11/08/2025
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व वसूली व आईजीआरएस के निस्तारण की समीक्षा बैठक संपन्न
राजस्व वसूली के कार्यों में लाये तेजी-जिलाधिकारी
आईजीआरएस में अपेक्षित सुधार न होने पर संबंधित के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को संगम सभागार में आईजीआरएस, कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ आर0सी0 की वसूली में भी तेजी लाये जाने निर्देश दिए है। जिलाधिकारी कहा कि सभी संबंधित विभाग लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित करे, शत-प्रतिशत वसूली न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए आइजीआरएस में भी अपेक्षित सुधार न होने पर पर किसी भी संदर्भ के डिफाल्टर होने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने जांच आख्या लगाते समय शिकायतकर्ता से बात कर फीडबैक का भी उल्लेख करने को कहा। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण पर फोकस करते हुए ग्रेडिंग में सुधार लाने के लिए कहा है। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को अपने कार्यों में सुधार लाते हुए फीडिंग कार्य माह की समाप्ति के पूर्व ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठको में सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर दर्शित अद्यतन रिपोर्ट भी साथ रखने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभागों में कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें और डाटा फीडिंग जैसे तकनीकी कार्यों की निगरानी स्वयं करें। इससे कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने सभी को अपने दायित्वों को गंभीरता से निभाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने आबकारी, राज्यकर, परिवहन, विद्युत, नगर निगम, मंडी, बांट माप, स्टाम्प, राजस्व सहित अन्य विभागों की वसूली और प्रवर्तन कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी विभागों को शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें, ताकि सरकारी राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित हो। उन्होंने संबंधित विभागों से कहा कि वास्तविक वसूली और दस्तावेजी आंकड़ों में अंतर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभागों की आर0सी0 वसूली के आंकड़ों व पोर्टल में अपलोड आंकड़ों में कोई अंतर न हो। सभी सम्बंधित विभाग अपने विभाग से सम्बंधित टॉप टेन आर0सी0 बकायेदारों के बारे में जानकारी रखने के साथ आर0सी0 वसूली के लिए अपेक्षित कदम उठाते रहने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने तहसीलों का काम समयबद्ध और बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाये, जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाये, किसी भी हाल में जनता के साथ अन्याय न होने पायें। भूमि सम्बन्धित विवादों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्रीमती विनीता सिंह, अपर जिलाधिकारी नजूल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा, सभी तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।