Pratah Awaj Hemant kumar

  • Home
  • Pratah Awaj Hemant kumar

Pratah Awaj Hemant kumar Director of the daily news paper Pratah Awaj

17/07/2025

*सरकार की योजनाएं अब पहुंच रहीं हैं सबसे अंतिम गांव तक – उपायुक्त का सुदूरवर्ती गांव पुरनपनियां का निरीक्षण,दुर्गम रास्तों से होकर पहुँचे पुरनपनियां"*
=================
*दुर्गम पहाड़ियों के बीच बसे गांव को मिलेगी सड़क की सौगात*
=================
*इचाक प्रखंड के भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने आंगनवाड़ी केंद्र,जन वितरण प्रणाली की दुकान, विद्यालय आदि का भी निरीक्षण किया।*
=================
*विनोबा भावे विश्वविद्यालय के नाम हस्तांतरण प्रक्रिया में गति लाने हेतु पदमा किला का उपायुक्त ने किया भौतिक निरीक्षण*
=================

हजारीबाग: उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने बुधवार को इचाक प्रखंड के आदिवासी बहुल सुदूरवर्ती गांव पुरनपनियां (पंचायत - डाडीघाघर) का भ्रमण किया। यह गांव कठिन भू-भौगोलिक परिस्थितियों और वन क्षेत्र में स्थित होने के कारण वर्षों से सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का आभाव रहा है।

ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित समाचार माध्यमों से प्राप्त सूचना को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने संवेदनशीलता का परिचय दिया एवं स्वयं दुर्गम रास्तों से होते हुए गांव पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर सड़क, पेयजल, शिक्षा व अन्य बुनियादी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।

उपायुक्त ने वन क्षेत्र में सड़क निर्माण से संबंधित अड़चनों के निराकरण हेतु वन्य जीव प्रमंडल के डीएफओ श्री सूरज कुमार के साथ चर्चा की एवं आवश्यक समन्वय बनाकर शीघ्र समाधान निकालने पर वार्ता हुई।
साथ ही उन्होंने की सड़क निर्माण के लिए लेआउट को ध्यान में रखते हुए एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा ग्रामीणों के लिए एक सामुदायिक भवन का भी निर्माण कराया जाएगा।

इस दौरान उपायुक्त ने गांव के मुखिया और ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन की बात कही। उन्होंने कहा कि "*जिले के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाना और उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।*"

*उपायुक्त ने इचाक प्रखंड के विभिन्न योजनाओं,आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय, जन वितरण प्रणाली दुकान,अबुआ आवास का किया निरीक्षण।*
================

उपायुक्त ने इचाक प्रखंड के भ्रमण के दौरान जन वितरण प्रणाली की दुकानों, अबुआ आवास,आंगनवाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में उपलब्ध मिड डे मील की गुणवत्ता एवं बच्चों की उपस्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने विद्यालय में संधारित शिशु पंजी,मिड डे मील का रजिस्टर का आदि की जांच की।
संथाली बहुल क्षेत्र होने की वजह से प्रधानाध्यापक को हिंदी से संथाली भाषा रूपांतरण की किताब विद्यालय में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने विधालय में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 24 घंटे के अंदर इनवर्टर लगाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों के पोषण और शिक्षा में किसी प्रकार की कोताही न हो। मौके पर उपायुक्त ने अध्ययनरत बच्चों से संवाद भी किया।
उपायुक्त ने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गतीकरण में गति लाने के लिए जिला समन्वयक पंचायती राज को जिला स्तर पर पंचायत सचिवों को व्यापक प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।
अबुआ आवास योजना के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने आवास की द्वितीय किश्त की राशि के भुगतान करने तथा आवास के जियो टैगिंग पर गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया।
जन वितरण प्रणाली की दुकान के निरीक्षण के क्रम में राशनों के वितरण, माप तौल एवं फोर्टीफाइड चावल की भी स्थिति की जांच की। उन्होंने नियमित रूप से जांच अभियान चलाकर मृत लाभुको के नाम को विलोपित करते हुए नए लाभुकों को राशन कार्ड में जोड़ने की प्रक्रिया पर जोर देने का निर्देश दिया।

*पदमा किला का निरीक्षण, हस्तांतरण प्रक्रिया में गति*
==============
आज के भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने पदमा प्रखंड स्थित ऐतिहासिक पदमा किला का भी भौतिक निरीक्षण किया। हाल ही में पदमा किला को विनोबा भावे विश्वविद्यालय,हजारीबाग को हस्तांतरण करने के कार्य को प्रक्रियाधीन किया गया है।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने
भवन को विश्वविद्यालय हेतु उपयुक्त पाया। पदमा किला को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विस्तारित रूप में उपयोग में लाया जाएगा। इस दौरान रजिस्ट्रार, फाइनेंस ऑफिसर व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने किले के भवन की संरचना का अवलोकन किया तथा इसके संरक्षण व उपयोग के लिए रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा की।
उपायुक्त के भ्रमण कार्यक्रम में जिला प्रशासन के आला अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

* *

13/07/2025
12/07/2025

बरही तिलैया नेशनल हाईवे से अवैध शराब से भरी हुई कंटेनर चालक के साथ गिरफ्तार किया गया ।

रांची से पटना ले जाने की थी साजिश। बीच रास्ते में ही दबोचा गया वाहन चालक एव कंटेनर ।
कंटेनर को जब्त कर उत्पाद विभाग लाने की कार्रवाई जारी।

11/07/2025

*दारू थाना क्षेत्र के मेढ़कुरी झुमरा मार्ग पर कल हुवे सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों ने झुमरा मुख्य मार्ग दीपू चौक को जाम कर दिया*

10/07/2025

पिछले एक साल से ओकनी तालाब पर कब्जे को लेकर भूमाफिया और जमीन पर दावे कर रहे सुलेमान मियां के वशंजों के खिलाफ़ लड़ाई की पहली जीत हमलोगों को मिल गयी। एनजीटी का फैसला ओकनी के लिए नहीं पूरे हज़ारीबाग़ के लोगों की जीत है, जिसपर कब्जा करके आधे पर मुस्लिम कॉलोनी और आधे पर हिन्दू कॉलोनी और मॉल बनाने की मंशा रखकर बड़ी साजिश चल रही थी, जिसके लिए 15 एकड़ वाले तालाब को 2.5 एकड़ बता दिया गया था। हजारीबाग पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट गठित कर हमने लड़ाई शुरू की। जिसमें तत्कालीन डीडीसी प्रेरणा दीक्षित ने पहली मशाल जलायी। उतार चढ़ाव, विपरीत फैसला के बाद भी हमारी लड़ाई जारी रही और एनजीटी में पूरी वस्तूस्थिति रखते हुए संस्था के माध्यम से शिकायत और एनजीटी की टीम के स्थल जांच और रिपोर्ट तलब करने के बाद तत्कालीन डीसी नैंसी सहाय के निर्देश पर वर्तमान कई अधिकारियों के पॉजिटिव रिपोर्ट ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में हमारी जीत पक्की की। रुका काम कराने और तालाब को हर दृष्टिकोण से संरक्षित करने का नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का फैसला संस्था के बतौर अध्यक्ष जयगोपाल राय और बतौर सचिव मुझे कहीं अधिक खुशी दे गया और इस पहली जीत के बाद आज सुबह बारिश में तालाब किनारे हमलोगों ने इस लड़ाई के साथी पूर्व वार्ड पार्षद विशु विश्वकर्मा और सोनू एव अन्य के साथ सिलेब्रेट किया।
support देने के लिए शहरवासियों का आभार

02/07/2025

अलग अलग ब्रांड के करीब 40 पेटी बियर और स्प्रिंट (For sale in Punjab Only) बरामद किया गया है.
दनुवा स्कूल के पीछे।

चौपारण थाना के सहयोग से की गयी कार्रवाई। किसी की गिरफ़्तारी नही हुई है।

करीब 2 लाख बाजार मूल्य की बियर बरामद। छापेमारी दल में - सुमितेश कुमार
सय्यद बेसिरुद्दीन, अनूप कुमार सिंह, सशस्त्र गृहरक्षक दल, हज़ारीबाग एव चौपारण थाना के सहयोग से।

01/07/2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण के चिकित्सा प्रभारी सतीश कुमार को एसीबी की टीम ने ममता वाहन के बिल पास करिने के एवज में 4000 घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गई। जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pratah Awaj Hemant kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pratah Awaj Hemant kumar:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share