Uttaranchal Times

  • Home
  • Uttaranchal Times

Uttaranchal Times Uttrakhand Business Council

दून वैली को सिलिकन वैली बनाने की आकाँक्षा और प्रतिभा रखने वाले विचारशील लोगोँ का मंच है ,जो देव भूमि को ज्ञान भूमि बनाने के प्रयास में संलग्न है ।

हमारा मानना है कि इंटरनेट केन्द्रित होती अर्थव्यव्स्था के इस दौर में उत्तराखंड को कुशाग्र आर्थिक नेतृत्व तथा संगठित बिज़नेस सिस्टम की आवश्यकता है । ऐसा नेतृत्व जो लोकल बिज़नेस और लोकल ब्रांड को विकसित करने की सोच ,तकनीक और तरीके विकसित कर सके… तभी हम प्र

देश के हर नौजवान को रोजगार, गाँव को नया आकार और राज्य की अर्थव्यव्स्था को नये आयाम दे सकते हैं । इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये हम बना रहे हैं – 10,000 बिज़नेस एक्सपर्ट्स का उभरता हुआ नेटवर्क।

सूचना -जानकरी और कौशल विकास परिवर्तन का सबसे शक्तिशाली माध्यम है । आज के इस दौर में इंटरनेट ,सोशल मीडिया ,और बिग डेटा सामाजिक संरचना को ,भौगोलिक सीमाओं को ,व्यक्गित बौद्धिक क्षमताओं को और व्यापार के तौर तरीकों को नया आकर , नईं ऊचाइयां, नईं चुनौतियाँ प्रदान कर रहे हैं ।
हमें या तो बदलना होगा या हमें बदल दिया जाएगा । इंटरनेट ,सोशल मीडिया , और बिग डेटा 21वीं सदी की सबसे बड़ी चुनौती भी है और अवसर भी । हमें इस चुनौती को अवसर में बदलना है ।

हमें आर्थिक संगठन ,संस्थान और ब्रांड बनाने हैं और इसके लिए कौशल विकास केन्द्रों (small business development center ) की स्थापना करनी है । हम इनकारपोरेशन (MNCs) का मुकाबला को-ओपरेटिव (cooperative ) से कर सकते हैं । हमें ऐसा करना चाहिए और हम ऐसा कर सकते हैं । हमें यह सन्देश प्रदेश के हर गाँव ,हर स्कूल और हर नौजवान तक पहुँचाना है ।
। हमें मालूम है , आपने इस संकल्प को पूरा करने के हमारे साधन बहुत सीमित हैं मगर हमारे हौसले बुलंद हैं ,हमारी सोच पुख्ता है ,हमारे इरादे ज़िद्दी है ।………..... ॐ ततस्त

21/05/2025

मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना पर सवाल!
चार बड़ी घोषणाएं की गईं, लेकिन जमीन पर कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही।
क्या वास्तव में महिलाओं के लिए यह योजना लाभकारी साबित हो रही है?
जानिए योजना की सच्चाई और सरकारी वादों की हकीकत।
पूरा लेख पढ़ें:
🔗 https://uttaranchaltimes.com/four-announcements-no-action-where-is-the-mukhyamantri-ekal-mahila-swarozgar-yojana-on-the-ground

#महिला_स्वरोजगार #उत्तराखंड #सरकारी_योजनाएं #सशक्तिकरण #योजना_की_सच्चाई

स्वरोजगार योजनाएं बनीं, पारदर्शिता नहीं — जवाब दें सचिव विनय शंकर पांडेय जी उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्र...
13/05/2025

स्वरोजगार योजनाएं बनीं, पारदर्शिता नहीं — जवाब दें सचिव विनय शंकर पांडेय जी

उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और नैनो योजना के बड़े-बड़े दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन ज़मीनी सच्चाई अभी भी जनता की पहुंच से दूर है।

कितने लोगों को वास्तव में लाभ मिला?
किन क्षेत्रों में ये योजनाएं लागू हुईं?
क्या कोई सार्वजनिक रिपोर्ट उपलब्ध है?
नई नीति आ रही है, पर पुरानी का लेखा-जोखा कहां है?

विनय शंकर पांडेय (सचिव, उद्योग विभाग) द्वारा 50 हजार लोगों को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन जब पारदर्शिता ही नहीं होगी, तो भरोसा कैसे होगा?

जनता को हक है जानने का।
हम पूछते हैं — योजनाएं बहुत बनीं, जवाबदेही कब आएगी?

for details kindly visit-
https://uttaranchaltimes.com/self-employment-schemes-launched-but-no-transparency-secretary-vinay-shankar-pandey-please-respond/

#उत्तराखंड_रोजगार #सरकारी_योजनाएं

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर कुछ सवाल — क्या आपको जानकारी है?सरकार ने 17 सितंबर 2023 को बड़ी घोषणा के साथ प्रधानमंत्...
06/05/2025

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर कुछ सवाल — क्या आपको जानकारी है?

सरकार ने 17 सितंबर 2023 को बड़ी घोषणा के साथ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की थी, जिसमें पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को पहचान, प्रशिक्षण, उपकरण, आसान ऋण और विपणन सहायता देने की बात कही गई है।
लेकिन सच्चाई ये है कि —

हम में से कितनों ने इस योजना के बारे में सुना भी है?
क्या यह योजना ज़मीन पर लागू भी हुई है या सिर्फ़ कागज़ों तक सीमित है?
जिले के कारीगरों, लोहारों, बढ़ई, मूर्तिकारों को इस योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं?

माननीय DM, टिहरी गढ़वाल से निवेदन है कि इस योजना को लेकर स्थिति स्पष्ट करें।
क्या टिहरी में इस योजना की जानकारी दी गई? क्या किसी लाभार्थी को अब तक सहायता मिली है?

योजना के बिना प्रचार और स्पष्टता के यह सिर्फ़ एक अभ्यास भर है — एक और काग़ज़ी घोषणा।
यदि यह योजना वाकई कारीगरों के लिए है, तो इसकी जमीनी हकीकत भी दिखनी चाहिए।

नीचे कमेंट में बताएं — क्या आपने या किसी जानने वाले ने इस योजना का लाभ लिया है?

Secret to success is failure: Alibaba founder Jack Ma tells Vietnamese studentsWe have to learn why people fail. If you ...
08/04/2025

Secret to success is failure: Alibaba founder Jack Ma tells Vietnamese students

We have to learn why people fail. If you learn from mistakes, you’ll be stronger, more realistic.’

Chairman of Chinese e-commerce giant Alibaba Jack Ma spoke to 3,000 students in Hanoi on Monday afternoon with the aim of inspiring entrepreneurship among young people.


https://uttaranchaltimes.com/secret-to-success-is-failure/

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद: हकीकत या सिर्फ घोषणाएं? उत्तराखंड सरकार फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े-बड़े दावे क...
15/03/2025

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद: हकीकत या सिर्फ घोषणाएं?

उत्तराखंड सरकार फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन असल में क्या यह परिषद धरातल पर मौजूद भी है?

परिषद के अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय का बयान – "राज्य सरकार फिल्म नीति में 3T (टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेनिंग) को प्राथमिकता दे रही है।" लेकिन क्या यह सिर्फ मीडिया हेडलाइन तक सीमित है?

कोई वेबसाइट, संपर्क नंबर या ऑफिस क्यों नहीं?
क्या फिल्म निर्माताओं को असल में सुविधाएं मिल रही हैं?
क्या छोटे फिल्म निर्माताओं को भी सहयोग दिया जा रहा है?
सिर्फ फेसबुक पोस्ट और घोषणाओं से विकास संभव है?

अगर उत्तराखंड को वाकई फिल्म हब बनाना है, तो सरकार को पारदर्शिता रखनी होगी!

अपनी राय कमेंट में साझा करें!




for details visit-https://uttaranchaltimes.com/

क्या देहरादून में शुरू हुई महिला सारथी योजना सशक्तिकरण है या सिर्फ एक प्रचार अभियान?अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर...
12/03/2025

क्या देहरादून में शुरू हुई महिला सारथी योजना सशक्तिकरण है या सिर्फ एक प्रचार अभियान?

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने महिला सारथी योजना की घोषणा की। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को परिवहन क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना बताया गया है।

लेकिन कुछ महत्वपूर्ण सवाल अब भी अनुत्तरित हैं:

योजना की आधिकारिक जानकारी सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध क्यों नहीं है?
लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया क्या होगी?
इस योजना का बजट और फंडिंग स्रोत क्या है?
क्या यह वास्तव में महिलाओं के लिए एक सशक्तिकरण योजना है या सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट?

अगर यह योजना सही में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए है, तो सरकार को पारदर्शिता दिखानी चाहिए और सभी जरूरी जानकारियाँ जनता के सामने रखनी चाहिए।

आपका क्या कहना है? क्या यह योजना सच में महिलाओं के लिए फायदेमंद होगी या सिर्फ एक दिखावा? अपनी राय कमेंट में बताएं!

#

उत्तराखंड विकास की राह पर? या सिर्फ़ सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम की मीडिया पॉलिसी?हाल ही में, आर्थिक प्रगति, प्रति व्यक्ति ...
11/03/2025

उत्तराखंड विकास की राह पर? या सिर्फ़ सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम की मीडिया पॉलिसी?

हाल ही में, आर्थिक प्रगति, प्रति व्यक्ति आय में उछाल, और रोजगार के बढ़ते आंकड़ों के साथ उत्तराखंड के विकास की गाथा सुनाई जा रही है। लेकिन, क्या ये आंकड़े ज़मीनी हकीकत बयां करते हैं?

दावे: प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि, GDP में उछाल, और लाखों रोज़गार के अवसर। मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की प्रगति के दावे भी किए गए हैं।
सवाल: सर्वेक्षण की विश्वसनीयता पर संदेह, डेटा की पारदर्शिता की कमी, और योजनाओं के लाभार्थियों की जानकारी का अभाव। क्या ये सिर्फ़ मीडिया मैनेजमेंट है या वास्तविक विकास?
ज़रूरत: पारदर्शिता और तथ्यों के साथ जानकारी सार्वजनिक करने की। योजनाओं के लाभार्थियों की जानकारी और चल रही परियोजनाओं की पारदर्शी जानकारी सार्वजनिक मंचों पर उपलब्ध होनी चाहिए।
क्या उत्तराखंड सच में विकास की राह पर है? या यह सिर्फ़ एक प्रचार है? आपकी राय क्या है? कमेंट में बताएं!

11/03/2025
टिहरी में स्किल डेवलपमेंट और ग्रामीण उद्यमिता—सिर्फ दिखावा या हकीकत?  कोई चीड पिरूल उत्पाद, प्राकृतिक दालें, धूप, साबुन,...
10/03/2025

टिहरी में स्किल डेवलपमेंट और ग्रामीण उद्यमिता—सिर्फ दिखावा या हकीकत?
कोई चीड पिरूल उत्पाद, प्राकृतिक दालें, धूप, साबुन, शैम्पू, जूट बैग आदि बनाना चाहता है, तो किससे संपर्क करे?
CDO टिहरी ने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया क्योंकि मैंने स्किल डेवलपमेंट की जानकारी माँगी!
BDO कार्यालय चंबा से ग्राम पंचायत नौल्टा (नचोली) के VDO का नंबर तक नहीं मिला!
एनआरएलएम, जिला परियोजना प्रबंधक, कलस्टर फेडरेशन, स्किल वर्कशॉप—इनकी कोई पब्लिक जानकारी नहीं!
तो फिर ये योजनाएँ किसके लिए हैं?
क्या ये सिर्फ सरकारी फंड का दुरुपयोग है? अपनी राय दें और शेयर करें


| | | | | | | | |

visit for details- https://uttaranchaltimes.com/workshop-in-tehri-rural-enterprise-genuine-progress-or-mere-show/

Address

Village – Chakla/Naulta

249146

Opening Hours

Monday 09:15 - 17:30
Tuesday 09:15 - 17:30
Wednesday 09:15 - 17:30
Thursday 09:15 - 17:30
Friday 09:15 - 17:30

Telephone

+917290998562

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttaranchal Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttaranchal Times:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share