्म होने का संकेत दे रही हैं। फिल्म की शूटिंग जल्दी शुरू की जाएगी जिसे बनारस और सोनभद्र की खूबसूरत वीडियो में शूट किया जाएगा।
बाकी बात फिल्म के हीरो उदय सिंघानिया के करें तो उदय सिंघानिया बहुत ही मेहनती और जुझारू अभिनेता है जो हमेशा नया करने की कोशिश में लगे रहते हैं इस फिल्म में भी वह एक बेहतरीन किरदार में नजर आएंगे इसके अलावा उनकी पिछली फिल्मों की बात करें तो इन्होंने UP 64 ,पश्चाताप, हत्यारा, हमार नियति, तोहसे आंगनवा गुलजार बबुआ, प्रेम तंत्र, दूल्हे राजा बजाएगा बाजा और दिल परदेसी हो गया में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है।
फिल्म का निर्माण ओ पी सिनेमा एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है जिसके निर्माता मनीष सिंह है और निर्देशक ओम प्रकाश यादव है।
फिल्म मुख्य भूमिका में उदय सिंघानिया,अंजना सिंह, मनोज टाइगर,अयाज खान, सौम्या सिंह, सी पी भट्ट, अनिल पिस्टल, रंजीत यादव,अनीता ओझा, प्रमोद बाबा,ललिता पंडित आदि कई कलाकार नजर आएंगे।

17/04/2024

फिल्म "वैदेही" से काजल राघवानी के साथ मनीष तिवारी कर रहे डेब्यू
----------------------------------
अभिनेता मनीष तिवारी भोजपुरी की सुपरस्टार नायिका काजल राघवानी के साथ फिल्म वैदेही से फिल्म जगत में अपनी पारी की शुरूआत कर रहे है।
बता दे मनीष तिवारी बिहार के मोतिहारी जिला से ताल्लुक रखते है। उन्होंने बताया कि उनका बचपन का सपना था अभिनेता बनना इसी सपने को पूरा करने के लिए मैंने जी तोड़ मेहनत की और फिर कही जाकर मेहनत रंग लाई। मेरे लिए ये बहुत अच्छी बात है जो मैं अपनी फिल्मी पारी की शुरूआत सुपरस्टार नायिका काजल राघवानी जी के साथ कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है मेरा ये प्रयास आप सभी दर्शको को बहुत पसंद आयेगा।
फिल्म "वैदेही" एक परिवार की कहानी पर आधारित है जिसे आप सभी अपनी जिंदगी से जुड़ी हुई महसूस करेंगे।
फिल्म के लेखक निर्देशक वीरू ठाकुर है उन्होंने फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा तो नहीं पर इतना बताया कि हमारी फिल्म महिला प्रधान फिल्म जिसमे एक महिला के जीवन की कहानी है जिसकी शादी एक बड़े बिगड़ैल घर में हो जाती है वो उस घर को कैसे स्वर्ग बना देती है किन किन तकलीफों का उसे सामना करना पड़ा ये सब इस फिल्म के जरिए दिखाया जायेगा। वैसे भी एक कहावत कही गई है की औरत चाहे तो घर को स्वर्ग बना दे और औरत चाहे तो घर को नर्क बना दे।कुछ ऐसी ही है हमारी फिल्म की नायिका कहानी जो एक चिड़ियाघर जैसे घर को स्वर्ग बना देती है। फुल फैमिलियर एंटरटेनमेंट का पैकेज है जिसमे हम इमोशन,ड्रामा,रिश्ते नाते और अपनी संकृति को ध्यान में रखकर फिल्म की मेकिंग कर रहे है। उम्मीद है हमारा ये प्रयास आप सभी को बेहद पसंद आयेगा।
फिल्म में केंद्रीय भूमिका में भोजपुरिया दर्शको की चहेती सुपरस्टार नायिका काजल राघवानी,मनीष तिवारी है।
फिल्म का निर्माण ड्रीम लैंड एंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले हो रहा है जिसके निर्माता अरुण कुमार पांडेय है और लेखक निर्देशक वीरू ठाकुर है,सह- निर्देशक रवि तिवारी। खूबसूरत गीतों को लिखा है प्यारे लाल यादव "कवि",संतोष उत्पाती,संदीप साजन और संगीत दिया है मधुकर आनंद ने।
फिल्म का छायांकन कर रहे हैं जी.एल. बाबू और निर्माण नियंत्रक रौनक मिश्रा। मुख्य सहायक निर्देशक आनंद गिरी,सारंग प्रजापति और निर्माण प्रबंधक जय मिश्रा।फिल्म के प्रचारक सोनू यादव (एडिफ्लोर) है।
फिल्म ने मुख्य भूमिका में काजल राघवानी,मनीष तिवारी,लाड़ो मधेसिया,शिल्पी राघवानी,मनोज सिंह टाइगर,विनय बिहारी,प्रकाश जैस, श्रद्धा नवल,सोनिया मिश्रा,जय प्रकाश सिंह,धामा वर्मा,संजय वर्मा,लोटा तिवारी,प्रेरणा सुषमा,अंतरा शर्मा,प्रियंका शर्मा,अनुराधा यादव एवं चाहत राज आदि कई कलाकार नजर आयेंगे।

16/04/2024

BJP 345
IND 150

Address


Telephone

+916391856002

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hope For Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hope For Bihar:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share