Mahanpur Timeline - आपका क्षेत्र आपकी आवाज

  • Home
  • Mahanpur Timeline - आपका क्षेत्र आपकी आवाज

Mahanpur Timeline - आपका क्षेत्र आपकी आवाज महानपुर तहसील की आम जनमानस की बुलंद आवाज महानपुर का अपना डिजिटल News चैनल ! Mahanpur Timeline - आपका क्षेत्र आपकी आवाज | जनसेवा हमारा धर्म |

17/08/2025

भारी बारिश से सड़क पर गिरे पेड़ - से महनु तक सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त | Sonu Gupta Ki सड़क खोलने के लिए युवाओं से आगे आने की गुज़ारिश ! .

   ट्रॉमा हॉस्पिटल को मिली नई 102 आपातकालीन एंबुलेंस सुविधा  - विधायक  बसोहली ने किया लोकार्पण ! Mahanpur Timeline - आपक...
12/06/2025

ट्रॉमा हॉस्पिटल को मिली नई 102 आपातकालीन एंबुलेंस सुविधा - विधायक बसोहली ने किया लोकार्पण !
Mahanpur Timeline - आपका क्षेत्र आपकी आवाज - महानपुर के ट्रॉमा हॉस्पिटल को एक नई 102 एम्बुलेंस सेवा की सौगात मिली, जो आदरणीय विधायक श्री ठाकुर दर्शन सिंह जी के विशेष प्रयासों का परिणाम है। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिन्होंने मिलकर इस एंबुलेंस को अस्पताल को समर्पित किया।

यह एंबुलेंस सेवा क्षेत्र के लोगों को आपातकालीन स्वास्थ्य सहायता पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इससे स्थानीय जनता को बेहतर और त्वरित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी।

विधायक ठाकुर दर्शन सिंह जी ने कहा कि जनता की स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देना उनका संकल्प है, और आने वाले समय में और भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

01/06/2025

17 जून को गूंजेगा रणभूमि का शंख – परंपरा और पहलवानों का महासंग्राम - महानपुर में ऐतिहासिक दंगल की हुई बैठक !
Mahanpur Timeline - आपका क्षेत्र आपकी आवाज -
17 जून, मंगलवार को होने वाले महानपुर के ऐतिहासिक दंगल की तैयारी को लेकर 🛕 जगदंबा माता मंदिर में एक बैठक हुई ! 👥 इस बैठक में वरिष्ठ नागरिकों एवं युवा साथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दंगल कमेटी महानपुर की ओर से सभी दंगल प्रेमियों को इस ऐतिहासिक आयोजन में पधारने के लिए सादर आमंत्रण।

📍 स्थान: महानपुर
📆 तिथि: 17 जून, मंगलवार
🎯 आयोजक: दंगल कमेटी महानपुर

"आओ, परंपरा को निभाएं – वीरता का उत्सव मनाएं!" 🏅🥇

सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल    में मेधावियों को किया सम्मानित ! Mahanpur Timeline - आपका क्षेत्र आपकी आवाज  | दसवीं और बा...
03/05/2025

सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में मेधावियों को किया सम्मानित !
Mahanpur Timeline - आपका क्षेत्र आपकी आवाज | दसवीं और बारहवीं के वार्षिक परिणामों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ उनके अभिभावकों को स्कूल प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य तिलक राज अंदोत्रा ने इन परिणामों के लिए बच्चों की अथक मेहनत, अभिभावकों के साथ और स्टॉफ की लगन को भी उजागर किया। उन्होंने मेधावियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

स्कूल प्रशासन ने बताया कि बारहवीं कक्षा के परिणामों में सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल महानपुर के कुल 99 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जिनमें से 89 उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल का पास प्रतिशत 89.89 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि 34 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन और 38 ने प्रथम श्रेणी हासिल की। वहीं 452 अंकों के साथ निरमनी सिंह ने स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा का परिणाम में कुल 60 परीक्षार्थी थे, जिनमें से 51 उत्तीर्ण हुए। स्कूल ने 6 डिस्टिंक्शन और 15 प्रथम श्रेणी भी हासिल की हैं। अनिल कुमार ने 88.2 प्रतिशत अंकों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया।

23/04/2025

| आतंक के खिलाफ एकजुट हुआ .

23/04/2025

Business Community Shuts Shops in Mahanpur Over Pahalgam Attack"
Mahanpur Timeline - आपका क्षेत्र आपकी आवाज |

Traders and shopkeepers under Beopar Mandal Mahanpur announced a shutdown, condemning terrorism and standing in solidarity with the victims of the Pahalgam attack.

05/04/2025

Divine Vibes on Durga Ashtami | Havan and Pooja at Ekeshwar Shiv Mandir, Karanwara !
Mahanpur Timeline - आपका क्षेत्र आपकी आवाज | On the auspicious occasion of Durga Ashtami, a grand Havan and Pooja ceremony was performed with devotion at Ekeshwar Shiv Mandir, Karanwara (Mahanpur). Devotees gathered in large numbers to seek the blessings of Maa Durga and Lord Shiva. The temple echoed with chants and spiritual energy, adding to the divine aura of Navratri 2025. Such events continue to keep our cultural roots and spiritual strength alive in the hearts of the people.

🪔 जय माता दी 🙏
🕉️ हर हर महादेव!

गड्ढों में तबदील हुई सड़क, डॉक्टर की अनुपस्थिति से ग्रामीण परेशान |   के सियालग गांव  को जाती खस्ताहाल सड़क ! Mahanpur T...
03/04/2025

गड्ढों में तबदील हुई सड़क, डॉक्टर की अनुपस्थिति से ग्रामीण परेशान | के सियालग गांव को जाती खस्ताहाल सड़क !
Mahanpur Timeline - आपका क्षेत्र आपकी आवाज | कठुआ जिले के बसोहली स्थित सियालग गांव को जाने वाली सड़क की हालत बदतर होती जा रही है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आम लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई वर्षों से सड़क की मरम्मत नहीं हुई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है। अब तो हालत ऐसी हो गई कि स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए यह सड़क किसी दुश्मन से कम नहीं है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के दिनों में यह सड़क तालाब बन जाती है। पानी भरने से लोगों को गड्ढों का अंदाजा भी नहीं लगता, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।

सथानियो ने जे बी बताया कि गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो है, लेकिन उसमें कोई स्थायी डॉक्टर नहीं है। मरीजों को छोटी-मोटी बीमारियों के लिए भी कई किलोमीटर दूर बसोहली या कठुआ के अस्पतालों में जाना पड़ता है। इस कारण कई बार गंभीर मरीज समय पर इलाज न मिलने के कारण दम तोड़ देते हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाई जाए और स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की नियुक्ति की जाए

राम ने तोड़ा शिवधनुष | सीता ने पहनाई वरमाला | रामलीला का मंचन करते कलाकार। महानपुर तहसील के धार महानपुर इलाके में चैत्र ...
03/04/2025

राम ने तोड़ा शिवधनुष | सीता ने पहनाई वरमाला | रामलीला का मंचन करते कलाकार। महानपुर तहसील के धार महानपुर इलाके में चैत्र नवरात्र की रामलीला
Mahanpur Timeline - आपका क्षेत्र आपकी आवाज | महानपुर तहसील के धार महानपुर इलाके में चैत्र नवरात्र के दौरान होने वाली रामलीला का जारी है। मंगलवार की रात को होने वाली रामलीला के दौरान सीता स्वयंवर और लक्ष्मण परशुराम संवाद जैसे दृश्य पेश किए गए। इसे देखने के बड़ी संख्या में लोग उमड़े रहे।

रामलीला मंचन की शुरुआत दोनों राजकुमारों संग ऋषि विश्वामित्र जनकपुर पहुंचने से होती है। राजा जनक उनका स्वागत करते हैं। वहीं, सीता स्वयंवर के दौरान राज दरबार में देश-विदेश के राजा मौजूद हैं, लेकिन कोई भी शिव धनुष को हिला तक नहीं पाता। राजा जनक कहते हैं कि लज्जा करो-लज्जा करो, ये पृथ्वी वीरों से खाली हो गई है। इसके बाद गुरु की आज्ञा पाकर श्रीराम धनुष को तोड़ देते हैं और मंगल गीतों के बीच हर्षित सीता उनके गले में वरमाला डालती हैं।

उधर धनुष के खंडित होने की गूंज से क्रोधित परशुराम सभा में पहुंचते हैं और धनुष तोड़ने वाले का नाम पूछते हैं। इसके बाद लक्ष्मण और परशुराम की गर्मागर्म बहस होती है। इस दृश्य को महिलाओं और बच्चों ने खूब पसंद किया।

Kiran Bala Sets an Example for Girls in Mahanpur ! Mahanpur Timeline - आपका क्षेत्र आपकी आवाज  | Hard work and dedicatio...
26/02/2025

Kiran Bala Sets an Example for Girls in Mahanpur !
Mahanpur Timeline - आपका क्षेत्र आपकी आवाज | Hard work and dedication pay off! Kiran Bala, daughter of Sh. Romesh Kumar Tarral and Smt. Sushma Devi, from Mahanpur Chunnera, District Kathua, has successfully cleared the UGC NET exam in Sociology. Her achievement is a source of inspiration for students in rural areas, proving that determination leads to success. Let's celebrate her academic excellence and bright future ahead!"

#

Address

Mahanpur Tehsil (J&K)

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahanpur Timeline - आपका क्षेत्र आपकी आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share