Hasanpur Times

  • Home
  • Hasanpur Times

Hasanpur Times हसनपुर व आसपास के खबरों के लिए पेज लाइक करें।

18/08/2025
15/08/2025
नागपुर से आई एक हैरान करने वाली खबर ने सबको चौंका दिया है। सरकारी शिक्षिका समीरा फातिमा, जिन्हें 'लुटेरी दुल्हन' कहा जा ...
08/08/2025

नागपुर से आई एक हैरान करने वाली खबर ने सबको चौंका दिया है। सरकारी शिक्षिका समीरा फातिमा, जिन्हें 'लुटेरी दुल्हन' कहा जा रहा है, ने पिछले 15 सालों में आठ शादियां कीं और करोड़ों रुपये ठग लिए। लेकिन जैसे ही वह अपनी नौवीं शादी की तैयारी में थी, पुलिस ने उसे धर दबोचा।

क्या था इस धोखा की चाल? समीरा ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अमीर और शादीशुदा मुस्लिम पुरुषों को फँसाया। उसने खुद को एक दर्द भरी कहानी सुनाने वाली तलाकशुदा महिला के रूप में पेश किया और शादी के बाद पैसों का भंवर फेंक दिया। प्यार का गुबार निकलते ही धमकियों, ब्लैकमेल और मानसिक दबाव का जाल बिछाकर उसने पीड़ितों से लाखों वसूले।

एक शख्स से तो समीरा ने 50 लाख रुपये लिए, वहीं दूसरे से 15 लाख – और ये सिर्फ शुरुआत थी। पुलिस को शक है कि यह अकेली नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह के साथ काम कर रही थी।

अब समीरा जेल में है, और पुलिस इस पूरे नेटवर्क की तह खोजने में जुटी है। यह मामला हमें एक बार फिर याद दिलाता है कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की चमक-दमक के पीछे छुपे अपराध भी कभी-कभी कितने खतरनाक हो सकते हैं।

क्या होगी समीरा की अगली कहानी? यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल, एक चतुर ‘लुटेरी दुल्हन’ की कहानी ने सबका ध्यान सोशल मीडिया और डिजिटल सुरक्षा की ओर खींच लिया है।

08/08/2025
उत्तरप्रदेश: अमरोहा में विवाह समारोह के दौरान फेरो की तैयारी चल रही थी, तभी दूल्हे के मोबाइल पर आई एक कॉल और उसके बाद व्...
13/07/2024

उत्तरप्रदेश: अमरोहा में विवाह समारोह के दौरान फेरो की तैयारी चल रही थी, तभी दूल्हे के मोबाइल पर आई एक कॉल और उसके बाद व्हाट्सएप पर कुछ फोटो व वीडियो, फोटो व वीडियो देखते ही दूल्हे ने फेरे लेने से किया इंकार बारात वापस लौट गई…

आदमपुर की युवती की बारात आई हुई थी,
बाराती और मेहमान भोजन कर चुके थे,
बस 7 फेरे और विदाई की तैयारी थी,
तभी दूल्हे के नम्बर पर एक कॉल आया,
कॉल करने वाले युवक ने बताया कि वह "कमल सिंह" बोल रहा है,
जिस लड़की संग वह (दूल्हा) फेरे लेने जा रहा है,
वह मेरी गर्लफ्रेंड है,
तुमने फेरे लिए तो अच्छा नहीं होगा,
दूल्हे ने सबूत माँगा तो कमल सिंह ने धड़ाधड कई वीडियो और फोटो भेज दिए जिसमे उसकी होने वाली दुल्हन कमल संग मौजूद थी।
किसी वीडियो में वह होटल रूम में दिखी
तो कही अलग अलग स्थानों पर,
अंतरंग पलों की फोटो व वीडियो देख
दुल्हे ने फेरे लेने से इंकार कर दिया और बारात वापस लौट गई।

विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🙏🙏
05/07/2024

विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🙏🙏

02/07/2024

हसनपुर : मनोज कुमार होंगे हसनपुर के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी, जयकिशन का तबादला सिमरी बख्तियारपुर किया गया। मधुबनी के बिस्फी प्रखंड के बीडीओ हैं मनोज कुमार।

⭕ #गुमशुदा :समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत देवड़ा पंचायत के सपरी निवासी मो.नाज़िम जिनका उम्र लगभग 58 वर्ष है। वह ...
29/06/2024

⭕ #गुमशुदा :
समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत देवड़ा पंचायत के सपरी निवासी मो.नाज़िम जिनका उम्र लगभग 58 वर्ष है। वह दिनांक 29 जून (शनिवार) से अपने घर सपरी से लापता हैं। कहीं भी इनको देखने पर नीचे दिए गए नंबर पर सूचित करें...
📱मोबाइल : 7739437058
9709800188
9572086963
8210916544

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर एक बड़ी खबर आई हैं। खबरों के मुताबिक चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सीआईएसएफ जवान ने क...
06/06/2024

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर एक बड़ी खबर आई हैं। खबरों के मुताबिक चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सीआईएसएफ जवान ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा। रिपोर्ट के मुताबिक कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो रही थी। तभी सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ की सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा। रिपोर्ट के मुताबिक किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत के दिए बयान से सीआईएसएफ जवान नाराज थी। अभी कंगना के थप्पड़ कांड मामले जांच चल रही हैं और सीआईएसएफ जवान को हिरासत में लिया गया हैं।

01/06/2024

Exact poll 2024

JK+Laddakh= 4 INDIA - 1 NDA

HP+UKD= 2 INDIA - 7 NDA

PUNJAB+CHANDIGARH= 12 INDiA - 1 NDA - 1 OTHERS

HARIYANA+DELHI= 6 INDIA - 11 NDA

RAJ+MP+CGH+GUJ= 11 INDIA - 80 NDA

MAHA+KNTK+TN+PUD+TL= 88 INDIA- 37 NDA- 8 OTHERS

KERALA+AP= 22 INDIA - 13 NDA - 10 OTHERS

NE states+Tripura= 3 INDIA- 18 NDA - 6 OTHERS

ODISHA = 1 INDIA, 14 NDA, 6 OTHERS

UP= 24 INDIA, 54 NDA, 2 OTHERS

BIHAR+JHARKHAND= 20 INDIA, 32 NDA, 2 OTHERS

WB= 30 INDIA, 12 NDA

DDN+LD+GOA= 2 INDIA, 3 NDA

Total
कुल सीट = 542+1 (Surat)
एनडीए= 283
इंडिया= 223
अन्य = 37................

Address

Hasanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hasanpur Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share